Archive | August 18th, 2011

कांगे्रस सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है

Posted on 18 August 2011 by admin

3लोकतंत्र बचाओ भ्रष्टाचार मिटाओ आंदोलन को आज लखनऊ में संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कांगे्रस सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। जनता के मौलिक अधिकारों को छिन रही है। भ्रष्टाचार में आकण्ठ डूबी कांगे्रसी सरकार लोकपाल के मुद्दे पर बेनकाब हो चुकी है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान बसपा सरकार भी कांगे्रस सरकार की राह पर चल रही है। उसके तमाम मंत्री लोकायुक्त की जांच में दोषी पाए गए हैं। राज्य के पशुधन मंत्री अवधपाल यादव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का आलम यह है कि अपने पिता के नाम पर चल रही फर्म को ही सरकारी धन की लूट का जरिया बनाया। हज मंत्री अनीस खाॅं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मंत्री महोदय ने हज के लिए मिलने वाले पैसे की लूट की। इसीप्रकार अन्य मंत्रियों पर भी गम्भीर आरोप हैं। राज्य की पूरी बसपा सरकार भ्रष्टाचार का चेहरा बन चुकी है। प्रदेश अध्यक्ष धरना स्थल से गांधी प्रतिमा तक मौन जूलूस बनाकर गए। गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कांगे्रस सरकार को सद्बुद्धि मिले इसकी प्रार्थना की। इस अवसर पर पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 रमापति राम त्रिपाठी ने भी कांगे्रस व बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों दल महाभ्रष्ट हैं। भाजपा लोकतंत्र को बचाने में सदा सामने आई है। आज भी पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना के प्रति प्रतिबद्ध है।
4धरने में पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती करूणा शुक्ला, प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष लज्जा रानी गर्ग, प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, राजेन्द्र तिवारी, स्थानीय विधायक सुरेश तिवारी, सुरेश श्रीवास्तव, विद्यासागर गुप्त तथा प्रदेश मंत्री आशुतोष टंडन, संतोष सिंह, अनुपमा जायसवाल, बेैरिस्टर सिंह, युवा मोर्चे के अध्यक्ष हरीश द्विवेदी, विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक राघवेन्द्र सिंह, रामनारायण साहू, मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, सहप्रभारी दिलीप श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष अध्यक्ष प्रदीप भार्गव, नगर महामंत्री राजीव मिश्र, शिव कुमार यादव (गुडडु भैया) मान सिंह, अभिजात मिश्रा, उपाध्यक्ष अंजनी श्रीवास्तव, हरि अग्रवाल, रमेश तूफानी, चंदन सिंह नेगी, विष्णु गर्ग, अन्नु मिश्रा, विपिन अवस्थी, साधना वर्मा, वर्षा सिन्हा, गोविन्द पाण्डेय, नागेन्द्र सिंह, रामकृष्ण यादव, सरोज कुमारी, गिरिश सिंह, साकेत शर्मा, बीना गुप्ता, नीरज सक्सेना, वीरेन्द्र तिवारी, अतुल दीक्षित, कुंवर जितेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, भिखारी सिंह, गोकरन नाथ वर्मा, दिवाकर सेठ, दिनेश तिवारी, हीरो बाजपेई, कुंवर राजेन्द्र सिह चैहान, उमेश सिंह, अरूणेस सिंह, श्रीमती अंजना त्रिपाठी, संदीप शुक्ला, सुरेन्द्र सिंह, भारती सिंह मौर्य, अवधेश सिंह प्रमुख रूप उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अवध क्षेत्र का क्षेत्रीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ

Posted on 18 August 2011 by admin

img_0994उत्तर प्रदेश की बिगड़ती भ्रष्ट कानून व्यवस्था को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा क्षेत्र सह विजय संकल्प सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सर्वप्रथम बृज सम्मेलनों के अभुतपूर्व सफलता के उपरान्त आज दि0 17.08.11 को अवध क्षेत्र का क्षेत्रीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। अवध क्षेत्र के 14 जिलों के महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष, महामंत्री तथा उनकी कार्यकारिणी उपस्थित रही। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा ने किया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही जी ने महिला मोर्चा की पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार व केन्द्र की सरकार ने घरों का चुल्हा बुझाने का कार्य किया है। इसलिए महिलाओं को मिशन 2012 के तहत महिला मोर्चा की भागीदारी शत-प्रतिशत हो ताकि वर्तमान भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंके। प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार रहे। सम्मेलन में राष्ट्रीय मोर्चा प्रभारी करूणा शुक्ला ने महिलाओं को देश की वर्तमान भ्रष्टाचारी परिस्थिति में एवं महिला मोर्चा की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 65 वर्ष बाद भी कांगे्रस के कुप्रबन्धन और मंहगाई और भ्रष्टाचार के आम में जल रहा है। इस देश में इन अव्यवस्थाओं से छुटकारा भाजपा ही दिला सकती है। श्रीमती करूणा शुक्ला ने प्रत्येक बूथ पर 10 सदस्य बनाने को कहा एवं प्रदेश से भ्रष्टाचार को पूर्णरूप से हाथ में मोमबत्ती लेकर संकल्प दिलाया और कहा कि वह मिशन  2012 के तहत पूरी तरह तैयार रहें। श्रीमती लज्जा रानी गर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि महिला मोर्चा सदस्यता अभियान में जुट जायं ताकि अधिकतम महिलाएं भारतीय जनता पार्टी की में आएं। प्रदेश अध्यक्ष डा0 मधु मिश्रा ने क्षेत्रीय सम्मेलन में नगर सह महिलाओं का वृत लेते हुए मिशन 2012 के लिए जुट जाने को कहा। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कमलावती ंिसह नेकिया कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य अलका मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, इन्द्रवास ंिसह, मधु मिश्रा, प्रेमलता ंिसह, किरन सिंह, मधु दुबे, अवध क्षेत्र प्रभारी संतोष अस्थाना, सहप्रभारी जया शुक्ला, प्रदेश मीडिया प्रभारी मीना चैबे, ललीता गिरी, मंजू मिश्रा, मालती तोमर, बीना गुप्ता, आदि सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बी0एस0पी0 श्री अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार के मुद्दे का समर्थन करती है

Posted on 18 August 2011 by admin

  • केन्द्र सरकार व सिविल सोसाइटी को जन लोकपाल बिल के मामले में आम सहमति बनानी चाहिए, ताकि एक बेहतरीन कानून बनाया जा सके
  • बी0एस0पी0 अपनी स्थापना से ही भ्रष्टाचार के साथ-साथ राजनीति में अपराधीकरण के खिलाफ आवाज उठा रही है

