श्री जयन्त चैधरी ने कहा कि लोकल अथाॅरिटी एवं प्रापर्टी डीलरों की मिलीभगत से प्रापर्टी खरीदने वालों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। इस मिलीभगत को खत्म करने के लिए श्री चैधरी ने रियल एस्टेट रेग्यूलेटरी अथाॅरिटी बनाये जाने की मंाग की। यह अॅथोरिटी प्रापर्टी खरीदने वालों की समस्या को देखे। यही नहीं, अॅथोरिटी प्राजेक्ट की पारदर्शिता का ध्यान रखें और यह देखें कि बिल्डर प्रापर्टी खरीदने वालों को सारी सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं या नहीं।
उन्होंने कहा कि स्पष्ट मानदण्ड और नियम बनाये जाएं, ताकि बिल्डर प्रापर्टी को 80-85 प्रतिशत अधिग्रहण करने के बाद ही बेचें। शहरी विकास योजनाएं आम आदमी को आवास देने में असफल रहीं। यह आवश्यक हो गया है कि सरकार इनके खिलाफ कदम उठाये और सस्ते और टिकाउ मकानों के लिए ही जमीन दी जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com