Posted on 29 August 2012 by admin
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की निवर्तमान अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने डा0 निर्मल खत्री, सांसद को कंाग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी द्वारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किये जाने का स्वागत करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है।
डाॅ0 जोशी ने कहा कि श्री खत्री एक अनुभवी और समर्पित कंाग्रेस नेता हैं और उ0प्र0 के संगठन को गतिशील एवं सशक्त बनाने में इस अनुभव का लाभ मिलेगा। साथ ही 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब होगी।
डा0 रीता बहुगुणा जोशी ने कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, कंाग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी द्वारा उनके पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान उन्हें मार्गदर्शन देने एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा छेड़े गये सभी संघर्षों में भरपूर समर्थन देने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया है। डा0 जोशी ने प्रदेश के उन सभी कंाग्रेस पदाधिकारियों, नेताओं एवं आम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया है एवं आभार व्यक्त किया है जिन्होने पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान हर आन्दोलन के दौरान उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 August 2012 by admin
- घटिया ट्राँसफार्मरों पर कार्यवाही करने के बजाय उन्हें दिया जा रहा संरक्षण पावर कार्पोरेशन को मा0 मुख्यमंत्री/नियामक आयोग के आदेशों की परवाह नहीं
- राजस्थान सरकार से सीख ले उत्तर प्रदेश सरकार
उ0प्र0 राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद की आज एक आवश्यक बैठक उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें पावर सेक्टर में खराब गुणवत्ता के ट्रान्सफार्मरों की आपूर्ति करने वाली फर्मों के खिलाफ पावर कारपोरेशन द्वारा न की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में व्यापक विचार-विमर्श किया गया।
अध्यक्षता करते हुए उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री महोदय द्वारा अनेकों बार की गई घोषणा के बावजूद भी घटिया ट्रान्सफार्मर कम्पनियों को ब्लैक लिस्ट करने के बजाय उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा पावर कार्पोरेशन को अनेकों बार सख्त निर्देश दिये गये कि घटिया ट्रान्सफार्मर कम्पनियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए, साथ ही उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा सभी बिजली कम्पनियों से दो हफ्ते में पिछले दो सालों की कुल क्रय किये गये परिवर्तकों की संख्या तथा गारंटी अवधि में जले परिवर्तकों की संख्या की पूरी रिपोर्ट दि0 27.08.2012 तक मांगी गई थी, परन्तु बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि केस्को को छोड़कर अन्य सभी बिजली कम्पनियाँ अपनी उदासीनता के चलते कोई भी रिपोर्ट नियामक आयोग को नहीं दी गई है। आयोग द्वारा पुनः सभी से 3 दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है। इसी तरह पावर कार्पोरेशन द्वारा 2 मीटर कम्पनियों की शिकायत के आधार पर आई0आई0टी0, कानपुर से भी कुछ तकनीकी बिन्दुओं पर जाँच करायी गई थी, जिसमें भी बड़े पैमाने पर कमियाँ निकली थीं, की भी रिपोर्ट आयोग द्वारा मांगी गयी, जिसे पावर कार्पोरेशन ने अभी तक नहीं सौंपा। इन सब कार्यवाहियों से स्वतः प्रतीत होता है कि पावर कार्पोरेशन सहित बिजली कम्पनियों को माननीय मुख्यमंत्री महोदय सहित आयोग के आदेशों की कोई भी चिन्ता नहीं