Archive | November, 2011

उ0प्र0 में जो 60 सालों में नहीं हुआ उसे साढे़ चार वर्ष में कर दिखाया

Posted on 11 November 2011 by admin

ithava_me_patrkar_varta_karte_kalraj_mishran3जनस्वाभिमान यात्रा के नायक, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने यात्रा के द्वितीय चरण में आज तीसरे दिन इटावा रात्रि विश्राम के बाद प्रातः 10ः00 बजे पत्रकार वार्ता की। वार्ता के मुख्य अंश प्रकाशनार्थ प्रेषित है।

ऽ    आज समाचार पत्रों में मुख्यमंत्री की ओर से विज्ञापन छपा है कि ‘‘उ0प्र0 में जो 60 सालों में नहीं हुआ उसे साढे़ चार वर्ष में कर दिखाया’’। व्यंग करते हुए कहा कि जो काम अन्य लोग 60 वर्ष मंे नहीं कर पाये इन्होंने और इनके मंत्रियों ने साढे़ चार वर्ष मंे ही करके दिखा दिया।

ऽ    जनसमस्याओं को लेकर शुरू हुई चिट्ठी की राजनीति अब नौनिहालों पर भारी पड़ रही है। शिक्षा दिवस के अवसर पर किसका पत्र पढ़ा जाय मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री का इसको भी लेकर राजनीति शुरू हो गई है।

ऽ    उ0प्र0 के पिछड़ेपन के लिए राज्य की सपा बसपा पूरी तौर से दोषी है। उ0प्र0 में आठ वर्षों से अपरोक्ष रूप से शासन कर रही कांग्रेस बराबर की हिस्सेदार है। तीनों एक दूसरे से मिले हुए है। खास बात यह है कि तीनों एक दूसरे का जनता के बीच विरोध भी करते है।

ऽ    सपा कांग्रेस का साथ नया नहीं है दरअसल उ0प्र0 में अपरोक्ष रूप से सत्ता का साथ कांग्रेस सपा के माध्यम से चख रही है। हर समय बिना मांगे समर्थन देने को तैयार बैठी सपा परमाणु करार मुददे पर केन्द्र सरकार के साथ जिस मुस्तैदी के साथ खड़ी हुई उसको आप भी जानते है। अभी टू जी स्प्रेक्ट्रम मामले पर सरकार पर संकट आने की चर्चा भर हुई, सपा समर्थन देने को आतुर दिखी। यूपीए वन से जारी हुआ समर्थन का सिलसिला आज भी बदस्तूर जारी है।

ऽ    देश व प्रदेश में बढ़ रही मंहगाई के लिए यूपीए सरकार का सहयोगी दल समाजवादी पार्टी उसको समर्थन दे रही बसपा बराबर की हिस्सेदार है। मंहगाई के समय संसद में आये अविश्वास प्रस्ताव पर जहाँ बसपा ने समर्थन किया वहीं सपा ने बहिष्कार किया। हर बार मंहगाई बढ़ने पर सपा बसपा दोनों बयानबाजी और प्रदर्शन करते है। स्पष्ट हो क्या बढ़ी मंहगाई के विरोध में यदि अविश्वास प्रस्ताव सदन में आता है तो ये कहां खड़े रहेंगे।

ऽ    बसपा प्रमुख ने सार्वजनिक रूप से सपा प्रमुख को जेल भेजने की बात क्या कि लोगों को लगा कि मुँह मांगी मुराद मिल गई। सपा से सत्ता छिन कर बसपा के हाथों में प्रदेश की बागडौर चली गई। हुआ क्या? इस बात का जवाब जनता चाहती है बसपा प्रमुख अपना वादा निभायें। जिन मामलों को लेकर जेल भेजने की बात कही थी क्या हुआ ?

ऽ    अब सपा के लोग बसपा प्रमुख को जेल भेजने की बात कर रहे है। अपराधी अपराधी को सजा नहीं देता। हमें यह विचार करना पड़ेगा कि आखिर वो कौन सी परिस्थितियां थी कि सपा के शासन काल में बसपा प्रमुख के मात्र इस कथन से उन्हें सत्ता मिल गई।

ऽ    सपा और बसपा दोनों आर्थिक अपराधी है। दोनों के मुखिया आये से अधिक सम्पत्ति के मामले में जांच के दायरे में है। सीबीआई की तलवावर लटक रही है। दोनों के शासन में लोकतंत्र कंलकित हुआ। त्रिस्तरीय पंचायत का संगठित गिरोह की तरह उपयोग कर ग्राम प्रधान से लेकर स्थानीय निकाय चुनाव, विधान परिषद, जिला पंचायत में लोकतंत्र की सारी मर्यादायें तोड़ी गई। सवैधानिक संस्थाओें के अपने हितों के बेजा इस्तेमाल  करने के लिए कोई किसी से पीछे नहीं रहा ।

