Archive | August, 2011

काँच चूड़ी उद्योग कर्मचारियों की मजदूरी दरें पुनरीक्षित

Posted on 25 August 2011 by admin

प्रदेश सरकार ने काँच के चूड़ी उद्योग में नियोजित कर्मचारियों को देय मजदूरी की न्यूनतम दरें पुनरीक्षित एवं निर्धारित कर दी हैं।
यह जानकारी प्रमुख सचिव श्रम श्री शैलेश कृष्ण ने दी है। उन्होंने बताया कि अकुशल कर्मचारी को 4300 रुपये, अर्धकुशल को 4900 रुपये, कुशल को 5450 रुपये, तारवाला को 11,150 रुपये, बेलनिया को 7800 रुपये तथा पर्यवेक्षक को 7550 रुपये प्रतिमाह न्यूनतम मजदूरी देय होगी। इसके अतिरिक्त चूड़ी जुड़ाई के कार्य में नियोजित कर्मचारियों की मात्रानुपाती दरे 1650 रुपये प्रति सौ तोड़ा चूड़ी निर्धारित की गई है।
श्री शैलेश कृष्ण ने बताया कि चूड़ी उद्योग में नियोजित अकुशल श्रेणी के कर्मचारियों में घुण्डेवाला, सफईया, ठण्डी बत्तीवाला, पुरईया, बघार वाला, छोटा अस्तर वाला, रद्दी बाँधने वाला, ठेलेवाला, बवलवाला, तोड़े बाँधने वाला, छटाईवाला, पुछाईवाला, मुठ्ठा दिखाने वाला, भंगारवाला, मशीनवाला, पानी वाला, हेल्पर-फायर मैन और तत्समान प्रकृति का कार्य करने वाले अन्य कर्मचारी चाहे उन्हें किसी नाम से पुकारा जाय, शामिल है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि अर्धकुशल कर्मचारी की श्रेणी मेें गर्म लोमवाला, पहलवाला, गलईया, घुण्डीवाला, बवलवाला, लोममेकर, चिपकन्ना, गुलीवाला, बत्तीवाला, गुल्लीवाला, बड़ा स्तर वाला, गेटमैन, फुटबजैया, चिनका झुकईया, छटईया, जुड़ाई, सधाई, चकलाई, फायर मैन, स्टाक मैन एवं इसी प्रकार का कार्य करने वाले अन्य कर्मचारी आते है।
प्रमुख सचिव ने आगे बताया कि कुशल कर्मचारी की श्रेणी में मुठियावाला, कटईया, सिकईया, जगईया, बट्टेवाला, पकईया, फैन्सी कटाई, मुनीम, हील मैन, पकाई भट्ठी, लेखाकार, प्रबन्धक और इसी प्रकार का कार्य करने वाले अन्य कर्मचारी आते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तहसील भवन निर्माण में हो रहा लाखों का खेल

Posted on 25 August 2011 by admin

सदर तहसील का नव निर्मित भवन जहाॅ अपना सही आकार लेना शुरू किया है वहीं उसके निर्माण में लग रही सामग्री घटिया किस्म की होने की चर्चा भी होनी शुरू  हो गयी है। तहसील भवन में लग रही सामग्री मानक के अनुरूप न होने से उसके निर्माण और भविष्य पर सवालिया निशान लग रहे हैं । विश्वस्त सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि उक्त भवन के निर्माण में लगने वाली सामग्री मोरंग, बालू, सरिया तथा सीमेंट की मात्रा मानक के विपरीत लगायी जा रही है। ईंट भी दोयम दर्जे की लगायी जा रही है। जिससे भवन की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। भवन का निर्माण करता तथा अवर अभियन्ता की मिली भगत से भवन निर्माण में घोटाला किया जा रहा है, जो जाॅच का विषय है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरकार ने सरकारी धन की लूट का ऐतिहासिक रिकार्ड बनाया