है, जो अपने आप में बहुत ही गम्भीर मामला है। उपभोक्ता परिषद माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मांग करता है कि घटिया ट्रांसफार्मरों व घटिया मीटर कम्पनियों पर कार्यवाही कराने के लिए पहले उन उच्चाधिकारियों पर कार्यवाही करायी जानी चाहिए, जो येन-केन प्रकारेण घटिया ट्रांसफार्मर कम्पनियों को ब्लैक लिस्ट करने के बजाय उन्हें संरक्षण देने पर आमादा हैं। यह कितने चिन्ता का विषय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय द्वारा अनेकों बार सार्वजनिक तौर पर घटिया ट्रांसफार्मरों के खिलाफ कार्यवाही की बात की गयी, परन्तु बिजली कम्पनियों के उच्चाधिकारियों द्वारा हर मीटिंग में यह कहकर मामले को दबा दिया जाता है कि रिपोर्ट प्राप्त की जा रही है, जल्द ही कार्यवाही की जायेगी। उत्तर प्रदेश सरकार को राजस्थान सरकार से प्रेरणा लेना चाहिए, जहाँ पर उनके मुख्यमंत्री के निर्देश पर लगभग 12 ट्रांसफार्मर कम्पनियों को 3 साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश की भी कम्पनी शामिल है, ओर साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया गया, परन्तु उत्तर प्रदेश में कुछ उच्चाधिकारी माननीय मुख्यमंत्री महोदय के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जो अपने आपमें उच्च स्तरीय जाँच का भी मामला बनता है।
बैठक में ंप्रमुख रूप से सर्वश्री ओम प्रकाश, आशाराम प्रजापति, माया राम, रंजीत, सुनील कुमार वर्मा, महेश अग्रवाल, रवीचन्द्र, सहित अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 August 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि उ0 प्र0 की वर्तमान सपा सरकार अब पूरी तरह दिशाहीन हो चुकी है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मंत्रीमण्डल में सामूहिक जिम्मेदारी, परस्पर विश्वास एवं प्रदेश की समस्याओं के निदान के लिए एक जुटता और प्रतिबद्धता समाप्त है। यह स्थिति धीरे-धीरे संविधान की मंशाओं के विपरीत होती जा रही है। परिणाम स्वरूप उ0प्र0 के मंत्रिमण्डल में मंत्री अपनी तुनक मिजाजी और मर्यादाहीन व्यवहार के लिए कुख्यात हो रहे है। मंत्री द्वारा अपने विभाग की बुलाई गई बैठक में पूरे प्रदेश से आए अधिकारियों की उपस्थिति में दिशा निर्देश देने के स्थान पर गाली-गलौज से वरिष्ठ अधिकारी को अपमानित करना और फिर अपनी ही बैठक का बहिष्कार करना शायद उ0प्र0 के प्रशासनिक इतिहास में पहली घटना है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह सरकार भी पूर्ववर्ती बसपा सरकार के नक्शे कदम पर चल रही है जब भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया था। ऐसा लगता है कि मंत्रियों का अहम और कुंठा अधिकारियों पर निकाला जा रहा है। नौकरशाही को धौस में ले कर मनमानी करने का आधार बनाया जा रहा है। इसका छोटा उदाहरण रामपुर नगरपालिका का है। रामपुर नगर पालिका परिषद अब मंत्री जी द्वारा संचालित मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को 15 लाख रूपये प्रतिवर्ष ग्रान्ट देगी वही दूसरी ओर के0डी0 डालमिया नेत्र अस्पताल को एक लाख रूपये सालाना की ग्रान्ट बंद कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि उ0प्र0 के युवा मुख्यमंत्री असहाय रूप में दिखाई दे रहे है। प्रदेश विकास की राह पर चलने के लिए तरस रहा है। कानून-व्यवस्था के साथ असम की दुखद घटनाओं के साथ म्यांम्यार देश की घटनाओं को जोड़ कर प्रदेश के महानगरों में उत्पात और उन्माद पैदा करके साम्प्रदायिकता की आग में झोकने का प्रयास हो रहा है। श्री सत्यदेव सिंह ने कहा कि अक्षम विचलित शासन और प्रशासन प्रदेश को बर्बाद कर देगा
