Posted on 03 January 2012 by admin
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबन्धन की एक अहंम बैठक पार्टी मुख्यालय पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चुनाव प्रबन्धन के प्रभारी मुख्तार अब्बास नकवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। यह जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में प्रदेश के सभी छः क्षेत्रों में केन्द्र द्वारा चुनाव प्रबन्धन के दृष्टि से नियुक्त सभी प्रतिनिधिगण सभी क्षेत्रों के क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय मंत्री, क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रदेश चुनाव प्रबन्धन टीम के सभी सदस्य मीडिया तथा चुनाव प्रबन्धन से जुडे़ सभी अन्य नेता और कार्यकर्ता बैठक में शामिल थे।
बैठक में व्यवस्था से संदर्भित सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। प्रचार से लेकर प्रबन्धन तक के सभी छोटे से छोटे मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। श्री नकवी ने केन्द्र से आए चुनाव प्रबन्धन के सभी समन्वयक से अपने क्षेत्रों में प्रबन्धन से संबंधित सभी व्यवस्थाए पूरी कर लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि चुनावों में चुनाव आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन होना चाहिए। जिला केन्द्रों पर भी शीघ्रताशीघ्र मीडिया सेन्टर की स्थापन पर भी विचार किया गया। जिसे जल्द ही कार्यरूप दिया जाएगा। विधानसभा कार्यालय एवं सेक्टर कार्यालय भी खोले जाने को लेकर चर्चा की गई व सभी प्रत्याशियों, उनके प्रतिनिधियों, क्षेत्रीय एवं जिला कार्यालयों को चुनाव आचार संहिता के पालन के संदर्भ में आवश्यक निदेशों की पुस्तिका उपलब्ध कराए जाने की बात श्री नकवी ने कही।
बैठक में नेताओं की संभावित सभाएं लगाए जाने पर विस्तृत कार्यक्रम तात्कालिक रूप से तैयार किए जाने की बात कही गई। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री श्री नरेन्द्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 महेन्द्र सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक धवन, केन्द्रीय समन्वयक श्री अरूण सिंह बृज क्षेत्र, मंगल पाण्डेय महामंत्री बिहार, पश्चिम क्षेत्र अरविन्द सिंह भदौरिया कानपुर क्षेत्र, रामेश्वर जी प्रदेश उपाध्यक्ष म0प्र0, अवध क्षेत्र, लाल बाबू प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार, गोरखपुर क्षेत्र, सिद्धार्थनाथ ंिसह, काशी क्षेत्र, मृत्युजंय झा प्रदेश मंत्री बिहार, काशी क्षेत्र, ऐबीऐशन का कार्य देख रहे केन्द्र से बाबा पाटिल व आर0पी0 सिंह, चुनाव प्रबन्ध के केन्द्रीय संयोजक रामकृष्ण जी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष कंुवर मानवेन्द्र सिंह, सुभाष पटेल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिव कुमार पाठक, राजेन्द्र ंिसह, प्रदेश चुनाव प्रबन्धन के प्रशान्त अरोड़ा एवं कानपुर क्षेत्र देख रहे राजेन्द्र त्रिपाठी, बृज बिहारी मिश्र गोरखपुर, रमाकान्त राय काशी, कामेश्वर दलाई कार्यालय, भरत ओझा अवध, नन्द किशोर ब्रज व मीडिया से बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष संजय मयूख, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, सहमीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, चुनाव आयोग प्रकोष्ठ का कार्य देख रहे रामकुमार शुक्ल उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री नकवी ने कहा कि चुनाव प्रबन्धन समिति जहां एक ओर पूरे प्रदेश में चल रही राजनीतिक गतिविधियों, विरोधी दलों के कार्यकलापों पर नजर रखे वहीं दूसरी तरफ पार्टी की सभी इकाइयों से सहयोग लेकर उ0प्र0 में पार्टी को जीत की ओर ले जाने के लिए अथक परिश्रम करंे। बैठक का संचालन श्याम नन्दन सिंह ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 03 January 2012 by admin
निरूद्व बच्चों से गलतियां सुधारने को कहा ,मिलेगी व्यवसायिक ट्रेनिंग
