Posted on 31 August 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की यह सोच कि किसानों की खुशहाली से ही प्रदेश में खुशहाली आएगी, राज्य सरकार के निर्णयों में लक्षित हो रही है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव छोटी जोत के किसानों को पेंशन, किसानों की बंधक जमीन की नीलामी पर रोक, फसल बीमा योजना और दुर्घटना के षिकार किसान के परिवार को 5 लाख रूपए तक की मदद की योजनाओं का समावेशन अपने वर्ष 2012-13 के बजट में पहले ही कर चुके हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने चुनाव के दिनों में किसानों के 50 हजार रूपए तक की कर्ज माफी और ट्यूबवेल तथा नहरों से मुफ्त सिंचाई का वायदा किया था, मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने उस वायदे को भी निभाने का काम किया है।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद ने किसानों से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेकर जता दिया है कि समाजवादी पार्टी की गांव, खेती और किसान के प्रति कितनी चिन्ता है। इन निर्णयों के निश्चय ही दूरगामी परिणाम होगें और किसानों की सम्पन्नता की गारंटी भी होगी। किसान की स्थिति अब वास्तविक रूप से अन्नदाता की बन सकेगी।
राज्य मंत्रिमण्डल ने बसपा शासनकाल में निष्क्रिय हो चुकी भूमि सेना योजना को पुनः सक्रिय करने का फैसला किया है। इस योजना का प्रारम्भ श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में किया था और वर्ष 2012 के चुनाव घोषणा पत्र में भी इस योजना को चलाने का वायदा किया गया था। प्रदेष में लगभग 36Û04 लाख हेक्टेयर भूमि बीहड, ऊसर, जलभराव एवं खादर समस्याग्रस्त है। भूमिहीनों-गरीबों को इस जमीन का वितरण किया जाना तय है।
किसानों की आय बढ़ाने को गन्ने के साथ दलहन एवं तिलहन अंतः फसली खेती की योजना लागू करने की भी राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसमें किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान भी मिलेगा। लघु एवं सीमांत किसानों को 30 हजार हेक्टेयर भूमि में संकर मक्का के बीज अनुदान पर उपलब्ध कराए जाएगें। किसानों की भूमि में उर्वरता बढ़ानें की दृष्टि से जैव उर्वरक पर 70 प्रतिशत अनुदान देने, कीट व रोग नियंत्रण योजना लागू करने का भी निर्णय हुआ है। लघु सीमांत किसानों को कृषि रक्षा रसायनों पर 50 प्रतिशत अनुदान भी मिलेगा।
समाजवादी पार्टी सरकार के उक्त निर्णय उसके चुनाव घोषणा पत्र के वायदो की पूर्ति के लिए किए गए हैं। इससे फिर साबित हो गया है कि समाजवादी जो वायदा करते हैं उसे ईमानदारी से निभाते हैं। मुख्यमंत्री जी ने गांव-गरीब को अपनी प्राथमिकता में रखकर कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 31 August 2012 by admin
उत्तर प्रदेश में आज दो नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर रहा। शारदा नदी पलियाकलां, लखीमपुर खीरी तथा कुआनों नदी चन्द्रीपघाट, गोण्डा में खतरे के निशान से 0.02 मी0 ऊपर है।
सिंचाई विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष सिंचाई भवन एनेक्सी से प्राप्त सूचना के अनुसार सात स्थानों पर नदियों का जल स्तर 0.50 मी0 के अन्तर्गत है। गंगा नदी बुलन्दशहर के नरोरा गेजस्थल पर, फर्रूखाबाद के फतेहगढ़ एवं बलिया के बलिया गेजस्थल पर खतरे के निशान से क्रमशः 0.16 मी0, 0.26 मी0 एवं 0.02 मी0 नीचे रहा। मथुरा में यमुना नदी का जल स्तर 0.22 मी0 नीचे तथा घाघरा नदी का जल स्तर एल्गिन ब्रिज बाराबंकी, अयोध्या फैजाबाद तथा तुर्तीपार बलिया में खतरे के निशान से क्रमशः 0.08 मी, 0.27 मी0 एवं 0.06 मी0 नीचे रहा।