भाजपा, मुख्यमंत्री जी को चेताना चाहती है कि कुम्भकरणी नींद त्यागे, जनता के विश्वास का सम्मान करते हुए तुष्टीकरण और वोट की राजनीति से बाहर आकर प्रदेश की सेवा का कार्य करें। उन्होंने कहा कि 2012 से 2014 को जोड़कर जो सपना सपा देख रही है वह पूरा होने वाला नही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 August 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी के सम्मान में गाजियाबाद बार एसोसियेशन ने 18 अगस्त,2012 को सत्कार समारोह का आयोजन किया। समारोह में बार से जुड़े सैकड़ो अधिवक्ताओं ने उत्साह के साथ राजेन्द्र चैधरी का स्वागत किया और समाजवादी पार्टी प्रमुख श्री मुलायम सिंह यादव द्वारा उन्हें विधान परिषद सदस्य चुनवा कर एक त्यागी, तपस्वी और मनस्वी सार्वजनिक कार्यकर्ता की ईमानदारी, सादगी और जनसेवा के लिए उनकी प्रतिबद्धता को मान्यता दी है। इसके लिए अधिवक्ताओं ने समाजवादी पार्टी श्री मुलायम सिंह यादव के प्रति आभार प्रकट किया। राजेन्द्र चैधरी के सम्बन्ध में अधिवक्ताओं ने रेखांकित किया था कि राजेन्द्र चैधरी एक व्यक्ति का नाम नहीं है बल्कि गत चालीस वर्ष के त्याग बलिदान और कुर्बानी का पर्याय है।
राजेन्द्र चैधरी की विचारधारात्मक पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए अधिवक्ताओं ने जोर देकर कहा कि वह गांधी, लोहिया, जयप्रकाश और चैधरी चरण सिंह की विचारों के प्रतीक पुरूष कहे जा सकते हैं। छात्रजीवन में समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ता की हैसियत से वह राजनीति में आये थे और 1968 में प्रदेश में उसके मंत्री भी चुने गये थे। महानन्द मिशन पेास्ट ग्रेजुएट कालेज छात्रसंघ के महामंत्री और अध्यक्ष के रूप में 1968 से 1974 की आलोच्य अवधि में उनकी नई पहचान बनी थी और पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की प्रेरणा पर वह पूर्णकालिक राजनीतिक कार्यकर्ता की भूमिका में आ गए थे। वर्ष 1977 में गाजियाबाद विधान सभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। राजेन्द्र चैधरी को युवा जनता का तब प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया गया था।
राजनीति में डा0 लोहिया और चैधरी चरण सिंह की चिन्तनधारा की धुरी पर उत्तर प्रदेश की राजनीति में मूलगामी बदलाव आया था। राजनीति में इस विरासत का सृजनात्मक विकास उत्तर प्रदेश में मा0 मुलायम सिंह यादव ने किया। आज के बदले राजनीतिक परिदृश्य में नेता जी ने सामाजिक न्याय और सांप्रदायिक सद्भाव की आभा के आलोक में डाक्टर राम मनोहर लोहिया और चैधरी चरण सिंह के अरमानों का पूरा करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया है। उत्तर प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में लुटेरी मायावती सरकार को सत्ता से हटाकर अनूठा जनादेश दिया है और सत्ता की बागडोर एक युवा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को सौंप दी है। जिस उत्तर प्रदेश ने कभी पंडित गोविन्द बल्लभ पंत, सम्पूर्णानन्द, चन्द्रभानु गुप्ता, सुचेता कृपालानी, कमलापति त्रिपाठी, चैधरी चरण सिंह, एच0एन0 बहुगुणा और मुलायम सिंह यादव का नेतृत्व देखा, परखा था, आज उसी प्रदेश में युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व पर भरोसा कर प्रदेश की जनता ने एक नया उदाहरण पेश किया है।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अपने नीति वक्तव्य में प्रदेश की जनता को आश्वस्त किया है कि बीते पांच वर्षो के लूटखसोट के एजेण्डे के स्थान पर उनकी सरकार ने विकास का एजेण्डा तैयार किया है। जो प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे ले जायेगा। लोकतंत्र बहाल के साथ सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि जनता अपनी समस्याओं को लेकर सीधे मुख्यमंत्री से मिल सकती है।