ऽ    राज्य के प्रशासनिक तंत्र को हत्तोसाहित एवं दुरपयोग करने में कोई किसी से पीछे नहीं रहा। सपा शासन काल में जहां में फिरोजाबाद में पुलिस अधीक्षक पिटा। लखनऊ में सीओ को बोनट पर बैठ कर घुमाया गया। वहीं बसपा शासन काल में पुलिस चैराहों पर पिटी। तानाशाही का ये आलम है कि सच कहने वालों को पागल तक करार दे दिया जाता है चाहे डी.डी. मिश्रा हो या विकलिक्स खुलासे के बाद असांजे।

ऽ    बसपा शासन काल में सफाई कर्मी से लेकर हर पायदान पर बगैर पैसा दिये कोई नियुक्ति नहीं हो रही है। जरा याद करें सपा शासन की पुलिस भर्ती जिसे बसपा ने रद्द कर दिया था मेरी जानकरी के अनुसार कई परिवारों ने खेत बेंच कर रिश्वत दी थी।

ऽ    सपा-बसपा किसान विरोधी है। सपा ने दादरी प्रोजेक्ट के लिए जहां किसानों की जमीन अधिग्रहण की वहीं बसपा ने पूंजीपतियों के लिए किसानों की जमीनों को औने-पौने दामों में बेच दिया और विरोध करने पर किसानों को गोलियां मिली।

ऽ    बसपा ने जहां बसूली के लिए हत्या, मां-बहनों की इज्जत से खिलवाड़ करने में रिकार्ड बनाया। वहीं सपा ने अपहरण को उद्योग का दर्जा दिया।

ऽ    बसपा में जिसतरह तानाशाही और व्यक्तिवाद है उसी तरह सपा में परिवारवाद है। दोंनों दल पार्टी नहीं प्रापर्टी है और दोनों प्रोपराइटरशिप फर्म की तरह काम करते है। क्रोध में जहर नहीं खाया जाता जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है। अपराध मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन के लिए भाजपा का साथ देने का आवाहन करता हूँ।

ऽ    इटावा, आगरा, फर्रूखाबाद, मैनपुरी आलू उत्पादन का सबसे बड़ा केन्द्र है। किन्तु पर्याप्त मात्रा में भण्डारण वितरण की व्यवस्था न होने के कारण किसान को उसकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल पाता। कई बार तो उसको आलू फेंकना पड़ता है। अगर हमें इस बार अवसर मिलता है तो इस क्षेत्र को आलू उत्पादक जोन घोषित किया जायेगा। उसके लिए भण्डारण, वितरण की सरकार व्यवस्था करेगी।

ऽ    आलू निर्यात को प्रोत्साहन देने के हर संभव प्रयास किये जायेगे जिससे बेराजगारी भी दूर होगी और आलू किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य भी मिल जायेगा। आलू पर आधारित उद्योग को कर मुक्त करके यहां उद्योग स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री के विकास के दावों की पोल खुलती जा रही है