प्राप्त सूचना के अनुसार बलिया में गंगा नदी, फैजाबाद के अयोध्या एवं तुर्तीपार बलिया में घाघरा नदी एवं बांसी सिद्धार्थनगर में राप्ती नदी का जलस्तर घट रहा है जबकि एल्गिन ब्रिज बाराबंकी में घाघरा नदी का जल स्तर बढ़ रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 31 August 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये गये सदस्यता अभियान के तहत पूरे प्रदेश मे 11 लाख 37 हजार 188 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के राज्य मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता मे प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी मे साधारण सदस्यता 6 वर्ष की होती है जिसमे वर्ष 2009-2011 में 14 लाख 13 हजार लोग भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बने थे जिसमे पार्टी संविधान के मुताबिक 20 प्रतिशत नये सदस्यों की वृद्धि इस सदस्यता अभियान में होनी थी। पार्टी की नीतियों एवं जनता में भाजपा के प्रति बढ़ी विश्वसनीयता का परिणाम रहा कि पार्टी के द्वारा चलाये गये सदस्यता अभियान में उ0प्र0 मे लगभग 80 प्रतिशत से भी अधिक नये सदस्यों की बढ़ोत्तरी हुई है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने सदस्यता अभियान मे सक्रिय भूमिका निभाने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने बताया कि सदस्यता का सत्यापन 5 सितम्बर तक करने के बाद नये सदस्यों की सूची का अंतिम प्रकाशन 9 सितम्बर को कर दिया जायेगा। सक्रिय सदस्यता हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि संगठनात्मक चुनावों के पश्चात ऐसी प्राथमिक ईकाइयां चिन्हित कर जहां किसी कारण से सदस्यता नही हो पाई है वहां पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्मदिवस 25 दिसम्बर से सघन सदस्यता अभियान चलायेगी। यह अभियान पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल 2013 तक चलेगा। इस विशेष सदस्यता अभियान में शतप्रतिशत सदस्यता युक्त प्राथमिक ईकाई का संकल्प पूरा करने का लक्ष्य पूरा किया जायेंगा।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने बताया कि नगर निकाय के चुनावों मे पार्टी के खिलाफ बगावत करने वाले 334 लोगों को पार्टी से 6 वर्ष के लिये निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब पार्टी में केवल निष्ठावान कार्यकर्ताओं के लिए ही जगह होगी। किसी भी स्तर पर पार्टी को नुकसान पहुचाने वाले बक्शे नही जायेगें। अनुशासन के विषय पर कोई समझौता स्वीकार नहीं होगा। इसी को प्रभावी बनाते हुए नगर निकाय चुनावों मे पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ दल से बगावत करने वाले लखनऊ में 76, कानपुर में 55, आगरा में 29, बरेली मंे 42, अलीगढ़ में 6, मुरादाबाद में 8, गाजियाबाद मे 18, गोरखपुर मे 5, वाराणसी में 34, मेरठ मे 46 तथा इलाहाबाद में 15 लोगों को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश सदस्यता प्रमुख देवेन्द्र सिंह चैहान भी उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 31 August 2012 by admin
जनपद सुलतानपुर में महिलाओं के मोबाईल फोन पर आने वाले अष्लील एसएमएस व काल्स की बढ़ रही षिकायतों से निजात पाने के लिए पुलिस अधीक्षक अलंकृता सिंह द्वारा जनपद सुलतानपुर में एण्टी आब्सीन काल सेल को गठन कर एक अनोखी पहल ष्षुरू की गई जिसका उद्घाटन पिछले 30 अगस्त को पुलिस उपनिरीक्षक,फैजाबाद परिक्षेत्र, फैजाबाद पी0के0 मिश्र के कर कमलों द्वारा पुलिस कार्यालय सुलतानपुर में किया गया। इस सेल के प्रभावी क्षेत्राधिकारी लाईन दुर्गा प्रसाद तिवारी को नियुक्त किया गया। इस सेल के अन्तर्गत यह व्यवस्था की गई कि यदि किसी महिला के फोन पर अष्लील काल या एसएमएस आ रही है तो वह अपनी षिकायत फोन न0 8601300300 पर दर्ज करायें। इस सेल के गठन से आज तक अष्लील काल व एस0एम0एस0 की 100 से ज्यादा षिकायतें प्राप्त हुई हैं जिसमें 90 प्रतिषत षिकायतों का निस्तारण किया गया हे। इस सेल में एक महिला द्वारा अपने मोबाइल पर प्राप्त होने वाली अष्लील काल व ण्सण्मण्स के सम्बन्ध में षिकायत दर्ज करायी गई थी। जिसमें अष्लील काल्स व एसएमएस करने वाले को समझाया बुझाया किन्तु उसके द्वारा अष्लील काल्स व एसएमएस बन्द करने के बजाय षिकायत कर्ता को धमकी दी जाने लगी, इस पर अभियुक्त के मोबाइल नम्बर से उसका नाम व पता मुदित श्रीवास्तव पुत्र कृष्ण मोहन श्रीवास्तव निवासी नरायन पुरा थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर प्रकाष में आया और उसके विरूद्ध षिकायत कर्ता की तरफ से थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 1322/2012 धारा-294,385,507 भा0द0वि0 व 66ए सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम दर्ज किया गया। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी वेद प्रकाष सिंह द्वारा की जा रही है। अभियुक्त मुदित श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 31 August 2012 by admin
मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने निर्देश दिये हैं कि बैंकर्स वित्तीय समावेशन के साथ-साथ वित्तीय साक्षरता पर भी ध्यान दे। और ग्रामीण क्षेत्रो में बैंको द्वारा दी जा रही सुविधाओं-सेवाओं और बैंकिंग प्रणाली के बारे मे लोगों को जागरूक करें। उन्होंने बैंकर्स द्वारा सेवाओं में सुधार लाने की ओर भी ध्यान आकर्षित किया । उन्होंने सभी बैंकों से अपना आई0एफ0एस0सी0 कोड(इण्टर फाइनेन्सियल सर्विस कोड) शीघ्र रोजगार कार्यालय को सुलभ कराने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी कलक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। जनपद आगरा को जून 2012 का ऋण जमा अनुपात 60.66 प्रतिशत रहा है जो भारतीय रिजर्व बैंक के मानक से 60 प्रतिशत से अधिक है। परन्तु डी0आर0आई0 (विभैदात्मक ऋण) में आदर्श प्रतिशत से कम हैै। उन्होंने निर्देश दिये कि इस मद मेे छोटे दस्तकारों को ऋण सुविधा दी जाती है अतः 15 या अधिक शाखाए वाले बैंक कैम्प लगाकर ऋण वितरण करें और अन्य बैंेक शाखा स्तर पर योजना को तत्परता से लागू करायें।
जिला अग्रणी प्रबन्धक पंकज कुमार सक्सैना ने जिला ऋण योजना के अन्र्तगत जून तक की प्रथम तिमाही को प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि 4656 करोड़ रूपये के लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 562 करोड़ के ऋण वितरित किये जा चुके है। समीक्षा में जिला सहकारी बैंको को तत्परता से लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि सभी बैंक एल0बी0आर0 समय से भेजना सुनिश्चित करें।
श्री सक्सैना ने बताया कि वित्तीय समावेशन योजना में जनपद के दो हजार तक की आबादी वाले 310 ग्रामों में लक्ष्य पूर्ण हो गये है। अब 1600 से दो हजार तक की आबादी वाले 97 ग्राम बैंक वार आवंटित किये गये है जिन्हे 30 सितम्बर तक प्रत्येक दशा में सन्तृप्त कर भारतीय विश्व बैंक को अवगत कराये। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ग्रामों में अल्ट्रा स्माल ब्रान्च नाम से सेवाए प्रारम्भ की जा रही हैं। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आवंटित सभी 8 ग्रामों में बैंक साथी की नियुक्ति कर दी गई है। बैठक में ग्रामो में खाता खोलने के साथ-साथ लोगों को प्रेरित करने और बैंक प्रणाली के बारे में शिक्षित किये जाने पर बल दिया गया। किसान क्रेडिट कार्ड वितरण हेतु बैकों द्वारा कैम्प लगाने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने प्रधान मत्री रोजगार सुजन कार्यक्रम के अन्र्तगत निर्देश दिये कि शाखा प्रबन्धक जिला उधोग केन्द्र को अवगत करा दें कि सबसिडी क्लेम कब कब भेजे गये है। स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना मेे समूहों तथा व्यक्तिगत स्वरोजगारियों को समय से ऋण सुलभ कराने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने स्पस्ट किया कि किसी भी शासकीय योजना की सबसिडी की धनराशि तीन माह से अधिक लम्बित नही रहनी चाहिये। बैठक स्पेशल कम्पोंनेंट प्लान, खादी और ग्रामोंधोग, मत्स्य पालन, आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी।