गाजियाबाद बार एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री भारतेन्द्र शर्मा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि गाजियाबाद के न्यायिक परिसर में वकीलों के चैम्बर और सभागार बनाने और अधिवक्ताओं के लिए पेंशन की व्यवस्था की शुरूआत समय की मांग है। उन्होने कहा कि श्री राजेन्द्र चैधरी भी चूॅकि बार के 1974 से सम्मानित सदस्य हैं और उनका यहां चैम्बर भी है।
बार के पूर्व अध्यक्ष राम शरण शर्मा,एडवोकेट ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि चैधरी चरण सिंह से लेकर राजेन्द्र चैधरी तक गाजियाबाद बार एसोसियेशन से जुड़े रहे है। चैधरी साहब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। वह 1931 में गाजियाबाद से ही नमक सत्याग्रह में जेल गए थे और 1937 में पहली बार विधायक चुने गए थे। तब कांग्रेस के पांच विधायक सर्वश्री प्यारे लाल शर्मा, खुशीराम शर्मा, प्रकाशवती सूद, चैधरी रघुवीर नारायण सिंह बी0ए0 और चैधरी चरण सिंह चुने गए थे। मुस्लिम लीग के टिकट पर लियाकत अली और हाफिज मोहम्मद इब्राहिम चुने गए थे। लियाकत अली पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री और चैधरी साहब भाारत देश के पांचवे प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए। हाफिज साहब बाद में मुस्लिम लीग के अलगाववाद को छोडकर कांग्रेस की मुख्यधारा से जुड़कर गांधी, नेहरू और मौलाना आजाद के हमसफर बने थे। राजेन्द्र चैधरी की ईमानदारी, सादगी और जनसेवा के प्रति सारे प्रदेश में सम्मान का भाव है। मुलायम सिंह का उनपर स्नेह है और वे उनके परम विश्वासपात्र हैं। राजेन्द्र चैधरी के उन्नत भविष्य के लिए अधिवक्ताओं ने अपनी शुभकामनाएं दीं।
अधिवक्ताओं की भावभीनी अभिव्यक्ति से अभिभूत राजेन्द्र चैधरी ने अत्यन्त विनम्रता के साथ अपना आभार प्रकट करते हुए कहा कि मेरे सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहने की प्रेरणाभूमि यदि कहीं है तो वह गाजियाबाद ही है। गाजियाबाद क्षेत्र की मुक्तिकामी जनता ने विदेशी सत्ता के खिलाफ अविराम संघर्ष किया था और श्रद्धेय चैधरी चरण सिंह ने गाजियाबाद में रहते हुए पहली बार जंगे आजादी की तहरीक में शिरकत की थी। वह मेरी युवा पीढ़ी के लिए वन्दनीय युगपुरूष थे और उन्हीं की प्रेरणा पर मेरे जैसे नौजवान राजनीति में आये थे आपातकाल के खिलाफ चैधरी चरण सिंह विरोध दर्ज कराकर जेल गए थे और तब मैने भी आपातकाल के खिलाफ संघर्ष कर मेरठ जेल में कैद था। उत्तर प्रदेश में बसपा कुशासन के खिलाफ बसपा हटाओं, प्रदेश बचाओं सत्याग्रह में दस लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी की। बसपा शासन के कार्यकाल में दो लाख करोड़ रूपए का घोटाला हुआ। बसपा राज के चर्चित घोटाले एन0आर0एच0एम0 (5700 करोड़) मनरेगा घोटाला (12000 घोटाला) चीनी मिल बिक्री घोटाला (1180 करोड़) टीईटी घोटाला 120 करोड़) में उल्लेखनीय है। इस के अलावा फीस, प्रतिमूर्ति, नौएडा प्लाट आवंटन, शौचालय निर्माण, ढैंचा बीज गेहूॅ बीज, बाण साकार परियोजना, सरयू योजना और यूपीएसआईडीसी भर्ती घोटाले ने बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री की असलियत उजागर कर दी है।
राजेन्द्र चैधरी ने कहा कि अपने गुनाहों पर पर्दा डालने के लिए मायावती ने पार्को, स्मारकों, मूर्तियों, माला और माया के मायाजाल के नये करतब दिखाए है। बाबा साहब ने 1949 में संविधान सभा को सम्बोधित करते हुए कहा था राजनीति में व्यक्ति पूजा इसके अवमूल्यन और अधिनायकवाद की उपज है। मायावती ने अपने मां, बाप और अपनी मूर्तियों के बहाने प्रदेश के सार्वजनिक राजस्व के चालीस हजार करोड रूपये लुटा कर प्रदेश को अवनति के गर्त में धकेल दिया। उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य हैं जहां 38 फीसदी दलितों ने कभी स्कूल का मुंह नहीं देखा। आज भी अनुमानित रूप से 70 फीसदी दलित प्रारम्भिक स्तर पर स्कूल छोड़ देते है और स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में हर साल सैकड़ों बच्चे इंसेफ्लाईटिस के कारण दम तोड जाते है।
