जनपद सुलतानपुर में महिलाओं के मोबाईल फोन पर आने वाले अष्लील एसएमएस व काल्स की बढ़ रही षिकायतों से निजात पाने के लिए पुलिस अधीक्षक अलंकृता सिंह द्वारा जनपद सुलतानपुर में एण्टी आब्सीन काल सेल को गठन कर एक अनोखी पहल ष्षुरू की गई जिसका उद्घाटन पिछले 30 अगस्त को पुलिस उपनिरीक्षक,फैजाबाद परिक्षेत्र, फैजाबाद पी0के0 मिश्र के कर कमलों द्वारा पुलिस कार्यालय सुलतानपुर में किया गया। इस सेल के प्रभावी क्षेत्राधिकारी लाईन दुर्गा प्रसाद तिवारी को नियुक्त किया गया। इस सेल के अन्तर्गत यह व्यवस्था की गई कि यदि किसी महिला के फोन पर अष्लील काल या एसएमएस आ रही है तो वह अपनी षिकायत फोन न0 8601300300 पर दर्ज करायें। इस सेल के गठन से आज तक अष्लील काल व एस0एम0एस0 की 100 से ज्यादा षिकायतें प्राप्त हुई हैं जिसमें 90 प्रतिषत षिकायतों का निस्तारण किया गया हे। इस सेल में एक महिला द्वारा अपने मोबाइल पर प्राप्त होने वाली अष्लील काल व ण्सण्मण्स के सम्बन्ध में षिकायत दर्ज करायी गई थी। जिसमें अष्लील काल्स व एसएमएस करने वाले को समझाया बुझाया किन्तु उसके द्वारा अष्लील काल्स व एसएमएस बन्द करने के बजाय षिकायत कर्ता को धमकी दी जाने लगी, इस पर अभियुक्त के मोबाइल नम्बर से उसका नाम व पता मुदित श्रीवास्तव पुत्र कृष्ण मोहन श्रीवास्तव निवासी नरायन पुरा थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर प्रकाष में आया और उसके विरूद्ध षिकायत कर्ता की तरफ से थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 1322/2012 धारा-294,385,507 भा0द0वि0 व 66ए सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम दर्ज किया गया। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी वेद प्रकाष सिंह द्वारा की जा रही है। अभियुक्त मुदित श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com