Archive | July 15th, 2012

शांति व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने हेतु अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण कर प्रदेश में विकासकार्यांे व औद्योगिक निवेश के लिए अच्छा वातावरण बनाया जाये: मुख्य सचिव

Posted on 15 July 2012 by admin

  • बड़े अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायंे: जावेद उस्मानी
  • अधूरे निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ यथाशीघ्र पूरा कराया जाए: मुख्य सचिव
  • किसानों को फास्फेटिक एवं पोटेसिक उर्वरक बोरे पर छपे हुए पुराने दरों की मूल्यों पर ही उपलब्ध हो: जावेद उस्मानी
  • स्टेट पोर्टल एवं ई-फाम्र्स के माध्यम से प्रथम चरण में पंचायतीराज, राजस्व, श्रम, नगर विकास, सहित कुल 26 शासकीय सेवायें इलेक्ट्रानिक डिलीवरी सिस्टम द्वारा उपलब्ध होंगी

untitled-2उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने कहा कि प्रदेश की शांति व्यवस्था और अधिक बेहतर बनाने हेतु अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण कर प्रदेश में विकासकार्यांे व औद्योगिक निवेश के लिए अच्छा वातावरण बनाया जाये। उन्हांेने कहा कि बड़े अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर उन्हें जेल में रखने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जाये। उन्होंने कहा कि निरस्त शस्त्र लाइसेन्सों को तत्काल जमा कराया जाये तथा जिला बदर अपराधी जनपद में दिखने नहीं चाहिए। उन्होंने जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को बेहतर तालमेल के साथ कार्य करते हुए प्रदेश में हर हाल में साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी कोई छोटी सी भी घटना प्रकाश में आती है तो उसमें त्वरित व प्रभावी कार्यवाही कर उसे बड़ा होने से रोकने में अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का गम्भीरता से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं भूमि संबंधी विवादों का निस्तारण प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जाये। उन्हांेने कहा कि नेशलन ई-गवर्नेन्स प्लान के अन्तर्गत जन सामान्य को स्थानीय स्तर पर विभिन्न शासकीय सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से प्रदेश में स्टेट सर्विस डिलीवरी गेटवे योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाये, जिसके अन्तर्गत स्टेट पोर्टल एवं ई-फाम्र्स के माध्यम से सेवायें उपलब्ध करायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में पंचायतीराज, राजस्व, श्रम, नगर विकास, विकलांग कल्याण, समाज कल्याण, महिला कल्याण एवं बाल विकास तथा खाद्य एवं रसद विभागों की कुल 26 शासकीय सेवाओं को इलेक्ट्रानिक डिलीवरी सिस्टम द्वारा राज्य में स्थापित जन सेवा केन्द्रों/लोकवाणी केन्द्रों/जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा।
मुख्य सचिव आज योजना भवन में प्रदेश के मण्डलायुक्तों, जोनल पुलिस महानिरीक्षक, परिक्षेत्रीय पुलिस उप महानिदेशक एवं शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था एवं विकासकार्याें की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसा वातावरण बनाया जाये जिसमें आम आदमी को जान-माल की सुरक्षात्मक भावना का एहसास हो। उन्होंने अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही व भारी धनराशि के मुचलके भराये जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
श्री उस्मानी ने विद्युत चोरी एवं आगरा, कानपुर, अलीगढ़, चित्रकूट एवं झांसी मण्डलों में हो रही विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं की वृद्धि पर नाराजगी जताते हुए तत्काल प्रभावी रणनीति बनाकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसकी समीक्षा अगली बैठक में पुनः की जायेगी। उन्हांेने यह भी निर्देश दिये हैं कि अधिकारी अपने क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के विवादों को चिन्हित कर उनमें समय रहते प्रभावी कार्यवाही करें, ताकि किसी भी प्रकार बड़ी अप्रिय घटना न हो।
मुख्य सचिव ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अधीनस्थों को बेहतर नेतृत्व प्रदान करें ताकि कार्य का अच्छा माहौल बन सके। उन्होंने अधिकारियों का आह्वान किया कि वह प्रदेश के विकास को और अधिक गति देकर जनता को बेहतर प्रशासन प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सबको मिलकर ऐसा वातावरण पैदा करना होगा कि प्रदेश में अमन-चैन व अच्छी शांति व्यवस्था बने ताकि आम आदमी अपने को सुरक्षित महसूस कर सके। उन्होंने प्रदेश के अन्य राज्यों से जुड़े सीमावर्ती जिलों से किये जाने वाली शराब की तस्करी पर भी प्रभावी नियंत्रण किये जाने के निर्देश दिये हैं।
श्री उस्मानी ने मण्डलायुक्तों को निर्देश दिये कि राजस्व वसूली में तेजी लायी जाये तथा लेखपाल, कानूनगो तथा नायब तहसीलदारों के रिक्त पदों पर नियुक्तियां एवं पदोन्नतियां की कार्यवाही नियमानुसार शीघ्र करायी जाये। उन्होंने कहा कि निर्विवाद दाखिल खारिज के प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारित कराया जाये। उन्हांेने कहा कि यदि दाखिल खारिज का कोई प्रकरण विवादित है तो प्रत्येक दशा में उसे अधिकतम 06 माह में निस्तारित करा लिया जाये। उन्होंने कहा कि आम आदमी बीमा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराकर बी0पी0एल0 परिवार के लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जाये। उन्हांेने गोवध निवारण अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन की कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि गोवध संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं गोवंशीय पशुओं के अवैध परिवहन, गोपशु तस्करी को रोकने हेतु सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि पशुवध एवं गौपशुओं की तस्करी के प्रकरणों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध भ्रष्टाचार विवारण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करने