Archive | August, 2012

पन्द्रह लाख रूपये मूल्य की मारफीन बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार

Posted on 24 August 2012 by admin

बाराबंकी जिले केे थाना बदोसरांय पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर बारादरी तिराहे से एक अभियुक्त असलम, निवासी मरकामऊ, थाना बदोसरांय, जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 150 ग्राम मारफीन बरामद हुयी। बरामद मारफीन की अन्तर्राष्र्टीय बाजार में कीमत 15 लाख रूपये कीमत है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सपा, बसपा और कांग्रेस मिलजुल कर सी0बी0आई0 से घोटाले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रहे है

Posted on 24 August 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने सपा सरकार से तीखा सवाल करते हुए पूछा कि क्या प्रदेश सरकार तभी सक्रिय होती है जब माननीय उच्च न्यायालय की फटकार पड़ती है। प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने आरोप लगाया कि सपा सरकार की निष्क्रियता का आलम यह है कि माननीय उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ ने एन.आर.एच.एम. घोटाले के आरोपियों पर अभियोजन स्वीकृति न दिये जाने के मामले मे प्रमुख सचिव स्वास्थ को तलब करना पड़ा । डा0 मिश्र ने कहा कि इसी तरह अलविदा जुमा की नमाज के दिन लखनऊ में अराजक तत्वों द्वारा अफरा-तफरी तथा दंगाई स्थिति पैदा करने तथा अब तक अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही न होने पर पुनः माननीय उच्च न्यायालय ने सरकार को लताड़ा है। एन.आर.एच.एम. घोटाले के आरोपी जेल गए प्रदीप शुक्ल को निलम्बित करने के बजाय पुनः ज्वाइन कराने पर भी हाईकोर्ट ने जवाब तलब के बाद ही अनन-फानन मे सरकार ने प्रदीप शुक्ला के निलंबन की पुष्ठि की।
डा0 मिश्र ने आरोप लगाया कि इसी लीपापोती के कारण माननीय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि एन.आर.एच.एम. घोटाले में कुछ निर्दोष फंस गये है। सपा, बसपा और कांग्रेस मिलजुल कर सी0बी0आई0 से इस घोटाले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रहे है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने कहा कि प्रदेश सरकार सिर्फ घोषणाओं के स्वप्न में प्रदेश की जनता को भ्रमित कर जनसमस्याओं के मूल मुद्दे से ध्यान हटाना चाहती है। पूरे प्रदेश मे अलविदा की नमाज के दिन हुई हिंसा पर मात्र बयान देकर सरकार अपनी जिम्मेदारियों की इतिश्री मान रही है। इस हिंसा में शामिल अपराधिक एवं उग्रवादी सम्प्रदायिक तत्वों की पहचान कर सलाखों के पीछे भेजने व कड़ाई से दण्डि़त के बजाय मात्र औपचारिकता का प्रदर्शन कर रही है। डा0 मिश्र ने आरोप लगाया कि इस सरकार मे न केवल मजहबी उग्रवाद बढ़ा है बल्कि कानपुर में नयें अलगाववादी संगठन मीजान उल कुरान का उदय भी चिन्ता का कारण है। प्रदेश मे अपराधिक तत्वों के हौसले बुलन्द है। आज कानपुर मे फिर दिन दहाड़े तीन लाख की लूट प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था को एक अंक और प्रदान करती है। प्रदेश के हालात दिन व दिन बिगड़ते जा रहे है और सपा सरकार अभी तक जीत के मनमोदक का आनन्द ले रही है। प्रदेश प्रवक्ता ने मांग की कि सरकार अपनी खुमारी उतारकर प्रदेश की जनता को सुशासन मुहैया कराये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बुनकरों के समग्र विकास हेतु योजना शीघ्र प्रारम्भ की जायेगी

