सदर तहसील का नव निर्मित भवन जहाॅ अपना सही आकार लेना शुरू किया है वहीं उसके निर्माण में लग रही सामग्री घटिया किस्म की होने की चर्चा भी होनी शुरू हो गयी है। तहसील भवन में लग रही सामग्री मानक के अनुरूप न होने से उसके निर्माण और भविष्य पर सवालिया निशान लग रहे हैं । विश्वस्त सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि उक्त भवन के निर्माण में लगने वाली सामग्री मोरंग, बालू, सरिया तथा सीमेंट की मात्रा मानक के विपरीत लगायी जा रही है। ईंट भी दोयम दर्जे की लगायी जा रही है। जिससे भवन की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। भवन का निर्माण करता तथा अवर अभियन्ता की मिली भगत से भवन निर्माण में घोटाला किया जा रहा है, जो जाॅच का विषय है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com