निरूद्व बच्चों से गलतियां सुधारने को कहा ,मिलेगी व्यवसायिक ट्रेनिंग
मनुष्य जीवन बहुत सौभाग्य से मिलता है, जो अन्य जीवों में सर्वश्रेष्ठ हैै अतः पिछली भूल और गलतियों को सुधारने का प्रण लें और भविष्य को बेहतर बनाने के लिए संकल्प करें । सकरात्मक सोच के साथ सुधारने के लिए प्रयास करें ।
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह/बाल सुधार गृह में निरूद्ध बच्चों से
वार्ता करते हुए उन्हें भविष्य में सुधारने हेतु यह प्रेरणा दी। श्री अभिजात ने आज अचानक बाल सुधार गृह का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की । उन्होंने कानून के विभिन्न पहलूओं की जानकारी भी बच्चों को कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो बच्चे पढाई जारी रखना चाहते है, उनके लिए समुचित व्यवस्था कराई जायेगी। मण्डलायुक्त ने बच्चों को मोबाइल रिपेयर, कम्प्यूटर सिखाने आदि की व्यवस्था के साथ कौशल प्रशिक्षण (ैज्ञप्स्स् ज्त्।प्छप्छळ) पर बल दिया । वर्तमान में यहां 93 बच्चे निरूद्ध हैं।
सर्व प्रथम उन्होंने किचिन में जाकर भोजन की व्यवस्था तथा गुणवत्ता को देखा। उन्होंने कडे निर्देश दिये कि बच्चों से रसोई में कार्य न करायें। सर्विस प्रावाइडर की पूरी जिम्मेदारी है कि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। रोटी एवं अन्य सामग्री की गुणवत्ता में सुधार हेतु भी अधीक्षक को सचेत किया।
उन्होंने निर्देश दिये कि सभी बच्चों का गम्भीर अपराधों तथा सामान्य अपराधों के आधार पर वर्गीकरण कर लें और तदनुसार काउन्सलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें । उन्होंने सुधार एवं शिक्षण कार्य में नियमानुसार जन सहयोग लेने के भी निर्देश दिये। उन्होंने संस्थान की व्यवस्थाओं,बजट, स्टाफ एवं आवश्यकताओं के बारे में भी विवरण तलब किया है।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट घनश्याम सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com