उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गांवों के विकास के लिए संचालित की गई जनेश्वर ग्राम योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष 1000 चयनित अविकसित ग्रामों का विकास किया जायेगा। चयनित अविकसित ग्रामों पर अधिकतम 25 लाख रुपये की धनराशि व्यय की जायेगी।
मण्डी परिषद द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे ग्राम जिनकी आबादी 250 से अधिक हो एवं विकास की दृष्टि से पिछड़े हों, जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित किये जा सकते हैं।
जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के अन्तर्गत प्रतिवर्ष प्रदेश में चयनित 1000 ग्रामों में आवश्यकतानुसार सी0सी0 रोड व नाली का निर्माण कार्य, पेय जल के लिए इण्डिया मार्क-2 हैण्डपम्प की स्थापना, सौर ऊर्जा से प्रकाश की व्यवस्था के लिए विद्युतीकरण का कार्य किया जोयगा। इस योजना के माध्यम से पिछड़े ग्रामीण अंचलों के किसानों को विकास की मुख्यधारा से जुड़ने का अवसर मिलेगा। सड़कों से किसानों को कृषि उत्पादों का लाभ मिलेगा व आवागमन की सुविधा होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com