समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां विधान सभा चुनाव-2012 के पार्टी प्रत्याशियों को इच्छाशक्ति, संकल्प और साहस के साथ चुनाव समर में उतरने और विजयी होने का आव्हान किया। उन्होने नववर्ष की बधाई देते हुए उनकी जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी। श्री यादव ने विश्वास जताया कि फरवरी में होनेवाले मतदान के नतीजे समाजवादी पार्टी के पक्ष में होगें और जनाकांक्षा के अनुरूप प्रदेश में बसपा को हटाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।
श्री मुलायम सिंह यादव आज पार्टी मुख्यालय में पार्टी प्रत्याशियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक को सर्वश्री किरनमय नन्दा, प्रो0 रामगोपाल यादव, मो0 आजम खाॅ, राष्ट्रीय महासचिव, बृजभूषण तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री शिवपाल सिंह यादव नेता विरोधी दल उत्तर प्रदेश विधान सभा एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने भी सम्बोधित किया।
श्री यादव ने कहा कि विधान सभा के इन चुनावों पर देशभर की नजरंे लगी हैं। ये चुनाव न केवल प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण हैं अपितु सन् 2014 में होनेवाले लोकसभा चुनावों की भी दिशा तय करेगें। समाजवादी पार्टी को अगली चुनौती के लिए भी तैयार रहना है। उन्होने कहा राजनीति का तकाजा है कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बने। इसके ठोस आधार है। समाजवादी पार्टी बसपा के कुशासन और अत्याचारों के खिलाफ बराबर संघर्ष करती रही है। समाज के हर वर्ग का समाजवादी पार्टी के साथ है। अल्पसंख्यकों का सबसे ज्यादा विश्वास समाजवादी पार्टी पर है क्योंकि समाजवादी पार्टी की कथनी और करनी में फर्क नहीं है।
उन्होने प्रत्याशियों से कहा कि अब ज्यादा समय नहीं बचा है। जनसम्पर्क और प्रचार में वे तनिक भी कोताही न करें। गांव में खेतों पर जाकर किसानों से मिले। समाज के हर वर्ग को अपने से जोड़ें। विनम्रता से अपनी बात रखें। कोशिश करें कि समाजवादी पार्टी के समर्थकों का 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो। उन्होने इसमें युवाओं को जोड़ने पर विशेष बल दिया। हर पोलिंग पर जिम्मेदारी से मतदान कराया जाए। बूथ स्तर तक संगठन मजबूत किया जाए।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि पार्टी में गुटबाजी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह समय आपसी मतभेद भुलाकर पार्टी को मजबूती देने का और प्रत्याशियों को बहुमत में जिताकर लाने का है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में कोई कोरकसर नहीं हो।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com