बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एंव संासद नरेश अग्रवाल ने कहा कि 2012 में होने वाले चुनाव बसपा जिले की फिर आठो सीटो जीतकर अपना विजयी अभियान जारी रहेगा। पत्रकारो से बात चीत के दौरान उन्होनें कहा कि विपक्ष आरोप लगा रहा हैंै जब कि बसपा सरकार विकाश के नाम पर कांशीराम शहरी योजना बिजली की पूर्ति तथा अपराथी करण पर अंकूश लगाकर प्रदेश की जनता को राहत दी अग्रवाल जीने बताया कि जिलों में सेन्ट्रल स्कूल के लिये ग्राम मलिहामाऊ के पास जमीन का चयन किया गया हैं। हमारी ताकत हमारी हरदोई की जनता हैं। और मै हमेशा इसका आभारी रहूँगा।
बसपा आर्डिनेटर ने धोषित किया प्रत्याशी-जुगुल किशोर, मल्लाँवा, रजनित में ऊँट किस करवंट बदलेगा ये किसी ने नही सोचा था। पटेल गेस्ट हाउस में पूर्व ब्लाक प्रमुख ब्रजेश वर्मा को प्रभारी विधान सभा के साथ मल्लाँवा प्रत्याशी हाईकमान द्वारा बनाये जाने घोषणा करते हुए। कोआडिनेटर और सांसद जुगल किशोर ने कहा कि प्रदेश मुखिया बहन मायावती ने जहाँ गुन्डाराज खत्म करने के लिए सख्त अनुशासन बनाया उन्होनें अपने सांसद और विधायकों को भी नही बक्सा जुगुल किशोर ने क्षेत्रिय विधायक सतीश वर्मा पे प्रहार करते हुए कहा कि फाईनेन्स कंम्पनी का पैसा देने की बात कही परन्तु सतीश वर्मा ने हल्के में लिया और पार्टी छोड़कर सपा में चलेगए। पहले विधान सभा की सदस्यता से त्याद पत्र दें। फिर सदस्यता ग्रहण करें। बैठक में बसपा जिला अघ्यक्ष शिदत्त सिंह सांसद अशोक रावत विधायक नितिन अग्रवाल विधायक राजेस्वरी एमएलसी अब्बदुल हन्नान जिला प्रभारी नेकपाल भारतीय, ब्रजेश वर्मा की भीड़ का सफर विधान सभा तक कितना तया करेगा ये 2012 बतयेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com