Posted on 09 January 2012 by admin
आबकारी अधिनियम 60/72 के तहत आज 11 अभियुक्तों के विरूद्ध कराई गई एफ0आई0आर0 स्टेटिक सर्विलांस टीम ने आज जनपद सोनभद्र,श्रावस्ती एवं लखनऊ में 26 लाख रूपये, 2 किलो ब्राउन सुगर, 75 किलो गांजा, 9 जिन्दा कारतूस बरामद किये
उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में आज 2139 वालराइटिंग, 7163 बैनर्स, 13631 पोस्टर, 4610 झण्डे आदि हटाये गये और 183 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। जनपद लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 3 अन्तर्राज्यीय ड्रग स्मगलरों को 2 कि0ग्रा0 ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार किया गया तथा 18 लाख रूपये बरामद किये गये। आचार संहिता के उल्लंघन के तहत अब तक कुल 329668 मामलों में कार्यवाई की गई है जिनके अंतर्गत 29286 वालराइटिंग, 142863 पोस्टर तथा 157519 बैनर्स एवं अन्य सामग्री हटाई गयी। इन प्रकरणों में प्रवर्तन दल द्वारा 436 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है।
यह जानकारी आज यहां मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने दी है उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में आज 127 अवैध असलहे एवं 183 कारतूस जब्त करते हुये 49596 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया। अभियान के तहत 438 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट जारी किये गये तथा अवैध हथियार बनाने वाले 326 कारखानों पर कार्यवाई करते हुये सीज किया गया। उन्होेंने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत आज 11201 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये।
श्री सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1341 अवैध असलहों के साथ 1993 कारतूस जब्त किये गये और 383086 व्यक्तियों को धारा 107/116 सी0आर0पी0सी0 के अंतर्गत पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त 4977 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा अवैध हथियार बनाने वाले 3283 कारखानों को सीज किया गया। उन्होने बताया कि अभियान के दौरान अब तक कुल 91685 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 3101 वल्नरेबल केन्द्रों का चिन्हीकरण किया गया एवं 18376 लोगों को चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज जनपद सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में ग्राम नेवादा तिवाया में जो हरियाणा प्रान्त में विक्रय के लिए अनुमन्य थी, दल द्वारा डाले गये छापे की कार्यवाई में 72 बोतल देशी मसालेदार शराब बरामद की गयी। इस प्रकरण में श्रीमती बाला पत्नी पुन्ना सिंह यादव के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद बुलन्दशहर के बीबीनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सैदपुर में छापे की कार्यवाही के दौरान 288 पौवे विदेशी मदिरा फार सेल इन हरियाणा, को बरामद करते हुए देवेन्द्र पुत्र श्री पद्म सिंह के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 के तहत कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार जनपद फिरोजाबाद में 244 लीटर कच्ची शराब, 4000 लीटर लहन व अवैध शराब बनाने के उपकरण को जब्त कर नष्ट किया गया। इस प्रकरण में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जनपद वाराणसी में प्रवर्तन दल ने 66 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए गुड््डी पत्नी फूलचन्द्र, ललिता पत्नी राकेश के विरूद्ध थाना बड़ागांव में एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए उन्हें गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि जनपद बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र में 43 बोतल बैगपाइपर, 7 बोतल डी0एस0पी0, 47 पौवे देशी शराब तथा 90 लीटर देशी सन्तरा जब्त कर नष्ट किया गया तथा इस प्रकरण में 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं