Archive | August, 2011

सरोजनी नगर विधान सभा क्षेत्र से बी0एस0पी0 के प्रत्याशी श्री शंकरी सिंह पार्टी से निष्कासित

Posted on 10 August 2011 by admin

श्री सिंह क्षत्रिय समाज से ही नहीं बिठा सके तालमेल तथा समाज को जोड़ने में विफल रहे

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उ0प्र0 की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने लखनऊ के सरोजनी नगर विधान सभा क्षेत्र से आगामी विधान सभा चुनाव के लिए घोषित बी0एस0पी0 प्रत्याशी श्री शंकरी सिंह को बी0एस0पी0 से निष्कासित कर दिया है।
बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री शंकरी सिंह को समाज के सभी वर्गाें को जोड़ने का कार्य दिया गया था और यह कहा गया था कि समाज के पिछड़े, दलित और कमजोर लोगों पर विशेष ध्यान देते हुए सर्वसमाज के लोगों को जोड़ें लेकिन श्री सिंह सौंपे गये दायित्व को पूरा करने में असमर्थ रहे। क्षत्रिय समाज ने इन्हें स्वीकार नहीं किया तथा ये क्षत्रिय समाज का विश्वास भी नहीं प्राप्त कर सके।
प्रवक्ता ने कहा कि बी0एस0पी0 कार्यकर्ताओं से भी श्री सिंह का तालमेल नहीं बन सका। उन्होंने दलितों और उनकी समस्याओं के प्रति कोई ध्यान नहीं दिया और भाईचारा बनाये रखने में भी ये विफल रहे। इनके बारे में लगातार मिल रही इस तरह की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए सुश्री मायावती जी ने आज इन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया।
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि बी0एस0पी0 सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के आधार पर समाज को जोड़ने वाली एक अनुशासित पार्टी है और दलितों, गरीबों, कमजोर वर्ग और सर्वसमाज के हितों को बी0एस0पी0 सदैव प्राथमिकता देती है। प्रवक्ता के मुताबिक पार्टी की नीतियों के अनुरूप जो भी पदाधिकारी अथवा कार्यकर्ता कार्य नहीं करेगा और अपने व्यक्तिगत हितों को महत्व देगा, उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

श्री सुरेन्द्र नाथ अवस्थी उर्फ पुत्तू अवस्थी तथा उनके पुत्र श्री आशुतोष अवस्थी बी0एस0पी0 से निष्कासित

Posted on 10 August 2011 by admin

पार्टी के बजाय परिवार के कार्यों और अपने व्यवसाय को दे रहे थे प्राथमिकता

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने वर्ष-2009 के लोक सभा चुनाव में कैसरगंज संसदीय क्षेत्र से बी0एस0पी0 के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी श्री सुरेन्द्र नाथ अवस्थी ऊर्फ पुत्तू अवस्थी तथा वर्ष 2007 के विधान सभा चुनाव में हैदरगढ़ विधान सभा क्षेत्र से बी0एस0पी0 के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले श्री पुत्तू अवस्थी के पुत्र श्री आशुतोष अवस्थी को आज बी0एस0पी0 से निष्कासित कर दिया है।
बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि श्री सुरेन्द्र नाथ अवस्थी ऊर्फ पुत्तू अवस्थी कैसरगंज संसदीय क्षेत्र से चुनाव हार गये थे। चुनाव हारने के उपरान्त उनसे यह उम्मीद की गयी थी कि वे सक्रिय रह कर जन सामान्य की समस्याओं के निस्तारण पर और ध्यान देंगे, परन्तु श्री अवस्थी ने सौंपे गये दायित्वों के निर्वहन में कोई रूचि नहीं ली और बी0एस0पी0 कार्यकर्ताओं से इनका कोई तालमेल भी नहीं रहा। इनके बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थी कि ये अपने व्यक्तिगत कार्यों और कारोबार में लिप्त रहते हैं तथा पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों से इनका कोई लेना देना नहीं है।
पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि श्री पुत्तू अवस्थी के पुत्र श्री आशुतोष अवस्थी ने भी पार्टी की नीतियों के प्रति कोई आस्था नहीं रखी तथा दलितों, गरीबों और कमजोर वर्ग के लोगों और सर्वसमाज के दुःख दर्द की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। श्री आशुतोष अपने पारिवारिक कार्यों और कारोबार में सदैव व्यस्त रहे और इन्होंने पार्टी के लिए कभी कोई काम नहीं किया। बी0एस0पी0 कार्यकर्ताओं से इनका तालमेल भी नहीं बन सका। इनके बारे में लगातार मिल रही इस तरह की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए इन्हे भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि बी0एस0पी0 एक ऐसी पार्टी है जिसमें अनुशासन और पार्टी की नीतियों को विशेष महत्व दिया जाता है। पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के प्रति आस्था और दलितों, कमजोरों, गरीबों और सर्वसमाज के दुःखों का ख्याल न रखने वाले लोगों का बी0एस0पी0 में कोई स्थान नहीं है। अपने स्वार्थ और कारोबार में लिप्त रहने वाले बी0एस0पी0 के पदाधिकारियों को पार्टी में रहने का कोई हक नहीं है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अधिवक्ता एवं पत्रकार प्रमोद षुक्ला का निधन

