Archive | September, 2011

दिल्ली के करन छाबड़ा सुपरस्टड बने!

Posted on 27 September 2011 by admin

रो डियो प्रजेन्ट्स यूटीवी बिन्दास सुपरस्टड! पावर्ड बाई स्प्रेमिंट का ग्रैंड फिनाले

120855331एक मात्र ऐसा शो जो महिलाओं की जटिल मनःस्थिति को खंगालने के लिये लक्षित है-यानि ‘सुपरस्टड‘ जो 3 सप्ताह की गहरी जद्दोजहद के बाद अपने परवान पर पंहुचा है और इसमें से एक शक्स सुपरस्टड के रूप में उभर कर सामने आया है।

समूचे भारत में हजारों लोगों ने आॅडिशन दिया, जिसमें से 13 चुने गये और इसमें से 3 फाइनल में पंहुचे और इनमें से करन छाबड़ा को डेनवर रो डियो प्रजेन्ट्स यूटीवी बिन्दास सुपरस्टड का विजेता घोषित किया गया। करन ने दिल्ली के ही अपने साथी लड़कों हर्षित और सिद्धान्त को पराजित किया, जो काफी जुझारू प्रतिभागी थे, लेकिन करन ने अपने आकर्षण, सुरूचिपूर्णता एवं सहजता से सभी को चमत्कृत कर दिया।

इस शो के दौरान ये लड़के न सिर्फ स्टड गुरू अस्मित पटेल द्वारा दी गयी चुनौतियों से रू-ब-रू हुये, बल्कि उन्हें इस शो में आने वाली अनेक हस्तियों एवं आकर्षक महिलाओं के अनुरूप भी प्रदर्शन करना पड़ा। ये स्टड्स अनेक टास्क्स में एक दूसरे के साथ सफलतापूर्वक जद्दोेजहद करते रहे और इस दौरान न सिर्फ उनकी शारीरिक, बल्कि मानसिक तेजी एवं व्यक्तित्व के करिश्में का आकलन भी किया गया।

अपनी विजय पर टिप्पणी करते हुये करन छाबड़ा ने कहा कि, ‘‘सुपरस्टड जीतना निश्चित रूप से आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला रहा है और इस शो का हिस्सा बनने  से निश्चित रूप से मेरे व्यक्तित्व में निखार आया है। मैंने अपनी बुद्धि एवं आकर्षण से इस शो को जीता है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह अनेक युवाओं को प्रेरित करेगा। और अंत में सबसे महत्वपूर्ण बात मैं यह कहना चाहंुगा कि सुपरस्टड मेरे व्यक्तित्व को पूरी तरह से बदल देने वाली घटना रही है और इसने मुझे अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित किया है।’’

फाइनल टास्क के लिये स्टड गुरू अस्मित पटेेल ने इन तीनों लड़कों को एक रोचक टास्क दिया, जो कि फाइनल में सफलता का चरम बिंदु था, इस चार स्तरीय चुनौती की शुरूआत कुछ सहज वार्तालाप के साथ एक लड़की के दिल को लुभाने से हुयी, इसके बाद उसे एक मादक संदेश देने की बारी थी और इसके बाद एक सेक्सी साल्सा धुन पर उसे नचाने का मौका आया और अंततः जो सबसे बड़ी चुनौती थी उस लड़की का चुंबन हासिल करना, और वह भी उसे प्रभावित कर उसकी इच्छा से।

करन ने इन सारे टास्क्स को बखूबी अंजाम देने में अदम्य आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया और दो लोगों के लिये एक खूबसूरत अन्तर्राष्ट्रीय गंतव्य के लिये पेड ट्रिप का हकदार बना। करन के जीवन की यह एक अत्यंत यादगार यात्रा रही, जिसमें उसे एक बिलकुल नया आत्मविश्वास प्राप्त हुआ और अब वह दुनिया भर में और खास कर लाॅस वेगास में अपना जलवा बिखेरने के लिये तैयार है।

करन की विजय पर टिप्पणी करते हुये स्टड गुरू अस्मित पटेल ने कहा कि, ‘‘करन सही मायनों में विजय का हकदार था, उसमें किसी भी महिला को आकर्षित करने के लिये आवश्यक गुण मौजूद हैं। सुपरस्टड में आकर उसे अपने आत्मविश्वास एवं तेवर को दिखाने का अवसर मिला है। मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि वह जिस क्षेत्र में भी जायेगा वहां पर अपनी चमक बिखेरेगा। मुझे पूरी आशा है कि वह इस यात्रा में खूब मस्ती करेगा और अपने दिमाग से सोचेगा और दिल से फ्लर्ट करेगा।’’