हेतु पुलिस एवं जिला प्रशासन की विशेष टीमें गठित की जाये। उन्हांेने कहा कि गोवध संबंधी अपराधों को तत्काल संज्ञान में लेते हुए अभियोजन की कार्यवाही कराते हुए अपराधियों को दण्डित कराने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि किसानों को फास्फेटिक एवं पोटेसिक उर्वरक बोरे पर छपे हुए पुराने दरों की मूल्यों पर ही उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि किसानों को पुरानी दरों का फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध रहने तक नयी दरों के उर्वरक की बिक्री कतई प्रारम्भ न होने दें। उन्होंने कहा कि यदि कोई डीलर अथवा समिति निर्धारित दर से अधिक दर पर बिक्री करता पाया जाये तो उस बिक्री केन्द्र को उर्वरकों का प्रेषण भविष्य के लिए बन्द कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि 500 से अधिक आबादी की कोई बसावट तथा नक्सल प्रभावित जनपदों में 250 से अधिक आबादी की कोई बसावट सड़क मार्ग से जुड़ने के लिए शेष न रह जाये। उन्होंने कहा कि विगत वर्षाें के अवशेष सड़क कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाये तथा विगत वर्षाें में पूर्ण सड़कों के अनुरक्षण का विशेष ध्यान दिया जाये।
श्री उस्मानी ने कहा कि मनरेगा योजना अन्तर्गत महिलाओं की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करायी जाये। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक जनपद में ई-मास्टररोल की व्यवस्था सुनिश्चित हो। उन्हांेने कहा कि मनरेगा संबंधी शिकायतों का निस्तारण शीघ्रता से कर उहदतमहंनचेंउअमकंदण्पद वेबसाइट पर अपलोड भी कराया जाये। उन्हांेने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से मनरेगा के लाभार्थियों को आच्छादित किये जाने की कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित करायी जाये। उन्हांेने कहा कि कार्य की मांग या आवेदन प्राप्त होने पर जाॅब कार्ड-धारकों को प्राथमिकता पर निर्धारित 15 दिन के अन्दर रोजगार उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि इन्दिरा आवासों के लिए समस्त लाभार्थियों की फीडिंग आवास साफ्ट-साफ्टवेयर पर होने के पश्चात ही दूसरी किश्त निर्गत की जाये। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों का चयन पारदर्शी तरीके से कराते हुए किसी भी प्रकार से लाभार्थियों का शोषण न होने पाये।
मुख्य सचिव ने कहा कि छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षणिक संस्थाओं, उनके द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों तथा उसके सापेक्ष दी जा रही शुल्क प्रतिपूर्ति एवं प्रवेशित दर्शाये गये छात्रों का भौतिक सघन सत्यापन कराया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित 76 आश्रम पद्धति विद्यालयों में छात्रों का प्रवेश समय से सुनिश्चित कराया जाये। उन्हांेने कहा कि जहां पर अध्यपकों की संविदा के आधार पर नियुक्ति नहीं हो पायी हो वहां शीघ्र करा ली जाये। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 8503 नवीन प्राथमिक विद्यालय, 739 नवीन उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवनों तथा 49335 अतिरिक्त कक्षा-कक्षों के निर्माण हेतु धनराशि निर्गत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि उक्त विद्यलयों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ तेजी लायी जाये ताकि नवीन विद्यालय भवन एवं अतिरिक्त कक्ष का उपयोग यथाशीघ्र हो सके। उन्होंने मण्डलायुक्तों को निर्देश दिये कि 75 प्रतिशत प्रगति वाले 1328 विद्यालय तथा 50 प्रतिशत प्रगति वाले भवनों का निर्माण कार्य जुलाई में ही तथा अवशेष 4271 विद्यालयों का निर्माण कार्य माह अगस्त तक पूर्ण करा लिया जाये ताकि आगामी सितम्बर माह में विद्यालय भवन बच्चों के पढ़ने के लिए उपलब्ध हो सके।
श्री उस्मानी ने मध्यान्ह् भोजन योजनान्तर्गत विद्यालयों में विद्यार्थियों को पके पकाये मध्यान्ह् भोजन के नियमित वितरण एवं गुणवत्ता के परीक्षण हेतु जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय एवं विकास खण्ड स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 08 सदस्यीय टास्कफोर्स का गठन करते हुए निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक माह समय-समय पर आकस्मिक रूप से योजना के क्रियान्वयन का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया जाये। उन्हांेने कहा कि गठित टास्कफोर्स प्रत्येक सदस्य को प्रत्येक माह कम से कम 05 विद्यालयों को निरीक्षण करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि निरीक्षण कार्यक्रम इस प्रकार बनाया जाये कि वर्ष में प्रत्येक विद्यालय का निरीक्षण कम से कम एक बार अवश्य हो जाये। उन्होंने डाॅ0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्तर्गत प्रदेश में 05 वर्षाें में लगभग 10 हजार ग्राम चयनित कर उनमें कम से कम 22 जनकल्याणकारी विभागों के 35 कार्यक्रम संचालित कराये जाये।
प्रमुख सचिव गृह श्री आर0एम0 श्रीवास्तव ने अपराध नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था की बेहतरी हेतु उठाये गये कदमों की जानकारी देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि बड़े शहरों में सुगम यातायात के लिए ठोस उपाय किये जाये। इसके लिए उन्होंने यातायात के लिए अधिक दबाव के स्थान चिन्हित कर वहां पर समुचित पुलिस व्यवस्था कर बेहतर यातायात प्रबन्धन के निर्देश दिये। उन्होंने भूमि विवाद, गुण्डा एक्ट, हर्ष फायरिंग आदि के मामलों में भी प्रभावी कार्यवाही पर बल दिया। बैठक में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जिलांे के क्राइम ट्रेड का अध्ययन कर उसके अनुरूप अपराध नियंत्रण की योजनाएं बनाकर उन पर प्रभावी अंकुश लगाये।
बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त, श्री आलोक रंजन, औद्योगिक विकास आयुक्त,
डाॅ0 अनिल कुमार गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कई योजनाओं की रूपरेखा को अन्तिम रूप देकर उन पर शीघ्र अमल शुरू कर दिया जायेगा: मुख्यमंत्री