बिना किसी दस्तावेज/आय व्यय विवरण के निर्धारित सीमा से अधिक रूपये लेकर चलने पर स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा चलाये जा रहे तलाशी अभियान के दौरान आज लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 18 लाख रूपये बरामद किये गये। उन्होेंने बताया कि जनपद सोनभद्र के थाना बभनी क्षेत्र में 75 कि0ग्रा0 गांजे के साथ चार पहिया क्वालिस गाड़ी को जब्त करते हुए मिथिलेश ठाकुर, इन्द्रदेव यादव एवं भोला यादव को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार अनपरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेटिक सर्विलांस टीम ने काले रंग की ‘‘आई-कान कार’’ में अवैध रूप से ले जाये जा रहे 485680 रूपये, एक 32 बोर की लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ 9 जिन्दा कारतूस बरामद करते हुए 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें मोबीन अहमद पुत्र सगीर अहमद, इलाहाबाद एवं लवलीन यादव पुत्र सूर्यभान यादव जनपद कौशाम्बी के निवासी हैं। जनपद श्रावस्ती के थाना इकौना क्षेत्र में जगतजीत इण्टर कालेज, इकौना गेट के सामने वाहनों की चेकिंग के दौरान 3.22 लाख रूपये बरामद किये गये। उन्होने बताया कि आज जनपद लखनऊ, सोनभद्र एवं श्रावस्ती में फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 26 लाख रूपये बरामद किये गये। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं बिना किसी दस्तावेज/आय व्यय विवरण के निर्धारित सीमा से अधिक रूपये लेकर चलने पर स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा अब तक कुल 7.64 करोड़ रूपये बरामद किये गये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 09 January 2012 by admin
सभी दलों में माफियाओं का राज चलता है। पार्टियां खुद इन माफियाओं को अपनी पार्टी में पनाह देती है।, और आरोपों का ठीकरा सिर्फ अधिकारियों के सर ही क्यों फोडा जाता है। यह सवाल पूर्व आईएएस व अध्यक्ष राष्टï्रीय जनवादी पार्टी (क्रान्तिकारी) हरिश चन्द्र ने एक बयान में चुनाव आयोग और सरकारों से किया। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसी विशेष दल के नहीं होते वह संविधान के दायरे में रह कर अपना दायित्वों का निर्वाह करते है। वह सभी दलों की सरकारों में समान रूप से काम करते है फिर उन पर किसी दल विशेष का आरोप लगाना गलत है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सिर्फ अधिकारी को ही नही पार्टियों को भी सहयोग करना चाहिए। पार्टियां पहले तो इन अपराधियों और माफियाओं को टिकट देती है फिर बलि का बकरा अधिकारी क्यों बनाये जाते है। गलतियां अपराधियों द्वारा की जाती है और उसकी सजा अधिकारी को पद से हटा कर या निलंबित कर क्यू दी जाती है। जो न्याय संगत नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 January 2012 by admin
चुनाव आचार संहिता के नियमान्र्तगत स्टैटिक सर्विलान्स एवं फ्लाइन्ग स्कार्ट टीम के तलाशी अभियान मे इक्कीस लाख की नगदी पकडी गई। बिलग्राम थाना क्षेत्र मे चेकिग करते हुये पुलिस ने सयुक्त आपरेशन मे 17.95 लाख रूपये लोनार थाने के जगदीशपुर मे 2.97 लाख की बरामदगी की गई। सन्तोष जनक जानकारी उपलब्ध न हो सकी, तो आयकर विभाग ने प्रशासनिक उच्चाधिकारियो को सूचित किया। रकम को चुनाव खर्च के लिये जोडा जा रहा है। सीओ बिलग्राम मधुवन सिह, एसडीएम सतीश चन्द्र, इस्पेक्टर के0पी0 सिह, एसआई राधारमण आदि ने गाडियो की सघन चेकिग अभियान के अन्तर्गत तलाशी कर रहे थे तभी इण्डिका गाडी यूपी 78-2356 को रोककर तलाशी ली गई, गाडी पर सवार डिर्टजेन्ट के व्यापारी मुकेश अचिमानी ने 2.50 लाख रूपये बताये जो कम्पनी के है। परन्तु तलाशी लेने पर कार की डेस्क बोर्ड मे सात लाख रूपये तथा एक बैग मे छः लाख रूपये बरामद किये गये। इसी प्रकार दूसरी गाडी एचआर 55 जी 1976 मे रूपापुर निवासी अनुज कटियार पाली थाना क्षेत्र निवासी वीरेन्द्र मोहन की गाडी से करीब सौ रूपये एवं पाच सौ रूपये की गड्डियो मे तीन लाख की बरामदगी की गई। सम्बन्धित बरामदगी की तब्दीश विस्तार पूर्वक की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 January 2012 by admin