बिन्दास के विषय मेंः
सितम्बर 2007 में लाॅन्च, बिन्दास भारतीय युवाओं के लिये पहला सम्पूर्ण एंटरटेनमेंट ब्रांड है। मस्ती, मजा, निडरता और भारतीयता के बिन्दास ब्रांड मूल्यों ने एक ऐसा कम्युनिटी बिल्डिंग प्लेटफार्म तैयार किया है, जो भारतीय युवाओं को टीवी, फिल्मों, वेब, मोबाइल, जमीनी और कैम्पस आयोजनों की ताकत के इस्तेमाल के जरिये एक सूत्र में पिरोता है।

युवाओं को आकर्षित करने वाली, अच्छी तरह अनुसंधानित शैलियों, एक्शन थ्रिलर्स, काॅमेडी, मैजिक, रियलिटी, गेम शो आदि के कार्यक्रमों का अनूठा संयोजन बिन्दास पेश करता है। इस वक्त बिन्दास 64 फीसदी भारतीय युवाओं तक पहुंचता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा ने मनाया प. दीनदयाल उपाध्याय का जन्म दिन समारोह

Posted on 27 September 2011 by admin

जनसंघ के कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान

spn-06भारतीय जनता पार्टी द्वारा एकात्म मानववाद के प्रणेता जनसंघ के संस्थापक पं. दीन दयाल उपाध्याय का जन्म दिवस एक मैरिज लाॅन में मनाया गया और उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि डाॅ प्रकाश मालगावे ने कहा कि पंडित दीन दयाल जी का दर्शन जिस काल मंे आया था उस समय और आज के समय में भिन्नता नहीं है।  उन्हांेेने कहा कि एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित जी ने यह सोचा नहीं था कि स्वतंत्रता के बाद देश के राजनैतिज्ञों का इतना पतन हो जायेगा और राजनीति भ्रष्ट लोगों के हाथांे में चली जायेगी। आज देश के उच्च पदों पर बैठे लोगों को कानून का भी भय नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में लोग हमारी नकल करके आगे बढ़े हैं। आज देश का दुर्भाग्य है कि हम उनकी नकल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब राष्ट्र में केाई खतरा बढ़ता है तो देश के लोगों की एक जैसी ही प्रतिक्रिया होती है। जन्म दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कश्यप ने कहा कि देश व प्रदेश में दलितों व किसानों का उत्पीड़न नहीं है प्रदेश की मुख्यमंत्री केवल जाति के नाम पर वोट ले रही है। नगर विधायक सुरेश खन्ना ने कहा कि पं दीन दयाल उपाध्याय जी असाधारण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। विधायिका कृष्णाराज ने कहा कि उनका सपना साकार करने के लिए सभी को भ्रष्ट सरकारों को हटा देना चाहिए। जिलाध्यक्ष सत्यभान सिंह भदौरिया ने कहा कि  2012 के चुनाव में भाजपा को भारी विजय दिलाकर उनके सपने को साकार करने का संकल्प लें। समारोह में जनसंघ कालीन कार्यकर्ताओं में चोवर लाल, आदित्य प्रकाश, किशन लाल, राजेन्द्र प्रसाद, रमाऔतार, राजेन्द्र सिंह को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजाराम मिश्र, रामप्रकाश श्रीवास्तव, श्याम नारायन मिश्र, दलसिंह यादव, वीरेन्द्र पाल सिंह, रजनीश दीक्षित, छोटे सिंह, शम्भू शरण त्रिवेदी, नेतराम, जयेन्द्र प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, नत्थू सिंह, राजकुमार दीक्षित आदि शामिल रहे। संचालन सत्यपाल सिंह चैाहान व संतोष दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई

Posted on 26 September 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी उ0प्र0 द्वारा सभी जिलों में पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। जिले स्तर के कार्यक्रमों में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताआंे का सम्मान भी हुआ। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सदस्य विधान परिषद हृदय नारायण दीक्षित ने आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि पार्टी 25 सितम्बर से 2 अक्टूवर तक सभी जिलों में सामाजिक समरसता दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित करेगी। इन कार्यक्रमों में सपा, बसपा तथा कांगे्रस की जनविरोधी नीतियों का खुलासा होगा।
श्री दीक्षित ने बताया कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज गाजियाबाद में, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार ने आज अमेठी एवं सुलतानपुर में, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 रमापति राम त्रिपाठी ने गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। इसी प्रकार प्रदेश के सभी जिलों एवं महानगरों में पार्टी द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुए।
राजधानी लखनऊ में पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्मृतिका में एकात्म मानववाद के प्रणेता पं0 दीनदयालय उपाध्याय के जन्म दिवस पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार ने कहा कि पं0 जी राजनैतिक क्षेत्र में भारतीय संस्कृति के प्रवक्ता थे। वे एकात्म मानवदर्शन के प्रणेता, चिन्तक, दार्शनिक और विख्यात संगठनकर्ता थे। उन्होंने कहा कि हम सभी को उन्हीं के सिद्धान्तों पर चलते हुए पार्टी को मजबूत करना है। कार्यक्रम में मुख्यतः मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, सह मुख्यालय प्रभारी चै0 लक्ष्मण ंिसह, संगठन मंत्री अशोक तिवारी, विधायक सुरेश तिवारी, विद्यासागर गुप्ता, पूर्व एमएलसी जयप्रकाश चतुर्वेदी, लखनऊ महानगर अध्यक्ष प्रदीप भार्गव, महामंत्री मानसिंह, अभिजात मिश्रा, सुशील तिवारी पम्मी, सभासद रामगोपाल जायसवाल, विजय गुप्ता, रजनीश गुप्ता, हरशरणलाल गुप्ता, नागेन्द्र सिंह, पी एन सिंह, सरोज कुमारी, माधुरी शुक्ला, रूमाना सिद्दीकी, बीना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा अपने जनअभियानों में यही सब प्रश्न लेकर आम जनता के बीच जा रही है

Posted on 26 September 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने बसपा से लगातार हो रहे निष्कासनों, निलम्बनों को भयभीत मुख्यमंत्री द्वारा अस्तित्व रक्षा का अन्तिम प्रयास बताया और कहा कि बसपा और सरकार का ढांचा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। इस ढांचे में भ्रष्टाचार की ईंटे और जनविरोधी नीतियों की ही सीमेंट मौरंग है। प्रदेश प्रवक्ता विधान परिषद सदस्य हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि बसपा प्रमुख अपनी पार्टी व सरकार के लोगों के निष्कासन का धारावाहिक कार्यक्रम चला रही हैं लेकिन निलम्बन निष्कासन के धारावाहिक कार्यक्रमों से कुछ नहीं होगा। एक-एक करके सबको निकाल देने के बावजूद जनता को कोई राहत नहीं मिलेगी। सारी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की ही है।
श्री दीक्षित ने कहा कि मुख्यमंत्री को जनता के रूख की जानकारी है। उन्हें यही डर सता रहा है। सरकार कानून व्यवस्था के प्रश्न पर औंधे मुंह गिरी है। किसानों पर लाठी गोली चली है। सिंचाई लोकनिर्माण, ग्राम विकास का धन उड़ाया गया है। स्मारकों, मूर्तियों के निर्माण में हुए घपले पर भारत के महालेखाकार की रिपोर्ट में भ्रष्टाचार का उल्लेख हैं। नौकरियां बिकी हैं, स्थानान्तरण भी बेंचे जा रहे हैं। आम जनता को धोखा देने के लिए ‘बलि के बकरे’ सामने लाए जा रहे हैं। उन्हें ही दोषी ठहराकर जनता को खुश करने का प्रयास किया जा रहा है। निष्कासन निलम्बन के धारावाहिक फैसले जनता को रिझाने के हास्यास्पद कार्यक्रम हैं। लेकिन जनता इस सरकार को कतई माफ नहीं करेगी। भाजपा अपने जनअभियानों में यही सब प्रश्न लेकर आम जनता के बीच जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माननीया मुख्यमंत्री जी ने इमाम मुफ्ती अबु तय्यब अहमद मियां फिरंगी महली के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया

Posted on 26 September 2011 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायवती जी ने ऐशबाग ईदगाह के इमाम मुफ्ती अबु तय्यब अहमद मियां फरंगी महली के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
आज यहां जारी एक शोक संदेश में माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इमाम मुफ्ती अबु तय्यब अहमद मियां फरंगी महली हमेशा कौमी एकता तथा सामाजिक सदभाव के लिए कार्य किया।
ज्ञातव्य है कि इमाम मुफ्ती अबु तय्यब अहमद मियां फरंगी महली, नायब इमाम खालिद रशीद फरंगी महली के पिता थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गरीबों की मद्दगार है बसपा सरकार