राजेन्द्र चैधरी ने कहा कि समाज के हर वर्ग का उत्थान करना समाजवादी पार्टी सरकार अपना फर्ज समझती है। प्रदेश की 57 आरक्षित सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है जबकि बसपा ने कुल 16 सीटे ही हासिल की हैं। प्रदेश के हर वर्ग में नेताजी की अपील है और समाजवादी पार्टी का दलित वर्ग में भी ठोस जनाधार है। हमारे नेता मुलायम सिंह यादव जी की प्रेरणा पर प्रदेश सरकार ने बेरोजगारी भत्ता, कन्याधन, सरकारी टयूबबेल और किसानों को सिंचाई के लिए नहर का पानी मुफ्त देने का वायदा पूरा किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आपातकालीन बंन्दियों की सुविधाओं को भी बहाल कर लोकतंत्र के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की है और घोषणा पत्र में किए गए वायदों को लागू करने के लिए कदम उठाना शुरू कर दिया है।
राजेन्द्र चैधरी ने अपने सम्बोधन में कहा है कि अधिवक्ताओं को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपनी भूमिका के गौरवशाली संघर्षशील इतिहास को कायम रखते हुए हर प्रकार के अन्याय के खिलाफ संघर्षरत रहना चाहिए। अधिवक्ताओं व आम जनता के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार सदैव समर्पित रही है। उन्होने अधिवक्ताओं से अपील की कि वह देश के हित में श्री मुलायम सिंह यादव के हाथ मजबूत करें ताकि देश की आम जनता का हित सुनिश्चित किया जा सके।
गाजियाबाद बार एसोसिएशन, जिसके स्वयं राजेन्द्र चैधरी भी सदस्य हैं, में यह आयोजन इस दृष्टि से अभूतपूर्व था कि बार के ही एक सदस्य ने राजनीति के क्षेत्र में अपनी प्रभावी भूमिका स्थापित की और उनको सम्मान देने के लिए उनके समकालीन और बाद की पीढ़ी के नौजवान अधिवक्ता सब एक साथ सैकड़ो की संख्या में एकत्र थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 August 2012 by admin
मस्ती और ताजगी से भरपूर, अटपटा और चटपटा प्रोग्राम आज के बाॅलीवुड की मजेदार तस्वीर
25 अगस्त से शुरू, हर शनिवार, रात 8.00 बजे
अगस्त के इस महीने, प्रीमियर हिंदी फिल्मों तथा स्पेशल इवेंट्स के प्रमुख चैनल मैक्स ने बाॅलीवुड के क्रेजी फैन्स को अलग तरह के मनोरंजन से सराबोर कर देने और उनका मन बहलाए रखने का एक नया इंतजाम कर दिया है - ’डर्टी खबर’। इसमें बाॅलीवुड में नित नया रूप लेकर आने वाली गाॅसिप्स और खबरें एक ऐसे अंदाज में परोसी जाएंगी जिसे देख कर आप खुद महसूस करेंगे, यह है जरा हट के!
यह शो न्यूज रूम फाॅर्मेट में पेश किया जायेगा और इसके होस्ट होंगे हरफनमौला कलाकार, आरजे एवं प्रेजेंटर मंत्र और टेलीविजन की खूबसूरत स्टार करिश्मा तन्ना। मिमिकरी आर्टिस्टों की पूरी जमात, जिसमें वी आई पी, कपिल, राजा, प्रिया रैना, विकल्प, मुबीन, होवर्ड रोजमेयर, जसवंत वगैरह सभी शामिल हैं, बाॅलीवुड सेलिब्रिटीज का भेष धारण करते तथा फिल्मों पर अपने अलग अंदाज में राय देते और क्रिटिक्स के तौर पर विचार प्रकट करते मिलेंगे।
सप्ताह में एक बार दिखाया जाने वाले, आधे घंटे के इस शो में बाॅलीवुड के अलग अलग टाॅपिक्स की सिरीज होगी जिन्हें रंगीले प्रहसन के सजीले तरीके से पेश किया जाएगा। बाॅलीवुड की नयी गाॅसिप्स का चटपटापन पीछे पड जाने वाले छायाकारों पत्रकारों के स्टाइल से जुटाई गई ’अंदर की खबर’, कहकहे … डर्टी खबर जैसे आपको हंसा हंसा कर दोहरा कर डालने की गारंटी है!