Posted on 09 August 2011 by admin

9spn-03अधिवक्ताओं व पत्रकारों ने की षोक सभा

सेन्ट्रल बार एसोसिएषन की एक षोक सभा राजीव सभागार में बृजेष चन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता तथा जदुवीर सिंह के संचालन मंे हुई, जिसमें अधिवक्ता प्रमोद कुमार षुक्ला, के आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गहरा दुःख व संवेदना प्रकट की गयी और ईष्वर से प्रार्थना की कि वह दिवंगत आत्मा को स्वर्ग में षान्ति प्रदान करें तथा उनके षोक संतृप्त परिवार को इस असीम दुःख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें। षोक सभा में निर्णय लिया गया कि उक्त षोक में आज अधिवक्तागण न्यायालयों में न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। प्रमोद अधिवक्ता के साथ पत्रकार भी थे। उनका निधन पर कौषलेन्द्र मिश्र, गायत्री प्रकाष अवस्थी, राजीव मिश्र, आषुतोष षर्मा, अभिषेक सिंह, संजय मिश्रा, फरीद अंसारी, सोनू कष्यप ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बीमारी व गरीबी से तंग अधेड़ फांसी पर झूला

Posted on 09 August 2011 by admin

बीमारी और अर्थिक तंगी से परेशान एक अधेड़ व्यक्ति ने सोमवार को रात फासी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को सुबह उसका शव कमरे में लटका मिला।
कोतवाली क्षेत्र स्थित महमंद गढ़ी निवासी 55 वर्षीय रामविलास फेरी लगाकर किसी तरह अपने परिवार का जीविका चला रहा था। इधर वह कई माह से बीमार चल रहा था। दवा पर इतना खर्च था कि वह झेलने की कूबत नहीं रखता था। इसके चलते वह बेहद परेशान था।
गत रात करीब नौ बजे उसने खाना खाया और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। मंगलवार की सुबह आठ बजे वह सो कर नहीं उठा तो उसका पुत्र रवि दरवाजा खुलवाने गया। दरवाजा नहीं खुला तो उसने खिड़की से झांककर देखा और पाया कि उसके पिता मृत अवस्था में सीलिंग फै न से लटके हुए हैं। उसने शोर मचाया तो परिवार वाले तथा पड़ोसी भी दौड़ पड़े। कोतवाली पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर लाश को नीचे उतारा। रामविलास ने रस्सी से फांसी लगाई थी।
उसके पुत्र रवि ने पुलिस को बताया कि उसके पिता बीमार थे और उनका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था। मृतक की पत्नी, दो पुत्र तथा चार पुत्रियां इस घटना के बाद से स्तब्ध हैं। सारे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पाॅलीथीन के प्रयोग को हतोत्साहित करने के लिये विशेष अभियान चलाया जाय

Posted on 09 August 2011 by admin

पाॅलीथीन के प्रयोग को हतोत्साहित करने के लिये विशेष अभियान चलाया जाय
जे0एन0यू0आर0एम0 के अन्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को मार्च, 2012 तक पूरा करने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री श्री नकुल दुबे ने पाॅलीथीन के प्रयोग को हतोत्साहित करने के लिये विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि निर्धारित मानकों के अनुसार पाॅलीथीन के प्रयोग को रोकने के लिये नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाए।
नगर विकास मंत्री ने कल आवास विकास परिषद सभागार में सम्पन्न हुई समीक्षा बैठक में वर्षा ऋतु के दौरान नाले तथा नालियों की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि जलभराव की स्थिति न आने पाये। उन्होंने कूड़ा निस्तारण की प्रभावी व्यवस्था किये जाने के भी निर्देश दिये।
श्री दुबे ने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जे0एन0आर0यू0एम0 के अन्तर्गत चलायी जा रही योजनाओं के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा सभी कार्य मार्च, 2012 तक पूरे कर लिये जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि नगर निकाय क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट के रख-रखाव की समुचित व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि यदि स्ट्रीट लाइट दिन में जलती पायी जायेंगी, तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