Posted on 11 November 2011 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेष प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री के विकास के दावों की पोल खुलती जा रही है। बड़े-बड़े विज्ञापनों और होर्डिगों में अपनी सफलता के लम्बे चैड़े दावे करनेवाली बसपा सरकार सिर्फ षिलान्यास और उद्घाटन के नाटक दिखाती रही है। यह भी साबित हो रहा है कि सरकार विषेश आर्थिक मदद की मांग केन्द्र से ज्यादा से ज्यादा रकम अपनी टेट में रखने के लिए ही करती है।  जनहित और जनकल्याण से इस का कोई मतलब नहीं है।
प्रदेष के आपदा राहत विभाग ने केन्द्र को बाढ़ से नुकसान का मेमोरेडम भेजा था। उसकी पड़ताल में आई केन्द्रीय गृह मंत्रालय और योजना आयोग की टीम ने पिकप भवन में केन्द्रीय टीम के साथ आपदा राहत, सिंचाई, लोक निर्माण, ऊर्जा, पषुपालन, स्वास्थ्य, स्थानीय निकाय एवं परिवार कल्याण विभाग के अफसरों के साथ बैठक की। टीम ने जब 18 आपदाग्रस्त घोशित जिलों पर 15 अरब की विषेश आर्थिक मदद का परीक्षण किया तो जांच में पता चला कि जहाॅ बाढ़ नहीं आई वहां भी भारी नुकसान दिखा दिया गया। यही नहीं वहां सड़क, नाला, पुलिया के बह जाने का भी झूठा ब्यौरा दिया गया। सिंचाई विभाग ने मरम्मतषुदा पुलों और बंधों को भी क्षतिग्रस्त बता दिया।
दरअसल प्रदेष की बसपा सरकार ने विकास के नाम पर सिर्फ घोटाले ही किए हैं। ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन का मामला हो या धान गेहूॅ खरीद का हर तरफ माफिया, अफसरषाही और मुख्यमंत्री बिजली पैदा करने के दावें कर रही है, विष्व बैंक के पैसों का दुरूपयोग हो रहा है, जनता की गाढ़ी कमाई पत्थर के हाथियों और मुख्यमंत्री के परिवार की मूर्तियों पर खर्च हो रही है और इसमें भी कमीषन तय है मुख्यमंत्री का।
प्रदेष में स्थिति विस्फोटक है। समाज का हर वर्ग त्राहि-त्राहि कर रहा है। व्यापारी, षिक्षक, वकील, छात्र, सभी सरकारी दमन चक्र में पिस रहे हैं। महिलाओं की इज्जत  लुट रही है। पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को परेषान किया जा रहा है। इस सरकार की इन तमाम जन विरोधी हरकतों पर महामहिम राज्यपाल और केन्द्र सरकार की चुप्पी आष्चर्यजनक है। उत्तर प्रदेष में वस्तुतः धारा 356 का प्रयोग होना चाहिए क्योंकि बसपा सरकार सत्ता और संविधान का पूरी तरह दुरूपयेाग कर रही है। उनके भ्रश्टाचार पर अंकुष न लगा तो यह प्रदेष गहरे आर्थिक राजनीतिक संकट में फंस जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जन जागरण हेतु सातवें चरण की आठ दिवसीय यात्रा पर रवाना होगें

Posted on 11 November 2011 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव प्रदेश में व्याप्त अराजकता एवं बसपा सरकार की कुनीतियों के विरूद्ध जन जागरण हेतु समाजवादी क्रान्तिरथ से 12 नवम्बर,2011 से सातवें चरण की आठ दिवसीय यात्रा पर रवाना होगें। 12 नवम्बर,2011 से प्रारम्भ यात्रा का समापन  19 नवम्बर,2011 को होगा।
प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया है कि दिनांक 12 नवम्बर,2011 को श्री यादव फैजाबाद से अपनी यात्रा शुरू करेंगें और हरैया, कप्तानगंज, बस्ती, महादेवा, नाथनगर में स्वागत तथा जनसभाओं में भाग लेगें। खलीलाबाद में रात्रि विश्राम करेगें। दूसरे दिन 13 नवम्बर,2011 को वे मेंहदावल, कम्पीयरगंज, फरेंन्दा तथा नौतनवा पहुॅचेगें। जहाॅ वे नौतनवा में रात्रि विश्राम करेगें। 14 नवम्बर,2011 को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निचलौल, महाराजगंज, परतावल, कप्तानगंज और हाटा में सभाएं करेगें। रात्रि विश्राम कुशीनगर में करेगें। 15 नवम्बर,2011 को श्री यादव कुशीनगर से फाजिलनगर, सेवरही, कसया, पडरौना, नौरंगिया (खड्डा) जाएगें। कार्यक्रम के बाद पडरौना होकर वापस कुशीनगर में आकर विश्राम करेगें। 16 नवम्बर,2011 को श्री यादव कुशीनगर से चलकर तरकुलवा, रामपुर कारखाना, देवरिया, सोनूघाट (बरहज) और सलेमपुर में जनसभाएं करेगें। वहां से वापस देवरिया आकर रात्रि विश्राम करेगें।
17 नवम्बर,2011 को श्री यादव देवरिया से चलकर कपरवारघाट, रूद्रपुर, गौरीबाजार, चैरी चैरा, पिपराइच तथा गोरखपुर पहुॅचेगें। क्रान्तिरथ यात्रा के सातवें दिन श्री अखिलेश यादव गोरखपुर से नौसढ़ (गोरखपुर ग्रामीण) कौड़ीबाजार (बांसगांव) गोला (चिल्लूपार) खजनी होते हुए सहजनवा में स्वागत एवं जनसभाओं में शिरकत करेगें और रात्रि विश्राम गोरखपुर में करेगें। 19 नवम्बर,2011 को श्री यादव गोरखपुर से खुटहन खास (पिपराइच) पहुॅचकर जनसभा को सम्बोधित करेगें।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए संबंधित जनपदों में भव्य तैयारियां की जा रही है। घेाषित पार्टी प्रत्याशी भी जोरशोर से सभाओं के सफल आयोजन में जुटे हुए है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

