Posted on 07 August 2012 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गांवों के विकास के लिए संचालित की गई जनेश्वर ग्राम योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष 1000 चयनित अविकसित ग्रामों का विकास किया जायेगा। चयनित अविकसित ग्रामों पर अधिकतम 25 लाख रुपये की धनराशि व्यय की जायेगी।
मण्डी परिषद द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे ग्राम जिनकी आबादी 250 से अधिक हो एवं विकास की दृष्टि से पिछड़े हों, जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित किये जा सकते हैं।
जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के अन्तर्गत प्रतिवर्ष प्रदेश में चयनित 1000 ग्रामों में आवश्यकतानुसार सी0सी0 रोड व नाली का निर्माण कार्य, पेय जल के लिए इण्डिया मार्क-2 हैण्डपम्प की स्थापना, सौर ऊर्जा से प्रकाश की व्यवस्था के लिए विद्युतीकरण का कार्य किया जोयगा। इस योजना के माध्यम से पिछड़े ग्रामीण अंचलों के किसानों को विकास की मुख्यधारा से जुड़ने का अवसर मिलेगा। सड़कों से किसानों को कृषि उत्पादों का लाभ मिलेगा व आवागमन की सुविधा होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 August 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जनपद के ककरही गेज स्थल पर बूढ़ी राप्ती नदी का आज का जल स्तर 87.525 मी0 है जो खतरे के निशान से 1.88 मी0 अधिक है। जनपद फैजाबाद के अयोध्या गेज स्थल पर घाघरा नदी का जल स्तर भी बढ़ रहा है। आज इस नदी का जल स्तर 93.070 मी0 रहा जो खतरे के निशान से 0.34 मी0 ऊपर है। इसी प्रकार बाराबंकी जनपद के एल्गिन ब्रिज पर घाघरा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 0.66 मी0 ऊपर है। लखीमपुर खीरी के पलियाकलां गेज स्थल पर शारदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 0.51 मी0 अधिक है। बलिया जिले के तुर्तीपार एवं बलरामपुर दोनों ही जगहों पर राप्ती नदी खतरे के जल स्तर से 0.17 मी0 ऊपर बह रही है।
केन्द्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष, सिंचाई भवन एनेक्सी द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार एल्गिन-चरसरी बांध (घाघरा) तहसील सिधौली गौसपुर जनपद बाराबंकी के चार गांव मांझारायपुर, परसावल, नैयूरा एवं पारा जलप्लावन से प्रभावित हैं। दिलबोहरीघाट तटबंध (घाघरा) के ग्राम अख्तियारपुर तहसील रूदौली एवं तहसील सदर फैजाबाद का गाँव मड़ना जल प्लावन से प्रभावित है। ए0पी0 तटबंध (गण्डक) के ग्राम पिपराघाट के 4-5 टोले जल प्लावन से प्रभावित हैं। यह गाँव ए0पी0 तटबंध के डूबे क्षेत्र के अन्तर्गत हैं तथा बंाध के अन्दर हैं। बांध सुरक्षित है। सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुँच गये हैं।
श्रावस्ती जनपद के भिनगा एवं गोरखपुर जनपद रिंगौली गेज स्थल पर राप्ती नदी खतरे के निशान से क्रमशः 0.28 एवं 0.32 मी0 नीचे बह रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फैजाबाद के अयोध्या, बलिया के तुर्तीपार, सिद्धार्थनगर के बांसी एवं गोरखपुर के बर्डघाट गेज स्थल पर राप्ती का जल स्तर बढ़ रहा है जब कि मुरादाबाद जनपद में रामगंगा, बाराबंकी (एल्गिन ब्रिज) में घाघरा तथा बलरामपुर में राप्ती नदी का जल स्तर घट रहा है।
पिछले 24 घण्टों में कानपुर (नगर) रायबरेली, शाहजहाँपुर, इटावा, औरैया, जालौन एवं सीतापुर में क्रमशः कानपुर, डलमऊ, डाबरी, इटावा औरैया, मोहाना एवं नीमसार स्टेशन पर 25 मिमी0 से अधिक वर्षा रिकार्ड की गयी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 August 2012 by admin
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने अन्य राज्यों से प्रदेश में आने वाले वाणिज्यिक एवं पर्यटक वाहनों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य का टैक्स आॅन लाइन जमा करने हेतु एक पोर्टल https://vahan.up.nic.in/upchekpokst की शुरूआत की है। वाहन स्वामी अपनी सुविधानुसार घर बैठे देय टैक्स जमा कर सुविधानुसार इसकी रसीद भी प्रिन्ट कर अपने पास रख सकते हैं।