Posted on 24 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार बुनकरों के समग्र विकास हेतु शीघ्र नई योजना प्रारम्भ करेगी। हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग में बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए ऐसी नीतियों और कार्यक्रमों को क्रियान्वित किया जायेगा जिससे इस क्षेत्र में कार्यरत बुनकरों की आर्थिक स्थिति को और मजबूत किया जा सके।
यह जानकारी रेशम एवं वस्त्र उद्योग मंत्री श्री शिव कुमार बेरिया ने दी है। उन्होंने बताया कि हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग द्वारा बुनकरों के कल्याणार्थ एकीकृत हथकरघा योजना, स्वास्थ्य बीमा, राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना, पावर लूम क्षेत्र के विकास हेतु प्रोत्साहन, पावरलूम क्षेत्र का आधुनिकीकरण एवं समग्र विकास आदि योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि बुनकरों के समग्र विकास हेतु भारत सरकार के सहयोग से एक महात्वाकांक्षी योजना शीघ्र प्रारम्भ की जायेगी। जिसके तहत हथकरघा क्षेत्र का पुनरूद्धार, सुधार एवं पुनर्गठन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत 50 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया है।
श्री बेरिया ने बताया कि इस योजना के तहत बुनकरों की शीर्ष समितियों, प्राथमिक सहकारी समितियों एवं अन्य बुनकरों को, 31 मार्च 2012 से बकाया ऋण पर अधिकतम 50 हजार रुपये प्रति बुनकर का कर्ज माफ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बुनकरों को क्रेडिट कार्ड जारी किया जायेगा जिस पर उन्हें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान के साथ सस्ता ऋण उपलब्ध कराया जायेगा, जिसकी सीमा 2.00 लाख रुपये तक होगी। उन्होंने बताया कि बैंकों से प्राप्त होने वाले ऋण पर उन्हें अलग से कोई गांरटी नहीं देनी होगी। बुनकरों के उत्थान हेतु कच्चा धागा उपलब्ध कराने हेतु भारत सरकार द्वारा 10 प्रतिशत विशेष अनुदान दिया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार की एजेंसी द्वारा बुनकरों की पासबुकें तैयार की जा रही हैं जिससे उन्हें सस्ते दाम पर कच्चा माल उपलब्ध हो सकेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आल इण्डिया टूरिस्ट परमिट स्वीकृत करने का अधिकार अब आर0टी0ओ0 को

Posted on 24 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने बस आपरेटरों को टूरिस्ट परमिट प्राप्त करने में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के मद्देनजर आल इण्डिया टूरिस्ट परमिट स्वीकृत करने का अधिकार अब सम्भागीय परिवहन अधिकारियों (आर.टी.ओ.) को देने का निर्णय लिया है।
प्रदेश के परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह के निर्देश पर अध्यक्ष राज्य परिवहन प्राधिकरण (एस.टी.ए.) ने आल इण्डिया टूरिस्ट परमिट स्वीकृत करने, नवीनीकरण करने या अस्वीकृत करने का अधिकार आर0टी0ओ0 को देने का निर्णय लेते हुए सभी आर0टी0ओ0 को निर्देश दिये हैं कि वे अपने स्तर से आल इण्डिया टूरिस्ट परमिट जारी करना सुनिश्चित करें। एस.टी0ए0 ने अपने अधिकारों का प्रतिनिधायन (डेलीगेट) आर0टी0ओ0 को कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में नई दिल्ली में परिवहन मंत्री के साथ टूरिस्ट बस आपरेटरों की हुई बैठक में परिवहन मंत्री ने आपरेटरों को इस आशय का निर्णय लेने का आश्वासन दिया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ओरा पेश करते हैं अपना नया कलेक्शन एवरीडे बीडेजलर्स साथ ही फ्री 18 कैरेट गोल्ड चेन का आॅफर भी

Posted on 24 August 2012 by admin

अगर आपको ज्वैलरी से प्यार लेकिन साथ ही बहुत भारीभरकम, अजीब सी ज्वैलरी से लदे हुए दिखना नहीं चाहते तो आपके सवाल का ओरा दे रहा है एक बेहतरीन जवाब!
भारत की बेहतरीन जूलरी रिटेल चेन ओरा लेकर आए हैं एवरीडे बीडेजलर्स, हल्की जूलरी का एक नया कलेक्शन। इस कलेक्शन में आपको मिलती है डायमण्ड से सजी रिंग्स, ईयररिंग्स और पेंडेंट इंसेंबल्स जिसमें 73 फेसेट वाले हीरों से लेटिनम और सोने में रची गई हैं। ओरा के 73 फेसेट डायमण्ड के कट आमतौर पर मिलने वाले 57 फेसेट वाले डायमण्ड से बेहद शानदार हैं। ज्यादा फेसेट और अनूठे ढंग के कट से डायमण्ड को एक संपूर्ण सम्मति तो मिलती है साथ ही इससे डायमण्ड ज्यादा रोशन होता है और एक अनोखी चमक से चमकता है।
टोरा का रिंग, ईयररिंग, पेंडेंट इसेंबल्स का यह नया एवरीडे बीडेजलर्स कलेक्शन अपने साथ लाया है गुलाबी, सफेद और पीले सोने से दमकती लुभाने वाली नई डिजाइंस। इसके अलावा कलेक्शन में आपको मिलती हैं दो टोन में मैट और ग्लाॅस फिनिश वाली नए जमाने की डिजाइंस जिन्हें लेटिनम से बनाया गया है। आप अपने पारंपरिक रूप को 22 कैरेट बीआईएस हाॅलमार्क वाले सोने के इस कलेक्शन से और ज्यादा अलंकृत कर सकते हैं। ओरा इस संपूर्ण सेट को अपनी पसंद बनाने वाले ग्राहकों को फ्री 18 कैरेट इटेलियन गोल्ड चेन देकर उनकी शाॅपिंग को ज्यादा मूल्यवान बना रहा है। सोने की दिनोंदिन बढती कीमतों के बीच यह कलेक्शन आपको विकल्प देता है कि आप अपने बजट में ही शानदार डिजाइंस को अपना बना सकते हैं।
तो अब इंतजार कैसा, आपके शहर का नजदीकी ओरा स्टोर आपकी राह देख रहा है। जाइए और खास आपके लिए बनाए गए रिंग, ईयररिंग, पेंडेंट इंसेंबल्स की मात्र 10,000 रुपए से शुरू बेहतरीन रेंज में से अपनी पसंद चुन लीजिए। चाहे आप काम पर हों, माॅल में हो या फिर दोस्तों के साथ एक शाम क ेमजे ले रहे हों, ओरा की यह भेंट आपके हर दिन को सरल, सहज और आकर्षक बना देगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ई-टेण्डरिंग प्रणाली के माध्यम से परिहार स्वीकृति