Posted on 15 July 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य के विकास के लिये कई योजनाओं की रूपरेखा को अन्तिम रूप देकर उन पर शीघ्र अमल शुरू कर दिया जायेगा। नगरों में सड़कों, नालियों सहित अन्य आधारभूत संसाधनों एवं यातायात व्यवस्था की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह व्यवस्थायें पर्याप्त नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नगरी व्यवस्था सुधारने के लिये उनकी सरकार काम करेगी।
मुख्यमंत्री आज यहां जय नारायण इण्टर काॅलेज, लखनऊ के सभागार में होप इनीशिएटिव एवं उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रकाशित
हम और हमारा स्वास्थ्य पुस्तक के विमोचन के बाद बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने बेरोजगारी भत्ता, 10वीं उत्तीर्ण लड़कियों के लिये आर्थिक मदद तथा 12वीं उत्तीर्ण लड़कियों के लिये कन्या विद्या धन योजना, निःशुल्क टैबलेट एवं लैपटाप देने की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी पार्टी द्वारा जनता से किये गये वायदों पर अमल शुरू कर दिया गया है। क्योंकि जनता ने काफी उम्मीदों के साथ उनकी पार्टी को पूर्ण समर्थन देकर सरकार बनवाई है।
हम और हमारा स्वास्थ्य पुस्तक की सराहना करते हुए श्री यादव ने कहा कि छोटी-छोटी सावधानियों को अमल में लाकर बड़े रोगों से बचा जा सकता है। उन्होंने होप इनीशिएटिव संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पुस्तक के माध्यम से बच्चों में विभिन्न बीमारियों एवं दिन-प्रतिदिन घटने वाली कई समस्याओं के प्रति जागरूकता पैदा होगी। उन्होंने कहा कि बचपन में डाली गई अच्छी आदतें बाद में काफी अच्छा प्रभाव छोड़ती हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश जनसंख्या की दृष्टिकोण से बड़ा राज्य है। राज्य के लोग स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति अभी पूरी तरह से सचेष्ट नहीं हैं, इसलिए इन दोनों क्षेत्रों में गम्भीरता से काम किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो देश का भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुस्तक की उपयोगिता को देखते हुए इसे कोर्स में सम्मिलित करने का प्रयास किया जायेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने होप इनीशिएटिव संस्था द्वारा विद्यालयों में स्वास्थ्य के सम्बन्ध में किये जा रहे कार्यों में सहयोग प्रदान करने के लिये लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव तथा हरदोई जनपदों के विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों को सम्मानित किया तथा बच्चों को हम और हमारा स्वास्थ्य पुस्तक की प्रति भेंट की। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायमूर्ति दिनेश कुमार त्रिवेदी ने की।
इस अवसर पर प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री श्री अभिषेक मिश्रा, डाॅ0 गौरव दास चैधरी, श्री नवीन जोशी, श्री एल्टन डिसूजा आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकार सच्चर कमेटी व रंगनाथ मिश्र कमेटी की संस्तुतियों को तरजीह देगी: मुख्यमंत्री