मनुष्य जीवन बहुत सौभाग्य से मिलता है, जो अन्य जीवों में सर्वश्रेष्ठ हैै अतः पिछली भूल और गलतियों को सुधारने का प्रण लें और भविष्य को बेहतर बनाने के लिए संकल्प करें । सकरात्मक सोच के साथ सुधारने के लिए प्रयास करें ।
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह/बाल सुधार गृह में निरूद्ध बच्चों से
वार्ता करते हुए उन्हें भविष्य में सुधारने हेतु यह प्रेरणा दी। श्री अभिजात ने आज अचानक बाल सुधार गृह का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की । उन्होंने कानून के विभिन्न पहलूओं की जानकारी भी बच्चों को कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो बच्चे पढाई जारी रखना चाहते है, उनके लिए समुचित व्यवस्था कराई जायेगी। मण्डलायुक्त ने बच्चों को मोबाइल रिपेयर, कम्प्यूटर सिखाने आदि की व्यवस्था के साथ कौशल प्रशिक्षण (ैज्ञप्स्स् ज्त्।प्छप्छळ) पर बल दिया । वर्तमान में यहां 93 बच्चे निरूद्ध हैं।
सर्व प्रथम उन्होंने किचिन में जाकर भोजन की व्यवस्था तथा गुणवत्ता को देखा। उन्होंने कडे निर्देश दिये कि बच्चों से रसोई में कार्य न करायें। सर्विस प्रावाइडर की पूरी जिम्मेदारी है कि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। रोटी एवं अन्य सामग्री की गुणवत्ता में सुधार हेतु भी अधीक्षक को सचेत किया।
उन्होंने निर्देश दिये कि सभी बच्चों का गम्भीर अपराधों तथा सामान्य अपराधों के आधार पर वर्गीकरण कर लें और तदनुसार काउन्सलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें । उन्होंने सुधार एवं शिक्षण कार्य में नियमानुसार जन सहयोग लेने के भी निर्देश दिये। उन्होंने संस्थान की व्यवस्थाओं,बजट, स्टाफ एवं आवश्यकताओं के बारे में भी विवरण तलब किया है।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट घनश्याम सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 03 January 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां विधान सभा चुनाव-2012 के पार्टी प्रत्याशियों को इच्छाशक्ति, संकल्प और साहस के साथ चुनाव समर में उतरने और विजयी होने का आव्हान किया। उन्होने नववर्ष की बधाई देते हुए उनकी जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी। श्री यादव ने विश्वास जताया कि फरवरी में होनेवाले मतदान के नतीजे समाजवादी पार्टी के पक्ष में होगें और जनाकांक्षा के अनुरूप प्रदेश में बसपा को हटाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।
श्री मुलायम सिंह यादव आज पार्टी मुख्यालय में पार्टी प्रत्याशियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक को सर्वश्री किरनमय नन्दा, प्रो0 रामगोपाल यादव, मो0 आजम खाॅ, राष्ट्रीय महासचिव, बृजभूषण तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री शिवपाल सिंह यादव नेता विरोधी दल उत्तर प्रदेश विधान सभा एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने भी सम्बोधित किया।
श्री यादव ने कहा कि विधान सभा के इन चुनावों पर देशभर की नजरंे लगी हैं। ये चुनाव न केवल प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण हैं अपितु सन् 2014 में होनेवाले लोकसभा चुनावों की भी दिशा तय करेगें। समाजवादी पार्टी को अगली चुनौती के लिए भी तैयार रहना है। उन्होने कहा राजनीति का तकाजा है कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बने। इसके ठोस आधार है। समाजवादी पार्टी बसपा के कुशासन और अत्याचारों के खिलाफ बराबर संघर्ष करती रही है। समाज के हर वर्ग का समाजवादी पार्टी के साथ है। अल्पसंख्यकों का सबसे ज्यादा विश्वास समाजवादी पार्टी पर है क्योंकि समाजवादी पार्टी की कथनी और करनी में फर्क नहीं है।