Posted on 24 August 2012 by admin

जिलाधिकारी अजय चैहान ने बताया है कि ई-टेण्डरिंग के बारे मे शासनादेशानुसार संशोधन किये गयें हैं। ई-टेण्डर प्रणाली के माध्यम से उप खनिजों को रिक्त क्षेत्रो के परिहार पर उठाने के सम्बन्ध में नीलामी की अवधि मात्र एक वर्ष के स्थान पर तीन वर्ष होगी। ई-टेण्डर हेते बिड़ की धरोहर राशि दो हजार रूपया के स्थान पर क्षेत्र के आरक्षित मूल्य का 25 प्रतिशत होगी। प्रथम वर्ष में निविदा में आयी सर्वोच्च सवं संतोषजनक स्वीकृत बोली प्रथम वर्ष हेतु देय होगी तथा दूसरे वर्ष  में प्रथम वर्ष मे स्वीकृत बोली में 10 प्रतिशत बढ़ाकर एवं तीसरे वर्ष में दूसरे वर्ष में स्वीकृत बोली में 10 प्रतिशत बढ़ाकर धनराशि बोली के रूप में देय होगी।
उन्होंने बताया कि कार्यकाल के ई-टेण्डर संख्या 468 दिनांक 11 जुलाई 2012 द्वारा अग्रेतर कार्यवाही के क्रम में विज्ञप्ति 30 जुलाई को जारी की गई थी। अतः जारी तिथि से एक माह समय देने पर निविदा आमंत्रण व खोलने की तिथि में परिवर्तन किया जाना प्रस्तावित है। जिसकी महत्वपूर्ण तिथियां है- निविदा आमंत्रण की प्रारम्भ तिथि 31 अगस्त 2012 प्रातः 10 बजे, अपलोड करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर 2012 सायं 5 बजे तक निविदा खोलनें की तिथि 12 सितम्बर 2012 प्रातः 11 बजे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आल इण्डिया टूरिस्ट परमिट स्वीकृति का अधिकार आर0टी0ओ0 को मिला