थ्नराले अंदाज में गंदगुदाने वाले मनोरंजन का वादा है यह शो। इसके अलग अलग सेगमेंट्स में सबसे पहले दिखेंगी न्यूज बुलेटिन की हैडलाईन्स की पैरोडी। इन तेज रफ्तार उलझी खबरों को आप सुनेंगे होस्ट मंत्र तथा करिश्मा तन्ना सेमसालेदार इंटरव्यूज और सवाल जवाब के उस सेक्शन को तो आप मिस कर ही नहीं सकते जिसमें मंत्र आज के जमाने के किसी बी टाउन सेलिब्रिटी का पूरी गंभीरता के साथ मजाकिया इंटरव्यू करेंगे। यह सेलेब्रिटी भी कोई काॅमेडियन ही बनेगा यह कहने की कोई जरूरत है क्या ?
टगला सेगमेंट, जिसमें आपकी हंसी रोके न रुकेगी, नये नाम वाला है … ’एंड के बाद’! कल्पना की नयी उडान है यह जिसमें कहानी यह गढी जायेगी कि फिल्म के क्रेडिट्स दिखा दिये जाने के बाद क्या कुछ घट सकता था! दर्शक को हंसी की पूरी डोज यहां भी मिलेगी।
इसके लाॅन्च के बारे में मैक्स के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट तथा बिजनेस हैड श्री नीरज व्यास ने बताया, ’मैक्स की कोशिश हमेशा यही रही है कि बाॅलीवुड को लेकर कुछ नया और निराला मनोरंजन प्रदान किया जाए। इसके लिए एकदम नयी सूझ बूझ वाले ’डर्टी खबर’ से बेहतर और भला क्या हो सकता था ? बाॅलीवुड पर यह नया नजरिया है जो हर वर्ग के दर्शक की मनोरंजन की भूख को तृप्त करेगा। टेलेंटेड एक्टर्स और काॅमेडियंस का परफाॅमेंस देखना अपने आप में एक अनुभव होगा। हमें पूरा भरोसा है कि कलाकार आपके मन की मुराद भरपूर पूरी करेंगे।’
’डर्टी खबर’ को तैयार किया है जाने माने कुशल प्रोडक्शन हाउस आॅप्टिमिस्टक्स ने, प्रस्तुतकर्ता हैं रैलिस्प्रे और यह फाॅग बाॅडी स्प्रे के साथ पावर्ड बाई क्रिस्टल है।
डर्टी खबर की शुरुआत होने जाा रही है, 25 अगस्त 2012 से, देखिये हर शनिवार, रात 8.00 बजे से केवल मैक्स पर !
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 August 2012 by admin
दुनिया के महान हाॅकी खिलाडि़यों में शामिल मेजर ध्यान चन्द की याद में 29 अगस्त को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। पूर्व वर्षों की भांति इस साल भी खेल दिवस के अवसर पर लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों में हाॅंकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
खेल निदेशक शहबुद्दीन मोहम्मद ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में हाॅंकी के खेल को प्रोत्साहित करने के लिए 14 वर्ष के बालक/बालिकाओं की हाॅंकी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिले में तैनात क्रीड़ा अधिकारियों की मांग पर बच्चों के लिए हाॅंकी (स्टिक) भी आवश्यकतानुसार खेल विभाग उपलब्ध करायेगा जिससे ज्यादा से ज्याद खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले सकें। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता और उप विजेता टीम के खिलाडि़यों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारियों द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए संकल्प भी लिया जायेगा।
गुरू गोविन्द सिंह स्पोटर््स कालेज के प्रधानाचार्य श्री ए0 के0 बनौधा ने बताया कि खेल दिवस के अवसर पर कालेज में स्थापित ध्यान चन्द्र की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया जायेगा तथा इसके पश्चात हाॅकी का एक प्रदर्शनी मैच भी खेला जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 August 2012 by admin
मंथन श्रृंखला के अन्तर्गत ‘अवध की विरासत’ पर विचार गोष्ठी सम्पन्न
अवध की विरासत मिली-जुली संस्कृति की रही है। यहां के साहित्य, संगीत, नृत्य व शेरो-शायरी में यह सांझी संस्कृति नुमाया होती है। गंगा-जुमनी तहजीब की जो मिसाल लखनऊ में मिलती है, वह अन्यत्र नहीं है। लखनऊ विभिन्न संस्कृतियों के मेल-जोल का एक गुलदस्ता है, जो जाति, धर्म, सम्प्रदाय व संकीर्णता से परे है।