Posted on 26 September 2011 by admin

manna-chc1आम जनमानस के गरीब तबके की हर हाल की मजबूती को प्रदान करने की तमन्ना रखने वाली यह बसपा की सरकार उपस्थित जनसमुदाय इसी बात का द्योतक है कि यह बात सामुदायिक स्वास्थ्य कंेद्र के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करते हुए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अब्दुल मन्नान ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी एके सिंह राठौर ने की। उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों को कानूनी सहायता हेतु अधिवक्ता शासन स्तर से मिलेगा। चेहरा बदलकर राजनीति करने वालों की कलई खुल जाती है जब चुनावों में हार कर वे गायब हो जाते है। जिलाधिकारी श्री राठौर ने जिले में 5 सीएचसी बनाए गए है जिनमें से 4 संडीला तहसील की उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि 52 हजार लोगों को महामाया योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया गया है। नवनिर्मित भवन को काबीना मंत्री एवं जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्हांेने दो नीम के पेड़ भी लगाए। सांसद अशोक रावत ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर राजेश अवस्थी, धर्मेद्र त्रिपाठी, प्रशांत त्रिपाठी, संतराम आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

8 लाख रूपए की खाद पकड़ी गई

Posted on 26 September 2011 by admin

गुप्त रूप से प्राप्त एक सूचना पर जिला कृषि अधिकारी ने अमर सिंह ने शहर कोतवाल यूपी सिंह के साथ रेलवे गंज स्थित एक खाद की दुकान पर छापा डालकर 8 लाख रूपए की खाद तथा 800 खाली बांेरियां भी बरामद की। उन खाली बोरियों में नकली खाद भरकर बेची जाती थी। जिला कृषि अधिकारी और शहर कोतवाल ने रेलवे गंज में श्री कृष्ण अग्रवाल की दुकान और गोदाम दोनों जगह पर एक साथ छापा मारा जिसमें 8 लाख रूपए की खाद और खाली बोरी जो डीएपी की थी उनमें खाद भरकर बेची जाती थी। इसके अलावा जिंक सल्फेट क्यूरोबिन पालीथिन कीटनाशक के डिब्बे तथा अन्य काफी सामान भी बरामद किया। वहां पर खाद की पैकिंग का काम भी होता था। श्रीकृष्ण अग्रवाल का एक गोदाम सीतापुर रोड़ कंजड़पुरवा मेें भी है वहंा और घर पर दोनों जगह केवल पैकिंग और बेचने का काम होता था। कृषि अधिकारी एवं शहर कोतवाल का यह कहना कि बरामद सैंपल के आधार पर जो प्रयोगशाला भेजे जा रहे जंाच रिपोर्ट पर कार्यवाही की जाएगी। जबकि व्यापारी श्रीकृष्ण का यह कहना है कि हमारा भाई जयकिशन जो कुछ दिन पूर्व सेक्स रैकेंट कांड का आरोपी है उसने हमसे 10 हजार रूपए मांग थे। वह हमनें नहीं दिए इस लिए उसने फर्जी सूचना देकर हमकों परेशान करवाया। जिससे पुलिस ने छापा डाला।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कर्तव्य प्रेरणा से कार्य करे अधिकारी-कामिनी अग्रवाल

Posted on 26 September 2011 by admin

विकास भवन के सभागार मेें स्थानीय निकाय की आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष कामिनी अग्रवाल ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी पूरी तैयारी और जबावदेही सुनिश्चित करके आवें। विकास कार्यो में रूचि लेकर सभी अपना काम करें। जिला परिषद की अध्यक्षा ने जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाए गए सवालों का निस्तारण संबंधित अधिकारियों को अवश्य करना चाहिए। जिससे विकास की गुणवत्ता पर कोई सवाल न उठ सकें। उन्होंने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी संबंतिध अधिकारियों की जो भी समस्या या बाधकता बनती है उन्हंे दूर करें। ताकि प्रगति में वृद्धि हो सके। उन्हांेने अधिशाषी अभियंता जलनिगम को जनप्रतिनिधियों की सूची के अनुसार हैण्डपंप लगवाने का निर्देश भी दिया। पीडीडीआरडीए श्री निवास ने वित्तीय वर्ष मनरेगा मंे 8548.47 लाख रूपए का व्यय होना बताया जिसमें 97515 परिवारों का रोजगार उपलब्ध हुआ। श्री मिश्र ने बताया कि स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में 4728 स्वरोजगारियों को 1553.57 लाख रूपए का ऋण दिया गया और 462.93 लाख का अनुदान भी दिया गया। 725 इंदिरा आवासों के लक्ष्य के सापेक्ष में 2651 आवासों का निर्माण करवाया गया। बैठक मंे पीडब्लूडी, विद्युत, नलकूप, जिलानिगम, सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिन्होंने समीक्षा बैठक में जिला परिषद की अध्यक्षा को समुचित जबाव दिया। इस अवसर पर सांसद, विधायक, और जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