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने कहा है कि उनकी पार्टी और राज्य सरकार शुरू से ही भ्रष्टाचार व राजनीति में अपराधीकरण के सख्त खिलाफ है। उन्होंने श्री अन्ना हजारे द्वारा खासतौर से भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर छेड़ी गयी मुहिम का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी पार्टी व सरकार श्री अन्ना हजारे के इस मुद्दे का समर्थन करती है।
बी0एस0पी0 राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचार रोकने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा सदन में प्रस्तुत जन लोकपाल बिल को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाली केन्द्र की यू0पी0ए0 सरकार व सिविल सोसाइटी के पदाधिकारियों के बीच कुछ मुद्दों को लेकर निश्चित रूप से मतभेद हैं। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि दोनों पक्षों को साथ बैठकर इस मामले में आम सहमति बनानी चाहिए, ताकि इन मतभेदों को दूर कर एक बेहतरीन कानून बनाया जा सके और भ्रष्टाचार पर लगाम लगायी जा सके।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कल श्री अन्ना हजारे व उनके समर्थकों को जिस तरीके से उनके निवास स्थान से हिरासत में लिया गया, यह कार्यवाही लोकतंत्र के हिसाब से कतई ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि बी0एस0पी0 श्री अन्ना हजारे एवं उनके संगठन का ही नहीं, बल्कि उन सभी संगठनों का स्वागत करती है, जो भ्रष्टाचार व राजनीति में अपराधीकरण के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और इसके विरूद्ध कार्य कर रहे हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बी0एस0पी0 पहले से ही अर्थात अपनी स्थापना से ही भ्रष्टाचार के साथ-साथ राजनीति में अपराधीकरण के खिलाफ भी काफी जोर-शोर से लगातार आवाज उठा रही है। उन्होंने कहा कि यदि पूर्ववर्ती सरकारों ने राजनीति में अपराधीकरण व हर स्तर पर फैले भ्रष्टाचार पर रोक लगायी होती तो बी0एस0पी0 के गठन की जरूरत ही नहीं पड़ती।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बी0एस0पी0 ही देश की ऐसी इकलौती पार्टी है, जिसने कानून तोड़ने पर अपने सांसद, विधायक, मंत्री एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी नहीं बख्शा और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा। उन्होंने कहा कि सांसद श्री उमाकान्त यादव, को आवास से गिरफ्तार कराया। मंत्री श्री आनंद सेन का हत्या में नाम आते ही उनसे इस्तीफा लिया गया, इसी प्रकार श्री अशोक कुमार दोहरे व राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त श्री राममोहन गर्ग के विरूद्ध भी कार्यवाही की गयी। विधायक श्री भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू, श्री शेखर तिवारी आदि के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की गयी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध भी बी0एस0पी0 ने अपने मंत्रियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की और उन पर भ्रष्टाचार की आंच आने पर उनसे इस्तीफा लेने में जरा भी विलम्ब नहीं किया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था एवं सी0ए0जी0 की रिपोर्ट के मामले में भी उनकी पार्टी ने गुण-दोष के आधार पर सख्त फैसले लिए हैं।
बी0एस0पी0 राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उनकी सरकार ने जेल में एक चिकित्सक की मृत्यु को गम्भीरता से लेते हुए एवं उनके परिवार के सदस्यों की इच्छा के अनुरूप सी0बी0आई0 से जांच कराने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार दो चिकित्सकों की हत्या तथा लखनऊ के सी0एम0ओ0, परिवार कल्याण के कार्यालय में बरती गयी वित्तीय अनियमितताओं के मामले में अग्रेतर जांच सी0बी0आई0 को सौंपे जाने में हिचकिचाहट नहीं दिखायी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम में भ्रष्टाचार की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए सी0ए0जी0 से आॅडिट कराने का निर्णय लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव एवं मथुरा से संासद श्री जयन्त चैधरी नेे आज लोक सभा में रूल 377 के अन्तर्गत रियल एस्टेट रेग्यूलेटरी अथाॅरिटी बनाये जाने की मंाग की।

Posted on 18 August 2011 by admin

श्री जयन्त चैधरी ने कहा कि लोकल अथाॅरिटी एवं प्रापर्टी डीलरों की मिलीभगत से प्रापर्टी खरीदने वालों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। इस मिलीभगत को खत्म करने के लिए श्री चैधरी ने रियल एस्टेट रेग्यूलेटरी अथाॅरिटी बनाये जाने की मंाग की। यह अॅथोरिटी प्रापर्टी खरीदने वालों की समस्या को देखे। यही नहीं, अॅथोरिटी प्राजेक्ट की पारदर्शिता का ध्यान रखें और यह देखें कि बिल्डर प्रापर्टी खरीदने वालों को सारी सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं या नहीं।

उन्होंने कहा कि स्पष्ट मानदण्ड और नियम बनाये जाएं, ताकि बिल्डर प्रापर्टी को 80-85 प्रतिशत अधिग्रहण करने के बाद ही बेचें। शहरी विकास योजनाएं आम आदमी को आवास देने में असफल रहीं। यह आवश्यक हो गया है कि सरकार इनके खिलाफ कदम उठाये और सस्ते और टिकाउ मकानों के लिए ही जमीन दी जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Sahara India Power Corporation collaborates with Korea East-West Power Company to set up 6000 MW of Mega and Ultra Mega Power Plants in India

