लखनऊ भारतीय जनता पार्टी ने कांगे्रस शासित यूपीए सरकार को लोकतंत्र का गला घोटने वाली सरकार बताते हुए भ्रष्टाचार के मामले पर जहां यूपीए सरकार को घेरा वहीं प्रदेश सरकार पर भी हमलावर रही।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आज पार्टी मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में प्रदेश में आज सम्पन्न हुए ’’लोकतंत्र बचाओ भ्रष्टाचार मिटाओ’’ कार्यक्रम को पूरे प्रदेश में सफल बताते हुए कहा कि मौलिक अधिकारों के हनन और भ्रष्टाचार में आकण्ठ डूबी केन्द्र की कांग्रेस सरकार के खिलाफ उ0प्र0 में जनक्रोश के उबाल पर है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से उबी जनता उ0प्र0 सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ भी पूरे प्रदेश में खड़ी हो रही है। भ्रष्टाचार के विरूद्ध जनता का धैर्य टूट रहा है। वह इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त करने का तैयार नहीं है। उ0प्र0 की मुखिया व उनके मंत्रिगण तथा प्रशासन तंत्र में बैठे अधिकारी इस बात को नहीं समझ सके तो आम आदमी के उठते जनसैलाब में वह भी विलीन हो जायेगे।
श्री पाठक ने कहा कि लखनऊ में जहां धरना तथा गांधी प्रतिमा तक मौन जूलूस निकाला गया। उसमें प्रमुख रूप से करूणा शुक्ला, सूर्य प्रताप शाही, डा0 रमापति राम त्रिपाठी, विन्ध्यवासिनी कुमार रहे। वाराणसी के चितरंजन पार्क में लौहुरावीर आजादी पार्क तक विशाल जुलुस निकाला गया। विधायक श्यामराय चैधरी, ज्योत्सना श्रीवास्तव, अध्यक्ष रामगोपाल मोहले सहित भारी संख्या में मौजूद रहे, गोरखपुर में रानी लक्ष्मीबाई पार्क से शुरू होकर चेतना तिराहे पर धरना दिया गया। सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और कपिल सिब्बल के पुतले फूंके गये विधायक राधामोहन अग्रवाल, विजय बहादुर यादव, मेयर अंजु चैधरी, वही आगरा में बालिका बाटिका से तहसील तक पैदल मार्च किया गया, ज्ञापन दिया गया केशव मेहरा, अनिल महाजन, अलीगढ़ में पूरे महानगर में मौन जूलस निकाला गया।
उन्होेंने बताया कि फिरोजाबाद में प्रदेश महामंत्री रामनेरश अग्निहोत्री के नेतृत्व में घंटाघर से फिरोजाबाद क्लब, बरेली महानगर में अम्बेडकर पार्क से मार्च निकाला गया, चैकी चैराहा पर मानव श्रंृखला बनाई गई, गांधी प्रतिमा पर समापन हुआ। राष्ट्रीय मंत्री संतोष गंगवार, विधायक राजेश अग्रवाल,सुनील जैन समेत अन्य लोग उपस्थित थे। नोयडा महानगर में सनातन धर्म मन्दिर से होकर सिटी मजिस्टेट को ज्ञापन दिया, डा0 महेश शर्मा, नवाब सिंह नागर मौजूद थे। गाजियाबाद महानगर में अम्बेडकर पार्क घंटाघर तक मौन जूलूस, मुराबादाबाद में गांधी प्रतिमा पर धरना, मेरठ में मंगल पाण्डेय की प्रतिम पर धरना, कचहरी तक मौन जूलूस, लक्ष्मीकांत बाजपेई, सत्यप्रकाश अग्रवाल, कानुपर में शिक्षक पार्क पर मौन धरना प्रदेश महामंत्री प्रेेमलता कटियार, सलिल विश्नोई, सतीश महाना, विजय सैंगर, झांसी में मौन जूलूस, गोण्डा में सत्यदेव सिंह, आजमगढ़, बलिया, मऊ, प्रतापगढ़, रायबरेली, लखीमपुर, सीतापुर, फैजाबाद समेत प्रदेश के सभी जनपदों में ये कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com