उन्होने प्रत्याशियों से कहा कि अब ज्यादा समय नहीं बचा है। जनसम्पर्क और प्रचार में वे तनिक भी कोताही न करें। गांव में खेतों पर जाकर किसानों से मिले। समाज के हर वर्ग को अपने से जोड़ें। विनम्रता से अपनी बात रखें। कोशिश करें कि समाजवादी पार्टी के समर्थकों का 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो। उन्होने इसमें युवाओं को जोड़ने पर विशेष बल दिया। हर पोलिंग पर जिम्मेदारी से मतदान कराया जाए। बूथ स्तर तक संगठन मजबूत किया जाए।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि पार्टी में गुटबाजी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह समय आपसी मतभेद भुलाकर पार्टी को मजबूती देने का और प्रत्याशियों को बहुमत में जिताकर लाने का है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में कोई कोरकसर नहीं हो।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 03 January 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के समक्ष आज सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री अजय के0 अग्रवाल, भाजपा, हरदोई के जिला उपाध्यक्ष श्री अमलेंद्र नाथ मिश्र (मांटी बाबू), श्री भवानी भीख शुक्ला, ब्लाक प्रमुख कटरा बाजार, श्रीमती गुंजादेवी ब्लाक प्रमुख गोण्डा, श्री करन सिंह एवं श्री राम सिंह दोनों पूर्व प्रमुख, सहारनपुर के पूर्व ब्लाक प्र्रमुख चै0 कर्ण सिंह और श्री भरत सिंह सोलंकी सभासद छावनी परिषद बरेली ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होने श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में आस्था जताते हुए समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने में मदद का सभरोसा दिलाया। श्री अखिलेश यादव ने उम्मीद जताई कि नए साथियों के आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी।
श्री अवसर पर पूर्वमंत्री श्री नरेश अग्रवाल, श्री रविप्रकाश वर्मा, पूर्व साॅसद, और प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी, विधायक श्री नितिन अग्रवाल, पूर्वमंत्री श्री येागेश प्रताप सिंह एवं विधायक श्री बैजनाथ दुबे मौजूद थे।
आज समाजवादी पार्टी में बड़ी संख्या में कांग्रेस, भाजपा, बसपा छोड़कर अनेक पदाधिकारी भी शामिल हुए। लखीमपुर खीरी के नगर अध्यक्ष कांग्रेस(इ) श्री अजय गुप्ता, श्री महंतराम भारती, प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित प्रकोष्ठ प्रदेश कांग्रेस, श्री जनार्दन सिंह काजू सिंह अध्यक्ष भ्ूामि विकास बैंक, मितौली श्री राम लडैते मिश्र, अध्यक्ष व्यापार मण्डल, मैगलगंज, श्री गणेश शंकर गुप्त, वरिष्ठ भाजपा नेता, मो0 सलाम पूर्व प्रधान तथा श्री अवधेश चन्द्र गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष भाजपा, खीरी अपने सैकड़ों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। वाराणसी जनपद के श्री मनोज राम, योगेश कुमार सिंह अपने साथियों के साथ बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए है। बसपा छोड़कर श्री इंदल साहब, निदेशक जिला सहकारी बैंक, बस्ती अपने कई प्रधान साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 03 January 2012 by admin
जिलाधिकारी ने दिया कार्यवाही का निर्देश
लम्भुआ, स्वजल धारा के तहत जिलाधिकारी के रोक के बावजूद भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पहले तो योजना का पैसा डकारने की पूरी कोशिस की गई। जिस पर जब ग्रामीणों द्वारा उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई तो घोटाले बाॅजों ने अपने को फंसने से बचाने के लिए आनन-फानन मंे निर्माण कार्य कराना शुरू करवा दिये । इसकी शिकायत जब ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से की तो उन्होंने तत्काल काम रोकने का आदेश दिया। परन्तु आदेश के बावजूद भी घोटाले बांजों द्वारा कार्य बेरोक टोक कराया जा रहा है।
