गुप्त रूप से प्राप्त एक सूचना पर जिला कृषि अधिकारी ने अमर सिंह ने शहर कोतवाल यूपी सिंह के साथ रेलवे गंज स्थित एक खाद की दुकान पर छापा डालकर 8 लाख रूपए की खाद तथा 800 खाली बांेरियां भी बरामद की। उन खाली बोरियों में नकली खाद भरकर बेची जाती थी। जिला कृषि अधिकारी और शहर कोतवाल ने रेलवे गंज में श्री कृष्ण अग्रवाल की दुकान और गोदाम दोनों जगह पर एक साथ छापा मारा जिसमें 8 लाख रूपए की खाद और खाली बोरी जो डीएपी की थी उनमें खाद भरकर बेची जाती थी। इसके अलावा जिंक सल्फेट क्यूरोबिन पालीथिन कीटनाशक के डिब्बे तथा अन्य काफी सामान भी बरामद किया। वहां पर खाद की पैकिंग का काम भी होता था। श्रीकृष्ण अग्रवाल का एक गोदाम सीतापुर रोड़ कंजड़पुरवा मेें भी है वहंा और घर पर दोनों जगह केवल पैकिंग और बेचने का काम होता था। कृषि अधिकारी एवं शहर कोतवाल का यह कहना कि बरामद सैंपल के आधार पर जो प्रयोगशाला भेजे जा रहे जंाच रिपोर्ट पर कार्यवाही की जाएगी। जबकि व्यापारी श्रीकृष्ण का यह कहना है कि हमारा भाई जयकिशन जो कुछ दिन पूर्व सेक्स रैकेंट कांड का आरोपी है उसने हमसे 10 हजार रूपए मांग थे। वह हमनें नहीं दिए इस लिए उसने फर्जी सूचना देकर हमकों परेशान करवाया। जिससे पुलिस ने छापा डाला।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com