दुनिया के दूसरे सबसे बड़े नोटबुक विक्रेता, एसर ने एक बार फिर नोटबुक के बाजार को पुनर्पारिभाषित किया है और अपनी एसपायर रेंज के तहत एस, एम, वी3 वी5 और ई सीरिज के कंप्यूटर पेश किए हैं। नोटबुक की नई रेंज में एसर ने 30 से ज्यादा मॉडल पेश किए हैं जो इसके ग्राहकों की विविध आवश्यकताओं की पूर्ति करेंगे। अब वे बिजनेस एक्जीक्यूटिव हों या उपकरणों के शौकीन, आज की स्टाइल के प्रति जागरूक युवा या फिर कोई नया कंप्यूटर सीखने वाला। नए नोटबुक्स उत्कृष्ट प्रदर्शन देने पर फोकस करेंगे और इनमें मनोरंजन की बेहतर खासियतें होंगी तथा इनकी डिजाइन भी शानदार होगी।
मीडिया को संबोधित करते हुए एसर इंडिया के चीफ सप्लाई चेन ऑफिसर श्री सुधीर गोयल ने कहा, ब्रांड की अपनी नई टैगलाइन, एक्सप्लोर बेयांड लिमिट्स के प्रति सत्य होते हुए नोटबुक की नई रेंज उपयोगकर्ताओं को नए जमाने की कंप्यूटिंग को जानने और अनुभव करने का मौका देगी। पिछली कुछ तिमाहियों के दौरान हमलोग अपनी उत्पाद श्रृंखला को मजबूत करने पर केंद्रित थे और इसके लिए तकनालाजी में नवीनतम को आगे बढ़ा रहे थे। एसर एक बार फिर प्रौद्योगिकीय नवीनताओं की समृद्ध श्रृंखला लेकर आया है। नोटबुक्स की इस पूरी रेंज में कुछ एसर के लिए अनूठे हैं और कुछ उद्योग के लिए। इस तरह, एसर की खासियत विशेषताओं और लाभ का ऐसा मेल है जो ग्राहकों को बेजोड़ मूल्य अनुपात मुहैया कराता है। एसर एक बार फिर आम लोगों के लिए स्लिम और शक्तिशाली उपकरणों की श्रृंखला पेश करने में आगे निकल गया है। इस एसपायर रेंज से हमलोग प्रीमियम और मूल्य के प्रति जागरूक, दोनों तरह के ग्राहकों की आवश्यकताओं की आसानी से पूर्ति कर सकेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि यह नई रेंज हमारे संपूर्ण कारोबारी राजस्व में अच्छा-खासा योगदान करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com