किसानेां की ज्वलंत समस्याओं व गन्ने की कीमत बढ़ाये जाने हेतु आन्दोलन किया जायेगा

Posted on 11 November 2011 by admin

उ0प्र0 किसान एवं खेत मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षेां की आवश्यक बैठक आज यहां किसान एवं खेत मजदूर कंाग्रेस के चेयरमैन अभय चैधरी की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव व डा0 शशिकान्त तिवारी मौजूद रहे।
यह जानकारी देते हुए उ0प्र0 किसान एवं खेत मजदूर कांग्रेस के प्रान्तीय चेयरमैन अभय चैधरी ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आगामी 14नवम्बर को फूलपुर, इलाहाबाद के झूसी में होने वाली श्री राहुल गांधी जी की विशाल जनसभा को सफल बनाने के लिए प्रदेश भर के भारी संख्या में किसानों को जनसभा में पहुंचने के लिए प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गयी। इसके साथ ही राहुल जी के भावी कार्यक्रमों की सफलता हेतु एक समिति बनाई गयी।
बैठक में प्रदेश के किसानों की समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया गया तथा निर्णय लिया गया कि प्रदेश की निकम्मी बसपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों का जन-जन में पर्दाफाश किया जायेगा तथा किसानेां की ज्वलंत समस्याओं व गन्ने की कीमत बढ़ाये जाने हेतु आन्दोलन किया जायेगा।
बैठक में गन्ने का मूल्य कम से कम 300 रूपये घोषित किये जाने तथा गन्ना पर्चियों पर अंकित करने के साथ ही गत वर्षों का बकाया गन्ने का भुगतान शीघ्र कराने, खाद की बिक्री पर हो रही कालाबाजारी रोकने और धान का वाजिब मूल्य निर्धारित किये जाने की मांग की गयी। इसके साथ ही किसानों के क्रेडिट कार्ड अतिशीघ्र बनवाने और किसानांे को बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने की मांग की गयी।
श्री चैधरी ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से श्री अनिल चाहर, श्री अनिल राठौर, श्री राजबीर सिंह यादव, श्री मतीश त्यागी, श्री अरविन्द त्यागी, डा. एम.के. कटारिया, सै0 नासिर शाह, श्री अवधेश शर्मा, श्री यतेन्द्र पंवार, श्रीमती ममता यादव, श्रीमती सुषमा तिवारी, श्री उस्मान शाह, श्री शहजाद उस्मानी, श्री वीर सिंह यादव, सरदार गुरनाम सिंह, श्री रमाशंकर उपाध्याय, श्री फूलचन्द कनौजिया, श्री प्रवेश कुमार, श्री मुनीश राठौर, श्री शिव शंकर पाण्डेय एवं श्री राहुल त्रिवेदी ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक का संचालन श्री कुलविन्दर सिंह गिल ने किया। बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर दस सूत्रीय प्रस्ताव भी पारित किये गये।
पारित प्रस्ताव में मांग की गयी है कि किसानों को गन्ने का उचित मूल्य दिया जाये, गन्ने का कम से कम 300 रूपये प्रति कंुतल मूल्य निर्धारित किया जाय। पिछला गन्ना बकाया का भुगतान किया जाय व नये भुगतान को समय से किये जाने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। चीनी मिलों को अतिशीघ्र चालू की जाय। खाद की बिक्री की कालाबाजारी रोका जाय व समितियों के माध्यम से किसानों तक खाद पहंुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। धान की फसल का उचित समर्थन मूल्य घोषित हो व किसान क्रेडिट कार्ड बने ताकि किसान बिचैलियों के शोषण का शिकार न हों तथा गेहूं के उत्तम बीच व रवी की फसल हेतु किसानों को कम से कम 10 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पुष्टाहार को पशु आहार नहीं बनने दिया जायेगा- सविता सिंह

