समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव प्रदेश में व्याप्त अराजकता एवं बसपा सरकार की कुनीतियों के विरूद्ध जन जागरण हेतु समाजवादी क्रान्तिरथ से 12 नवम्बर,2011 से सातवें चरण की आठ दिवसीय यात्रा पर रवाना होगें। 12 नवम्बर,2011 से प्रारम्भ यात्रा का समापन 19 नवम्बर,2011 को होगा।
प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया है कि दिनांक 12 नवम्बर,2011 को श्री यादव फैजाबाद से अपनी यात्रा शुरू करेंगें और हरैया, कप्तानगंज, बस्ती, महादेवा, नाथनगर में स्वागत तथा जनसभाओं में भाग लेगें। खलीलाबाद में रात्रि विश्राम करेगें। दूसरे दिन 13 नवम्बर,2011 को वे मेंहदावल, कम्पीयरगंज, फरेंन्दा तथा नौतनवा पहुॅचेगें। जहाॅ वे नौतनवा में रात्रि विश्राम करेगें। 14 नवम्बर,2011 को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निचलौल, महाराजगंज, परतावल, कप्तानगंज और हाटा में सभाएं करेगें। रात्रि विश्राम कुशीनगर में करेगें। 15 नवम्बर,2011 को श्री यादव कुशीनगर से फाजिलनगर, सेवरही, कसया, पडरौना, नौरंगिया (खड्डा) जाएगें। कार्यक्रम के बाद पडरौना होकर वापस कुशीनगर में आकर विश्राम करेगें। 16 नवम्बर,2011 को श्री यादव कुशीनगर से चलकर तरकुलवा, रामपुर कारखाना, देवरिया, सोनूघाट (बरहज) और सलेमपुर में जनसभाएं करेगें। वहां से वापस देवरिया आकर रात्रि विश्राम करेगें।
17 नवम्बर,2011 को श्री यादव देवरिया से चलकर कपरवारघाट, रूद्रपुर, गौरीबाजार, चैरी चैरा, पिपराइच तथा गोरखपुर पहुॅचेगें। क्रान्तिरथ यात्रा के सातवें दिन श्री अखिलेश यादव गोरखपुर से नौसढ़ (गोरखपुर ग्रामीण) कौड़ीबाजार (बांसगांव) गोला (चिल्लूपार) खजनी होते हुए सहजनवा में स्वागत एवं जनसभाओं में शिरकत करेगें और रात्रि विश्राम गोरखपुर में करेगें। 19 नवम्बर,2011 को श्री यादव गोरखपुर से खुटहन खास (पिपराइच) पहुॅचकर जनसभा को सम्बोधित करेगें।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए संबंधित जनपदों में भव्य तैयारियां की जा रही है। घेाषित पार्टी प्रत्याशी भी जोरशोर से सभाओं के सफल आयोजन में जुटे हुए है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com