Posted on 24 August 2012 by admin

बस में नकली टिकत मिलने पर एफ0आई0आर0 दर्ज होगी

परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने बताया है कि उ0 प्र0 सरकार ने बस आपरेटरों को टूरिस्ट परमिट प्राप्त करने में आ रही कठिनाईयों को दूर करने को दृष्टिगत रखते हुए ‘‘आल इण्डिया टूरिस्ट परमिट’’ स्वीकृत करने का अधिकार अब सम्भागीय परिवहन अधिकारियों (आर0टी0ओ0) को देने का निर्णय लिया गया है।
परिवहन मंत्री के निर्देश पर अध्यक्ष राज्य परिवहन प्राधिकरण (एस0टी0ए0) ने आल इण्डिया टूरिस्ट परमिट स्वीकृत करने, नवीनीकरण करने या अस्वीकृत करने का अधिकार आर0टी0ओ0 को देने का निर्णय लेते हुए सभी आर0टी0ओ0 को निर्देश दिये है कि वे अपने स्तर से आल इण्डिया टूरिस्ट परमिट जारी करना सुनिश्चित करें। एस0टी0ए0 ने अपने अधिकारो का प्रति निधायन (डेलीगेट) आर0टी0ओ0 को कर दिया है।
ज्ञातव्य है कि विगत दिनों नई दिल्ली में परिवहन मंत्री के साथ टूरिस्ट बस आपरेटरों की हुई बैठक में परिवहन मंत्री ने आपरेटरों को इस आशय का निर्णय लेने का आश्वासन दिया था।
परिवहन मंत्री ने निगम को बस में नकली टिकट चलाने की शिकायतों को भी गम्भीरता से लिया है । उन्होंने एक शिकायत कर्ता द्वारा उपलब्ध कराये गये नकली टिकट की जांच कराने और दोषियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश दिये थे। मुख्यालय द्वारा तत्परता से टिकटों से मिलान करने पर शिकायत कर्ता द्वारा परिवहन मंत्री को भेजा गया टिकट नकली पाया गया।
उ0प्र0 परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक ने क्षेत्रीय प्रबन्धक को नोएडा क्षेत्र में निगम की बस में नकली टिकट चलाये जाने की घटना की तत्काल एफ0आई0आर0 दर्ज कराने तथा ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये है जिससे बसो में नकली टिकट की पुनरावृत्ति न हो सके। आर0 एम0 को अपने स्तर से गहन जांच कर तीन दिन मे आख्या भेजने के निर्देश दिये गये है।
नकली टिकट पाये जाने की घटना के मद्देनजर सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों को निर्देश दिये गयें है कि अपने क्षेत्रों मे निगम मुख्यालय के केन्द्रीय टिकट भण्डार से उपलब्ध कराये गये टिकटो की गहन जांच करायें तथा सभी प्रर्वतन अधिकारियों को भी इस सम्बन्ध में सतर्क कर दें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हज यात्री प्रतीक्षा सूची क्रमांक 5544 से 8553 तक आवेदन स्वीकृत

Posted on 24 August 2012 by admin

उ0प्र0 राज्य हज समिति लखनऊ द्वारा सभी हज यात्रियों/प्रतीक्षा सूची से यात्रियों को सूचित किया है कि प्रतीक्षा सूची क्रम सं0 5544 से 8553 तक आने वाले हज यात्री के आवेदन पत्र स्वीकृत हो गए है। अतः इन नम्बरों के हज यात्री उ0प्र0 राज्य हज समिति अथवा संेन्ट्रल हज कमेटी मुम्बई की वेबसाइटों का प्रयोग कर अधिक जानकारी प्राप्त करते हुए बैंक पैन इन स्लिप का प्रयोग कर स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया की किसी भी शाखा मे अपना रिफरैन्स एवं कवर नम्बर अंकित करतें हुए वांछित धनराशि कमेटी के खाते में जमा करें ताकि आपकी यात्रा में सुविधा हो और हज कमेटी नियमानुसार समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करने की कार्यवाही को अंजाम दें। उक्त के क्रम में अधिक जानकारी हेतु निम्न फोन नम्बरों पर सम्पर्क करें। 0522-2622458, 2617120, 9235610688, 9235610702 एवं वेबसाइट www.uphajcommittee.com,www.hajcommittee.com .

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अल्प संख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओ की छात्रवृति बैंक खातों के माध्यम से मिलेगी

