आज ‘शिक्षा दिवस’ के अवसर पर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों को दिये गये संदेश को बच्चों के बीच न प्रसारित कर स्वयं अपना संदेश प्रधानाध्यापकों के माध्यम से पढ़वाने का मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का कृत्य न सिर्फ फासिस्ट मानसिकता का परिचायक है बल्कि प्रधानमंत्री जैसे सर्वोच्च लेाकतांत्रिक पद का अपमान भी है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि केन्द्र सरकार के मुखिया के नाते प्रधानमंत्री का संदेश बच्चों के लिए प्रेरणा का एक स्रोत बन सकता था और यदि मुख्यमंत्री सुश्री मायावती चाहतीं तो अपने संदेश के साथ ही प्रधानमंत्री के संदेश को भी बच्चों तक पहुंचा सकती थीं। परन्तु उन्होने सभी लोकतांत्रिक और केन्द्र-राज्य सम्बन्धों की गरिमा को पूरी तरह धूल धूसरित करते हुए प्रधानमंत्री के पद को अपमानित करने का कार्य किया है। उन्होने कहा कि यह प्रदेश का दुर्भाग्य ही है कि ऐसी ओछी मानसिकता वाली महिला प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर काबिज है।
डाॅ0 जोशी ने कहा कि केन्द्र ने अभी शिक्षा का अधिकार कानून लागू करने के साथ ही 7हजार करोड़ की धनराशि मुहैया करायी है। इसके साथ ही 11हजार नये विद्यालयों के निर्माण एवं 23हजार नये शिक्षकों की भर्ती की जायेगी। केन्द्र सरकार सर्व शिक्षा अभियान एवं मिड-डे-मील के लिए धन उपलब्ध करा रही है परन्तु आत्म प्रचार की भूखी मुख्यमंत्री सुश्री मायावती केन्द्र की यू.पी.ए. सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये क्रान्तिकारी बदलावों की तरफ से जनता का ध्यान हटाना चाहती हैं और खुद सारा श्रेय लेना चाहती हैं। उनका मकसद ‘‘राज्य के अन्दर एक स्वयंभू राज्य’’ स्थापित करना है। जिसे लोकतांत्रिक व्यवस्था में कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अमर स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती को ‘‘शिक्षा दिवस’’ के रूप में मनाने का निर्णय प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यू0पी0ए0 सरकार ने ही किया था, इसलिए प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह के संदेश को राज्य सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर विद्यालयों में बच्चों के बीच प्रसारित करना चाहिए था परन्तु मुख्यमंत्री सुश्री मायावती इसमें भी राजनीति तलाश कर रही हैं और एक प्रेरणादायक संदेश से बच्चों को महरूम करके उन्होने स्वयं अपनी जीवन गाथा उन तक पहुंचाने का प्रयास किया है। कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी आलोचना करती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com