Posted on 15 July 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार सच्चर कमेटी व रंगनाथ मिश्र कमेटी की संस्तुतियों को तरजीह देती है और उनके सुझावों को लागू करने पर विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सभी समुदायों को बराबरी का दर्जा देती है। शासन द्वारा मुस्लिम समुदाय की हाईस्कूल पास लड़कियों को तीस हजार रूपये की आर्थिक मदद दी जायेगी। सरकार द्वारा निःशुल्क वितरित किये जाने वाले टैबलेट एवं लैपटाप का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा कि इनमें हिन्दी और अंग्रेजी के साथ-साथ उर्दू भाषा में काम करने का भी विकल्प उपलब्ध रहेगा।
मुख्यमंत्री आज यहां हिन्दी पाक्षिक पत्रिका स्वच्छ संदेश द्वारा संत गाडगे सभागार, लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह एवं पत्रिका के विशेषांक विमोचन के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में उर्दू को बढ़ावा देने के लिये उर्दू शिक्षकों की भर्ती का फैसला लिया जायेगा।
श्री यादव ने कहा कि 04 माह के कार्यकाल में उनकी सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिये हैं। इनमें से कुछ फैसलों को वापस भी लेना पड़ा, क्योंकि लोकतंत्र में विपक्ष और मीडिया की भी बात पर विचार करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि माह-ए-रमजान को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत आपूर्ति में सुधार के आदेश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने पुराने लखनऊ के विकास के लिये कोई कार्य नहीं किया, लेकिन वर्तमान सरकार पुराने लखनऊ को पूरी तरह विकसित करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनवाने में सभी समुदायों का भारी समर्थन मिला है और सरकार ने जनता से किये गये वायदों को पूरा करने का काम शुरू भी कर दिया है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने श्री कमर आलम को समाज सेवा के क्षेत्र में, श्री कतुबुउल्लाह को पत्रकारिता, प्रो0 सैय्यद वसीब अख्तर को उच्च शिक्षा, श्री रिजवान अहमद को पुलिस प्रशासन तथा इंजीनियर श्री नदीम तरीम को प्राइमरी एवं माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिये प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। पत्रिका की ओर से मुख्यमंत्री को एक प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन, प्रोटोकाल राज्यमंत्री श्री अभिषेक मिश्रा, नियोजन राज्यमंत्री श्री फरीद महफूज किदवई, अपर महाधिवक्ता श्री जफरयाब जिलानी तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नोटबुक की नई रेंज में एसर ने 30 से ज्यादा मॉडल पेश किए

Posted on 15 July 2012 by admin

दुनिया के दूसरे सबसे बड़े नोटबुक विक्रेता, एसर ने एक बार फिर नोटबुक के बाजार को पुनर्पारिभाषित किया है और अपनी एसपायर रेंज के तहत एस, एम, वी3 वी5 और ई सीरिज के कंप्यूटर पेश किए हैं। नोटबुक की नई रेंज में एसर ने 30 से ज्यादा मॉडल पेश किए हैं जो इसके ग्राहकों की विविध आवश्यकताओं की पूर्ति करेंगे। अब वे बिजनेस एक्जीक्यूटिव हों या उपकरणों के शौकीन, आज की स्टाइल के प्रति जागरूक युवा या फिर कोई नया कंप्यूटर सीखने वाला। नए नोटबुक्स उत्कृष्ट प्रदर्शन देने पर फोकस करेंगे और इनमें मनोरंजन की बेहतर खासियतें होंगी तथा इनकी डिजाइन भी शानदार होगी।
मीडिया को संबोधित करते हुए एसर इंडिया के चीफ सप्लाई चेन ऑफिसर श्री सुधीर गोयल ने कहा, ब्रांड की अपनी नई टैगलाइन, एक्सप्लोर बेयांड लिमिट्स के प्रति सत्य होते हुए नोटबुक की नई रेंज उपयोगकर्ताओं को नए जमाने की कंप्यूटिंग को जानने और अनुभव करने का मौका देगी। पिछली कुछ तिमाहियों के दौरान हमलोग अपनी उत्पाद श्रृंखला को मजबूत करने पर केंद्रित थे और इसके लिए तकनालाजी में नवीनतम को आगे बढ़ा रहे थे। एसर एक बार फिर प्रौद्योगिकीय नवीनताओं की समृद्ध श्रृंखला लेकर आया है। नोटबुक्स की इस पूरी रेंज में कुछ एसर के लिए अनूठे हैं और कुछ उद्योग के लिए। इस तरह, एसर की खासियत विशेषताओं और लाभ का ऐसा मेल है जो ग्राहकों को बेजोड़ मूल्य अनुपात मुहैया कराता है। एसर एक बार फिर आम लोगों के लिए स्लिम और शक्तिशाली उपकरणों की श्रृंखला पेश करने में आगे निकल गया है। इस एसपायर रेंज से हमलोग प्रीमियम और मूल्य के प्रति जागरूक, दोनों तरह के ग्राहकों की आवश्यकताओं की आसानी से पूर्ति कर सकेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि यह नई रेंज हमारे संपूर्ण कारोबारी राजस्व में अच्छा-खासा योगदान करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सदस्यता अभियान शुरू