Posted on 25 August 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सरकार पर भ्रष्टाचारियों को बचाने व उन्हें संरक्षण देकर फलने-फूलने देने का आरोप लगाया। प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार ने आज पार्टी मुख्यालय पर संवाददाताओं से वार्ता करते हुए बताया कि बसपा सरकार ने सरकारी धन की लूट का ऐतिहासिक रिकार्ड बनाया है। प्रदेश में सैकड़ों की संख्या में बड़े-छोटे अधिकारी/कर्मचारी भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए गए हैं। भ्रष्टाचारियों के भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाने के बावजूद सरकार उनकी फाइलें दबाए बैठी है।  प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ही भ्रष्टाचार की मुखिया है। उन पर आय से अधिक की सम्पत्ति का मुकदमा मा0 सर्वोच्च न्यायालय में लम्बित है। खोखली हो चुकी प्रदेश सरकार में किसी के भ्रष्टाचार की जांच कराने का दम नहीं है।
श्री कुमार ने बताया कि यथा राजा तथा प्रजा की है की कहावत यहां उ0प्र0 में एकदम सही साबित हुई है। सरकार के पास विजिलेंस जांच के बाद मुकदमा चलाने की अनुमति की चार सौ फाइलें दबी पड़ी हैं। इनमें कई आई0ए0एस0 व पी0सी0एस0 और इंजीनियर तथा डाक्टर और बाबू फंसे हैं। कमोबेस सभी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत गम्भीर आरोप पाए गए हैं। बसपा का हाथी भ्रष्टाचारियों का साथी बना हुआ है।
श्री कुमार ने कहा कि बसपा सरकार चंद दिनों की मेहमान है। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर दोषियों तथा उनको संरक्षण देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अन्ना हजारे के समर्थन में मार्च निकाला

Posted on 25 August 2011 by admin

उ0प्र0 जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने अन्ना हजारे के समर्थन में आज यूपी प्रेस क्लब लखनऊ से जीपीओ गांधी प्रतिमा तक मार्च निकाला। इस मार्च में भारी संख्या में पत्रकारों ने हिस्सा लिया। प्रमुख पत्रकारों में एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल वहीद, महामंत्री अजय वर्मा, सचिव जुबैर अहमद, उपाध्यक्ष एम0एम0 मोहसिन, कोषाध्यक्ष अभय अग्रवाल, आरिफ मुकीम, तौसीफ अहमद, बज़मी, राजेश गुप्ता, सुधाकर मिश्रा, अमरजीत कुरील आदि थे। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल वहीद एवं महामंत्री अजय वर्मा ने वहां मौजूद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि केन्द्र सरकार ने अन्ना की मांग नहीं मानी तो पूरे हिन्दुस्तान के पत्रकार सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

व्यवस्था परिवर्तन के लिए समाज सुधारक अन्ना हजारे के अनशन एवं संघर्ष से पूरा राष्ट्र स्वस्फूर्त उठ खड़ा हुआ है

Posted on 24 August 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने आज पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार कदाचार, महंगाई के विरूद्ध एवं आमूल चूल व्यवस्था परिवर्तन के लिए समाज सुधारक अन्ना हजारे के अनशन एवं संघर्ष से पूरा राष्ट्र स्वस्फूर्त उठ खड़ा हुआ है। इस आंदोलन को नाकाम करने के कोशिश में मौलाना बुखारी द्वारा ’’भारत माता की जय’’ ’’बन्दे मातरम’’ एवं भारतमाता के चित्र पर मुसलमानों की आपत्ति है, का बयान देकर इस पूरे राष्ट्रीय आंदोलन को साम्प्रदायिक रंग देने का कुत्सित प्रयास किया गया है। यह बयान पूरे आन्दोलन को लांछित करने तथा भटकाने का ओछा प्रयास है। ’बन्दे मातरम’ ’भारत माता की जय’ कहते हुए इस देश में असंख्य लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया, बलिदान हुए एवं भयंकर यातनाएं सही। देश के महान् सपूत सरदार भगत सिंह, अशफाक उल्ला खाॅं, राजगुरू ने इन्हीं नारों को लगाते हुए फाॅंसी के फंदे को चूमा था।
प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने आरोप लगाया कि यह मौलाना बुखारी का यह बयान जहां एक ओर देश भक्तों के बलिदानों पर आधात है वही दूसरी ओर मौलाना बुखारी बड़ी चतुराई से कांगे्रस का खेल खेल रहे हैं। कांगे्रस ने भी अन्ना के आंदोलन में मुस्लिमों की दूरी का  आरोप लगाया था जिसका करारा जबाव हजारों की संख्या में रामलीला मैदान में मौजूद मुसलमानों को अन्ना एवं उनकी टीम द्वारा रोजा खुलवा कर दिया जा चुका है।  कांगे्रस के लोगों ने देश को जिसतरह लूटा है उससे पूरे विश्व में हमारी साख गिरी है। अब जब कांगे्रस की अपनी काली करतूतों पर से जब पर्दा उठ चुका है तो कांगे्रस और इसके नेता घबड़ाकर हल्के और बेवुनियाद आरोप लगाकर डूबने से पहले झूठ और फरेब का सहारा ले रहे है।
श्री सिंह ने कहा कि अन्ना हजारे का जन आन्दोलन पूरी तरह से लोकतांत्रिक और संविधान सम्मत है। भ्रष्टाचार के विरूद्ध भाजपा पहले से ही संघर्षरत है और इस लड़ाई को संसद से सड़क तक लड़ती रहेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनपद का कटियारी क्षेत्र जलमग्न 300ग्रामों में पानी ही पानी

