अल्पसंख्यक समुदायों के कब्रिस्तानो/अन्त्येष्टि स्थानों की भूमि की सुरक्षा योजना
आगरा अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये हैं कि अल्पसंख्यक समुदायो के सार्वजनिक कब्रिस्तानो/अन्त्येष्टि स्थलों की तहसीलवार सूची निर्धारित प्रारूप पर अविलम्ब प्रस्तुत करे ताकि सूचियां शासन को अविलम्ब उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार कब्रिस्तानो। अन्त्येष्टि स्थलों की चहार दीवारी अथवा बाउन्ड्री पिलर का निर्माण कराया जायेगा।
श्री प्रकाश आज कलक्ट्रेट सभागार में ‘‘अल्पसंख्यक समुदायों के कबिस्तानों। अन्त्येष्टि स्थलों की भूमि की सुरक्षा योजना’’ के जिला स्तर पर कार्यान्वयन हेतु गठित समिति की प्रथम बैठक को सम्बोधित कर रहे थें।उन्होंने शासनादेश की जानकारी देते हुए बताया कि अल्पसंख्यक समुदायों के कब्रिस्तानों/अत्येष्टि स्थलो की चहारदीवारी को निर्माण प्राथमिकताओं में है। ऐसी भमि पर अवैध कब्जा को रोकने व भूमि की सुरक्षा के लिए चहारदिवारी के निर्माण के लिए प्राथमिकता की पूर्ति हेतु प्रदेश शासन द्वारा बजट इस वर्ष 200 करोड़ रूपये का प्राविधान किया गया है।
उन्होंने बताया कि योजना के अन्र्तगत प्रदेश में विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों यथा मुस्लिम ,सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, जैन, एवं पारसी समुदायों के कब्रिस्तानो/अन्त्येष्टि स्थलों की भमि की सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी। योजना के संसाधनो को दृष्टिगत रखते हुए नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के कब्रिस्तानो/स्थलों की भूमि के चारो ओर चहारदीवारी का निर्माण अथवा भूमि की सीमा पर बाउण्ड्री पिलर निर्मित करये जायेगें
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वी/रा) सी0पी0सिंह, तहसीलदार गण, उप नगर आयुक्त कासिम रजा, परियोजना निदेशक रामरक्ष पाल सिंह यादव, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी रामकृष्ण वर्मा आदि अधिकारी तथा समिति के सदस्य मुफती अब्दुल सत्तार कासमी मदरसा अफजल उल उलूम ताजगंज तथा मोहम्मद उजैर भी उपस्थित थें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com