बैंक देयो की वसूली हेतु कार्यक्रम तैयार कर बैंक तथा तहसील कर्मियो को संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिये।
बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि विश्व मोहन, मण्डल प्रबन्धक केनरा बैक एन0 के0 बेहरा तथा बैंको के जिला समन्वयक, परियोजना निदेशक रामरक्ष पाल सिंह यादव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 August 2012 by admin
उत्तर प्रदेश में मण्डी परिषद द्वारा ताज ब्राण्ड आलू के निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिये आलू के निर्यातकों को भाड़े के मद में दी जाने वाले अनुदान धनराशि 1.50 रूपये प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर 2.00 रूपये प्रति किलोग्राम कर दी गयी है। वर्तमान में इसी दर से धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है।
मण्डी परिषद से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के आलू उत्पादक किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिये मण्डी परिषद द्वारा ताज ब्राण्ड आलू के निर्यात को बढ़ावा देने की विशेष कार्य योजना तैयार की गयी है जिसके अंतर्गत निर्यातकों को अब दो रूपये प्रति किलोग्राम की दर से भाड़ा उपलब्ध कराया जा रहा है।
किसानों को मार्केटिंग सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये वर्तमान समय में अनेकों कार्य किये जा रहे हैं जैसे ग्रामीण अवस्थापना केन्द्रों के निर्माण, जनेश्वर मिश्र ग्राम विकास योजना, एग्रीकल्चर मार्केटिंग हब के निर्माण एवं किसानों को मोबाइल पर कृषि उत्पादों के विक्रय मूल्य की जानकारी की सुविधा आदि के कार्य जो अवश्य ही किसानों के हित में उपयोगी होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 August 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने विभागीय अधिकारियों को यह कड़ाई से सुनिश्चित करेने के निर्देंश दिये हैं कि होमगाडर््स जवानों की ड्यूटी बल पूर्वक न लगायी जाय। साथ ही उनकी ड्यूटी की अनिश्चितता को समाप्त किये जाने के लिए सभी होमगार्ड्स की ड्यूटी को शून्य घोषित करते हुए रेजीमेन्टल क्रमानुसार ड्यूटी लगायी जाय। उन्होंने यह भी निर्देंश दिये कि जब तक कि ड्यूटी लगाने से संबंधित साफ्टवेयर पूरी तरह से तैयार न हो जाय तब तक होमगार्ड्स की ड्यूटी उनके गृह ब्लाॅक को सम्मिलित करते हुए दो अन्य ब्लाक जहां होमगार्ड्स की सहमति हो, वहां लगायी जाय।
होमगार्ड्स मंत्री श्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी कल सायं यहां होमगार्ड्स मुख्यालय में विभागीय कार्यकलापों की समीक्षा कर रहे थे। इस बैठक में प्रमुख सचिव होमगार्ड्स श्री दुर्गाशंकर मिश्र, अपर पुलिस महानिदेशक, होमगार्ड्स, श्री प्रमोद कुमार तिवारी महासमादेष्टा, श्री अतुल, उपमहानिरीक्षक पुलिस श्री राम सिंह तथा जनपदों के जिला कमान्डेन्ट एवं शासन तथा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि होमगार्ड्स के सभी राजपत्रित अधिकारियों को 9 एम एम की पिस्टल को उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी पर चैबिसों घण्टे रखने के लिए दी जानी चाहिए। यदि किसी अधिकारी द्वारा इसका दुरूपयोग किया जायेगा तो उसके खिलाफ आई0 पी0 सी0 की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। राज्य सीमा के बाहर जाने पर यह पिस्टल उनसे जमा करा ली जायेगी। उन्होंने निर्देंश दिये कि विभाग के सभी पदों पर आगामी 30 दिसम्बर तक डी0 पी0 सी0 अवश्य हो जानी चाहिए ताकि अधिकारियों व कर्मचारियों में इसको लेकर जो असंतोष है उसे दूर किया जा सके। उन्होंने होमगार्ड्स कल्याण कोष की धनराशि को बढ़ाये जाने के मुद्दे पर शासन स्तर पर गम्भीर प्रयास किये जाने का आश्वासन भी दिया।
श्री त्रिपाठी ने होमगार्ड्स जवानों की वर्दी, जूते आदि की उचित व्यवस्था करने के लिए जिला कमान्डेन्ट्स को निर्देंश देते हुए कहा कि जवानों की पूरी यूनीफार्म की व्यवस्था जिला कमान्डेन्ट्स के मार्फत होनी चाहिए और उनके टेªनिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि वे हर स्तर पर अपनी कामयाबी का प्रदर्शन कर सकंे।
