भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सरकार पर प्रशासनिक तंत्र का राजनैतिकरण करने व पार्टी के प्रचार में दुरूपयोग करने का आरोप दोहराते हुए कहा कि सरकार आदर्श आचार संहिता का सरेआम उल्लंघन कर रही है। इस सरकार के रहते निष्पक्ष, निर्भीक व स्वतंत्र चुनाव की संभावना नहीं है। मंत्रिमण्डल का बड़ा हिस्सा हट गया है। सरकार की बर्खास्तगी ही निष्पक्ष चुनाव का एकमात्र रास्ता है। प्रदेश प्रवक्ता सदस्य विधान परिषद हृदयनारायण दीक्षित ने आज रविवार को सम्वाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि राज्य का सूचना विभाग अभी भी बसपा सरकार का महिमामण्डन करने में लगा हुआ है। कथित अज्ञात ‘बसपा प्रवक्ता’ के नाम से जारी होने वाले पार्टी के बयान भी सूचना विभाग के ईमल से ही जारी होना सत्ता का खुला दुरूपयोग है। चुनाव की घोषणा हो चुकी है। आचार संहिता भी लगी हुई है। बावजूद इसके सूचना विभाग के अधिकारी पार्टी की प्रेस विज्ञप्ति बनवाते हैं। प्रेस विज्ञप्ति को बाकायदा सूचना विभाग के फैक्स नंबर एवं ईमेल द्वारा पत्रकारों को प्रसारित किया जाता है। उन्होंने चुनाव आयोग से राज्य सरकार के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की।
श्री दीक्षित ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार प्रशासन को निर्देशित कर रहीं है। सरकारी अमला विरोधी दलों के पुराने होर्डिंग्स भी हटा रहा है लेकिन बसपा के होर्डिंग्स जस के तस हैं। सरकार प्रशासनिक तंत्र से अपना चुनाव प्रचार करा रही है। राज्य सरकार का संस्थागत भ्रष्टाचार जनता से छिपा नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com