पार्टी के बजाय परिवार के कार्यों और अपने व्यवसाय को दे रहे थे प्राथमिकता
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने वर्ष-2009 के लोक सभा चुनाव में कैसरगंज संसदीय क्षेत्र से बी0एस0पी0 के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी श्री सुरेन्द्र नाथ अवस्थी ऊर्फ पुत्तू अवस्थी तथा वर्ष 2007 के विधान सभा चुनाव में हैदरगढ़ विधान सभा क्षेत्र से बी0एस0पी0 के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले श्री पुत्तू अवस्थी के पुत्र श्री आशुतोष अवस्थी को आज बी0एस0पी0 से निष्कासित कर दिया है।
बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि श्री सुरेन्द्र नाथ अवस्थी ऊर्फ पुत्तू अवस्थी कैसरगंज संसदीय क्षेत्र से चुनाव हार गये थे। चुनाव हारने के उपरान्त उनसे यह उम्मीद की गयी थी कि वे सक्रिय रह कर जन सामान्य की समस्याओं के निस्तारण पर और ध्यान देंगे, परन्तु श्री अवस्थी ने सौंपे गये दायित्वों के निर्वहन में कोई रूचि नहीं ली और बी0एस0पी0 कार्यकर्ताओं से इनका कोई तालमेल भी नहीं रहा। इनके बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थी कि ये अपने व्यक्तिगत कार्यों और कारोबार में लिप्त रहते हैं तथा पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों से इनका कोई लेना देना नहीं है।
पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि श्री पुत्तू अवस्थी के पुत्र श्री आशुतोष अवस्थी ने भी पार्टी की नीतियों के प्रति कोई आस्था नहीं रखी तथा दलितों, गरीबों और कमजोर वर्ग के लोगों और सर्वसमाज के दुःख दर्द की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। श्री आशुतोष अपने पारिवारिक कार्यों और कारोबार में सदैव व्यस्त रहे और इन्होंने पार्टी के लिए कभी कोई काम नहीं किया। बी0एस0पी0 कार्यकर्ताओं से इनका तालमेल भी नहीं बन सका। इनके बारे में लगातार मिल रही इस तरह की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए इन्हे भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि बी0एस0पी0 एक ऐसी पार्टी है जिसमें अनुशासन और पार्टी की नीतियों को विशेष महत्व दिया जाता है। पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के प्रति आस्था और दलितों, कमजोरों, गरीबों और सर्वसमाज के दुःखों का ख्याल न रखने वाले लोगों का बी0एस0पी0 में कोई स्थान नहीं है। अपने स्वार्थ और कारोबार में लिप्त रहने वाले बी0एस0पी0 के पदाधिकारियों को पार्टी में रहने का कोई हक नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com