Posted on 15 July 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान कल से शुरू होगा। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने  बताया कि एक माह (15 अगस्त) तक चलने वाले इस अभियान की शुरूआत कल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 लक्ष्मीकांत बाजपेई कानपुर जनपद के आर्यनगर, सीसामऊ तथा लखनऊ के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से करेंगे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र अपने निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के अलावा महानगर के अन्य विधान सभा क्षेत्रों में सांसद श्री लालजी टंडन के साथ मौजूद रहेंगे। पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में रहकर सदस्यता अभियान की शुरूआत करेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता श्री पाठक ने कल से शुरू हो रहे सदस्यता अभियान की शुरूआत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरूआत विधानसभा को केन्द्र मानकर होगी। पार्टी ने अपना जनाधार समाज के सभी वर्गों में बढ़ाने की रणनीति को दृष्टिगत रखते हुये सभी जातियों और समुदायों को बड़ी संख्या में पार्टी का सदस्य बनाकर उनको संगठन में जोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि अब जो सदस्यता की जायेगी वह वर्ष 2014 तक होगी। श्री पाठक ने बताया कि सदस्यता अभियान 15 अगस्त 2012 तक चलेगा। सदस्यता के प्रथम प्रकाशन की तिथि 20 अगस्त होगी। प्रकाशन पर आपत्ति 25 अगस्त तक तथा आपत्तियों का निस्तारण 30 अगस्त तक करने के बाद अन्तिम प्रकाशन की तिथि 5 सितम्बर 2012 निश्चित की गई है।
इस बार पार्टी द्वारा चलाये जाने वाले सदस्यता अभियान में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा मतदाताओं को पार्टी का सदस्य बनाकर उनको पार्टी से जोड़ने पर खास जोर होगा। पूरे माह चलने वाले सदस्यता कार्यक्रम के अन्र्तगत सामूहिक रूप से सदस्यता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
पार्टी के प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 लक्ष्मीकांत बाजपेई कानपुर तथा लखनऊ, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लखनऊ की पूर्वी विधानसभा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार अंबेडकर नगर के कटेहरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी रामपुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, पथरदेवा (देवरिया), डाॅ0 रमापति राम त्रिपाठी, खजनी (गोरखपुर), केशरीनाथ त्रिपाठी इलाहाबाद दक्षिणी, सांसद योगी आदित्यनाथ गोरखपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद डाॅ0 महेन्द्र सिंह बाराबंकी, लखनऊ के महापौर डाॅ0 दिनेश शर्मा काकोरी (लखनऊ), गोरखपुर की महापौर सत्या पाण्डेय शहरी विधानसभा क्षेत्र, प्रदेश महामंत्री विंध्यवासिनी कुमार लखीमपुर तथा विनोद पाण्डेय गोरखपुर ग्रामीण, प्रदेश मंत्री गोपाल टंडन उत्तर विधानसभा (लखनऊ), प्रदेश प्रवक्ता हृदय नारायण दीक्षित उन्नाव, लल्लू सिंह अयोध्या, युवा मोर्चा अध्यक्ष हरीश दुबे बस्ती सदर, पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह, गोण्डा, प्रदेश सदस्यता प्रमुख देवेन्द्र सिंह चैहान इलाहाबाद, केदार नाथ सिंह मछली शहर (सु0) जौनपुर कौशलेन्द्र सिंह पिन्ड्रा (वाराणसी), श्यामदेव राय चैधरी वाराणसी दक्षिणी, पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त भदोही, पूर्व संगठन मंत्री जय प्रकाश चतुर्वेदी घोरावल (सोनभद्र), समीर त्रिपाठी नौतनवा (महराजगंज), सांसद रमाकान्त यादव फूलपुर (आजमगढ़), महापौर कानपुर नगर जगवीर सिंह द्रोण व हनुमान मिश्र सीसामऊ (कानपुर), सतीश महाना (महराजपुर), स्वतंत्र देवसिंह कालपी (जालौन) मानवेन्द्र सिंह गरौठा (झांसी), सहित पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में रहकर पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरूआत करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बी.एस.पी. द्वारा श्री प्रणव मुखर्जी को समर्थन