Posted on 24 August 2012 by admin

प्रधानाचार्य पात्र छात्र-छात्राओं केे बैंक खाते 31 अगस्त तक खुलवायें

जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया है कि नवीन शासनादेश के अनुसार आगरा में संचालित मान्यता प्राप्त/अनुदानित/राजकीय स्कूल/संस्था के प्रधानाचार्य को सूचित किया है कि अल्पसंख्यक वर्ग के अन्तर्गत आने वालो कक्षा 1-8 में अध्ययनरत् समस्त पात्र छात्र/छात्राओं की छात्रवृत्ति की धनराशि छात्र/छात्राओं के राष्ट्रीयकृत बैंक के खुले खाते के माध्यम से भुगतान किया जायेगा। अतः जनपद के समस्त मदरसों/शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया गया है कि वे पूर्वदशम कक्षाओं में अध्ययनरत् छात्रवृत्ति के पात्र छात्र/छात्राओं की एक संकलित सूची तैयार कर समस्त छात्र/छात्राओं के अथवा उनके अभिभावकों से खाता खोलने हेतु के0वाई0सी0 नार्म के अनुरूप आवश्यक अभिलेख प्राप्त कर राष्ट्रीयकृत बैंक (सी0बी0एस0 ब्रान्च) जिसमें संस्था का खाता संचालित किया जा रहा हो से बैंक खाता खोलने का आवेदन पत्र प्राप्त कर समस्त छात्र/छात्राओं अथवा उनके अभिभावकों से प्रपत्र भरवाकर खाता खोलने की कार्यवाही दिनांक 31-8-12  तक सुनिश्चित करें। इसके साथ  ही अवगत कराना है कि शिक्षण संस्था/मदरसे का खाता अगर संस्था परिसर से दूरी पर है, तो संस्था के निकटस्थ राष्ट्रीयकृत (सी0बी0एस0 ब्रान्च)  में पात्र छात्र/छात्राओं का खाता खोला जायेगा। 10 वर्ष से कम आयु वाले अध्ययनरत् पात्र अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं का बैंक  खाता स्वयं छात्र/छात्राओं के नाम से खोला जायेगा।
उन्होंने बताया है कि छात्रवृत्ति के पात्र अल्पसंख्यक छात्र/छात्रओं का बैंक में खाता शून्य ओपनिंग बैंलेन्स के आधार पर खोला जायेगा। इसके साथ ही मदरसे/शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य यह सुनिश्चित कर लें कि खाता खोलने हेतु भरे जाने वाले प्रपत्र में प्रधानाचार्य एवं छात्र/छात्राओं अथवा उसके अभिभावक का मोबाईल नं0 अंकित किया जायेगा एवं बैंक का खाताा खोलने वाले फार्म पर सम्बन्धित मदरसे/शिक्षण संस्था द्वारा बैंक को यह प्रमाण पत्र दिया जायेगा कि यह छात्र/छात्रा जिसका खाताा खोला जा रहा है, वह उनकी संस्था में अघ्ययनरत् है। उसी फार्म पर फोटो एवं हस्ताक्षर भी संस्था द्वारा प्रमाणित किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें

Posted on 24 August 2012 by admin

ram-govin-chaudhryउत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास व पुष्टाहार मंत्री श्री राम गोबिन्द चैधरी ने प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। उनकी शिक्षा गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। सरकार ने शिक्षकों की मंशा के अनुरूप उनके स्थानान्तरण इतनी बड़ी संख्या में इसलिये किये हैं कि वे अपने शिक्षण पर ध्यान दें और बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा दें।
यह बात श्री राम गोबिन्द चैधरी ने आज यहाँ बेसिक शिक्षा निदेशालय के सभागार में आयोजित विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को पढ़ाने में कोई परेशानी न आये, सरकार इसका पूरा ध्यान रखेगी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि विभाग के अधिकारी पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ भ्रष्टाचार से दूर रह कर कार्य करें। विभाग में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विभाग की छवि किसी भी स्तर पर नहीं गिरनी चाहिए। शिक्षा की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया जाना चाहिए।
श्री चैधरी ने कहा कि सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि छात्रों की संख्या में वृद्धि करें। प्रत्येक कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में सफाई, पौष्टिक भोजन, उच्च शिक्षण व्यवस्था एवं स्वस्थ तथा सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बी0एस0ए0 द्वारा प्रत्येक माह में कम से कम 3 के0जी0बी0वी0 का आकस्मिक निरीक्षण सुनिश्चित किया जाय।
श्री राम गोविन्द चैधरी ने यह भी कहा कि अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण में अब शिक्षकेां का किसी भी तरह उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। उन्हें कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने बी0एस0ए0 को यह भी निर्देश दिये कि विधायकों एवं अन्य, जन प्रतिनिधियों से व्यवहार कुशल होकर, उनकी बातों को सुनकर शिकायतों को तत्काल निस्तारित करंे।
बैठक में उपस्थित बेसिक शिक्षा व बाल विकास पुष्टाहार राज्य मंत्री श्री कैलाश चैरसिया ने कहा कि कई प्राथमिक स्कूलों में प्रभावशाली लोगोें के शिक्षक की नियुक्त हुए है जो स्कूल नहीं जाना चाहते। ऐसे शिक्षकों को उस जनपद से हटा कर दूर स्थानान्तरण करना चाहिए ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि ऐसे कुछ शिक्षकों के कारण ही शिक्षा का स्तर गिरता है और विभाग की छवि धूमिल होती है।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा श्री सुनील कुमार ने निर्देश दिये कि प्रदेश में 746 कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय (के0जी0बी0वी0) संचालित हैं। प्रत्येक विद्यालय में 100 बालिकाओं का नामाकंन सुनिश्चित किया जाना है यह कार्यवाही 31 अगस्त तक सुनिश्चित कर ली जाये।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा परिषद सचिव श्री डी0डी0 शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये। निदेशक सर्वशिक्षा अभियान के अलावा जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2012
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in