ये विचार सुप्रसिद्ध इतिहासविद् व लखनऊ की संस्कृति के जानकार डाॅ0 योगेश प्रवीन ने आज एनेक्सी स्थित मीडिया सेन्टर में व्यक्त किये। वे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आरम्भ की गई विचार गोष्ठी श्रृंखला ‘मंथन’ के अन्तर्गत ‘अवध की विरासत’ विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
डाॅ0 योगेश प्रवीन ने कहा कि अवध की विरासत में हठधर्मिता नहीं रही है। लखनऊ शहर जोकि अवध क्षेत्र का केन्द्र है अपनी नजाकत, नफासत व तहजीब के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है। यह शहर जहां एक ओर मीर तकी मीर, मजाज लखनवी, हसरत मोहानी व सौदा की शेरो-शायरी से लबरेज है, वहीं दूसरी ओर यह शिवानी, अमृतलाल नागर व भगवती शरण वर्मा जैसे साहित्यकारों की रचनाओं का गवाह भी है। उन्हांेने कहा कि वाजिद अली शाह की रचनाएं और हादी रूसवा की उमराव जान अदा आज भी काफी मशहूर हैं।
डाॅ0 प्रवीन ने कहा कि जो पराजित न हो, वही अवध है। उन्हांेने कहा कि यह क्षेत्र प्रेम, न्याय, उपकार व करूणा से संपृृक्त है। उन्होंने कहा कि रामराज्य की अवधारणा अवध में विकसित हुई थी। उन्हांेेने कहा कि अवध सही मायनों में ‘कास्मोपाॅलिटन’ क्षेत्र है, जो सभी संस्कृतियों व धर्माें को समेटे हुए है। इसकी छाप यहां की स्थापत्य कला, साहित्य व संगीत में महसूस की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अवध की विरासत, सादगी और मिल-जुल कर साथ रहने की अदा की विरासत है। उन्होंने कहा कि लखनऊ, अवध की विरासत की नायाब मिसाल है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में वह ताकत है कि जो भी यहां पर आया, वो यही का होकर रह गया। सहजता व मेहमान नवाजी लखनऊ की विशेषता है। यहां की भाषा व बोली में मिठास है।
डाॅ0 प्रवीन ने इस बात पर अफसोस जाहिर किया कि आज की नौजवान पीढ़ी को अवध की विरासत व इसके इतिहास की जानकारी कम है। उन्होंने कहा कि हमारा यह कर्तव्य होना चाहिए कि हम आने वाली पीढ़ी को अवध की विरासत से रूबरू कराये।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ0 अनिल कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन करते हुए कहा कि संस्कृति हमारी प्राण वायु है इसके बिना जीवन की कल्पना असम्भव है। उन्होंने कहा कि अवध की विरासत पर विचार करते हुए हमें इस बात पर भी मंथन करना चाहिए कि आज हम अपनी परम्परा संस्कृति और विरासत से कितने दूर हो रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 28 August 2012 by admin
परमानन्द पाण्डेय प्रदेश महामंत्री ने बताया वर्तमान सरकार से 14 फरवरी 2007 को शासनादेश को बहाल करते हुए प्रदेश के 246 संस्कृत विद्यालयों के अनुदान की सूची को यथाशीघ्र प्रकाशित करने का निवेदन कई बार किया का चुका है। इसी क्रम 25 जून 2012 को विधानपरिषद सदन सत्ता पक्ष के नेता जी ने कहा संस्कृत के शिक्षकगण हमारे पास आये थे उन्होंने जो भी कहा है उसे हम अछरसा लागू कर देगे और इसका शासनादेश जारी कर देगे इस प्रकार वर्तमान सरकार द्वारा अश्वासन दिये जाने के बावजूद आज तक संस्कृत विद्यालयों का शासनादेश लम्बित है। इसी क्रम में अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.सी. पाण्डेय ने कहा हम इनकी मांग को लेकर शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी से मिलकर के मांगों को पूरा कराने की कोशिश करेंगे। इसके आजमगढ़ के अध्यक्ष सुरेन्द्र पाठक ने कहा अखिल भारतीय मंच अध्यक्ष अथवा सभी कार्यकर्ता इस मांग को लेकर के एक जुट है और उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जी हमारी माँग पूरी करेंगे। इस कार्यक्रम में महेन्द्र पाण्डेय एम.एल.सी. समाजवादी पार्टी, अशाक वाजपेई पूर्व शिक्षा मंत्री, डा0 के.सी. पाण्डेय पूर्व राज्य मंत्री, सुरेन्दर पाठक, राजेन्दर पाण्डेय मुख्य कार्यवाहक राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय ब्राहमण सभा आदि अनेक लोग उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 28 August 2012 by admin