Posted on 18 August 2011 by admin

sahara-power-ewp-pic-1Sahara India Power Corporation Ltd. in association with Korea East-West Power Co., Ltd., a Government of Korea undertaking, will be setting up 6000 MW of power plants through mega projects in India. Mr. Ashok Bhargava, C.E.O., Sahara India Power Corporation Ltd. and Mr. Lee, Gil Gu, President & C.E.O., Korea East-West Power Co., Ltd. have signed a Memorandum of Agreement (MOA). The companies have entered into an agreement to jointly participate in tariff based bidding for Ultra mega Power Projects (UMPPs) and other opportunities in India to add upto a total capacity of 6000 MW. This is a further extension of an earlier tie-up between Sahara India Power Corporation Ltd. and Korea East-West Co. Ltd for setting up of 2X 660 MW (1320MW) Power Plant in Titlagarh based on Supercritical Technology, with investment of approx. Rs. 8000 Crores. In this context, a delegation led by Mr. Lee, Gil Gu, President & C.E.O., Korea East-West Power Co. Ltd. has come to India.
Sahara India Power Corporation and Korea East West Company are bringing to India new and innovative thermal power generation technologies. This can be achieved by optimizing the resources in terms of fuel consumption, heat recovery and waste water resources, recycling.  They will explore possibility of integrating power generation modes i.e., Thermal, Hydro, Solar at one location etc.  Environmentally the emission levels are expected to be lower than present Indian conditions. Their advisors and experts are working together to evolve innovative models by following these principles to suit Indian condition for environmentally friendly technology for thermal power generation.
Speaking on the occasion, Mr. Ashok Bhargava, C.E.O., Sahara India Power Corporation Ltd. said, “We are delighted to partner with Korea East - West Power Co., Ltd. in setting up 6,000 MW power projects in India. The association will bring in World class high end technological advancements in power generation and the establishment of 6000 MW of Power Plants through Mega and Ultra Mega Projects will help in reducing the power deficit of our nation. We hope that with this we will be able to contribute in the development of the nation.”
Mr. Lee, Gil Gu, President & C.E.O., Korea East-West Power Co. Ltd. said, “We are happy to associate with Sahara India Power Corporation Ltd. and bring in our international expertise in power generation. India is an important country for us as it is one of the emerging powers of the world and with Sahara India Power as our partner we are confident that our projects will serve the energy requirement in the all round integrated further development of India.”
Besides, as part of their visit, Mr. Lee, Gil Gu along with Mr. Ashok Bhargava had also met         Union Ministers of India Government including Hon’ble Minister of Power, Shri Sushil Kumar Shinde ji; Hon’ble Minister of Coal, Shri Sriprakash Jaiswal ji, Shri I. S. Jha Ji, Director (Projects), Power Grid Corporation of India, and Shri T.N. Thakur, Chairman & Managing Director, PTC India Ltd.

About Sahara India Power Corporation Ltd
Sahara India Power Corporation Ltd. is Sahara India Pariwar’s initial venture into power sector. The company has a vision to be an energy efficient major in generation, transmission & distribution of power and development of green energy infrastructure globally.

About Korea East-West Power Co. Ltd
Korea East-West Power Co., Ltd. is a power generation company. It is one of the five power producers spun off from Korea Electric Power Corporation (KEPCO). The company generates electrical power from 6 power plants with total installed capacity of 9,509 MW.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

BSP National President and Hon’ble CM of Uttar Pradesh says that her party and government is against corruption and criminalisation of politics

Posted on 18 August 2011 by admin

BSP supports Anna Hazare on issue of corruption

The National President of Bahujan Samaj Party and Hon’ble Chief Minister of Uttar Pradesh Ms. Mayawati ji said that her party and state government was completely against corruption and criminalisation of politics from the very beginning. Referring to the crusade against corruption by Mr. Anna Hazare, she said that her party and government fully support Mr. Anna Hazare on this issue.

BSP National President said that there were differences between Congress led UPA Government at the centre and office bearers of civil society on some issues regarding Lokpal Bill presented in parliament by the Central Government to prevent corruption. She suggested that consent should be drawn on this issue by both the parties, so that law could be made removing the differences and corruption could be prevented.

The Hon’ble Chief Minister said the manner in which Mr. Anna Hazare and his supporters were taken into custody yesterday was against the principal of democracy. She said that BSP welcomed all those organisations including Mr. Anna Hazare and his organisation which were raising their voice against corruption and criminalisation of politics.

The National President said that BSP since its inception had been raising voice against corruption and criminalisation of politics. She said that if the previous governments had curbed corruption and put a check on criminalisation of politics, then there wasn’t any need to form BSP.

