Categorized | टेलीविजन

मैक्स प्रस्तुत करता है, ’डर्टी खबर’

Posted on 29 August 2012 by admin

dirty-khabar-launch-vikalp-vip-priya-and-kapilमस्ती और ताजगी से भरपूर, अटपटा और चटपटा प्रोग्राम आज के बाॅलीवुड की मजेदार तस्वीर
25 अगस्त से शुरू, हर शनिवार, रात 8.00 बजे

अगस्त के इस महीने, प्रीमियर हिंदी फिल्मों तथा स्पेशल इवेंट्स के प्रमुख चैनल मैक्स ने बाॅलीवुड के क्रेजी फैन्स को अलग तरह के मनोरंजन से सराबोर कर देने और उनका मन बहलाए रखने का एक नया इंतजाम कर दिया है - ’डर्टी खबर’। इसमें बाॅलीवुड में नित नया रूप लेकर आने वाली गाॅसिप्स और खबरें एक ऐसे अंदाज में परोसी जाएंगी जिसे देख कर आप खुद महसूस करेंगे, यह है जरा हट के!
यह शो न्यूज रूम फाॅर्मेट में पेश किया जायेगा और इसके होस्ट होंगे हरफनमौला कलाकार, आरजे एवं प्रेजेंटर मंत्र और टेलीविजन की खूबसूरत स्टार करिश्मा तन्ना। मिमिकरी आर्टिस्टों की पूरी जमात, जिसमें वी आई पी, कपिल, राजा, प्रिया रैना, विकल्प, मुबीन, होवर्ड रोजमेयर, जसवंत वगैरह सभी शामिल हैं, बाॅलीवुड सेलिब्रिटीज का भेष धारण करते तथा फिल्मों पर अपने अलग अंदाज में राय देते और क्रिटिक्स के तौर पर विचार प्रकट करते मिलेंगे।
सप्ताह में एक बार दिखाया जाने वाले, आधे घंटे के इस शो में बाॅलीवुड के अलग अलग टाॅपिक्स की सिरीज होगी जिन्हें रंगीले प्रहसन के सजीले तरीके से पेश किया जाएगा। बाॅलीवुड की नयी गाॅसिप्स का चटपटापन पीछे पड जाने वाले छायाकारों पत्रकारों के स्टाइल से जुटाई गई ’अंदर की खबर’, कहकहे … डर्टी खबर जैसे आपको हंसा हंसा कर दोहरा कर डालने की गारंटी है!
mantra-and-karishma-tannaथ्नराले अंदाज में गंदगुदाने वाले मनोरंजन का वादा है यह शो। इसके अलग अलग सेगमेंट्स में सबसे पहले दिखेंगी न्यूज बुलेटिन की हैडलाईन्स की पैरोडी। इन तेज रफ्तार उलझी खबरों को आप सुनेंगे होस्ट मंत्र तथा करिश्मा तन्ना सेमसालेदार इंटरव्यूज और सवाल जवाब के उस सेक्शन को तो आप मिस कर ही नहीं सकते जिसमें मंत्र आज के जमाने के किसी बी टाउन सेलिब्रिटी का पूरी गंभीरता के साथ मजाकिया इंटरव्यू करेंगे। यह सेलेब्रिटी भी कोई काॅमेडियन ही बनेगा यह कहने की कोई जरूरत है क्या ?
टगला सेगमेंट, जिसमें आपकी हंसी रोके न रुकेगी, नये नाम वाला है … ’एंड के बाद’! कल्पना की नयी उडान है यह जिसमें कहानी यह गढी जायेगी कि फिल्म के क्रेडिट्स दिखा दिये जाने के बाद क्या कुछ घट सकता था! दर्शक को हंसी की पूरी डोज यहां भी मिलेगी।
इसके लाॅन्च के बारे में मैक्स के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट तथा बिजनेस हैड श्री नीरज व्यास ने बताया, ’मैक्स की कोशिश हमेशा यही रही है कि बाॅलीवुड को लेकर कुछ नया और निराला मनोरंजन प्रदान किया जाए। इसके लिए एकदम नयी सूझ बूझ वाले ’डर्टी खबर’ से बेहतर और भला क्या हो सकता था ? बाॅलीवुड पर यह नया नजरिया है जो हर वर्ग के दर्शक की मनोरंजन की भूख को तृप्त करेगा। टेलेंटेड एक्टर्स और काॅमेडियंस का परफाॅमेंस देखना अपने आप में एक अनुभव होगा। हमें पूरा भरोसा है कि कलाकार आपके मन की मुराद भरपूर पूरी करेंगे।’
vip-and-howard-rosemeyer’डर्टी खबर’ को तैयार किया है जाने माने कुशल प्रोडक्शन हाउस आॅप्टिमिस्टक्स ने, प्रस्तुतकर्ता हैं रैलिस्प्रे और यह फाॅग बाॅडी स्प्रे के साथ पावर्ड बाई क्रिस्टल है।
डर्टी खबर की शुरुआत होने जाा रही है, 25 अगस्त 2012 से, देखिये हर शनिवार, रात 8.00 बजे से केवल मैक्स पर !

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in