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने बताया ने बताया है कि मनरेगा के अन्र्तगत प्रतिमाह ग्राम पंचायतो में सोशल आडिट कराने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में विकास खण्ड अछनेरा की ग्राम पंचायत कठावारी में 29 अगस्त बुधवार को खुली चैपाल का आयोजन किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी खुली चैपाल में जन समस्याए सुनेगें और शासन द्वारा निर्धारित 43 बिन्दुओ पर मनरेगा के सम्बन्ध में सोशल आडिट करेगें।
उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अगस्त माह में प्रत्येक अपर जिलाधिकारी तथा उप जिलाधिकारी द्वारा एक-एक ग्राम पंचायत में सोशल आडिट कराया गया है। मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी तथा परियोजना निदेशक को दो-दो ग्राम पंचायतों मे सोशल आडिट का दायित्व दिया गया है। इसी क्रम में 29 अगस्त को कठवारी में मुख्य विकास अधिकारी, रजपुरा में जिल विकास अधिकारी तथा बाईखेड़ा मे परियोजना निदेशक सोशल आडिट कार्यक्रम मे भाग लेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 28 August 2012 by admin
अपात्र लाभार्थी के चयन पर कठोर कार्यवाही होगी-सी0डी0ओ0
मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने बताया है कि इन्दिरा आवास योजना के अन्र्तगत इस वर्ष 3371 इन्दिराा आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। गतवर्ष जनपद मे 3347 इन्दिरा आवास बनाने का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष के चयनित लाभार्थियों में से 668 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की धनराशि जारी कर दी गई है। अन्य प्रकरणों मे खण्ड विकास अधिकारियों को अविलम्ब लाभार्थियों के बैंक खातों का विवरण आदि भेजने हेतु निर्देश दिये गये है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इन्दिरा आवास के प्रत्येक लाभार्थी को 45 हजार रूपये की धनराशि दो किस्तों में दी जावी है। प्रथम किस्त में 33750 रूपयें दिये जाते है और भवन पटाव स्तर पर आने पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा उपभोग प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर दूसरी किस्त 11250 रूपयें की धनराधि चैक द्वारा लाभार्थी के खातोें में उपलब्ध कराई जाती है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष इन आवासो मे से जनपद के डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना में चयनित 20 ग्राम सभाओं में प्रत्येक मे पचास पचास इन्दिरा आवास बनाये जाने का प्रस्ताव है।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि शासनादेश में पात्रता हेतु निर्धारित मानकों के अनुसार लाभार्थियों का चयन करें। लाभार्थी का लाम बी0पी0एल0 सूची/स्थाई प्रतीक्षा सूची में दर्ज होना आवश्यक है।
उन्होेंने अधिकारियों-कर्मचारियों को सचेत किया है कि अपात्र व्यक्तियों के चयन का प्रकरण संज्ञान में आने पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि इन्दिरा आवास के सम्बन्ध में यदि कोई समस्या या शिकायत है तो लाभार्थी उनसे सीधे सम्पर्क कर सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com