हरदोई टिकट के बटवारे को लेकर सभी दलो मे एक जैसी स्थिति बनी हुई है। चाहे सपा हो, भजपा, बसपा और काग्रेस असन्तोष की एक लहर ऐसी सभी पार्टिओ मे चल रही है। टिकट न मिलने की स्थिति मे सपा से अलग हुये सुखसागर मिश्रा उर्फ मधुर, धर्मग्य मिश्रा, पद्मराग उर्फ पम्मू जिन्होने दूसरी पार्टियो का दामन थाम कर अपना टिकट पक्का कर लिया, वही भाजपा के रामबहादुर सिह पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, अखिलेन्द्र नाथ मोन्टी बाबू, जिला उपाध्यक्ष तथा पूर्व विधायिका कलारानी मिश्रा के बेटे है, इन्होने ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। और सपा के युवा नेता युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल सिह वीरू ने टिकअ न मिलने के कारण सपा का दामन छोडकर काग्रेस का दामन थाम लिया है। वही बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद नरेश अग्रवाल तथा उनके बेटे सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने भी वसपा का दामन छोड़ सपा का दामन थामा। एैसे मे सभी पार्टियो की दलिय स्थिति ये है कि पार्टी अन्दर की अन्तर्कलह आने वाले समय मे क्या सन्देश दे रही है, ये तो आने वाला समय ही बतायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 January 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार को जड़ से नेस्तनाबूद करने के लिए अभियान छेड़ेगी
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार ने पार्टी मुख्यालय पर पे्रस-वार्ता को संबोधित करते हुए आज यह बात कही। उन्होंने सरकार पर डा0 सचान और पूर्व में दोनों सी0एम0ओ0 के हत्यारों को बचाने का आरोप लगाया।
श्री कटियार ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है। हम भ्रष्टाचार, विकास, अपराध, कानून व्यवस्था, किसानों की बदहाली जैसे विषय को लेकर जनता के बीच जायेेंगे। श्री कटियार ने सपा-बसपा-कांगे्रस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि इन दलों ने प्रदेश की जनता को लूटने का काम किया है। सपा-बसपा दोनों के कार्यकालों में किसानों ने आत्महत्याएं की हैं। मायावती के शासनकाल में थाने बूचड़खाने बन गए। थाने और जेल के अन्दर गरीबों की हत्याएं हुई। सभी को मालुम है कि बिना घूस लिए प्रदेश में कोई काम संभव नहीं है। उन्होंने कांगे्रस के महासचिव राहुल गांधी व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि 1 लाख 76 हजार करोड़ के 2-जी घोटाले में जिम्मेदार होने के बावजूद चिदम्बरम को आज तक मंत्री पद से नहीं हटाया गया। 76 हजार करोड़ के कामन-वेल्थ घोटाले में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और 10 हजार करोड़ के माइनिंग घोटाले में गोवा के मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत, मुम्बई के आदर्श हाउसिंग घोटाले में विलासराव देशमुख और सुशील कुमार शिन्दे के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने कांगे्रस को चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनमें जरा भी नैतिकता है तो वे घोषणा करें कि संसद में सपा-बसपा के सांसदों का समर्थन नहीं लेंगे। श्री कटियार ने कहा कि भाजपा ने बाबू सिंह कुशवाहा को भ्रष्टाचार को जड़ मूल से उखाड़ फेंकने के लिए पार्टी मंें लिया है। कुशवाहा के आने से मायावती के भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ हो सकेगा। उन्होनंे यह भी आरोप लगाया किह कांगे्रस अपने भ्रष्टाचारी मंत्रियों को बचाने का काम कर रही है। श्री कटियार ने कांगे्रस-बसपा-सपा के नापाक गठबंधन के खिलाफ संघर्ष का एलान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सुशासन के मुद्दे को लेकर सघन अभियान छेड़ेगी जिसमें पार्टी के सभी नेता जिलों का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की विस्तृत घोषणा प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही करेंगें।