Posted on 15 July 2012 by admin

जैसा कि यह विदित है कि देश में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में अभी कुछ दिन पहले बी.एस.पी. द्वारा श्री प्रणव मुखर्जी को समर्थन देने का ऐलान किया गया है। और इनको हर मामले में हमारी पार्टी ने इस पद के लिए सबसे ज्यादा योग्य उम्मीद्वार माना है। इसके साथ ही हमारी पार्टी को पूरी उम्मीद है कि यह इस पद पर बहुत अच्छे वोटों के अन्तर से जरूर चुनाव जीतेंगे।
इसके अलावा आप लोगों को यह भी विदित है कि इस चुनाव के बाद देश के  उप-राष्ट्रपति पद के लिए भी चुनाव अगले माह दिनांक 7 अगस्त, 2012 को होने वाला है। और इस पद के लिए हमारी पार्टी ने काफी सोच-विचार करने के बाद देश व जनहित में श्री हामिद अन्सारी को अपना समर्थन देने का फैसला लिया है।
हालांकि उनकी उम्मीद्वारी को समर्थन देने हेतु इस सम्बन्ध में माननीय प्रधानमंत्री जी और यू.पी.ए. की चेयरपरसन श्रीमती सोनिया गाँधी जी ने भी हमारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष से टेलीफोन पर वार्ता की है, जिनको बहन कुमारी मायावती जी ने अपने इस निर्णय से अवगत करा दिया है।
इसके साथ ही जहाँ तक श्री हामिद अन्सारी के व्यक्तित्व व उनकी कार्यप्रणाली का सवाल है तो इस बारे में हमारी पार्टी का यह मानना है कि उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में उप-राष्ट्रपति पद की पूर्ण गरिमा बनाये रखी है और अपने इस पद के कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निवर्हन किया है।
इन सब बातों को ध्यान में रखकर बहुजन समाज पार्टी ने उप-राष्ट्रपति पद के लिए श्री हामिद अन्सारी को अपना समर्थन देने का फैसला लिया है। और हमारी पार्टी को पूरी उम्मीद है कि यह भी इस पद पर बहुत अच्छे वोटों के अन्तर से जरूर चुनाव जीतेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठकें औचित्यहीन है

Posted on 15 July 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि बेलगाम हो रहे सपाईयों पर अंकुश लगाये बगैर कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठकें औचित्यहीन है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव सरकार के सत्ता संभालते ही शुरू हुआ सपाई कार्यकर्ताओं का उत्पात बदस्तूर जारी है। थाने में पुलिसकर्मी बलात्कार पर उतर आये हैं, तो बाहर सत्ता के मदहोश में सपाई गुंडे आम आदमी को पीट-पीट कर बेहाल कर दे रहे हैं।
राज्य मुख्ययालय पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुये पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री का सरकार और संगठन पर से नियंत्रण नही है। यही कारण है कि प्रदेश में कहीं पर पुलिस सपाई कार्यकर्ताओं से पिट रही है तो कहीं पर दारोगा थाने के भीतर महिला के साथ बलात्कार जैसे संगीन जुर्म को अंजाम देने से भी नहीं डर रहा है। मिर्जापुर में राज्य मंत्री के गुर्गों ने बाढ़ सागर कालोनी मंे बने गेस्ट हाउस के आवंटन को लेकर पी.डब्ल्यूडी. के अवर अभियंता की बेरहमी से पिटाई की। घटना के विरोध में अभियंता संघ हड़ताल पर है। कल ही कानपुर के बिठुर स्थित रमेलपुर गाँव में सपाईयों ने जमकर उत्पात मचाया, लूटपाट की और पुलिस के पहुँचने पर पुलिस पर गोलबारी की व पथराव किया। आखिर सत्तारूढ़ दल के इन दबंगों पर लगाम लगाये बगैर कैसे प्रदेश की कानून व्यवस्था ठीक होगी?
उन्होनें कहा कि सत्ता गठन के संकेत मात्र से फर्रूखाबाद के बलीपुर गाँव में सपाई समर्थकों ने दारोगा और सिपाही को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा व सरकारी जीप क्षतिग्रस्त कर दी। उसी दिन मुरादाबाद में सपा विधायक के समर्थकों ने दारोगा से मारपीट की, हंगामा काटा। बिसौली के सपा विधायक की कार से सिपाही कुचला और उसके बाद समर्थकों ने सिपाही को पीटा भी। सत्ता के संभालने के ठीक दूसरे दिन लखनऊ राजधानी में सत्ताधारी के गुर्गों ने तांडव किया। कैसरबाग क्षेत्र के नजीराबाद में सरेराह सिपाही को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। 21 मार्च को कानपुर में दबंग सपाईयों ने एक टैक्सी ड्राइवर को पीट-पीट कर बेरहमी से मार डाला।
श्री पाठक ने कहा कि 4 अप्रैल को नो-पार्किंग जोन में गाड़ी खड़े करने को लेकर विधायक से हुई पुलिस के साथ झड़प का मामला ठंडा भी नहीं पड़ पाया था कि देवरिया में 13 अप्रैल को बैंक में विवाद होता है सपाई इत्मिनान से कैशियर को पीटते हैं। और तो और रायबरेली के सपा जिलाध्यक्ष के दामाद पुलिस पर ही फायर झोंक देते हैं। बदायूं के सपा विधायक अपने समर्थकों के साथ अपने कार्यालय में पूरे इत्मिनान के साथ एक व्यक्ति की पिटाई करते हैं और उसकी जमीन अपने नाम रजिस्ट्री करने का दवाब बनाते हैं। अप्रैल का माह बीतते-बीतते बिजनौर में सपाई बल भर बवाल काटते हैं और पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते हैं। हंडिया (इलाहाबाद) के विधायक की दारोगा से जूते मारने की धमकी को लोग भूले ही नहीं थे कि सपाईयों ने लखीमपुर में डीपीआरओ को कार्यालय से घसीटकर हाथापाई की। हद तो तब हो गई जब बांदा में थाने से सशस्त्र बदमाशों को सपाईयों ने छुड़वाया। 23 मई को कानपुर में सब-स्टेशन पर धावा बोला, जेई को पीटा। फैजाबाद में ईओ को धुना और हंगामा मचाया। 4 जून को सपा के दबंगों ने एनटीपीसी में उत्पात मचाया, अगवा किया और 5 लाख फिरौती मांगी।
उन्होनें कहा कि ये वो घटनायें हैं जो समाचार पत्रों में प्रमुखता से छपी हैं वास्तविकता यह है कि सत्तारूढ़ दल के लोग मुख्यमंत्री की मंशा ठीक उसी तरह नहीं समझ पा रहे हैं जिस तरह उ0प्र0 के अधिकारी। मुख्यमंत्री बार-बार दावे करते हैं, चेतावनी जारी करते हैं कि राज्य की कानून व्यवस्था ठीक हो पर कानून व्यवस्था को चुनौती उनके अपने लोग ही बनते जा रहे हैं। मांग करते हुये उन्होंनें कहा कि मुख्यमंत्री, जो स्वयं अपने पार्टी के मुखिया भी हैं, ऐसी व्यवस्था करें कि राज्य की कानून व्यवस्था को चुनौती बन रहे उनके लोगों पर लगाम लग सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आजादी की लड़ाई से लेकर देश की खुशहाली व तरक्की में उर्दू और उत्तर प्रदेश का बहुत बड़ा योगदान: मुख्यमंत्री

