उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जनपद के ककरही गेज स्थल पर बूढ़ी राप्ती नदी का आज का जल स्तर 87.525 मी0 है जो खतरे के निशान से 1.88 मी0 अधिक है। जनपद फैजाबाद के अयोध्या गेज स्थल पर घाघरा नदी का जल स्तर भी बढ़ रहा है। आज इस नदी का जल स्तर 93.070 मी0 रहा जो खतरे के निशान से 0.34 मी0 ऊपर है। इसी प्रकार बाराबंकी जनपद के एल्गिन ब्रिज पर घाघरा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 0.66 मी0 ऊपर है। लखीमपुर खीरी के पलियाकलां गेज स्थल पर शारदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 0.51 मी0 अधिक है। बलिया जिले के तुर्तीपार एवं बलरामपुर दोनों ही जगहों पर राप्ती नदी खतरे के जल स्तर से 0.17 मी0 ऊपर बह रही है।
केन्द्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष, सिंचाई भवन एनेक्सी द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार एल्गिन-चरसरी बांध (घाघरा) तहसील सिधौली गौसपुर जनपद बाराबंकी के चार गांव मांझारायपुर, परसावल, नैयूरा एवं पारा जलप्लावन से प्रभावित हैं। दिलबोहरीघाट तटबंध (घाघरा) के ग्राम अख्तियारपुर तहसील रूदौली एवं तहसील सदर फैजाबाद का गाँव मड़ना जल प्लावन से प्रभावित है। ए0पी0 तटबंध (गण्डक) के ग्राम पिपराघाट के 4-5 टोले जल प्लावन से प्रभावित हैं। यह गाँव ए0पी0 तटबंध के डूबे क्षेत्र के अन्तर्गत हैं तथा बंाध के अन्दर हैं। बांध सुरक्षित है। सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुँच गये हैं।
श्रावस्ती जनपद के भिनगा एवं गोरखपुर जनपद रिंगौली गेज स्थल पर राप्ती नदी खतरे के निशान से क्रमशः 0.28 एवं 0.32 मी0 नीचे बह रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फैजाबाद के अयोध्या, बलिया के तुर्तीपार, सिद्धार्थनगर के बांसी एवं गोरखपुर के बर्डघाट गेज स्थल पर राप्ती का जल स्तर बढ़ रहा है जब कि मुरादाबाद जनपद में रामगंगा, बाराबंकी (एल्गिन ब्रिज) में घाघरा तथा बलरामपुर में राप्ती नदी का जल स्तर घट रहा है।
पिछले 24 घण्टों में कानपुर (नगर) रायबरेली, शाहजहाँपुर, इटावा, औरैया, जालौन एवं सीतापुर में क्रमशः कानपुर, डलमऊ, डाबरी, इटावा औरैया, मोहाना एवं नीमसार स्टेशन पर 25 मिमी0 से अधिक वर्षा रिकार्ड की गयी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com