घटना लम्भुआ तहसील के ग्राम भगीरथपट्टी व थोरी की है। जहां पर शासन ने स्वजल धारा योजना को मंजूरी दी थी। जिसकी अध्यक्षता सुनीता देवी पत्नी सतीश कुमार व कोषाध्यक्ष गेंदराज दूबे की मिली भगत से परियोजना का पूरा पैसा बिना कोई कार्य करवाये हजम कर लिया था। शिकायतकर्ता अशोक कुमार त्रिपाठी पुत्र भाष्कर त्रिपाठी निवासी ग्राम थोरी ने जिलाधिकारी को 16/12/2011 को शिकायत पत्र दिया है। उसमें कहा गया है कि उक्त सम्बंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने एवं वसूली कराये जाने के सम्बंध में शिकायत प्रस्तुत की थी। जिसकी जांच जिलाधिकारी के आदेश पर तत्कालीन उप जिलाधिकारी लम्भुआ ने दिनांक 15/11/2011 को 181 पृष्ठ के समक्ष सहित जांच अव्यवस्था आप के पास प्रस्तुत की थी जिसके खिलाफ जिलाधिकारी ने सीडीओ को उचित कार्यवाही करने का आदेश दिया था। सीडीओ ने डीडीओ को जांच करने का आदेश दिया। डीडीओ द्वारा फिर जाकर उसी लिपिक के पास परीक्षण हेतु भेज दी। जो कि पहले से ही भ्रष्टाचार में सम्मलित होकर तथ्यों को छिपाते हुए उच्चाधिकारियों से रूपये 21 लाख 20 हजार 696 एवं लाभांश रूपये 3 लाख 32 हजार 475 का दुरूपयोग किया गया था। जांच अव्यव्स्था में एफआईआर पंजीकृत कराने एवं एक मुस्त वसूली की सिफारिश की गई थी। वर्तमान में ग्राम प्रधान गेंदराज दूबे एवं सुनीता देवी जिलाधिकारी के आदेश पर 15/11/2011 का अनुपालन न करके परियोजना को दोबारा पूरा कराया जा रहा है जबकि किसी भी अधिकारी का आदेश परियोजना को दोबारा पूरा कराने का आदेश नहीं है। अपने आपको बचाने के लिए गेंदराज दूबे द्वारा दिन रात भगीरथपट्टी एवं वंशीधर दूबे की बाग मे निर्माण कराया जा रहा है। जिसको अविलम्ब रोकने की मांग ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से किया है। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्य रूकवाने का आदेश भी उप जिलाधिकारी लम्भुआ को दिया था, परन्तु अभी तक निर्माण कार्य रोका नहीं गया जिससे ग्रामीणों में भ्रष्टाचार को लेकर भारी रोष है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 01 January 2012 by admin
On the occasion of New Year Day, the U.P. Chief Minister, Ms Mayawati today called upon the state Governor, Mr. B.L. Joshi at Raj Bhawan and exchanged greetings.
Lokayakt, Mr. N.K. Mehrotra, Cabinet Secretary, Mr. Shashank Shekhar Singh, Chief Secretary, Mr. Anoop Misra, DGP, Mr. Brijlal, Vice Chancellors of various Universities, Principal Secretaries, Secretaries, Police Officers, other senior officials and eminent citizens met the Governor to greet him.
Earlier the Governor met all the officers and employees of Raj Bhawan. Mr. Joshi while extending his best wishes, asked the people to work for all round development of the state and country. Principal Secretary to the Governor, Mr. G. Pattanaik and Secretary, Mrs. Veena were also present on this occasion.
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 01 January 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के लोकायुक्त को लेकर की गयी टिप्पणी पर गहरी आपत्ति जताते हुए मायावती सरकार की चुप्पी पर आश्चर्य व्यक्त किया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि मायावती सरकार के 51 मंत्रीयों में से अभी 30 मंत्री बचे हुए है। शायद मुख्यमंत्री मायावती को भी अब एहसास हो चुका है कि अब और दागियों का हटाना आत्मघाती हो सकता है।यही वजह है कि अब तक लोकायुक्त, एन के मेहरोत्रा के यहां शिकायत पहुंचते ही 20 मंत्रियों की मायावती छुटटी कर चुकी है। लेकिन अब वो अपने रूख से पलट गई है और अपने दागी मंत्रियों को संरक्षण देती नजर आ रही है। यही वजह है कि उर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के लोकायुक्त पर सीधा हमला करने के बावजूद अभी तक मौन है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा सरकार की चुप्पी पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि आखिर इस मौन का क्या मतलब है। क्या मायावती और उनकी पार्टी की तरफ से उर्जा मंत्री को यह इसारा कि वो लोकायुक्त पर सीधा हमला करें। चुनाव आयोग से लेकर खुद लोकायुक्त महोदय इस अप्रत्याशित टिप्पणी पर हैरान है। लेकिन बसपा मौन सोध है, भाजपा अध्यक्ष ने मांग की है कि मुख्यमंत्री मायावती को इस पूरे मामले पर सफाई देनी चाहिए कि आखिर उनकी मंशा क्या है? क्या वो रामवीर उपाध्याय को कानून, संविधान और नैतिकता के उपर उठकर कुछ भी बोलने की खुली छूट दे दी है। इस बात की सफाई मुख्यमंत्री महोदय को जल्द से जल्द देनी चाहिए। बीजेपी का आरोप है कि यह बीएसपी की सोची-समझी रणनीति के तहत हो रहा है।