Posted on 11 November 2011 by admin

केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए गठित उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की समन्वित बाल विकास परियोजना निगरानी समिति की जनपद हरदोई की निगरानी समिति द्वारा दिनांक 13नवम्बर को मध्यान्ह जिला कंाग्रेस कमेटी कार्यालय हरदोई में निगरानी समिति की प्रान्तीय चेयरमैन सविता सिंह की अध्यक्षता में हरदोई जनपद के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक एवं कार्यशाला आयोजित की गयी है।
यह जानकारी देते हुए समन्वित बाल विकास परियोजना निगरानी समिति की चेयरमैन सविता सिंह ने बताया कि जनपद हरदोई में बाल विकास विभाग में व्याप्त बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके परिप्रेक्ष्य में यह बैठक आयोजित की गयी है। बैठक के उपरान्त मिली शिकायतों की जांच एवं आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु जिलाधिकारी व सम्बन्धित अधिकारियों को श्रीमती सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा जायेगा।
श्रीमती सिंह ने कहा कि बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाडि़यों के माध्यम से बच्चों को दिये जाने वाले पुष्टाहार को भ्रष्टाचारियों द्वारा विभाग की मिलीभगत से बाजार में बेंच दिया जाता है जिससे बच्चों को पुष्टाहार से वंचित रहना पड़ता है वहीं लोगों द्वारा जानवरों को यह पुष्टाहार चारे के रूप में दिया जा रहा है। कई जानकारियां इस तरह की भी प्राप्त हुई हैं। उन्होने कहा कि उ0प्र0 कांग्रेस समन्वित बाल विकास योजना निगरानी समिति बच्चों के लिए इस पुष्टाहार को पशु आहार नहीं बनने देगी। बच्चे सुदृढ़ होंगे तो आने वाला भारत भी सुदृढ़ होगा। उन्होने कहा कि कंाग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर बच्चों के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते सुदूर ग्रामीण अंचलों तक जाने वाले इस पुष्टाहार का लाभ बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं प्रसूताओं को मिलना चाहिए किन्तु यह पुष्टाहार खुले आम बाजार में पशु आहार के रूप बिक रहा है और बच्चों एवं गर्भवती व प्रसूताओं को नहीं मिल रहा है।
श्रीमती सिंह ने कहा कि वह प्रदेश के जिन जिन जनपदों में इस तरह के भ्रष्टाचार मिल रहे हैं वहां वह स्वयं दौरा करेंगी व निगरानी समिति के माध्यम से बसपा सरकार के इस घिनौने कृत्य का पर्दाफाश कर इसे रोकने का भरसक प्रयास करेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

संदेश को राज्य सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर विद्यालयों में बच्चों के बीच प्रसारित करना चाहिए था

Posted on 11 November 2011 by admin

आज ‘शिक्षा दिवस’ के अवसर पर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों को दिये गये संदेश को बच्चों के बीच न प्रसारित कर स्वयं अपना संदेश प्रधानाध्यापकों के माध्यम से पढ़वाने का मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का कृत्य न सिर्फ फासिस्ट मानसिकता का परिचायक है बल्कि प्रधानमंत्री जैसे सर्वोच्च लेाकतांत्रिक पद का अपमान भी है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि केन्द्र सरकार के मुखिया के नाते प्रधानमंत्री का संदेश बच्चों के लिए प्रेरणा का एक स्रोत बन सकता था और यदि मुख्यमंत्री सुश्री मायावती चाहतीं तो अपने संदेश के साथ ही प्रधानमंत्री के संदेश को भी बच्चों तक पहुंचा सकती थीं। परन्तु उन्होने सभी लोकतांत्रिक और केन्द्र-राज्य सम्बन्धों की गरिमा को पूरी तरह धूल धूसरित करते हुए प्रधानमंत्री के पद को अपमानित करने का कार्य किया है। उन्होने कहा कि यह प्रदेश का दुर्भाग्य ही है कि ऐसी ओछी मानसिकता वाली महिला प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर काबिज है।
डाॅ0 जोशी ने कहा कि केन्द्र ने अभी शिक्षा का अधिकार कानून लागू करने के साथ ही 7हजार करोड़ की धनराशि मुहैया करायी है। इसके साथ ही 11हजार नये विद्यालयों के निर्माण एवं 23हजार नये शिक्षकों की भर्ती की जायेगी। केन्द्र सरकार सर्व शिक्षा अभियान एवं मिड-डे-मील के लिए धन उपलब्ध करा रही है परन्तु आत्म प्रचार की भूखी मुख्यमंत्री सुश्री मायावती केन्द्र की यू.पी.ए. सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये क्रान्तिकारी बदलावों की तरफ से जनता का ध्यान हटाना चाहती हैं और खुद सारा श्रेय लेना चाहती हैं। उनका मकसद ‘‘राज्य के अन्दर एक स्वयंभू राज्य’’ स्थापित करना है। जिसे लोकतांत्रिक व्यवस्था में कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अमर स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती को ‘‘शिक्षा दिवस’’ के रूप में मनाने का निर्णय प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यू0पी0ए0 सरकार ने ही किया था, इसलिए प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह के संदेश को राज्य सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर विद्यालयों में बच्चों के बीच प्रसारित करना चाहिए था परन्तु मुख्यमंत्री सुश्री मायावती इसमें भी राजनीति तलाश कर रही हैं और एक प्रेरणादायक संदेश से बच्चों को महरूम करके उन्होने स्वयं अपनी जीवन गाथा उन तक पहुंचाने का प्रयास किया है। कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी आलोचना करती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

