उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य के विकास के लिये कई योजनाओं की रूपरेखा को अन्तिम रूप देकर उन पर शीघ्र अमल शुरू कर दिया जायेगा। नगरों में सड़कों, नालियों सहित अन्य आधारभूत संसाधनों एवं यातायात व्यवस्था की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह व्यवस्थायें पर्याप्त नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नगरी व्यवस्था सुधारने के लिये उनकी सरकार काम करेगी।
मुख्यमंत्री आज यहां जय नारायण इण्टर काॅलेज, लखनऊ के सभागार में होप इनीशिएटिव एवं उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रकाशित
हम और हमारा स्वास्थ्य पुस्तक के विमोचन के बाद बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने बेरोजगारी भत्ता, 10वीं उत्तीर्ण लड़कियों के लिये आर्थिक मदद तथा 12वीं उत्तीर्ण लड़कियों के लिये कन्या विद्या धन योजना, निःशुल्क टैबलेट एवं लैपटाप देने की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी पार्टी द्वारा जनता से किये गये वायदों पर अमल शुरू कर दिया गया है। क्योंकि जनता ने काफी उम्मीदों के साथ उनकी पार्टी को पूर्ण समर्थन देकर सरकार बनवाई है।
हम और हमारा स्वास्थ्य पुस्तक की सराहना करते हुए श्री यादव ने कहा कि छोटी-छोटी सावधानियों को अमल में लाकर बड़े रोगों से बचा जा सकता है। उन्होंने होप इनीशिएटिव संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पुस्तक के माध्यम से बच्चों में विभिन्न बीमारियों एवं दिन-प्रतिदिन घटने वाली कई समस्याओं के प्रति जागरूकता पैदा होगी। उन्होंने कहा कि बचपन में डाली गई अच्छी आदतें बाद में काफी अच्छा प्रभाव छोड़ती हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश जनसंख्या की दृष्टिकोण से बड़ा राज्य है। राज्य के लोग स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति अभी पूरी तरह से सचेष्ट नहीं हैं, इसलिए इन दोनों क्षेत्रों में गम्भीरता से काम किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो देश का भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुस्तक की उपयोगिता को देखते हुए इसे कोर्स में सम्मिलित करने का प्रयास किया जायेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने होप इनीशिएटिव संस्था द्वारा विद्यालयों में स्वास्थ्य के सम्बन्ध में किये जा रहे कार्यों में सहयोग प्रदान करने के लिये लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव तथा हरदोई जनपदों के विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों को सम्मानित किया तथा बच्चों को हम और हमारा स्वास्थ्य पुस्तक की प्रति भेंट की। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायमूर्ति दिनेश कुमार त्रिवेदी ने की।
इस अवसर पर प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री श्री अभिषेक मिश्रा, डाॅ0 गौरव दास चैधरी, श्री नवीन जोशी, श्री एल्टन डिसूजा आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com