श्री शाही ने कांग्रेस पार्टी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस एक बार फिर आम जनता को देने के लिए हर बार की तरह न्यू इयर गिफट पैकेट तैयार कर लिया है। जो जनता की जेब पर डाका डालेगा। क्योकि उम्मीद के अनुरूप कांग्रेस के इस गिफट में मंहगाई ही है। और पेट्रोल के बढे हुए दाम के रूप में सामने आयेगी। उम्मीद है कि ये कीमत 3 से 4 रूपये के बीच हो सकती है। वैसे कांग्रेस दो दिन पहले ही सीएनजी की कीमत बढाकर लगातार महंगाई के भवंर में जनता को ढकेले जा रही है। पर उम्मीद ये भी है कि चुनाव को देखते हुए कांगे्रस जनता के सामने नाटक वाली स्थिती में उहापोह की स्थिति भी पैदा करेगी। पर बीजेपी कांग्रेस के इस निर्णय का न सिर्फ विरोध करेगी बल्कि जनता के बीच उसका काला सच भी सामने लाएगी। क्योकि पेटोल के दाम से मंहगाई जोर शोर से बढेगी। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पडेगा। बीजेपी प्रदेश की 20 करोड जनता के सामने इन भ्रष्ट पार्टियों को बेनकाब करके रहेगी। और प्रदेश में एक स्वच्छ जनहित और विकासवादी सोच वाली सरकार बनायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 01 January 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सरकार पर प्रशासनिक तंत्र का राजनैतिकरण करने व पार्टी के प्रचार में दुरूपयोग करने का आरोप दोहराते हुए कहा कि सरकार आदर्श आचार संहिता का सरेआम उल्लंघन कर रही है। इस सरकार के रहते निष्पक्ष, निर्भीक व स्वतंत्र चुनाव की संभावना नहीं है। मंत्रिमण्डल का बड़ा हिस्सा हट गया है। सरकार की बर्खास्तगी ही निष्पक्ष चुनाव का एकमात्र रास्ता है। प्रदेश प्रवक्ता सदस्य विधान परिषद हृदयनारायण दीक्षित ने आज रविवार को सम्वाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि राज्य का सूचना विभाग अभी भी बसपा सरकार का महिमामण्डन करने में लगा हुआ है। कथित अज्ञात ‘बसपा प्रवक्ता’ के नाम से जारी होने वाले पार्टी के बयान भी सूचना विभाग के ईमल से ही जारी होना सत्ता का खुला दुरूपयोग है। चुनाव की घोषणा हो चुकी है। आचार संहिता भी लगी हुई है। बावजूद इसके सूचना विभाग के अधिकारी पार्टी की प्रेस विज्ञप्ति बनवाते हैं। प्रेस विज्ञप्ति को बाकायदा सूचना विभाग के फैक्स नंबर एवं ईमेल द्वारा पत्रकारों को प्रसारित किया जाता है। उन्होंने चुनाव आयोग से राज्य सरकार के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की।
श्री दीक्षित ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार प्रशासन को निर्देशित कर रहीं है। सरकारी अमला विरोधी दलों के पुराने होर्डिंग्स भी हटा रहा है लेकिन बसपा के होर्डिंग्स जस के तस हैं। सरकार प्रशासनिक तंत्र से अपना चुनाव प्रचार करा रही है। राज्य सरकार का संस्थागत भ्रष्टाचार जनता से छिपा नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 01 January 2012 by admin
आगामी सामान्य निर्वाचन 2012 के सन्दर्भ में गठित पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीमों द्वारा मुजफ्फरनगर जिले के थाना तितावी के अन्तर्गत 56 पउवा विदेशी मदिरा और एक जरीकेन में 30 लीटर मिलावटी रेक्टिफाइड स्प्रिट बरामद की गयी है। प्रबुद्ध नगर जिले में हरियाणा राज्य से लाई जा रही 72 बोतल देशी शराब को जो मोटरसाइकिल से लाई जा रही थी, पकड़ा गया है। इन दोनों मामलों में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com