स्थित स्लाटर हाउस तथा काटन वेस्ट वाशिंग इकाइयों तथा मुजफ्फरनगर के स्लाटर हाउस के विरूद्ध अभियोजन की कार्यवाही की जाय-नकुल दुबे

Posted on 09 August 2011 by admin

उत्तर प्रदेश के पर्यावरण मंत्री श्री नकुल दुबे ने बिजनौर स्थित स्लाटर हाउस एवं काॅटन वेस्ट वाशिंग इकाइयों तथा मुजफ्फरनगर स्थित स्लाटर हाउस के विरूद्ध अभियोजन की कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।

पर्यावरण बोर्ड सभागार में कल सम्पन्न हुई विभागीय समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री दुबे ने कहा कि विभागीय अधिकारी ईट-भट्टों की सूची वाणिज्य कर विभाग से प्राप्त कर उसका मिलान अपने अभिलेखों से कर आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि वाणिज्य कर विभाग और पर्यावरण विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी ईट-भट्टों की संख्या में भिन्नता है, जिसे मिलान कर ठीक किया जाये तथा जहां ईट भट्टों की संख्या कम पायी जाती है, की सूचना वाणिज्य कर अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु उपलब्ध करायी जाये।

श्री नकुल दुबे ने पिछले महीने सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के निरीक्षण रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कहा जिन 13 सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट द्वारा मानकों की प्राप्ति सुनिश्चित नहीं की जा रही है, वहां क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी की गयी है, जिसपर यथोचित कार्यवाही की जानी है। उन्होंने प्रबन्ध निदेशक जल निगम को निर्देश दिये कि वे सम्बन्धित नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी तथा जल निगम से सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा का सभी सीटों पर कब्जा होगा-नरेश

Posted on 09 August 2011 by admin

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एंव संासद नरेश अग्रवाल ने कहा कि 2012 में होने वाले चुनाव बसपा जिले की फिर आठो सीटो जीतकर  अपना विजयी अभियान जारी रहेगा। पत्रकारो से बात चीत के दौरान उन्होनें कहा कि विपक्ष आरोप लगा रहा हैंै जब कि बसपा सरकार विकाश के नाम पर कांशीराम शहरी योजना बिजली की पूर्ति तथा अपराथी करण पर अंकूश लगाकर प्रदेश की जनता को राहत दी अग्रवाल जीने बताया कि जिलों में  सेन्ट्रल स्कूल के लिये ग्राम मलिहामाऊ के पास जमीन का चयन किया गया हैं। हमारी ताकत हमारी हरदोई की जनता हैं। और मै हमेशा  इसका आभारी रहूँगा।
बसपा आर्डिनेटर ने धोषित किया प्रत्याशी-जुगुल किशोर, मल्लाँवा, रजनित में ऊँट किस करवंट बदलेगा ये किसी ने नही सोचा था। पटेल गेस्ट हाउस में पूर्व ब्लाक प्रमुख ब्रजेश वर्मा को प्रभारी विधान सभा के साथ मल्लाँवा प्रत्याशी हाईकमान द्वारा बनाये जाने घोषणा करते हुए। कोआडिनेटर और सांसद जुगल किशोर ने कहा कि प्रदेश मुखिया बहन मायावती ने जहाँ गुन्डाराज खत्म करने के लिए सख्त अनुशासन बनाया उन्होनें अपने सांसद और विधायकों को भी नही बक्सा जुगुल किशोर ने क्षेत्रिय विधायक सतीश वर्मा पे प्रहार करते हुए कहा कि फाईनेन्स कंम्पनी का पैसा देने की बात कही परन्तु सतीश वर्मा ने हल्के में लिया  और पार्टी छोड़कर सपा में चलेगए। पहले विधान सभा की सदस्यता से त्याद पत्र दें। फिर सदस्यता ग्रहण करें। बैठक में बसपा जिला अघ्यक्ष शिदत्त सिंह सांसद  अशोक रावत विधायक नितिन अग्रवाल विधायक राजेस्वरी एमएलसी अब्बदुल हन्नान जिला प्रभारी नेकपाल भारतीय, ब्रजेश वर्मा की भीड़ का सफर विधान सभा तक कितना तया करेगा ये 2012 बतयेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

