भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि में बसपा सरकार प्रदेष में संविधान और कानून के बजाय पुलिस राज चला रही है। मानवाधिकार आयोग के रिकार्ड मंे उ0प्र0 फर्जी मुठभेड़ों में प्रथम राज्य बताया गया है। पुलिस बसपा के इषारे पर लोगों की हत्याएं कर रही है। प्रदेष प्रवक्ता व सदस्य विधान परिशद हृदय नारायण दीक्षित ने आज सोमवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि एक तरफ तो बसपा के षासन में अपराधियों का बोलबाला है। वहीं दूसरी तरफ खाकी वर्दी सरेआम फर्जी मुठभेड़ में लोगों को मारती है। हत्या, लूट बलात्कार, डकैती, चोरी आदि के आपराधिक आकड़ों मंे भी रिकार्ड तोड़ वृद्धि हुई है। उन्होंने राश्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आकड़ों को उ0प्र0 में ध्वस्त कानून व्यवस्था का पुख्ता प्रमाण भी बताया।
श्री दीक्षित ने कहा कि बसपा सरकार के तमाम मंत्री, विधायकों नेताओं पर आपराधिक मामलों में संलिप्तता के आरोप हैं। उन्होंने बताया कि फैजाबाद के षषि हत्या काण्ड में तत्कालीन राज्य मंत्री आनन्द सेन, नोयडा में हुए तिहरे हत्याकाण्ड में होम गार्ड मंत्री वेदराम भाटी, ज्योति षर्मा अपहरण में बसपा विधायक योगेन्द्र दोहरे, सिंचाई राज्य मंत्री जयवीर सिंह पर अलीगढ़ की सुनीता द्वारा अपने पिता की हत्या करने का आरोप, इलाहाबाद में नाबालिग लड़की के अपहरण और सामूहिक दुराचार के आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप उच्च षिक्षा मंत्री राकेषधर त्रिपाठी पर है। उन्होंने बताया कि सीतापुर में वाट-माप मंत्री रामहेत भारती, बरेली के बसपा विधायक विरेन्द्र सिंह पर न्यायालय द्वारा मुकदमा दर्ज करने का आदेष भी हुआ। उन्होंने अपराधिक मामलों में पषुपालन मंत्री अवध पाल सिंह यादव का भी ताजा उदाहरण दिया और कहा कि सरकार न्यायालय के आदेष की भी उपेक्षा कर रही है। राज्य सरकार के एक मंत्री रतनलाल अहिरवार को मध्य प्रदेष के न्यायालय द्वारा अवैध पिस्तौल रखने का दोशी पाया गया और सजा भी सुनाई गई। बसपा के षासन में अपराध की एक लम्बी श्रंखला है।
प्रवक्ता ने कहा कि राश्ट्रीय मानवाधिकार आयोग रिपोर्ट ने बसपा सरकार की पोल खोल दी है। बसपा के षासन में उ0प्र0 में व्याप्त जंगलराज से निजात दिलाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। बसपा के षासन का सच पार्टी कार्यकर्ता जनता को बता रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com