श्री कटियार ने बाबू सिंह कुशवाहा प्रकरण को लेकर संवाददाताओं द्वारा पार्टी में असंतोष के सवालों को सिरे से नकारते हुए कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है हमारे यहां सारे निर्णय सामूहिक सहमति से होते हैं। श्री कटियार ने यह भी कहा कि पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को मायावती सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की सारी सच्चाई को सीबीआई को बताने को कहा है। उन्होंने सीबीआई से एनआरएचएम घोटाले की जांच मेें और तेजी लाए जाने की मांग की और मामले की तह तक जाने को कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा को शक है कि इस घपले का तार माया की महारानी मायावती के द्वार पर जाकर खत्म होता है इसलिए सीबीआई जल्द से जल्द इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज अपने कब्जे में ले क्योंकि आदर्श घोटाले की तर्ज पर इस मामले से जुड़े अहंम दस्तावेजों को भी जलाने और समाप्त करने की लगातार कोशिश की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 January 2012 by admin
चुनाव आयोग द्वारा आज हाथी एवं सुश्री मायावती की मूर्तियों को ढकने का फैसला ऐतिहासिक है। उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी चुनाव आयोग के इस फैसले की सराहना करती है। चुनाव आयोग द्वारा अभी तक अधिकारियों को न हटाया जाना अवश्य निराशाजनक है। कांग्रेस पार्टी उम्मीद करती है कि प्रदेश की जनता की भावनाओं के अनुरूप चुनाव आयोग उ0प्र0 में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने में शीघ्रातिशीघ्र अपनी सकारात्मक भूमिका निभायेगा।
चुनाव आयोग द्वारा मुख्यमंत्री सुश्री मायावती और हाथी की मूर्तियों को ढकने के निर्णय से कांग्रेस पार्टी की इस अवधारणा की पुष्टि हुई है कि प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई का लगभग साढ़े चार हजार करोड़ रूपये की मूर्तियों और स्मारकों की स्थापना प्रदेश की जनता के हित में नहीं बल्कि अपने निजी लाभ और अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए किया गया था। इन मूर्तियों और स्मारकों के निर्माण में प्रदेश की जनता के हितों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा दी गयी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के धन में दुरूपयोग और घोर भ्रष्टाचार किया गया है। यह मूर्तियां और स्मारक देश में भ्रष्टाचार की प्रतीक बन चुकी हैं। मूर्तियों को ढकने को लेकर जो निर्णय चुनाव आयोग द्वारा लिया गया है इसके लिए चुनाव आयोग बधाई का पात्र है।
सुश्री मायावती के लिए जो एक धारणा बन चुकी थी कि जो सुश्री मायावती कहें वही सही है, उनकी इस छवि को करारा झटका लगा है। देश की जनता ने आज यह देखा है कि सुश्री मायावती कानून से ऊपर नहीं है। आयोग के इस निर्णय से प्रदेश की जनता में लोकतंत्र में निश्चित तौर पर विश्वास बढ़ेगा। चुनाव आयोग द्वारा निष्पक्ष चुनाव संपादित कराने हेतु केन्द्रीय बल लगाये जाने का निर्णय भी सराहनीय कदम है।
चुनाव आयोग द्वारा यह बयान दिये जाने कि विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा शिकायत की गयी है कि प्रदेश के कुछ अधिकारी बीएसपी के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं उन्हें शीघ्र बदला जायेगा। इस सम्बन्ध में चुनाव आयोग से अनुरोध है कि वह इस मुद्दे पर शीघ्रातिशीघ्र फैसला लें, ऐसा न हो कि (बहुत देर कर दी, हुजूर आते-आते)। चुनाव शुरू हो चुका है इसलिए एक दिन के लिए भी देरी चुनाव को प्रभावित कर सकता है। ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि आज भी जो सत्ता के करीबी अधिकारी हैं सत्ता का दुरूपयोग करके रोजाना जिले के अधिकारियों को फोन करके चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। चुनाव आयोग द्वारा अधिकारियों को तुरन्त न हटाये जाने पर निराशा हुई है। हालांकि पूर्ण विश्वास है कि चुनाव आयोग अपने वादे के मुताबिक इन अधिकारियों को अवश्य बदलेगा। प्रदेश की जनता ने विगत भाजपा, सपा और बसपा तीनों पार्टियों का सत्ता का दुरूपयोग भुगता है चाहे पंचायत का चुनाव हो, स्थानीय निकाय चुनाव हो। इन चुनावों में इन गैर कांग्रेसी सरकारों ने लोकतंत्र का गला घोंटने का कार्य किया है। इसे दृष्टिगत रखते हुए आयोग को शीघ्र कड़ा फैसला लेना पड़ेगा, ताकि चुनाव आयोग और लोकतंत्र पर जनता का विश्वास कायम हो सके। चुनाव आयोग को चुनाव सम्पन्न होने तक उ0प्र0 के गंभीर हालात को देखते हुए बेहद सावधानी की आवश्यकता है और पर्ची वितरण से लेकर चुनाव के हर पहलुओं पर कड़ी नजर रखनी होगी तथा चुनाव को प्रभावित करने वाले स्थानीय अपराधी, दबंगों को चिहिन्त करके शीघ्र ही उनके विरूद्ध निषेधात्मक कार्यवाही करनी होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 January 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज कहा है कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में सिर्फ लूटने और पत्थर लगाने का काम किया है। मंत्रियों की लूट में मुख्यमंत्री की भी हिस्सेदारी है। इस सरकार ने भ्रष्टाचार, अत्याचार में रिकार्ड कायम किया है। इससे परेशान जनता निजात पाना चाहती है। उसने अब समाजवादी पार्टी से ही उम्मीदें बांध रखी है।
श्री यादव बिजनौर एवं चाॅदपुर में अपने स्वागत में उमड़े हजारों के विशाल जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। वे समाजवादी क्रान्तिरथ से बसपा सरकार के खिलाफ जनजागरण करते हुए गत 12 सितम्बर,2011 से लगातार यात्रा कर रहे है। उनके समक्ष आज कांग्रेस तथा अन्य दलो के तमाम नेता एवं कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। क्रान्तिरथ के साथ उनके साथ सर्वश्री फिजाउल्लाह चैधरी, कुतुबुद्दीन अंसारी, यूसुफ अंसारी, मूलचन्द्र चैहान, मनोज पारस, शाहिद अंली तथा कैसर अली कुद्दूसी एवं कई युवा नेता चल रहे है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यकों और पिछड़ों की लड़ाई लड़ती रही है। श्री मुलायम सिंह यादव ने संसद में जातिगणना का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया। कई जातियों का कहीं रिकार्ड नहीं है। इसलिए उनके विकास की योजनाएं नहीं बन पाती हंै। जातिगणना से हर जाति की आबादी की जानकारी होगी। इसी तरह कांग्रेस मुस्लिमों को आरक्षण के नाम पर धोखा देने का काम कर रही है। ओबीसी कोटे से साढ़े चार प्रतिशत आरक्षण से किसी का भला नहीं होगा। समाजवादी पार्टी चाहती है कि मुस्लिमों को आबादी के आधार पर आरक्षण मिले। सच्चर कमेटी, रंगनाथ मिश्र आयेाग की सिफारिशें तुरन्त लागू की जाएं।
श्री यादव ने कहा समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बनने पर प्रदेश का संतुलित विकास हो सकेगा। गरीबों, किसानों को राहत मिलेगी। कन्या विद्याधन, बेकारी भत्ता फिर मिलेगा। नौजवानों को मंहगी पढ़ाई से मुक्ति और रोजगार की सुविधा मिलेगी। महिलाओं को मान सम्मान मिलेगा। उन्होने कहा विधान सभा चुनाव में आपको निर्णायक मत देना है। यह चुनाव पत्थरों के नाम पर लूट रोकने का चुनाव है, अपनी मूर्तियां लगाने पर रोक के लिए है। सन् 2012 के चुनावों के नतीजों से देश की राजनीति की दिशा-दशा तय होगी। उन्होने जनता का आव्हान किया कि वह इस बार बहुमत की समाजवादी पार्टी की सरकार बनाए यह सरकार काम करके दिखाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 January 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में कक्षों के आरक्षण के लिए 18 जनवरी तक आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। कक्षों के आरक्षण संबंधी अधिसूचना शनिवार 07 जनवरी, 2012 को जारी कर दी गई है। अधिसूचना की प्रति प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को भेज दी गई है जिसका प्रत्येक जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाएगा।