The Hon’ble Chief Minister ji said that BSP was the only party which sent its own MPs, legislators, ministers and senior office bearers behind bars on the violation of law. She said that MP Mr. Umakant Yadav was arrested from her residence. Minister Mr. Anand Sen was asked to submit his resignation when his name figured in a murder case. Likewise, action was taken against Mr. Ashok Kumar Dohre and Mr. Ram Mohan Garg, who enjoyed status of a minister. Immediate action was taken against Mr. Bhagwan Sharma alias Guddu and Mr. Shekhar Tiwari. She said that BSP initiated tough action against its ministers on charges of corruption and demanded their resignation without and delay if they were found embroiled in corruption. She said that her party took tough decision in the cases of corruption, law and order and also in the cases related with CAG report on the basis of merits and demerits.

The BSP National President said that taking the death of a doctor in jail premises seriously, her government decided to recommend CBI inquiry as per the wishes of the family members of the deceased. Likewise, she said, CBI inquiry was also recommended to investigate the murders of two doctors and to investigate financial irregularities committed in the office of CMO, Family Welfare, Lucknow, without any hitch. Taking the complaints of corruption committed in the NRHM programme seriously, decision was taken to get the audit done by CAG.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

यूनीनाॅर पर पायें रु. 33 त्र 99 लोकल मिनट

Posted on 18 August 2011 by admin

उत्तर प्रदेश ;पूर्वद्ध में रू. 33 का रिचार्ज करे और 99 लोकल मिनट बात करें।

उत्तर प्रदेश ;पूर्वद्ध में यूनीनाॅर के ग्राहक रु. 33 के रिचार्ज पर 99 लोकल मिनट की टाॅक वैल्यू का आनन्द उठा सकते है। क्षेत्र के अग्रणी जीएसएम ब्राण्ड यूनीनाॅर ने यह रोमांचक पेशकश अपने ग्राहकों के लिए जो की रू. 33 के रिचार्ज  पर 99 लोकल मिनट की टाॅक वैल्यू का आनंद प्रत्येक रिचार्ज पर उठा सकते है इस ;एस टी वीद्ध ैज्ट की वैधता 7 दिनों तक मान्य है।
इस नए आॅफर के बारे में बताते हुए उत्तर प्रदेश ;पूर्वद्ध के सर्किल बिजनेस हेड श्री राजीव सेठी ने कहा कि, श्हमारा उद्देश्य लगातार ऐसे प्लान विकसित करना है जो ग्राहकों और उनकी जेब के अनुरूप हो।श् ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप धन के एवज में गुणवत्ता हमारी प्राथमिकता है इस नए आॅफर के साथ हम ग्राहक सुविधा पर केन्द्रित है और हमें विश्वास है कि उत्तर प्रदेश ;पूर्वद्ध के उपभोक्ता इस टाॅक टाइम योजना का पूरा लाभ उठाएगे।
इस टाॅक टाइम योजना का लाभ यूनीनाॅर की नेटवर्क के अलावा दूसरे नेटवर्क पर भी लिया जा सकता है। यूनीनाॅर टाॅक टाइम योजना पेपर रिचार्ज और ई-टाॅपअप दोनों में ही उपलब्ध है।

यूनिनाॅर के बारे में

यूनिनाॅर का स्वामित्व विश्व के छठे सबसे बड़े मोबाइल सेवा प्रदाता नार्वे के टेलीनाॅर ग्रुप और भारत की दूसरी सबसे बड़ी बहुआयामी रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक लिमिटेड के पास है। फिलहाल टेलीनाॅर ग्रुप ने इस संयुक्त उपक्रम में 6135.63 करोड़ रुपये का निवेश किया है और इस तरह कम्पनी में उसकी हिस्सेदारी 67ण्25ः हो गयी है।

कंपनी के पास भारत के सभी 22 सर्किल में मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यूएएस लाइसेंस है। इसे इन 22 में से 21 सर्किलों में अपनी सेवाएं देने के लिए स्पैक्ट्रम भी आबंटित किया जा चुका है। भारत भर में इस समय यूनीनाॅर की सेवाएं उत्तर प्रदेश (पश्चिम), उत्तर प्रदेष (पूर्व), बिहार, उड़ीसा, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, मुंबई, महाराष्ट्र और गुजरात के तेरह सर्किलों में उपलब्ध हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

