जनपद की प्रतिष्ठित और सबसे पुरानी एक दषक से ब्राहमणों की हितसाधना मंे लगी हुई भगवान परषुराम सभा के प्रयासों से एक विराट ब्राहम्ण महासम्मेलन का आयोजन 25 दिसंबर को जनपद के राजकीय इंटर काॅलेज में शुरू करने का अभियान चल रहा है। जिसमें सचिव भगवान परषुराम सभा के केके द्विवेदी ने बताया कि सभी ब्राहम्ण मनिषियों से चाहे वह गरीब हो या अमीर अधिकारी हो या मजदूर हम सहयोग लेकर ब्राहम्णांें में एकता का संकल्प लेकर सम्मेलन की तैयारी कर रहे हैं। इसमें ब्राहम्ण सभा के सभी ब्राहम्ण विद्धान अपने अपने विचार प्रकट करके ब्राहम्णों को एकता के सूत्र में बांधे और उनकी कमियों को भी उजागर करने मेे सहयोग प्रदान करें। उन्होंने बताया कि सम्मेलन का स्वरूप बृहद होगा और इसके परिणाम भी जनपद में दूरगामी होगे। इस अवसर पर सचिव केके द्विवेदी के अलावा एडवोकेट उमेष बाजपेई, कीर्ति प्रकाष अवस्थी, रामनाथ द्विवेदी, गंगा पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com