उत्तर प्रदेश ;पूर्वद्ध में रू. 33 का रिचार्ज करे और 99 लोकल मिनट बात करें।
उत्तर प्रदेश ;पूर्वद्ध में यूनीनाॅर के ग्राहक रु. 33 के रिचार्ज पर 99 लोकल मिनट की टाॅक वैल्यू का आनन्द उठा सकते है। क्षेत्र के अग्रणी जीएसएम ब्राण्ड यूनीनाॅर ने यह रोमांचक पेशकश अपने ग्राहकों के लिए जो की रू. 33 के रिचार्ज पर 99 लोकल मिनट की टाॅक वैल्यू का आनंद प्रत्येक रिचार्ज पर उठा सकते है इस ;एस टी वीद्ध ैज्ट की वैधता 7 दिनों तक मान्य है।
इस नए आॅफर के बारे में बताते हुए उत्तर प्रदेश ;पूर्वद्ध के सर्किल बिजनेस हेड श्री राजीव सेठी ने कहा कि, श्हमारा उद्देश्य लगातार ऐसे प्लान विकसित करना है जो ग्राहकों और उनकी जेब के अनुरूप हो।श् ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप धन के एवज में गुणवत्ता हमारी प्राथमिकता है इस नए आॅफर के साथ हम ग्राहक सुविधा पर केन्द्रित है और हमें विश्वास है कि उत्तर प्रदेश ;पूर्वद्ध के उपभोक्ता इस टाॅक टाइम योजना का पूरा लाभ उठाएगे।
इस टाॅक टाइम योजना का लाभ यूनीनाॅर की नेटवर्क के अलावा दूसरे नेटवर्क पर भी लिया जा सकता है। यूनीनाॅर टाॅक टाइम योजना पेपर रिचार्ज और ई-टाॅपअप दोनों में ही उपलब्ध है।
यूनिनाॅर के बारे में
यूनिनाॅर का स्वामित्व विश्व के छठे सबसे बड़े मोबाइल सेवा प्रदाता नार्वे के टेलीनाॅर ग्रुप और भारत की दूसरी सबसे बड़ी बहुआयामी रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक लिमिटेड के पास है। फिलहाल टेलीनाॅर ग्रुप ने इस संयुक्त उपक्रम में 6135.63 करोड़ रुपये का निवेश किया है और इस तरह कम्पनी में उसकी हिस्सेदारी 67ण्25ः हो गयी है।
कंपनी के पास भारत के सभी 22 सर्किल में मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यूएएस लाइसेंस है। इसे इन 22 में से 21 सर्किलों में अपनी सेवाएं देने के लिए स्पैक्ट्रम भी आबंटित किया जा चुका है। भारत भर में इस समय यूनीनाॅर की सेवाएं उत्तर प्रदेश (पश्चिम), उत्तर प्रदेष (पूर्व), बिहार, उड़ीसा, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, मुंबई, महाराष्ट्र और गुजरात के तेरह सर्किलों में उपलब्ध हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com