दुनिया के महान हाॅकी खिलाडि़यों में शामिल मेजर ध्यान चन्द की याद में 29 अगस्त को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। पूर्व वर्षों की भांति इस साल भी खेल दिवस के अवसर पर लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों में हाॅंकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
खेल निदेशक शहबुद्दीन मोहम्मद ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में हाॅंकी के खेल को प्रोत्साहित करने के लिए 14 वर्ष के बालक/बालिकाओं की हाॅंकी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिले में तैनात क्रीड़ा अधिकारियों की मांग पर बच्चों के लिए हाॅंकी (स्टिक) भी आवश्यकतानुसार खेल विभाग उपलब्ध करायेगा जिससे ज्यादा से ज्याद खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले सकें। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता और उप विजेता टीम के खिलाडि़यों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारियों द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए संकल्प भी लिया जायेगा।
गुरू गोविन्द सिंह स्पोटर््स कालेज के प्रधानाचार्य श्री ए0 के0 बनौधा ने बताया कि खेल दिवस के अवसर पर कालेज में स्थापित ध्यान चन्द्र की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया जायेगा तथा इसके पश्चात हाॅकी का एक प्रदर्शनी मैच भी खेला जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com