उत्तर प्रदेश के पर्यावरण मंत्री श्री नकुल दुबे ने बिजनौर स्थित स्लाटर हाउस एवं काॅटन वेस्ट वाशिंग इकाइयों तथा मुजफ्फरनगर स्थित स्लाटर हाउस के विरूद्ध अभियोजन की कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।
पर्यावरण बोर्ड सभागार में कल सम्पन्न हुई विभागीय समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री दुबे ने कहा कि विभागीय अधिकारी ईट-भट्टों की सूची वाणिज्य कर विभाग से प्राप्त कर उसका मिलान अपने अभिलेखों से कर आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि वाणिज्य कर विभाग और पर्यावरण विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी ईट-भट्टों की संख्या में भिन्नता है, जिसे मिलान कर ठीक किया जाये तथा जहां ईट भट्टों की संख्या कम पायी जाती है, की सूचना वाणिज्य कर अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु उपलब्ध करायी जाये।
श्री नकुल दुबे ने पिछले महीने सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के निरीक्षण रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कहा जिन 13 सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट द्वारा मानकों की प्राप्ति सुनिश्चित नहीं की जा रही है, वहां क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी की गयी है, जिसपर यथोचित कार्यवाही की जानी है। उन्होंने प्रबन्ध निदेशक जल निगम को निर्देश दिये कि वे सम्बन्धित नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी तथा जल निगम से सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com