पाॅलीथीन के प्रयोग को हतोत्साहित करने के लिये विशेष अभियान चलाया जाय
जे0एन0यू0आर0एम0 के अन्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को मार्च, 2012 तक पूरा करने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री श्री नकुल दुबे ने पाॅलीथीन के प्रयोग को हतोत्साहित करने के लिये विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि निर्धारित मानकों के अनुसार पाॅलीथीन के प्रयोग को रोकने के लिये नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाए।
नगर विकास मंत्री ने कल आवास विकास परिषद सभागार में सम्पन्न हुई समीक्षा बैठक में वर्षा ऋतु के दौरान नाले तथा नालियों की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि जलभराव की स्थिति न आने पाये। उन्होंने कूड़ा निस्तारण की प्रभावी व्यवस्था किये जाने के भी निर्देश दिये।
श्री दुबे ने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जे0एन0आर0यू0एम0 के अन्तर्गत चलायी जा रही योजनाओं के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा सभी कार्य मार्च, 2012 तक पूरे कर लिये जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि नगर निकाय क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट के रख-रखाव की समुचित व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि यदि स्ट्रीट लाइट दिन में जलती पायी जायेंगी, तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com