क्योसेरा मीता इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने किया किल्बर्न आॅफिस आॅटोमेषन लिमिटेड की फोटो काॅपियर डिवीजन का अधिग्रहण

Posted on 18 August 2011 by admin

भारत के आॅफिस आॅटोमेषन मार्केट में क्योसेरा मीता इंडिया को राश्ट्रीय स्तर का सषक्त सहभागी बनाने के लिए अधिग्रहण

12 अरब डाॅलर के कारोबार वाले जापान के क्योसेरा समूह की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुशंगी क्योसेरा मीता इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (केएमआईपीएल) ने आज किल्बर्न आॅफिस आॅटोमेषन लिमिटेड की फोटो काॅपियर डिवीजन के अधिग्रहण की घोशणा की। किल्बर्न आॅफिस आॅटोमेषन लिमिटेड भारत में क्योसेरा ब्रांड के नाम से फोटो काॅपियर की मार्केटिंग और सर्विसिंग, बहु-उद्देष्यीय उत्पादों और प्रिंटर्स के क्षेत्र की प्रसिद्ध कम्पनियों में से है। इस अधिग्रहण से क्योसेरा मीता इंडिया,  प्रत्यक्ष सेल्स टीम तथा चैनल पार्टनर्स के माध्यम से काॅर्पोरेट और सरकारी दोनों ही तरह के ग्राहकों को अत्याधुनिक उत्पाद और डाॅक्यूमेंट साॅल्यूषंस बहुत जल्द मुहैया कराने में सक्षम हो जाएगी।

सरकारी और काॅर्पोरेट जगत के प्रमुख ग्राहकों के साथ बरसों से किल्बर्न द्वारा निभाए जा रहे सम्बंधों से क्योसेरा मीता को फायदा मिलेगा।

क्योसेरा मीता इंडिया को किल्बर्न से देष भर में मौजूद उसके कार्यालय उपकरण बिक्री कारोबार, सर्विस सेंटर्स और उसके ग्राहक हासिल हुए हैं। इनके माध्यम से, क्योसेरा की बिक्री और सर्विस की सुविधा तकरीबन पूरे भारत में उपलब्ध कराई जा सकती है।

इस अवसर पर क्योसेरा मीता एषिया लिमिटेड के अध्यक्ष श्री एम. हिगुची ने कहा, ‘‘क्योसेरा की चीन, भारत, कोरिया और आसियान के सदस्य देषों में मार्च 2012 (वित्त वर्श 2011) में बिक्री से मिलने वाली राषि को मार्च 2014 (वित्त वर्श 2013)तक तिगुना करने की योजना है और इसमें कामयाबी पाने के लिए भारत की भूमिका अनिवार्य है। भारत में प्रिंटर्स और बहुउद्देष्यीय प्रिंटर्स उद्योग के क्षेत्र में षीर्श समूह बनने के क्योसेरा के लक्ष्य को हासिल करने के लिए किल्बर्न का अधिग्रहण एक महत्वपूर्ण आधार है। उन्होंने यह भी कहा कि यह अधिग्रहण हमारे अंतिम लक्ष्य को तेजी से हासिल करने के लिए क्योसेरा मीता काॅर्पोरेषन की भारतीय बाजार में निवेष और विकास की प्रतिबद्धता को भी स्पश्ट रूप से दर्षाता है।‘‘

क्योसेरा मीता इंडिया की सम्पूर्ण रणनीति पर टिप्पणी करते हुए क्योसेरा मीता इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेषक श्री के. स्वेथारायन ने कहा, ‘‘ इस अधिग्रहण के साथ  किल्बर्न के 108 कर्मचारियों