संविधान और कानून के बजाय पुलिस राज चला रही है

Posted on 09 August 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि में बसपा सरकार प्रदेष में संविधान और कानून के बजाय पुलिस राज चला रही है। मानवाधिकार आयोग के रिकार्ड मंे उ0प्र0 फर्जी मुठभेड़ों में प्रथम राज्य बताया गया है। पुलिस बसपा के इषारे पर लोगों की हत्याएं कर रही है।  प्रदेष प्रवक्ता व सदस्य विधान परिशद हृदय नारायण दीक्षित ने आज सोमवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि  एक तरफ तो बसपा के षासन में अपराधियों का बोलबाला है। वहीं दूसरी तरफ खाकी वर्दी सरेआम फर्जी मुठभेड़ में लोगों को मारती है। हत्या, लूट बलात्कार, डकैती, चोरी आदि के आपराधिक आकड़ों मंे भी रिकार्ड तोड़ वृद्धि हुई है। उन्होंने राश्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आकड़ों को उ0प्र0 में ध्वस्त कानून व्यवस्था का पुख्ता प्रमाण भी बताया।
श्री दीक्षित ने कहा कि बसपा सरकार के तमाम मंत्री, विधायकों नेताओं पर आपराधिक मामलों में संलिप्तता के आरोप हैं। उन्होंने बताया कि फैजाबाद के षषि हत्या काण्ड में तत्कालीन राज्य मंत्री आनन्द सेन, नोयडा में हुए तिहरे हत्याकाण्ड में होम गार्ड मंत्री वेदराम भाटी, ज्योति षर्मा अपहरण में बसपा विधायक योगेन्द्र दोहरे, सिंचाई राज्य मंत्री जयवीर सिंह पर अलीगढ़ की सुनीता द्वारा अपने पिता की हत्या करने का आरोप, इलाहाबाद में नाबालिग लड़की के अपहरण और सामूहिक दुराचार के आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप उच्च षिक्षा मंत्री राकेषधर त्रिपाठी पर है। उन्होंने बताया कि सीतापुर में वाट-माप मंत्री रामहेत भारती, बरेली के बसपा विधायक विरेन्द्र सिंह पर न्यायालय द्वारा मुकदमा दर्ज करने का आदेष भी हुआ। उन्होंने अपराधिक मामलों में पषुपालन मंत्री अवध पाल सिंह यादव का भी ताजा उदाहरण दिया और कहा कि सरकार न्यायालय के आदेष की भी उपेक्षा कर रही है। राज्य सरकार के एक मंत्री रतनलाल अहिरवार को मध्य प्रदेष के न्यायालय द्वारा अवैध पिस्तौल रखने का दोशी पाया गया और सजा भी सुनाई गई। बसपा के षासन में अपराध की एक लम्बी श्रंखला है।
प्रवक्ता ने कहा कि राश्ट्रीय मानवाधिकार आयोग रिपोर्ट ने बसपा सरकार की पोल खोल दी है। बसपा के षासन में उ0प्र0 में व्याप्त जंगलराज से निजात दिलाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। बसपा के षासन का सच पार्टी कार्यकर्ता जनता को बता रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सदन की ओर से शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गयी

Posted on 09 August 2011 by admin

प्रदेश विधानसभा के वर्षा कालीन सत्र में आज प्रदेश के पूर्व विधायकों के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर ने सभा पटल पर पूर्व उपमुख्यमंत्री रामचन्द्र विकल सहित 12 सदस्यों के नाम का उल्लेख करते हुये उन्हें याद किया और पूरी सदन की ओर से शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। जब विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दिवंगत सदस्यांे के नाम का उल्लेख के बाद सदन मंे मौजूद सभी विधायकों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन धारण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

CMS students take out huge World Unity March giving the call ‘No More Hiroshima, No More Nagasaki’