प्रदेश के परिवहन आयुक्त श्री आलोक कुमार ने आज यहाँ बताया कि शुरूआत में स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया से नेट बैंकिंग करने वाले वाहन स्वामी ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। शीघ्र ही इस सुविधा का विस्तार कर अन्य बैंकों को भी इसमें शामिल किया जायेगा।
परिवहन आयुक्त ने बताया कि ऐसे वाहन मालिक जो किन्ही कारणों से आॅन लाइन टैक्स जमा करने की सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, उनके लिए नई दिल्ली में जनपथ स्थित यू0पी0 टूरिज्म कार्यालय, आर0टी0ओ0 कार्यालय आगरा तथा उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड राज्य की सीमा पर जनपद बरेली व सहारनपुर में आगामी 03 माह के लिए 24 घण्टे चलने वाले टैक्स काउन्टर की व्यवस्था की गयी है, जिसमें वे अपने टैक्स जमा कर सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 August 2012 by admin
उत्तर प्रदेश में उत्पादन तथा प्रति हे0 उत्पादकता में वृद्धि लाने के लिए सरकार द्वारा वर्ष 2012-13 में किसानों को 53.21 लाख कुन्तल उच्च गुणवत्तायुक्त नई प्रजाति के बीजों का वितरण किया जायेगा। सरकार द्वारा खरीफ में 10.33 लाख कुन्तल बीजों का वितरण किया जा रहा है जो गत वर्ष की तुलना में 2.87 लाख कुन्तल अधिक है। इसी प्रकार रबी में किसानों को 42.88 लाख कुन्तल बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है। कृषि विभाग द्वारा बीजों की पुरानी प्रजातियों के स्थान पर नई लाभकारी प्रजातियों के बीज लाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं में 15 वर्षों से अधिक की प्रजाति के पी0बी0डब्ल्यू0-343, पी0बी0डब्ल्यू0-373 को धीरे-धीरे नई प्रजातियों यथा डी0 बी0 डब्ल्यू0-17, पी0बी0डब्ल्यू0-502, 505, 550 से बदला जा रहा है। इसी तरह धान के अन्तर्गत पुरानी प्रजातियों एम0टी0यू0-7029 तथा सरजू0-52 को नई प्रजातियों, स्वर्णा सब-1 सहभागी तथा संकर प्रजातियों से बदला जायेगा।
प्रदेश में वर्ष 2012-13 में खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य 536.99 लाख मी0टन तथा तिलहन उत्पादन का लक्ष्य 10.20 लाख मी0टन रखा गया है। खाद्यान्न उत्पादन में उत्तर प्रदेश का स्थान निःसंदेह उच्च कोटि का है, किन्तु प्रति हे0 उत्पादन की तुलना में हमारी स्थिति अच्छी नही है। कृषि विभाग द्वारा उत्पादकता में वृद्धि लाने के प्रयास के साथ-साथ कृषि विपणन व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा गांवों में अच्छी अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी, जिससे गांवों का पलायन रूक सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 August 2012 by admin
अल्पसंख्यक समुदायों के कब्रिस्तानो/अन्त्येष्टि स्थानों की भूमि की सुरक्षा योजना
आगरा अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये हैं कि अल्पसंख्यक समुदायो के सार्वजनिक कब्रिस्तानो/अन्त्येष्टि स्थलों की तहसीलवार सूची निर्धारित प्रारूप पर अविलम्ब प्रस्तुत करे ताकि सूचियां शासन को अविलम्ब उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार कब्रिस्तानो। अन्त्येष्टि स्थलों की चहार दीवारी अथवा बाउन्ड्री पिलर का निर्माण कराया जायेगा।
श्री प्रकाश आज कलक्ट्रेट सभागार में ‘‘अल्पसंख्यक समुदायों के कबिस्तानों। अन्त्येष्टि स्थलों की भूमि की सुरक्षा योजना’’ के जिला स्तर पर कार्यान्वयन हेतु गठित समिति की प्रथम बैठक को सम्बोधित कर रहे थें।उन्होंने शासनादेश की जानकारी देते हुए बताया कि अल्पसंख्यक समुदायों के कब्रिस्तानों/अत्येष्टि स्थलो की चहारदीवारी को निर्माण प्राथमिकताओं में है। ऐसी भमि पर अवैध कब्जा को रोकने व भूमि की सुरक्षा के लिए चहारदिवारी के निर्माण के लिए प्राथमिकता की पूर्ति हेतु प्रदेश शासन द्वारा बजट इस वर्ष 200 करोड़ रूपये का प्राविधान किया गया है।