और उसके 9000 से ज्यादा चैनल पार्टर्स में से अधिसंख्य, प्रत्यक्ष एमआईएफ तथा देष भर का विषाल ग्राहक आधार हमसे जुड़ जाएगा। इससे हमें 15 प्रमुख षहरों में प्रत्यक्ष उपस्थिति मिलेगी। क्योसेरा मीता अपने ग्राहकों की संतुश्टि बढ़ाने के लिए दोनों तरह के चैनल विस्तार, डीलर  विकास और तकनीकी कौषल में सुधार पर भारी निवेष करेगी। हम अपने ग्राहकों को विस्तृत कार्यक्षेत्र और तकनीकी रूप से उत्कृश्ट उत्पादों की दृश्टि से अनूठी सेवाएं प्रदान करने के लिए   सामूहिक ताकत और बेहतर पद्धतियों का लाभ उठाने के इच्छुक हैं। हमारे वर्तमान और भविश्य के उत्पादों की रेंज में आधुनिक डिजिटल मल्टीफंक्षनल उत्पाद, डिजिटल कलर प्रिंटर्स, लेज़र प्रिंटर्स, वाइड फार्मेट डिजिटल डिवाइसिज, मैनेजड डाक्यूमेंट सर्विसिज षामिल हैं।‘‘

क्योसेरा के बारे में
क्योसेरा की स्थापना जापान में 1948 में की गई थी। कम्पनी ने स्टील और प्लास्टिक के विकल्प के रूप में उत्कृश्ट सेरेमिक का इस्तेमाल करने में अग्रणी भूमिका निभाई थी। इसने सेमीकंडक्टर्स, टेलीकम्युनिकेषंस, आॅप्टिक्स, इलेक्ट्रिाॅनिक्स, मैटल प्रोसेसिंग, आॅटोमोटिव कम्पोनंेट्स, औशधि और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बाजार में अग्रणी स्थान बनाया है। 40 विर्निर्माण संयंत्रों, 213 कम्पनी समूहों के साथ दुनिया भर के 30 देषों में क्योसेरा के 65,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं।

जनवरी 2000 में, क्योसेरा ने मीता काॅर्पोरेषन का अधिग्रहण कर लिया और इस तरह नई कम्पनी का नाम  क्योसेरा मीता काॅर्पोरेषन रखा गया। यह कम्पनी कलर एंड मोनोक्रोम प्रिंटर्स/काॅपियर/ मल्टीफंक्षनल प्राॅडक्स/ वाइड फाॅर्मेट मषींस/एमडीएस साॅल्यूषंस की पूरी रेंज की पेषकष करती है।

केएमआईपीएल गठन
क्योसेरा मीता इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का गठन 4 मार्च 2008 को क्योसेरा मीता काॅर्पोरेषन, जापान, की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुशंगी के रूप में किया गया। इससे क्योसेरा मीता इंडिया भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को बेहतर ढंग से समझ सकेगी और  भारतीय ग्राहकों को क्योसेरा मीता उत्पादों का इस्तेमाल करते हुए बेहतर साॅल्यूषंस और सेवाओं की पेषकष करने में सक्षम हो सकेगी। केएमआईपीएल का गठन दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक बाजार में हमारे कारोबारी चैनल सहभागियों की सहायता के लिए किया गया है।

क्योसेरा मीता इंडिया की अपने राजस्व में पांच वर्शों में (2016 तक) पांच गुणा वृद्धि किए जाने की योजना है और यह अधिग्रहण हमारे अंतिम लक्ष्यों को हासिल करने की दिषा में उठाये गए महत्वपूर्ण कदमों में से है।

क्योसेरा मीता इंडिया की वर्श 2016 तक भारत में आॅफिस आॅटोमेषन उद्योग की तीन षीर्श कम्पनियों में षुमार होने की योजना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अवधपाल सिंह यादव ने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया

Posted on 18 August 2011 by admin

प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अवधपाल सिंह यादव ने स्वेच्छा से अपने पद से आज इस्तीफा दे दिया। इस सम्बन्ध में माननीया मुख्य मंत्री सुश्री मायावती जी को प्रेषित त्याग पत्र में श्री यादव ने कहा है कि उनके संज्ञान में आया है कि मा0 लोक आयुक्त द्वारा मा0 मुख्य मंत्री जी को प्रेषित प्रतिवेदन में श्री यादव के विरूद्व कतिपय प्रतिकूल तथ्यों का उल्लेख किया गया है। इसके दृष्टिगत श्री यादव ने नैतिकता के आधार पर स्वेच्छा से अपना पद त्याग दिया है, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके और प्रकरण से जुड़े सही तथ्य सामने आ सकें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गला घोटने वाली सरकार