Posted on 24 August 2011 by admin

नदियों का जलस्तर बढ़ने से सोमवार को हालत बदतर हो गयी बरेली से आयी पी0ए0सी0 की फ्लड कम्पनी के जवानों ने बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया करीब दो दर्जन गाँवों में सड़क मार्ग बाधित हो चुका। अरवल क्षेत्र में थाना अस्पताल के भवन खाली करवाकर सुरक्षित स्थानों पर बनाये गये। पाली क्षेत्र में तांगे पर सवार सवारियों को आयी बाढ़ में किसी प्रकार बचाया गया जबकि घोड़े की मौके पर मौत हो गयी। रामगंगा खतरे के निशान से 80सेमी ऊपर बह रही हैं अरवल थाना क्षेत्र का जयराम साइकिल से खेत पर जा रहा था गाँव के बाहर पानी की तेज धार में फँस कर बह गया ग्रामीण व पुलिस के जवानों ने 6घण्टे की मशक्कत के बाद उसके शव को ही बरामद कर पाये छिबरामऊ, जरौली, मेहन्दीघाट, सभी मार्गों पर हालत बद से बदतर हो चुके हैं। हरपालपुर क्षेत्र के दो दर्जन गाँवों की स्थित बहुत ही दयनीय हो चुकी मवेशी बेमौत मर रहे हैं। प्रशासन की तरफ से ग्रामवासी परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है परन्तु ग्रामीण गृहस्थी छोंड़कर जाना नहीं चाहते।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सांसद आवास सहित कारवाँ अन्ना के प्रदर्शनों की रही धूम

Posted on 24 August 2011 by admin

अन्नना के आवाहन पर पूरे देश की भांति जनपद में भी प्रदर्शनों का बोलबाला रहा। सपा की सांसद ऊषा वर्मा के निवास पर भजन कीर्तन करके जनलोकपाल विधेयक का समर्थन और सहयोग बिल पास कराने पर आश्वासन दिये जाने पर ही समाप्त हुआ सांसद महोदया ने उपस्थित लोगों से कहा कि हमारा यही मानना है कि जनलाभकारी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर से हमारा यही प्रयास होगा जनलोकपाल विधेयक लोकसभा द्वारा पास किया जावे, पूरे जनपद में जिसमें विधायक वीरेन्द्र वर्मा, विधायक आसिफ खाँ बब्बू, विधायिक रजनी तिवारी, विधायक नितिन अग्रवाल सभी ने अपने निवास के बाहर मौजूद जनसमुदाय को जनलोकपाल बिल पास करवाने और सहयोग करने की बात कही जनपद में अन्ना की टोपी, गाँन्धी आश्रम, स्वराज्य आश्रम, भूरज सेवा संस्थान आदि में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग ले जाते समाप्त होने पर पुनः मंगाने का अग्रिम आर्डर देकर जा रहे हैं। जन्माष्टमी के त्योहार मनाने के साथ इसमें कोई भी कमी नहीं आयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

किसानों की समस्या प्राथमिकता पर निस्तारण करें-जिलाधिकारी

Posted on 24 August 2011 by admin

किसानों की समस्या पर चर्चा के लिये द्वितीय अधिकारी किसान समस्या पर विकास भवन के सभागार में बैठक हुई जिलाधिकारी ने किसानों को खेती के साथ ही लघु उद्योगों, पशुपालन करके लाभ कमाने की प्रेरणा दी। छोटे किसानों को खेती की सहायता हेतु दस ग्राम समितियों उनके अध्यक्षों को ट्रैक्टर कल्टीवेटर यंत्र प्रदान करवाये। डी0एम0 ने किसानों केा देशी खाद का प्रयोग कृषि अधिकारियों को खाद की दुकानों पर छापामारी शुरू करने और समुचित वितरण व्यवस्था करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ए0के0सिंह राठौर ने कहा कि किसान खेती करने के साथ पशुपालन भी करें और ज्यादा लाभ कमाने की प्रेरणा दी उन्होने शाहीवाल गाय, मुर्रा भैंस लाभ कमाने का जरिया बन सकती हैं। कृषि अधिकारी को ऊँचे दामों पर खाद विक्रेताओं पर छापामारी समुचित वितरण कीट नाशक दवाओं की बिक्री पर भी जोर दिया विकास कार्यों के साथ स्मार्ट कार्ड, वोटर कार्ड, पहचान कार्ड बनवाने और सहयोग प्रदान करने का निर्देश भी दिया। डी0पी0आर0ओ0 को गाँव की सफाई व्यवस्था लापरवाह सफाई कर्मचारियों का निलम्बन बाढ़ की स्थित पर सतर्कता करके सूचना कन्ट्रोल रूम केा देने की जानकारी दी। भारत सरकार की वाटरशेड आधारित दलहन तिलहन ग्राम योजना विकास खण्डों की दस समिति के अध्यक्षों को ट्रैक्टर कल्टीवेटर यंत्र प्रदान किये। सी0डी0ओ0आनन्द कुमार द्विवेदी ने गोबर व केंचुए से बनी खाद की बात समझाई। बैठक में वैज्ञानिकों ने वर्मी खाद बनाने की जानकारी दी इस अवसर पर डी0डी0ओ0 पी0के0सिंह, एस0डी0एम0 राजाराम, डी0पी0आर0ओ0 दयाशंकर सहित कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उर्वरक व धरेलू गैस की काला बाजारी जोरों पर