प्रमुख सचिव श्री दुर्गाशंकर मिश्र ने जिला कमान्डेन्ट्स को निर्देश दिये कि जिन 6 जनपदों में जिला कार्यालय बनवाने हेतु पिछले वर्ष बजट स्वीकृत हो चुका है, वहां दिसम्बर तक काम पूरा करा लिया जाय। उन्होंने कहा कि जिला कमान्डेन्ट स्वयं जाकर कार्यालय के निर्माण कार्य का भौतिक सत्यापन करके उसकी सूचना निदेशालय भेजंे। उन्होंने कहा कि किसी भी होमगार्ड जवान की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को बीमित धनराशि तीन महीने के अन्दर उपलब्ध हो जानी चाहिए। जिला कमान्डेन्ट्स इसे अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझते हुए इस कार्य को करें। उन्होंने कहा कि होमगार्ड्स स्वयं सेवकों की ड्यूटी लगाने में कार्य की महत्ता एवं संवेदनशीलता को ध्यान में रखा जाना चाहिए। साथ ही होमगार्ड्स जवानों को अनुशासित एवं सुसभ्य होने के साथ ही उन्हें अपने अन्दर आत्म सम्मान एवं आत्म गौरव की भावना को प्रबल करना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 August 2012 by admin
उत्तर प्रदेश में आज दिन में पावर कारपोरेशन द्वारा 8849 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही है।
आज दिन में 2ः00 बजे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों से 2089 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 400 मेगावाट, अनपरा से 936 मेगावाट, पनकी से 79 मेगावाट,. हरदुआगंज से 244 मेगावाट तथा पारीछा से 430 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 588 मेगावाट जलीय विद्युत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेशन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 5017 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेशन से 20 मेगावाट, रोजा से 603 मेगावाट, बजाज इनर्जी से 231 मेगावाट तथा लैन्को से 301 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 August 2012 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य हथकरघा निगम लि0 कानपुर द्वारा संचालित 14 बिक्री केन्द्रों को निजी क्षेत्र के सहयोग से चलाने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी रेशम एवं वस्त्र उद्योग मंत्री श्री शिव कुमार बेरिया ने देते हुए बताया कि सहभागिता योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राज्य हथकरघा निगम लि0 कानुपर द्वारा संचालित विक्रय केन्द्रों को निजी क्षेत्र के सहयोग से चलाने हेतु प्रथम चरण में 14 विक्रय केन्द्रों को सहभागियों को उपलब्ध करा दिया गया है जिससे राज्य हथकरघा निगम को 153.48 लाख रुपये वार्षिक आय आर्जित हो सकेगी।
श्री बेरिया ने बताया कि निजी क्षेत्र के सहयोग से निगम के 10 और बिक्री केन्द्रों को चलाने हेतु प्रस्ताव तैयार किये जा रहे हैं जिसे निगम की और आय बढ़ जायेगी। उन्होंने बताया कि यह भी प्रयास किया जायेगा कि अधिकांश बिक्री केन्द्रों में यह योजना शीघ्र लागू कर दी जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 August 2012 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार ने जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के यू0आई0जी0 कार्यान्श के अन्तर्गत आगरा, कानपुर, मेरठ तथा वारणसी नगरों की परियोजनाओं हेतु कैप्ड की गयी केन्द्रांश की धनराशि तथा 10 प्रतिशत रोकी गयी। केन्द्रांश की धनराशि के सापेक्ष राज्यांश की 1203.688 लाख रुपये की कुल धनराशि स्वीकृत कर दी है।
नगर विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा सीवरेज फेज-1 पार्ट-1 को 119.40 लाख रुपये, कानपुर सीवरेज डिस्ट्रिक्ट-4 को
528.80 लाख रुपये, मेरठ सालिड वेस्ट मैनेंजमेन्ट को 45.188 लाख रुपये तथा वाराणसी जलपूर्ति (प्राथमिकता-11) ट्रांस वरूणा एरिया को 510.30 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com