यह जानकारी प्रमुख सचिव नगर विकास श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के कक्षों के आरक्षण के बारे में यह अधिसूचना 09 जनवरी 2011 तक प्रदेश के प्रत्येक जनपद में अलग-अलग प्रकाशित करा दी जाएगी। इस अधिसूचना की एक प्रति जिलाधिकारी कार्यालय तथा संबंधित नगर निकाय के सूचना पट पर भी अनिवार्य रूप से चस्पा कराई जाएगी। कक्ष आरक्षण के संबंध में आपत्तियां 18 जनवरी की शाम 05 बजे तक जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकती हैं।
श्री मिश्र ने बताया कि इन आपत्तियों के नियमानुसार निस्तारण के लिए उनका परीक्षण कर उसे मूल रूप में आपत्ति करने वाले के नाम, आपत्ति का विवरण तथा इससे संबंधित जिलाधिकारी की आख्या/संस्तुति सहित 21 जनवरी तक निदेशक स्थानीय निकाय को उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिलों से प्राप्त आपत्तियों का परीक्षण कर निदेशक, स्थानीय निकाय 25 जनवरी की शाम को अपनी आख्या शासन को उपलब्ध करा देंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 January 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी की चुनाव के संबंध में रूपरेखा तय करने के लिए बैठकों का क्रम प्रारम्भ हो रहा है। प्रथम चरण की बैठक 9 जनवरी 2012 को बरेेली में, द्वितीय चरण की बैठक 10 जनवरी को लखनऊ में, तृतीय चरण की बैठक 11 जनवरी को गोरखपुर में तथा चतुर्थ चरण की बैठक वाराणसी में होगी। इसीप्रकार चुनाव को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए 12 जनवरी से 16 जनवरी 2012 के बीच जिलाशः भाजपा नेताओं के प्रवास कार्यक्रम को अन्तिम रूप दे दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि चारों चरण की बैठकों में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी नरेन्द्र ंिसह तोमर, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री संगठन संजय जोशी, प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन रहंेगे। इसके अतिरिक्त बरेली की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ल, लखनऊ की बैठक में प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, गोरखपुर की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही एवं महामंत्री नरेन्द्र सिंह रहंेगे।
9 जनवरी को बरेली में आयोजित बैठक में बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, ज्योतिबाफूलेनगर, बंदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर, भीमनगर, 10 जनवरी को लखनऊ में आयेजित बैठक में सीतापुर, बाराबंकी, फेैजाबाद, अम्बेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोण्डा, 11 जनवरी को गोरखपुर में आयोजित बैठक में महाराजगंज, संतकबीरनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सिद्धार्थनगर, बस्ती तथा 16 जनवरी को वाराणसीं में आयोजित बैठक में गाजीपुर के सभी विधानसभा क्षे़त्र के उम्मीदवार, विधानसभा समन्वयक, प्रदेश पदाधिकारी तथा जिलाध्यक्ष सम्मिलित होेंगें।
12 जनवरी 2012 से 16 जनवरी 2012 के बीच जिलाशः भाजपा नेताओं के प्रवास कार्यक्रम के क्रम में मुरादाबाद मंडल में सांसद लालजी टण्डन के साथ प्रदेश महामंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, बरेली मंडल में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ल, लखनऊ मंडल में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र के साथ प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, फैजाबाद मंडल में प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही के साथ प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र सिंह, बस्ती मंडल में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 रमापति राम त्रिपाठी के साथ प्रदेश महामंत्री विनोद पाण्डेय प्रवास पर रहेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com