‘गुसी पीस प्राइज’ से सम्मानित होंगे सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी एवं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री एम. के. नारायणन

Posted on 11 November 2011 by admin

jagdish-gandhiसिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी एवं पश्चिम बंगाल के महामहिम राज्यपाल श्री एम.के. नारायणन को आगामी 24 नवम्बर को फिलीपीन्स की राजधानी मनीला में आयोजित एक भव्य समारोह में ‘‘गुसी पीस प्राइज’’ से सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि फिलीपीन्स के राष्ट्रपति महामहिम श्री बेनीगनो एस. एक्युनो-तृतीय इन दोनों प्रख्यात भारतीय हस्तियों को एशियन नोबेल प्राइज कहे जाने वाले फिलीपीन्स के अत्यन्त प्रतिष्ठित सम्मान ‘‘गुसी पीस प्राइज’’ प्रदान कर सम्मानित करेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित सम्मान को प्राप्त करने हेतु डा. गाँधी 20 नवम्बर को फिलीपीन्स के लिए रवाना होंगे एवं आपके साथ श्री राज शेखर चन्दोला एवं श्री शिशिर श्रीवास्तव, हेड, सी.एम.एस. पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं कैरियर काउंिन्सलिंग (पी.डी.सी.सी.) भी फिलीपीन्स जायेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि फिलीपीन्स सरकार द्वारा 24 नवम्बर को ‘‘गुसी डे आॅफ इण्टरनेशनल फ्रेण्डशिप’’ के रूप में मनाया जा रहा है एवं इस दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है। सम्मान समारोह के एक दिन पूर्व 23 नवम्बर को डा. जगदीश गाँधी रिजल मेमोरियल जाकर फिलीपीन्स के उन योद्धाओं के प्रति अपना सम्मान प्रगट करेंगे जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान की इम्पीरियल आर्मी के विरूद्ध युद्ध लड़ा था। इसके पश्चात डा. गाँधी फिलीपीन्स के महामहिम राष्ट्रपति के साथ लंच में शामिल होने के लिए मनीला स्थित राष्ट्रपति भवन जायेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि ‘एशियन नोबेल प्राइज’ के रूप में प्रतिष्ठित ‘‘गुसी पीस प्राइज’’ से दो महान भारतीय हस्तियों को सम्मानित किया जाना देश के लिए गर्व की बात है। डा. गाँधी का सम्पूर्ण जीवन बच्चों के लिए समर्पित है तथापि पिछले 52 वर्षों में अपने अतुलनीय प्रयासों से आपने विश्व स्तर पर ‘विश्व के दो अरब बच्चों के सुरक्षित भविष्य’ की आवाज बुलन्द की है एवं विश्व एकता व विश्व शांति की दिशा में पूरे विश्व में जागरूकता जगाई है एवं ‘‘गुसी पीस प्राइज’’ के माध्यम से डा. जगदीश गाँधी द्वारा बच्चों के अधिकारों व विश्व एकता व शांति हेतु पिछले 52 वर्षों से किये जा रहे अथक प्रयासों को विश्व स्तर पर एक और सम्मान से नवाजा जा रहा है। श्री शर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री एम.के. नारायणन एक अवकाश प्राप्त आई.पी.एस. पुलिस अधिकारी हंै तथा वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी रह चुके हैं। केन्द्र तथा राज्य सरकारों को सुरक्षा मामलों में उचित परामर्श देने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। श्री नारायणन अपने संवैधानिक दायित्वों को सफलतापूर्वक निभाने के लिए जाने जाते हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि विश्वविख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी पूरी निष्ठा एवं दृढ़ता से सिर्फ सी.एम.एस. के ही नहीं अपितु पूरे देश व विश्व के बच्चों में जीवन मूल्य, मानव कल्याण, विश्व बन्धुत्व एवं ईश्वर भक्ति के उच्च आदर्शों को समावेश करने में संलग्न हैं। आप ही के अथक प्रयासों का प्रतिफल है कि विश्वविख्यात सिटी मोन्टेसरी स्कूल ने गिनीज़ बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया है एवं वर्ष 2002 में सी.एम.एस. को यूनेस्को द्वारा ‘शांति शिक्षा पुरस्कार’ से नवाजा गया। डा. गाँधी को अब तक देश व विश्व स्तर पर अनेकों प्रतिष्ठित पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विराट ब्राहम्ण महासम्मेलन की तैयारी

