विकास भवन के सभागार मेें स्थानीय निकाय की आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष कामिनी अग्रवाल ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी पूरी तैयारी और जबावदेही सुनिश्चित करके आवें। विकास कार्यो में रूचि लेकर सभी अपना काम करें। जिला परिषद की अध्यक्षा ने जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाए गए सवालों का निस्तारण संबंधित अधिकारियों को अवश्य करना चाहिए। जिससे विकास की गुणवत्ता पर कोई सवाल न उठ सकें। उन्होंने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी संबंतिध अधिकारियों की जो भी समस्या या बाधकता बनती है उन्हंे दूर करें। ताकि प्रगति में वृद्धि हो सके। उन्हांेने अधिशाषी अभियंता जलनिगम को जनप्रतिनिधियों की सूची के अनुसार हैण्डपंप लगवाने का निर्देश भी दिया। पीडीडीआरडीए श्री निवास ने वित्तीय वर्ष मनरेगा मंे 8548.47 लाख रूपए का व्यय होना बताया जिसमें 97515 परिवारों का रोजगार उपलब्ध हुआ। श्री मिश्र ने बताया कि स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में 4728 स्वरोजगारियों को 1553.57 लाख रूपए का ऋण दिया गया और 462.93 लाख का अनुदान भी दिया गया। 725 इंदिरा आवासों के लक्ष्य के सापेक्ष में 2651 आवासों का निर्माण करवाया गया। बैठक मंे पीडब्लूडी, विद्युत, नलकूप, जिलानिगम, सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिन्होंने समीक्षा बैठक में जिला परिषद की अध्यक्षा को समुचित जबाव दिया। इस अवसर पर सांसद, विधायक, और जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com