National Book Fair-2011 at Moti Mahal Lawn

Posted on 26 September 2011 by admin

Bumper sale of books written by Pt. Hari Om Sharma ‘Hari’

he books written by Pt. Hari Om Sharma ‘Hari’ were in good demand at the National Book Fair. Though all the four books of Pt. Hari Om Sharma ‘Hari’ ‘Jago, Utho, Chalo’, ‘Awake, Arise, Ascend’, ‘Jad, Jameen, Jahan’ and ‘Harvest of Human Values’ achieved great interest of readers but ‘Jad, Jameen, Jahan’ and ‘Harvest of Human Values’ were in great demand and were sold in plenty. This information was given by Mr Rajendra Chaurasia, the convenor of the stall. Mr Chaurasia said that the books written by Pt. Hari Om Sharma ‘Hari’ won the greatest claim by readers as over 1900 of his books were sold. Though the books already were in great demand but the discount of Rs. 50 and the free gift of ‘Aarti and Bhajan Sangrah’ especially attracted the readers.
On the last day of National Book Fair, Pt. Hari Om Sharma ‘Hari’ himself joined the stall and interacted with the readers. Speaking on the occasion, Pt. Sharma said that when I wrote these books I did not have the least idea that it would gain such popularity and the readers will demand it with such great interest. The young and little children are loosing interest in books and getting addicted to intenet and other electronic mediums that are leading them to wrong paths was the only thing in my mind and I wanted to show right way to them through my writings. Pt. Sharma said that these books are valuable for youth, children, adolescents, parents and all class of society. These books will prove to be a milestone in personality development and social awakening, Pt. Sharma said hopefully.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Grand welcome to CMS Founder Dr Jagdish Gandhi on return from Norway

Posted on 26 September 2011 by admin

jg-return-1Jagdish Gandhi heavily garlanded
Founder of City Montessori School and world renowned educationist Dr Jagdish Gandhi was today accorded a hearty welcome by CMS teachers, parents and workers at Amausi airport. Dr Gandhi returned from a successful educational visit of Norway and CMS workers and teachers garlanded him heavily and welcomed him with roli-chandan-teeka. The hearty reception of Dr Gandhi amidst the bands was a cherishable moment that will leave everlasting impression in people’s memory. Sharing his experiences of journey Dr Gandhi said that his tour will prove beneficial and a milestone for world unity and world peace. The dignitaries of Norway extended a hearty welcome to me and all were in great support for efforts to safeguard the future of the two billion children of the world, Dr Gandhi said. Meeting with Chief Justice of Norway Mr Justice Tore Schei was great, Dr Gandhi said as Mr Tore showed interest in ‘International Conference of the Chief Justices of the World’ organized by CMS every year and called it significant for an effective world order.
Mr Hari Om Sharma, Chief Public Relations Officer of CMS said that this Norway visit of Dr. Gandhi, the staunch supporter of world peace and world unity had been memorable for several reasons. It has given a new dimension to the world peace efforts of Dr Gandhi and the concept of Vasudhaiv Kutumbkam has spread far and wide. The Mayor of Oslo city Mr Torstein Winger honoured Dr Gandhi.
Mr Sharma informed that Dr Gandhi met with Justice Tore Schei, the Chief Justice of Norway  and presented ‘Lifetime Achievement Award’ to him for his remarkable work for human rights and interest of younger generation. Dr Gandhi also awarded the world famous Oslo University for its completion of 200 years and the Vice-Rector of the University Prof. Doris Jorde received this award for the university. The other prominent figures with whom Dr Gandhi met included Ms Gern-Hanne Fosen, Secretary-General, Norwegian National Commission for UNESCO; Ms Vigdis Lian, President of UNESCO, Norway: Ms Ingrid Eide, Member of City Council in Oslo and Prof. Kari Toverude Jensen, Rector of Oslo University etc.
Mr Sharma said that Dr Gandhi encouraged and inspired the younger generation of world to become an ideal citizen of the world, through his meaningful speech. Dr Gandhi spoke on ‘Social Responsibility of a Modern School’ at the Oslo and Akershus University College of Applied Science; on ‘Education for Protection and Security in the world’ at University of Oslo and on ‘Religion, Society and Global Issues’ at the Norwegian School of Theology.  Mr Sharma informed that Dr Gandhi received such wonderful welcome during his Norway tour for his outstanding devoted works for the rights of children and world unity for past 52 years and his endless efforts towards instilling thoughts of values, human welfare, world unity and divine perception in the children of entire world.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2011
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in