Posted on 11 November 2011 by admin

100_2102जनपद की प्रतिष्ठित और सबसे पुरानी एक दषक से ब्राहमणों की हितसाधना मंे लगी हुई भगवान परषुराम सभा के प्रयासों से एक विराट ब्राहम्ण महासम्मेलन का आयोजन 25 दिसंबर को जनपद के राजकीय इंटर काॅलेज में शुरू करने का अभियान चल रहा है। जिसमें सचिव भगवान परषुराम सभा के केके द्विवेदी ने बताया कि सभी ब्राहम्ण मनिषियों से चाहे वह गरीब हो या अमीर अधिकारी हो या मजदूर हम सहयोग लेकर ब्राहम्णांें में एकता का संकल्प लेकर सम्मेलन की तैयारी कर रहे हैं। इसमें ब्राहम्ण सभा के सभी ब्राहम्ण विद्धान अपने अपने विचार प्रकट करके ब्राहम्णों को एकता के सूत्र में बांधे और उनकी कमियों को भी उजागर करने मेे सहयोग प्रदान करें। उन्होंने बताया कि सम्मेलन का स्वरूप बृहद होगा और इसके परिणाम भी जनपद में दूरगामी होगे। इस अवसर पर सचिव केके द्विवेदी के अलावा एडवोकेट उमेष बाजपेई, कीर्ति प्रकाष अवस्थी, रामनाथ द्विवेदी, गंगा पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

फाइलों में बन्द ब्लाइंड मर्डर केस, कैसे और कब होगा इनका खुलासा, क्या जनपद मे आयेगा कोई रोबिनहुड

Posted on 11 November 2011 by admin

जनपद हरदोई में हत्याओ का सिलसिला थम नहीं रहा किसी का खुलासा होता तो कोई मामला पुलिस की फाइलों में कैद होकर रह जाता फिर कुछ समय बाद उसमें फाइनल रिपोर्ट लगाकर केस को गुमनाम अंधेेरे में कैद कर दिया जाता है। उनमें लावारिष जो रेलवे लाइन के पास मिलती है वो भी किसी का भाई पिता या पति के रुप में होता है। कोई विस्तृत क्षेत्र्र नहीं केवल हरदोई से कौढ़ा स्टेषन के बीच सप्ताह में दो शव मिलने का औसत है जो महीने मे 8 या 10 शव कई सालों से प्राप्त हो रहे है। लावारिष के रुप मे कभी भी कहीं पर उनकी षिनाख्त नहीं हो पा रही, कोई भी विज्ञापन या पोस्टर चस्पा करके जानकारी लेने की कोषिष नही की जाती। केवल ट्रेन से गिरकर मृत्यु होने का कारण बताया है। गंभीरता पूर्वक आर0पी0एफ या जी0आर0पी इन्हंे क्यों नही लेती। ऐसे प्रकरण मे इनके पास से कोई पहचान या रेलवे टिकट भी नहीं मिलता है वजह केवल एक ही होती है कि गिरनेे से मृत्यु हुई और फाइल बंद कर दी जाती है। यही हाल जनपद पुलिस का है। कोतवाली देहात मे एक लेखपाल को पीट पीट कर मार डाला गया, सुरसा ब्लाक मे एक युवक की हत्या हो जाती है, बिलग्राम मे डाक्टर की हत्या एक नहींे दो नहीं दर्जनो मामलों मे पुलिस का रवैया उदासीन रहा। इन केसो का खुलासा अभी तक नही हो पाया है। इस सम्बंध मंे एएसपी अनिल कुमार सिंह का कहना है कि कहीं कोई निदोष न फंस जाये इसलिये पूरी जांच करके ही खुलासा किया जाएगा। केवल इसी वर्ष 4 मई को लेखपाल की महेंद्र नगर मे हत्या हुई, षिवपार महोलिया में व्यापारी की हत्या 25 मई को, 6 जून को सुरसा मे युवक की हत्या ,19 जून को बिलग्राम मे डाक्टर की हत्या , 15 फरवरी को साण्डी में 7 अक्टूबर को पहाड़पुर में 10 अक्टूबर को रहेलिया मे 28 सितम्बर को गोटरिया में आखिर कब होगा इनका खुलासा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माननीया मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के बच्चों के नाम संदेश में शिक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया

Posted on 11 November 2011 by admin

प्रगतिशील विचार एवं शिक्षा पाने का संकल्प अपने स्व0 दादाजी से प्राप्त किया - माननीया मुख्यमंत्री जी

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने शिक्षा दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश के बच्चों के नाम भेजे संदेश में कहा है ‘‘मुझे खुशी है कि आज मैं अपने राज्य के बच्चों से सीधे बात कर रही हॅू। इस पत्र के माध्यम से मैैं आप सब से शिक्षा की आवश्यकता एवं महत्व के बारे में चर्चा करना चाहती हँू।‘‘
माननीया मुख्यमंत्री जी ने अपने पत्र में लिखा है ‘‘मैं आप सभी के सामने भारतरत्न डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर को उदाहरण के रूप में रखना चाह रही हँू। भारत के संविधान के निर्माता डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर ने देश के संविधान में 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान किया था। डाॅ0 अम्बेडकर ने अपने छात्र जीवन में गैर बराबरी की दूषित परम्पराओं एवं समाज में प्रचलित कुरीतियों का बहादुरी से सामना करते हुए अपनी बेमिसाल लगन और दृढ़ संकल्प शक्ति से उच्च शिक्षा एवं प्रतिष्ठा अर्जित की। अपनी इसी लगन और संकल्प के कारण वे देश के महान व्यक्ति बने।‘‘
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा है ‘‘प्यारे बच्चों, मुझे भी एक साधारण सरकारी स्कूल में पढ़ने का मौका मिला। यह मेरे दादाजी स्व0 श्री मंगला उर्फ मंगल सेन जी के प्रगतिशील विचार एवं संकल्प थे कि वे अपने पोतों की तरह अपनी पोतियों को भी जरूर पढ़ा-लिखा कर होनहार बनायेंगे। मैं अपनी मेहनत व लगन के साथ-साथ अच्छा काम करके सफलता प्राप्त करने के अपने स्वभाव के कारण बचपन से ही लगातार आगे बढ़ती रही और अपने भाइयों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करती रही। अन्ततः दिल्ली विश्वविद्यालय से बी0ए0 व बी0एड0 तथा एल0एल0बी0 की उच्च डिग्री हासिल करने के बाद मैंने सरकारी स्कूल में अध्यापिका की नौकरी की। आगे चलकर सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में मैंने जीवन प्रारम्भ किया और आज आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े प्रदेश, उत्तर प्रदेश की मैं चैथी बार मुख्यमंत्री हँू। मेरा मानना है कि आप सब भी शिक्षा के माध्यम से महान बन सकते हैं और देश, प्रदेश और समाज की सेवा कर सकते हैं।‘‘
माननीया मुख्यमंत्री जी के मुताबिक डाॅ0 अम्बेडकर के द्वारा दी गयी संवैधानिक व्यवस्था का ही परिणाम है कि आज प्रत्येक बच्चे को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार मिला है और हमनेे अपने प्रदेश में भी शिक्षा का हक दिलाने का संकल्प लिया है। इस हक को दिलाने के लिए हमारे प्रदेश में मुफ्त शिक्षा, मुफ्त पुस्तकें, दोपहर का भोजन, लक्ष्य समूह के बच्चों को यूनीफार्म आदि की व्यवस्था की गयी है। हमने ’शिक्षा के हक’ को दिलाने के लिए निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली भी बनायी है।
पत्र के अन्त में उन्होंने लिखा है ‘‘प्यारे बच्चों ! आप सब जानते हैं कि आज से कुछ समय पहले यह सब सुविधायें हर जगह नहीं थी। हमारी यह कोशिश रही है कि प्रदेश के बच्चे, चाहे वे किसी धर्म या जाति के हों, चाहे अमीर या गरीब हों, बिना किसी बाधा के अपनी पढ़ाई-लिखाई पूरी कर सकें। मैं आप सब से उम्मीद रखती हूं कि आप सब विद्यालय में प्रतिदिन उपस्थित होकर एक भयमुक्त वातावरण में पढ़े, अपने सवालों को शिक्षकों के सामने रखें और पूरे मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करें, ताकि आप अपने अन्दर निहित क्षमताओं को पूरी तरह से विकसित कर सकें। प्रदेश के समस्त नौनिहालों के लिए मेरा बहुत-बहुत प्यार और आशीर्वाद।‘‘

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2011
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in