आम जनमानस के गरीब तबके की हर हाल की मजबूती को प्रदान करने की तमन्ना रखने वाली यह बसपा की सरकार उपस्थित जनसमुदाय इसी बात का द्योतक है कि यह बात सामुदायिक स्वास्थ्य कंेद्र के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करते हुए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अब्दुल मन्नान ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी एके सिंह राठौर ने की। उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों को कानूनी सहायता हेतु अधिवक्ता शासन स्तर से मिलेगा। चेहरा बदलकर राजनीति करने वालों की कलई खुल जाती है जब चुनावों में हार कर वे गायब हो जाते है। जिलाधिकारी श्री राठौर ने जिले में 5 सीएचसी बनाए गए है जिनमें से 4 संडीला तहसील की उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि 52 हजार लोगों को महामाया योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया गया है। नवनिर्मित भवन को काबीना मंत्री एवं जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्हांेने दो नीम के पेड़ भी लगाए। सांसद अशोक रावत ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर राजेश अवस्थी, धर्मेद्र त्रिपाठी, प्रशांत त्रिपाठी, संतराम आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com