Posted on 15 July 2012 by admin

मुख्यमंत्री ने किया अनीस अन्सारी के पांचवें काव्य संग्रह ‘अधूरी हिकायत’ का विमोचन

‘‘जरा देखो कहीं मेरी तरह चोटें न आई हों, कोई रह-रह के रोता है, गिरी दीवार के पीछे’’
जैसे ही यह शेर श्री अनीस अन्सारी ने पढ़ा, पूरा हाॅल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मौका था, अवकाश प्राप्त आई0ए0एस0 अधिकारी श्री अनीस अन्सारी के पांचवें काव्य संग्रह ‘अधूरी हिकायत’ के विमोचन का। यह विमोचन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ के आॅडिटोरियम में उत्तराखण्ड के गवर्नर श्री अजीज कुरैशी और छत्तीसगढ़ के गवर्नर श्री शेखर दत्त की मौजूदगी में किया।
काव्य संग्रह के विमोचन के उपरान्त मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री ने इस काव्य संग्रह के लिए श्री अनीस अन्सारी को धन्यवाद व बधाई देते हुए कहा कि पूर्व आई0ए0एस0 और वर्तमान में कुलपति के अलावा अब लोग उन्हें मशहूर शायर के रूप में भी जानने लगे हैं। श्री यादव ने कहा कि शायरी लोगों के दिलों की उदासी को दूर करती है। यह इंसानियत और मोहब्बत के जज्बे का बयान है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ और उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक रूप से बेहद समृद्धशाली रहे हैं तथा आजादी की लड़ाई से लेकर देश की खुशहाली व तरक्की में उर्दू और उत्तर प्रदेश का बहुत बड़ा योगदान है। श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार भारी बहुमत से बनाकर लोगों ने जो भरोसा जताया है, उस पर हमें खरा उतरना है। उन्होेंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक जनता के इतने बड़े समर्थन से कोई सरकार नहीं बनी। इस अवसर पर उन्होंने उर्दू, अरबी, फारसी विश्वविद्यालय के वर्तमान नाम को बदले जाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राय-मशविरा करने के बाद इसका नाम उर्दू, अरबी, फारसी से जुड़ी किसी शख्सियत के नाम पर रखा जाएगा।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए उत्तराखण्ड के गवर्नर श्री अजीज कुरैशी ने कहा कि श्री अनीस अन्सारी ने अधूरी हिकायत काव्य संग्रह अपने खूने-जिगर से लिखा है। उन्होंने कहा कि शायर की कलम से समाज के दर्द का बयान होता है और उसकी यह जिम्मेदारी है कि वह अपनी कलम को नश्तर बनाकर समाज में फैले जहर को एक कामयाब सर्जन की तरह बाहर निकाले। उन्होंने कहा कि आज हमें तंग सियासी नजरिये से ऊपर उठकर जनता के हक व हुकूक तथा उससे जुड़े मुद्दों के लिए अपनी आवाज बुलन्द करनी होगी, तभी हमारा मुस्तकबिल महफूज रहेगा।
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री शेखर दत्त ने लखनऊ तथा उत्तर प्रदेश की सराहना करते हुए कहा कि यह सरजमीं उदारता, सर्वधर्म समभाव व कौमी एकता की मिसाल रही है। उन्होंने कहा कि अवध में उर्दू पनपी और आगे बढ़ी। हिन्दी और उर्दू भाषाएं बहनों जैसी हैं। ये भाषाएं देश और समाज को जोड़ती हैं। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उर्दू ने लोगों को प्रेरणा और विचार दिए तथा उनमें जोश भरा।
इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो0 अतीकुल्लाह ने कहा कि श्री अनीस अन्सारी की शायरी सच्ची, भावुक और खुली आंख की शायरी है। उनकी शायरी खूबसूरत इन्सान और सच्ची इंसानियत का हसीन तसव्वुर है। प्रो0 शारिब रुदौलवी ने कहा कि श्री अंसारी की शायरी व नज़्में जिन्दगी के बेहद करीब हैं और उन्हें पढ़कर यूं महसूस होता है कि जैसे इस वाकये से हम गुजर चुके हैं। प्रो0 अबुल हसनात हक्की ने श्री अंसारी की शायरी के शीर्षक और उस्लूब (शैली) की खूबियों पर रोशनी डाली।
मशहूर गजल गायिका श्रीमती स्वाती रिज़वी ने इस मौके पर डाॅ0 अनीस अंसारी की दो गजलें (शाम है और समन्दर से गुजरना है हमें तथा जाने किसने कुछ ऐसे छुआ है कि बस) पेश कीं। आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए फैशन डिजाइनर श्रीमती असमा हुसैन ने कहा कि श्री अंसारी की शायरी संवेदनशीलता, इंसानियत और सच्चाई का बयान है।
प्रोग्राम का संचालन श्री अनवर जलालपुरी ने किया। डा0 अनीस अंसारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर काबीना मंत्री मो0 आजम खाँ, श्री अहमद हसन, श्री अम्बिका चैधरी, मौलाना डाॅ0 सैय्यद कल्बे सादिक, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली के अलावा सियासी, समाजी, शासकीय और अदब की नामवर हस्तियां बड़ी संख्या में मौजूद थीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सैकड़ों स्थानीय नागरिकों को भाजपा की सदस्यता प्रदान की

