भारतीय जनता पार्टी ने ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के लोकायुक्त को लेकर की गयी टिप्पणी पर गहरी आपत्ति जताते हुए मायावती सरकार की चुप्पी पर आश्चर्य व्यक्त किया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि मायावती सरकार के 51 मंत्रीयों में से अभी 30 मंत्री बचे हुए है। शायद मुख्यमंत्री मायावती को भी अब एहसास हो चुका है कि अब और दागियों का हटाना आत्मघाती हो सकता है।यही वजह है कि अब तक लोकायुक्त, एन के मेहरोत्रा के यहां शिकायत पहुंचते ही 20 मंत्रियों की मायावती छुटटी कर चुकी है। लेकिन अब वो अपने रूख से पलट गई है और अपने दागी मंत्रियों को संरक्षण देती नजर आ रही है। यही वजह है कि उर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के लोकायुक्त पर सीधा हमला करने के बावजूद अभी तक मौन है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा सरकार की चुप्पी पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि आखिर इस मौन का क्या मतलब है। क्या मायावती और उनकी पार्टी की तरफ से उर्जा मंत्री को यह इसारा कि वो लोकायुक्त पर सीधा हमला करें। चुनाव आयोग से लेकर खुद लोकायुक्त महोदय इस अप्रत्याशित टिप्पणी पर हैरान है। लेकिन बसपा मौन सोध है, भाजपा अध्यक्ष ने मांग की है कि मुख्यमंत्री मायावती को इस पूरे मामले पर सफाई देनी चाहिए कि आखिर उनकी मंशा क्या है? क्या वो रामवीर उपाध्याय को कानून, संविधान और नैतिकता के उपर उठकर कुछ भी बोलने की खुली छूट दे दी है। इस बात की सफाई मुख्यमंत्री महोदय को जल्द से जल्द देनी चाहिए। बीजेपी का आरोप है कि यह बीएसपी की सोची-समझी रणनीति के तहत हो रहा है।
श्री शाही ने कांग्रेस पार्टी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस एक बार फिर आम जनता को देने के लिए हर बार की तरह न्यू इयर गिफट पैकेट तैयार कर लिया है। जो जनता की जेब पर डाका डालेगा। क्योकि उम्मीद के अनुरूप कांग्रेस के इस गिफट में मंहगाई ही है। और पेट्रोल के बढे हुए दाम के रूप में सामने आयेगी। उम्मीद है कि ये कीमत 3 से 4 रूपये के बीच हो सकती है। वैसे कांग्रेस दो दिन पहले ही सीएनजी की कीमत बढाकर लगातार महंगाई के भवंर में जनता को ढकेले जा रही है। पर उम्मीद ये भी है कि चुनाव को देखते हुए कांगे्रस जनता के सामने नाटक वाली स्थिती में उहापोह की स्थिति भी पैदा करेगी। पर बीजेपी कांग्रेस के इस निर्णय का न सिर्फ विरोध करेगी बल्कि जनता के बीच उसका काला सच भी सामने लाएगी। क्योकि पेटोल के दाम से मंहगाई जोर शोर से बढेगी। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पडेगा। बीजेपी प्रदेश की 20 करोड जनता के सामने इन भ्रष्ट पार्टियों को बेनकाब करके रहेगी। और प्रदेश में एक स्वच्छ जनहित और विकासवादी सोच वाली सरकार बनायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com