Posted on 24 August 2011 by admin

रसोई गैस व उर्वरक की काला बाजारी जोरों पर होने का समाचार मिला है। उपभोक्ता परेशान निरन्तर शोषण के शिकार हैं। प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी आॅखे मूंदे हुए है तथा उसे किसानों की सुध लेने की फुर्शत नहीं है। दैनिक उपयोगी वस्तुओं के निरन्तर बढ़ते दाम आम आदमी के पहुॅच से दूर होते जा रहे हैं। शासन द्वारा आगंटित दुकाने भी भ्रष्टाचार  की चपेट में है। सूत्रों के अनेसार किसानों को उपलब्ध करायी जाने वाली डीएपी व यूरिया खाद साकारी गोदामों से गसयब है। किसान खुली बाजारों से घटिया किस्म के उर्वरक दोगुने दामों में खरीदने को मजबूर हैं। गौरतलब हो कि रू0 295 की यूरिया खाद बाजारों में रू0375 से लेकर 400 रू0 में बेचे जा रहे हैं। यही यथा स्थित रसोई गैस की है जहाॅ रसोई गैस एजेन्सी के द्वारा उपभोक्ताओं को एक निश्चित समय सीमा में लम्बी कतार का सामना करता पड़ता है और उन्हें गैस उपलब्ध नहीं हो पाती है वहीं रेस्टोरेन्टो, होटलों व कस्बों में अवैधानिक ढंग से गैस रिफलिंग करने वालों को आसानी से उपलब्ध कराये जा रहे हैं। कुड़वार बाजार में गैस रिफलिंग का कारोबार से जुड़े आघा दर्जन दुकानें हैं जहाॅ गैस रिफलिंग की जाती है जि सकी कुड़वार पुलिस को पूरी जानकारी हैं परन्तु प्रति माह एक बॅधी रकम मिल जाने से हो रहे अवैध व्यापार से मुॅह मोड़ लिए हैं। रसोई गैस की काला बाजारी से जुड़े कई दुकानदारों ने जन चर्चा में बताया कि दर्जनों ऐसे चार पहिया वाहन हैं जो घरेलू गैस से चलाए जा रहे हैं। ऐसे में एक गैस सिलेण्डर की कीमत छः सौ रू0 तक मिल जाते हैं। उपभेक्ताओं ने समाचार पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी का ध्यान क्षेत्र में हो रहे काला बाजारी को रोकने की तरफ आकर्षित किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अन्ना हजारे के समर्थको ने सांसद कार्यालय के सामने दिया धरना

Posted on 24 August 2011 by admin

अन्ना हजारे द्वारा चलाए जा रहे भ्रष्टाचार के विरूद्ध भारत बनाम भ्रष्टाचार के उपलक्ष्य में जिले में नगर स्थित तिकोनिया पार्क में चल रहे क्रमिक अनशन में गायत्री परिवार के सदस्यों  ने धरना देकर अपना समर्थन दिया। वहीं उसी पार्क में अपना दल के कार्यकर्ताओं ने भी भ्रष्टाचार के विरोध तथा अन्ना के समर्थन में एक सभा करके नगर के मुख्य मार्गों में जुलूस निकाला। अन्ना  हजारे की आम जनता से की गयी अपील कि अपने क्षेत्र के सांसदों के घर पर धरना देकर इस बात का दबाव डालें कि वे संसद में जंन लोकपाल बिल के समर्थन में बात करें उसी परिपेक्ष्य में आज आम जनता सुलतानपुर सांसद डा0 संजय सिंह के नगर कार्यालय निकट डी एम आवास पर धरना दिया, जो कई घण्टों तक चला।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2011
M T W T F S S
« Jul   Sep »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in