Posted on 09 August 2011 by admin

world-unity-march1Thousands of students of City Montessori School took out a huge ‘World Unity March’ here today spreading the message in the whole world that this world can be made secure and safe not by nuclear weapons but with the binding thread of World Unity. Giving a clarion call ‘No More Hiroshima, No More Nagasaki’, around 5000 CMS students marched ahead from Purani Chungi, Kanpur Road towards CMS Kanpur Road auditorium rasing a fervent and touching appeal and reminding everyone of the Hiroshima tragedy when USA dropped an atomic bomb on Hiroshima and Nagasaki cities in Japan on 6 and 8 August respectively. This year, the Hiroshima March assumed special significance as two young students from Hiroshima, Japan namely Ms Rena Sasaki and Mr Masato Nakamichi led the March with Mr Roshan Gandhi Forouhi from the UK and the CMS Founders Dr Jagdish Gandhi and Dr (Mrs) Bharti Gandhi. On this occasion, the District Inspector of Schools, Mr Umesh Tripathi was present as Chief Guest and he flagged off the March. Principals of various CMS campuses were also present in the forefront leading the March.
Through the World Unity March, CMS students appealed to the Heads of State of all nations to take decisive steps and make the earth free of nuclear, biological and chemical weapons and thus safeguard the future of two billion children of the world as well as generations yet to be born. On reaching CMS Kanpur Road, this huge World Unity March was converted into a big Rally wherein the eminent personalities and the CMS Founder-Manager, Apostle of World unity, Dr Jagdish Gandhi addressed the students.
On this occasion, the Chief Guest, Mr Umesh Tripathi, District Inspector of Schools, while addressing the vast gathering praised CMS efforts which he said, would go a long way in bring unity and peace in the chaotic world of today. The amazing way in which CMS students had represented the various religions - Hindu, Muslim, Sikh, Christian, Buddhism and Bahai at this Unity March was a wonderful sight to behold. Mr Tripathi aid that we still shiver in fear and terror at the very thought of the black tragedy of Hiroshima but still the nations are continuing their race for arms and nuclear weapons. Therefore this March has a special significance of arousing awareness and raising a voice for nuclear disarmament among nations.
Renowned educationist and CMS Founder, Dr Jagdish Gandhi, an ardent supporter of World Unity and said on this occasion that the day of 6th August is especially important in human history. It was on this very day 66 years ago in 1945 that thousands of people perished in the Hiroshima bomb tragedy. Every year, people gather together in different parts of the world and listen to accounts of this terrible tragedy and express their grief but even then they do not take steps to prevent such tragedies in future. Dr Gandhi further stated that City Montessori School, Lucknow is making continuous efforts to establish World Unity and World Peace and we are immensely happy that our cause is being recognized and we are now getting support for it from all corners of the globe.
Dr Gandhi stressed that the bomb used to attack Hiroshima was only a sample of the even more deadly bombs ready to destroy the whole of the earth. He said that today we are standing on the verge of a decisive moment and we can not afford to the remain mute spectators to the increasing situations of war and terrorisms. We will have to come forward and put in every possible effort to contribute our bit in initiating a positive change.
Prior to this, the huge World Unity March taken out by students of CMS garnered great appreciation and support of the public assembled along both sides of the road. Carrying placards with slogans on World Unity and World Peace, the students made demands for a one world. ‘Heads of State, please stop this tussle for nuclear weapons in the interest of the children’, ‘We want peace and unity in the world’, ‘The time has come for a One legal system’, ‘World Government is the last hope for the world’s children’, ‘Enforceable International Law is the idea whose time has come’, ‘Leaders of the world, give us the right to a safe future’, are some of the slogans these children carried in their placards to make their appeal reach the leaders of the world. In this World Unity March while on one hand the students dressed as followers of different religions carried the message of the unity of religions, on the other hand students of various CMS campuses wearing the robes of Chief Justices and World Citizens, and carrying globes and flags of 200 countries in their hands called for a safe future of the world’s children.
Chief Public Relations Officer of CMS, Mr Hari Om Sharma informed that CMS tries to awaken the masses by carrying out such public awareness campaigns from tome to time. CMS believes that world unity can be established only by binding the entire world with a cord of international law and justice which can only be established with the creating of an international legal system, World Parliament and World Government aimed at securing the future of world’s children and generations yet to be born.
Mr Sharma informed that today the students, teachers and staff of CMS celebrated the birthday of CMS Founder-Director Dr (Mrs) Bharti Gandhi with great fanfare and prayed for her long life. With Dr Bharti Gandhi’s committed efforts and dedication, CMS has reached great heights, having today been recognized as the world’s largest school with over 44,000 students and 2000 teaching and non-teaching staff and it is now being recognized the world over as a pioneer in the task of creating an environment of World Unity and World Peace besides contributing in the overall development of the children

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2011
M T W T F S S
« Jul   Sep »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in