Posted on 15 July 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने आज देवरिया जिले के पथरदेवा विधान सभा के हरैया बसंतपुर मंडल के रामपुर दुली नामक गाँव में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के दौरान सैकड़ों स्थानीय नागरिकों को भाजपा की सदस्यता प्रदान की। जिसको लेकर स्थानीय जनता में खासा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कार्यकर्ताओ के पार्टी के प्रति सच्चे सदस्यों के निर्माण का आह्वान किया, उन्होंने कार्यकर्ताओं को मैदान में जुट जाने का आह्वान किया। श्री शाही ने इस मौके पर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार पर तीखे कटाक्ष करते हुुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार प्रदेश की जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है, चार महीने के शासन काल में जनता के साथ जो हनीमून मनाया उसे जनता ने नकार दिया और भाजपा की तरफ रूख कर लिया है। नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी (भाजपा) की लैंड स्लाईड विक्टरी इसका जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि देश की यू.पी.ए. सरकार को हटाने की क्षमता केवल भाजपा में ही है। देश की अखण्डता, सम्प्रभुता एवम् स्वच्छ प्रशासन के लिए भाजपा के लिए अभी से मैदान में जुट जाएं और पार्टी के द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान को जन-जन तक ले जायें।
श्री शाही ने लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा निर्मम कार्यवाही की निंदा की और इसके लिया राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बसपा के शासन से आज के सपा के शासन में कोई बदलाव नहीं आया, आये दिन आन्दोलनों को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के तीन मण्डलों में सदस्यता प्रारम्भ की। इस अभियान के मौके पर देवरिया सदर के विधायक जन्मेजय सिंह, पथरदेवा विधानसभा प्रभारी नथुनी सिंह कुशवाहा, पूर्व जि.पं. सदस्य बेदव्यास सिंह, अशोक राव, राम कृपाल राव, मंडल अध्यक्ष डाॅ0 रामायण सिंह, भाजयुमो के जिला महामंत्री नवीन सिंह, सोनू मल्ल, रणजीत राव, विनोद राव, व्रत देव विश्वकर्मा, अखिलेश राय, उमेश सिंह रामशीष कुशवाहा, नागेन्द्र सिंह, पूर्णमासी आदि मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पेड़ गिरने से घायल मासूम की इलाज के दौरान मौत

Posted on 15 July 2012 by admin

कुड़वार। कल हो रही वारिष के दौरान आम के सूखे पेड़ गिरने से खेल रहा एक मासूम बालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। चिकित्सकों ने उसकी हालत गम्भीर देख कर उसे मडिकल कालेज लखनऊ रिफर कर दिया, जहाॅ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना कुड़वार क्षेत्रान्तर्गत  हसनपुर निवासी दिलषाद हुसैन का 5 वर्षीय बालक दिलकष कल घर के पास खेल रहा था। बरसात के कारण वहीं पर स्थित सूखा आम का पेड़ गिर गया उसके नीचे दब जाने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था। गाॅव में मृत बालक का ष्षव लाया गया तो कोहराम मच गया। नायब तहसीलदार नगर ने गाॅव जाकर मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें अहैतुक सहायता उपलब्ध करवायी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2012
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in