उन्होंने बताया कि योजना के अन्र्तगत प्रदेश में विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों यथा मुस्लिम ,सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, जैन, एवं पारसी समुदायों के कब्रिस्तानो/अन्त्येष्टि स्थलों की भमि की सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी। योजना के संसाधनो को दृष्टिगत रखते हुए नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के कब्रिस्तानो/स्थलों की भूमि के चारो ओर चहारदीवारी का निर्माण अथवा भूमि की सीमा पर बाउण्ड्री पिलर निर्मित करये जायेगें
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वी/रा) सी0पी0सिंह, तहसीलदार गण, उप नगर आयुक्त कासिम रजा, परियोजना निदेशक रामरक्ष पाल सिंह यादव, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी रामकृष्ण वर्मा आदि अधिकारी तथा समिति के सदस्य मुफती अब्दुल सत्तार कासमी मदरसा अफजल उल उलूम ताजगंज तथा मोहम्मद उजैर भी उपस्थित थें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 August 2012 by admin
आगरा परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने बताया है कि जनपद में बेहतर पुलिसिंग और पेंशेवर अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये है। मंत्री महोदय द्वारा सक्र्रिट हाउस पर आयोजित बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ आधकारियों के साथ चर्चा मे बढते पेशेवर अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि लूट, चैन स्नेचिंग जैसी वारदात पेशेवर अपराधी करते है, जो रंजिशन अपराध नही है।
़परिवहन मंत्री द्वारा इससे पूर्व ऐसी ही बैठक बाह मे आयोजित की गई जिसमें क्षेत्राधिकारी तथा थाना प्रभारियों को पेशेवर अपराधियों पर कड़ाई से कार्यवाही हेतु निर्देश दिये । उन्होंने बताया कि छोटी या बड़ी चोरी की वारदातों को भी गम्भीरता से लेने हेतु निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि अच्छी पुलिसिंग होनी चाहिए ताकि अपराध नियत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही हो।
उन्होंने निर्देश दिये कि थानो पर आने वाले फरियादियो/ जनता की सुनवाई हो और फरियादियो के साथ मानवीय व्यवहार हो। लोगों को बार बार चक्कर न लगाने पड़े।
उन्होंने कह कि अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु न्यायालयों में मुकदमों की पेरोकारी भी प्रभावी रूप से करायें। अपराधो पर निन्यत्रण हेतु हर स्तर पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 August 2012 by admin
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री संजय अग्रवाल ने बताया है कि उ0 प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा 1407 एलोपैथिक चिकित्साधिकारियों का चयन किया गया है। चयनित चिकित्सकों की तैनाती शीघ्र ही प्रदेष के विभिन्न जनपदों में की जानी है। चयनित चिकित्सकों की प्रथम तैनाती हेतु गृह जनपद को छोड़कर 03 जनपदों का विकल्प मांगे जाने हेतु विभागीय वेवसाइट नचीमंसजीण्नचण्दपबण्पद पर सूचना उपलब्ध है। श्री अग्रवाल ने बताया कि समस्त चयनित चिकित्सक प्रथम तैनाती हेतु अपने गृह जनपद को छोड़कर 03 जनपदों का विकल्प जिसमें अनुक्रमांक, चयन सूची का क्रमांक, गृह जनपद का नाम शामिल हो, के साथ प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उ0 प्र0 शासन, लखनऊ को मउंपसपक.वपबम.उमक/नचण्दपबण्पद पर आगामी 16 अगस्त तक अवष्य उपलब्ध करा दें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 August 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक रंजन से आज विश्व बैंक और भारत सरकार के प्रतिनिधियों ने भेंटकर राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय आजीविका मिशन लागू किए जाने के सम्बन्ध में अब तक की गई तैयारी और भविष्य की रणनीति के बारे में चर्चा की। उन्होने कहा कि चूंकि यह कार्यक्रम राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के बी0पी0एल0 परिवारों को स्थायी रोजगार देने के सम्बन्ध में है, इसलिए इसे लागू करने में पूरी शक्ति से कार्य किया जायेगा।
कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक रंजन ने विश्व बैंक और भारत सरकार के प्रतिनिधियों को बताया कि उत्तर प्रदेश में आजीविका मिशन को दो चरणों में लागू किया जायेगा। प्रथम चरण में राज्य के 88 विकास खण्डों में इसे इन्टेन्सिव एप्रोच (सघन प्रयास) से लागू किया जायेगा, जबकि शेष विकास खण्डों में इसे नान- इन्टेन्सिव एप्रोच से लागू किया जायेगा। उन्होने कहा कि द्वितीय चरण में उत्तरोत्तर नान-इन्टैन्सिव एप्रोच वाले विकास खण्डो में भी आजीविका मिशन को लागू करने के लिए इन्टेन्सिव एप्रोच की रणनीति बनाई गई है।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में बी0पी0एल0 परिवारों को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से संगठित कर आजीविका के लिए स्थायी तौर पर अवसर और संसाधन उपलब्ध कराना, कौशल विकास करना, बैंको से ऐसे स्वयं सहायता समूहों को आबद्ध करते हुए उन्हें ऋण उपलब्ध कराने का कार्य किया जाता है।
बैठक में विश्व बैंक के प्रतिनिधि श्री परमेश शाह और भारत सरकार के प्रतिनिधि श्री अंजनि कुमार तथा उत्तर प्रदेश मंे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के निदेशक श्री अजय कुमार उपाध्याय उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 August 2012 by admin
अतिक्रमण के चलते तालाबों का अस्तित्व समाप्त होता चला जा रहा है। अधिकांष तालाबांे पर अतिक्रमण हावी है। एक तरफ जो सरकार ने तालाबों की खुदाई करवा करके जल संचय की मुहिम छेड़ रखी है। वहीं दूसरी तरफ भू-माफिया तालाबों की पटाई करके अवैध कब्जा कर रहे हैं। जो तालाब ख्ुादे भी हैं बरसात हाने के बाद भी उनमें पानी नहीं है। लागों का कहना है कि जब बरसात में आदष्र्या तालाबों का यह हाल है तो बरसात बीत जाने के बाद इन तालाबों का क्या होगा।
सच्चाई तो यह है कि सरकारी विभाग भू-माफियाओं का सहयोग करने में पीछे नहीं है। नए तालाबों की खुदाई व सौन्दर्यीकरण के नाम पर स्वीकृत किए गए धन पर भ्रष्टाचार हावी है। जिससे सरकार की जल संचय योजना को मूर्ति रूप देने की मंषा तार-तार होती नजर आ रही है। हाल स्थानीय विकास खंड क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले तालाबों का है। 79 राजस्व गांवों में यदि सरकारी आॅकड़े की मानें तो लगभग 180 छोटे-बड़े तालाब हैं। जबकि जमीनी हकीकत कुछ अलग कहानी बयां कर रही है। राजस्व अभिलेखों में जो तालाब दर्ज है उनका रकबा भी तय है, लेकिन मौके पर तालाब गायब हैं। रखरखाव के आॅकड़े दर्शाने वाले राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचरी भी कुछ करने की स्थिति में नहीं दिखते हैं। वहीं जल संचय योजना के धन का भी कहीं कोई अता-पता नहीं है। गिरते भू-जल स्तर में तालाबों की अहम भूमिका है। बावजूद इसके भू-माफियाओं की वक्रदृष्टि तालाबों के अस्तित्व को ही मिटाने पर तुली है। सबसे बुराहाल अहदा, उदयपुर, सरकवारी, मुडहा, ष्षाहपुर लपटा का है। जहां पर सरहंगो ने तालाब पाटकर कब्जा कर लिया है। तो कुछ पर लोगों ने पाटकर अवैध निर्माण भी कर लिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 August 2012 by admin
जनपद के जयसिंहपुर , कूरेभार थाना क्षेत्रों के अन्र्तगत दर्जनों आरा मशीने खुलेआम पुलिस व वन विभाग की मिली भगत से चल रही है जिन पर हरे वृक्षो की लकडियों का टाल लगा हुआ है यही नही यहॉ पर हरे पेडो की अंधा धुंध कटान भी लगातार जारी है ।
ज्ञातव्य हो कि जनपद के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र मे पुलिस व वन विभाग की मिली भगत के चलते लगभग आधा दर्जन आरा मशीने खुले आम चल रही है जिससे इन मशीनों पर हरे भरे वृक्षो की लकडियों का काटना व चीरना खुलेआम जारी है।
क्षेत्र के शुकुल दुलैचा, दियरा चैराहे पर राम कृपाल वर्मा बरौसा मे राम केवल शुक्ला घटवर में राम अचल वर्मा की आरा मशीने खुलेआम चल रही है क्षेत्र वासियो में कइयों ने विभाग से शिकायत की फिर भी मामला सिफर रहा है। इसी तरह कूरेभार क्षेत्र में पुलिस विभाग एवं वन विभाग के मिली भगत से आरा मषीनों पर हरे पेड़ो की कटान जारों पर है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com