Posted on 18 August 2011 by admin

लखनऊ भारतीय जनता पार्टी ने कांगे्रस शासित यूपीए सरकार को लोकतंत्र का गला घोटने वाली सरकार बताते हुए भ्रष्टाचार के मामले पर  जहां यूपीए सरकार को घेरा वहीं प्रदेश सरकार पर भी हमलावर रही।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आज पार्टी मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में प्रदेश में आज सम्पन्न हुए ’’लोकतंत्र बचाओ भ्रष्टाचार मिटाओ’’ कार्यक्रम को पूरे प्रदेश में सफल बताते हुए कहा कि मौलिक अधिकारों के हनन और भ्रष्टाचार में आकण्ठ डूबी केन्द्र की कांग्रेस सरकार के खिलाफ उ0प्र0 में जनक्रोश के उबाल पर है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से उबी जनता उ0प्र0 सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ भी पूरे प्रदेश में खड़ी हो रही है। भ्रष्टाचार के विरूद्ध जनता का धैर्य टूट रहा है। वह इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त करने का तैयार नहीं है। उ0प्र0 की मुखिया व उनके मंत्रिगण तथा प्रशासन तंत्र में बैठे अधिकारी इस बात को नहीं समझ सके तो आम आदमी के उठते जनसैलाब में वह भी विलीन हो जायेगे।
श्री पाठक ने कहा कि लखनऊ में जहां धरना तथा गांधी प्रतिमा तक मौन जूलूस निकाला गया। उसमें प्रमुख रूप से करूणा शुक्ला, सूर्य प्रताप शाही, डा0 रमापति राम त्रिपाठी, विन्ध्यवासिनी कुमार रहे। वाराणसी के चितरंजन पार्क में लौहुरावीर आजादी पार्क तक विशाल जुलुस निकाला गया। विधायक श्यामराय चैधरी, ज्योत्सना श्रीवास्तव, अध्यक्ष रामगोपाल मोहले सहित भारी संख्या में मौजूद रहे, गोरखपुर में रानी लक्ष्मीबाई पार्क से शुरू होकर चेतना तिराहे पर धरना दिया गया। सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और कपिल सिब्बल के पुतले फूंके गये विधायक राधामोहन अग्रवाल, विजय बहादुर यादव, मेयर अंजु चैधरी, वही आगरा में बालिका बाटिका से तहसील तक पैदल मार्च किया गया, ज्ञापन दिया गया केशव मेहरा, अनिल महाजन, अलीगढ़ में पूरे महानगर में मौन जूलस निकाला गया।
उन्होेंने बताया कि फिरोजाबाद में प्रदेश महामंत्री रामनेरश अग्निहोत्री के नेतृत्व में घंटाघर से फिरोजाबाद क्लब, बरेली महानगर में अम्बेडकर पार्क से मार्च निकाला गया, चैकी चैराहा पर मानव श्रंृखला बनाई गई, गांधी प्रतिमा पर समापन हुआ। राष्ट्रीय मंत्री संतोष गंगवार, विधायक राजेश अग्रवाल,सुनील जैन समेत अन्य लोग उपस्थित थे। नोयडा महानगर में सनातन धर्म मन्दिर से होकर सिटी मजिस्टेट को ज्ञापन दिया, डा0 महेश शर्मा, नवाब सिंह नागर मौजूद थे। गाजियाबाद महानगर में अम्बेडकर पार्क घंटाघर तक मौन जूलूस, मुराबादाबाद में गांधी प्रतिमा पर धरना, मेरठ में मंगल पाण्डेय की प्रतिम पर धरना, कचहरी तक मौन जूलूस, लक्ष्मीकांत बाजपेई, सत्यप्रकाश अग्रवाल, कानुपर में शिक्षक पार्क पर मौन धरना प्रदेश महामंत्री प्रेेमलता कटियार, सलिल विश्नोई, सतीश महाना, विजय सैंगर, झांसी में मौन जूलूस, गोण्डा में सत्यदेव सिंह, आजमगढ़, बलिया, मऊ, प्रतापगढ़, रायबरेली, लखीमपुर, सीतापुर, फैजाबाद समेत प्रदेश के सभी जनपदों में ये कार्यक्रम सम्पन्न हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2011
M T W T F S S
« Jul   Sep »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in