Posted on 27 July 2011 by admin
मुंशियों से परिसर खाली कराये जाने के जिलाधिकारी के आदेश बेअसर
आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के नाम पर हो रही जम कर लूट-खसोट
तहसील परिसर में अवैध रूप से कब्जा जमाये अपंजीकृत मुंशियों व दलालों को तहसील परिसर से बाहर खदेड़े जाने के जिलाधिकारी के आदेश के बाद तहसीलदार सदर द्वारा तहसील परिसर में मुंशियों व दलालों को तीन दिन में परिसर खाली किये जाने का जो नोटिस चस्पा किया गया था उस पर कोई असर नहीं हुआ। तहसील परिसर में आज भी वकीलों से ज्यादा जगह दलालों ने कब्जा कर रखी है।
तहसीलों में सक्रिय दलाल आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर इन दिनों जमकर लूट खसोट कर रहे हैं। जिला प्रशासन इस पर कोई रोक नहीं लगा पा रहा है। तहसीलों में अपंजीकृत दलालों द्वारा अवैध कब्जा कर लूट खसोट किये जाने की शिकायत जिला प्रशासन से करने के बाद कोई कार्यवाही न होने पर मुख्यमंत्री को भी शिकायती पत्र भेजा जा चुका है परन्तु तहसीलों में आज भी दलाल सक्रिय हैं।
तहसील सदर में कार्यरत एक मात्र स्टाम्प वेंडर मोहम्मद अली निर्धारित दर से ज्यादा पर स्टाम्प बेंच रहा है। आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के लिये दलाल 300 से लेकर 400 रूपये प्रति प्रमाण पत्र के लिये उगाही कर रहे हैं। इसके अलावा लेखपालों के कारिन्दे जब जांच के लिये आवेदकों के घर पर जाते हैं तो उनसे अलग से उगाही की जा रही है। तहसीलों में लेखपाल, कानूनगो, माल बाबू सब के सब प्रमाण पत्रों के नाम पर जम कर लूट खसोट कर रहे हैं। आवेदकों को स्कूलों में प्रमाण पत्र जमा करने की जल्दी होती है इसका फायदा उठाकर तहसील में सक्रिय दलाल और लेखपाल, कानूनगो व माल बाबू सभी आवेदकों से जमकर लूट खसोट कर रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 27 July 2011 by admin
पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अब्दुल मन्नान का स्वागत किया। सभा क्षेत्र एवं नगर की सम्पूर्ण कार्यकारिणी ने जोर-शोर के साथ बरेली मोड़ पर किया। विधानसभा अध्यक्ष वाहिद हुसैन नगर अध्यक्ष डाॅ रेहान अंसारी एवं पदाधिकारियों ने श्री मन्नान को फूल मालाओं से लाद दिया। इससे पूर्व उनका काफिला बरेली मोड़ पर रूका तब उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेष का आम जनमानस बसपा सरकार से त्राहि-त्राहि कर रहा है। इसी सरकार से छुटकारा दिलाने के लिए पीस पार्टी उभरकर आयी है जो आम आदमी की बात कहती है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता जान चुकी है कि उसका हित केवल पीस पार्टी में है व अन्य पार्टियां केवल बरगलाने का काम कर रही हैं। इस अवसर पर नव नियुक्त विधानसभा अध्यक्ष वाहिद हुसैन ने पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा काम आज बहुत ही कमजोर है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि पीस पार्टी को आदमी की जरूरत है और इसे सुदृढ़ एवं मजबूत बनाने की जरूरत है। पीस पार्टी की नगर महासचिव वरूण मुदगल ने भी संगठन की मजबूती पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पीस पार्टी समाज की कुरीतियों को दूर करेगी जो हमारे समाज में मलेरिया जैसी बीमारियों से पीड़ित है। नगर अध्यक्ष डाॅ रेहान अंसारी ने कहा कि हम सब एक जुट होकर पार्टी को मजबूत करेंगे और बढ़-चढ़कर लोगों इस पार्टी में हिस्सा लेने के लिए बुलावा देंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 27 July 2011 by admin
अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद के परियोजना प्रभारी सतीश चन्द्र वर्मा सर्राफ के संयोजन में टीम का गठन करते हुए हार फूल माला पहनाकर सभी चयनित पदाधिकारियों का स्वागत किया। सतीश सर्राफ ने कहा कि स्वर्णकार समाज को आज तक सरकारों ने कुछ नहीं दिया चाहें वह केन्द्र सरकार हो या प्रदेश सरकार हमेशा स्वर्णकार समाज का शोषण ही हुआ है। उन्हांेने कहा कि यह चुनावी वर्ष है इस बार जिले में स्वर्णकार की संख्या 25000 से अधिक है। अब वही सरकार बनेगी जो स्वर्णकार का हित चाहेंगी। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में जाकर अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज घूम-घूमकर सदस्यता दिलायी जायेगी। इस मौके पर जिन सदस्यों को शपथ दिलायी गयी उनमें श्यामपाल वर्मा अध्यक्ष, कौशल किशोर वर्मा महामंत्री, श्याम बिहारी वर्मा कोषाध्यक्ष सहित ग्यारह लोगों मंे आनन्द वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, रमेश चन्द्र वर्मा, इतवारी लाल, ओम प्रकाश वर्मा, रामरतन लाल वर्मा, राजाराम वर्मा, आनन्द वर्मा हैं। अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवत प्रसाद वर्मा मेरठ से अपनी टीम जिनमें घनश्याम सिंह, परमानन्द वर्मा, जेसी राजपूत, सहदेव जौहरी, राजेश जरगर, राधेश्याम प्रेमी, त्रिलोकी नाथ, प्रमोद वर्मा थे। इसके अलावा इस अवसर पर सैकड़ों स्वर्णकार बन्धुवर बैठक में उपस्थित रहे। बैठक का संचालन व आभार सतीश सर्राफ ने किया। सभा के विशिष्ट अतिथि भगवत प्रसाद वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 27 July 2011 by admin
नदियों में बढ़ते जलस्तर के बावजूद हाथ पर हाथ धरे बैठे अधिकारियों की कुभकर्णी नींद आखिरकार टूट ही गई। प्रभारी डीएम मुरली मनोहर लाल ने बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी तरह से मुकम्मल होने का दावा किया है। हालांकि अभी भी खतरा बने भैंसार बांध की मरम्मत या ठोकर बनाने के लिए एक भी धेला नहीं मिला है।
आज मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में बातचीत के दौरान श्री लाल ने कहा कि फिलहाल जिले में बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है। फिर भी प्रभावित तहसीलों में बाढ़ चैकियां स्थापित करने के साथ ही, खाद्यान्न, नाव व अन्य आवश्यक सामान आरक्षित कर लिया है जबकि फर्रूखाबाद में नाव आरक्षित कराने के साथ ही आपदा प्रबंधन के लिए तत्कालिक तौर पर सहायता राशि भी प्राप्त हो गई हो है। विकराल स्थिति से निपटने के लिए नेशनल डिजॉस्टर रिलीफ फोर्स (एनडीआरएफ), फतेहगढ़ कैंट में सिखलाई रेजीमेंट व पीएसी के अधिकारियों से बात कर उन्हें तैयार रहने को कहा गया है। एसडीएम जलालाबाद ने बताया कि सुरक्षित स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को बाढ़ की स्थिति में चैबीस घंटे पहले सूचित कर दिया जाएगा।
बताते चलें कि बाढ़ के दौरान सबसे ज्यादा खतरा कलान स्थित भैंसार बांध को है। अगर इसे नुकसान होता है तो जलालाबाद तहसील तबाह हो जाएगी। पिछले साल की बर्बादी के बाद भी प्रशासन और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। शायद यही वजह है कि नदियों में पानी छोड़े जाने के बावजूद अभी तक मांगी गयी धनराषि 10.54 करोड़ में से एक पाई भी नहीं मिली है।
एडीएम वित्त ने कहा कि यहां पर 19 ठोकरों की मरम्मत व सात नई ठोकरों का निर्माण कार्य कराया जाना है। गर्रा नदी पर बन रहे तटबंध में खामियां मिलने पर ठेकेदार के खिलाफ जांच चल रही है तो वहीं कोलाघाट पुल की साइड रोड का कटान रोकने के लिए पीडब्लूडी को इसके दोनों ओर पत्थर आदि डलवाने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि जिले में कुल बाढ़ चैकियां 71 हैं जिसमें सदर में 10, तिलहर में 32, पुवायां में पांच तथा जलालाबाद में 24 जिनके पास उपलब्ध नावों में सदर में 16, तिलहर में चार, जलालाबाद में 14। वहीं जलालाबाद में 15 व तिलहर के लिए दस नाव फर्रूखाबाद में आरक्षित हैं। वाहनों के संचालन के लिए 500 ली. पेट्रोल, एक हजार लीटर डीजल, 120 किली. केरोसिन, दैवीय आपदा से प्रभावितों को तत्कालिक सहायता के लिए 25 लाख शासन से मिले दस लाख जलालाबाद को दिए हैं। वहीं बाढ़ राहत के रूप में पक्का मकान क्षतिग्रस्त होने पर 35000, कच्चे पर दस तथा झोपड़ी गिरने पर ढ़ाई हजार की मदद दी जाएगी। अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसे एक लाख की तत्काल मदद दी जाएगी।
प्रषासन ने बाढ़ चैकियों पर स्टाफ की तैनाती कर दी गई है। यहां पर चैबीस घंटे राजस्व, स्वास्थ्य, पशु पालन विभाग व आपूर्ति विभाग के कर्मचारी तैनात रहेंगे। इतना ही नहीं जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रुम की स्थापना की गई है। जिसके टोल फ्री नंबर 1077 पर बाढ़ की स्थिति की पल-पल जानकारी ली जा सकती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com