Archive | July, 2011

घोटालों की विस्तृत जांच की मांग

Posted on 21 July 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी तथा राष्ट्रीय मंत्री पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने आज नई दिल्ली में भारत के सी0 ए0 जी0 विनोद राय से मिलकर मायावती सरकार के राज में हुए घोटालों की विस्तृत जांच की मांग की। वार्ता 40 मिनट चली। श्री राय ने एन0आर0एच0एम0 तथा नोयडा प्राधिकरण व चीनी मिलों की बिक्री में हुए घोटालों की विस्तृत जांच का आश्वासन दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लूट खसोट और घोटाले उजागर होना शेष है

Posted on 21 July 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरद्वार दुबे ने पत्रकारों से वार्ता में आज कहा कि मायावती सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्हांेने कहा कि यमुना एक्सपे्रस वे, आर0एच0एन0एम0 घोटाला में अर्जित अरबों रूपये के बंटवारे को लेकर मायावती सरकार के अन्दर और बाहर दोनों तरफ घमासान मचा है। सरकार की स्थिति डावांडोल है। मुख्यमंत्री अपने ही कारनामों तथा अपने मंत्रियों-विधायकों के कारनामों से भयभीत है तथा इतना परेशान है कि मुख्यमंत्री ने जनता के बीच जाने का साहस खो दिया है। भ्रष्टाचार और कदाचार के मामले में बुरी तरह घिरी सरकार के बचने का अब कोई रास्ता नहीं बचा है। जमीन घोटाला, चीनी घोटाला, एन0आर0एच0एम0 घोटाला तो उजागर हो गया है। निर्माण कार्यो की लूट खसोट और घोटाले उजागर होना शेष है।

श्री दुबे ने कहा कि मा0उच्च न्यायालय द्वारा ग्रेटर नोयडा के छः हजार हेक्टेयर कृषि भूमि को अवैध रूप से औद्योगिक विकास के नाम पर अधिग्रहीत कर बिल्डरों से अरबों रूपये को लेकर आवंटित करने का आदेश तथा एन0आर0एच0एम0 घोटालों में तीन सी0एम0ओ0 की हत्या की सी0बी0आई0 जंाच तथा मंत्रीयों एवं बसपा नेताओं के नाम उजागर होने से मुख्यमंत्री सकते में आ गई है तथा सरकार जड़े हिल गई हैं।

श्री दुबे ने कहा कि बसपा, सपा और कांगे्रस तीनों भ्रष्टाचारी है तथा इनकी अन्दरूनी साठगांठ है। दिखाने के लिए उ0प्र0 में तीनों एक दूसरे के विरोध में बयानबाजी करते हैं तथा केन्द्र की भ्रष्टाचारी सरकार को मिलकर चलाते हैं। सपा व बसपा दोनों के प्रमुखों के विरूद्ध मा0 सर्वोच्च न्यायालय में आय से अधिक मामले विचाराधीन हैं तथा केन्द्र की कांगे्रस सरकार के भ्रष्टाचार के मामले जगजाहिर हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा बसपा सरकार ने जमीन अधिग्रहण तथा एन0आर0एच0एम0 की पूरी सी0बी0आई0 से कराने की मांग की तथा जनता बसपा और कांगे्रस की चार्जसीट बना चुकी है। सपा की चार्जसीट पहले ही बना चुकी है। भाजपा प्रदेश की बसपा सरकार और केन्द्र की कांगे्रस सरकार दोनों के खिलाफ जनता की अदालत में अभियोग दायर कर दिया है। आने वाले चुनावां में इस पर जनता अपना निर्णय सुनाएगी तब बसपा, सपा और कांगे्रस के नेताओं को जेल में अपनी जगह तलाशनी होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग से भेंट की

Posted on 21 July 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने आज चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलकर शीघ्र चुनाव कराये जाने की मांग की। पार्टी ने बसपा सरकार को चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिये कुख्यात सत्ता बताते हुए कहा कि इस सरकार के राज में कोई भी चुनाव निष्पक्ष नहीं हुए। बसपा सरकार संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान नहीं करती। निष्पक्ष, निर्भीक व स्वतंत्र निर्वाचन संवैधानिक आदेश हैं और जनतंत्र का प्राण भी, लेकिन सरकार निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में विश्वास नहीं करती। जिला पंचायत की अध्यक्षता के चुनाव में सरकार ने अपने प्रशासनिक तंत्र का निर्लज्ज इस्तेमाल किया है। अधिकांश जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। यही संविधान विरोधी कार्यपद्धति सरकार ने ब्लाक प्रमुख चुनाव में अपनायी और 315 ब्लाक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। सरकार ने अधिकांश उपचुनाव और सहकारिता चुनाव में भी धांधली करवाई।

प्रदेश प्रवक्ता विधान परिषद सदस्य हृदयनारायण दीक्षित, चुनाव प्रबंधन प्रकोष्ट के संयोजक श्याम नंदन सिंह व विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने भाजपा के प्रतिनिधिमण्डल की हैसियत से चुनाव आयोग से लगभग बीस मिनट बातचीत की। भाजपा ने सात पृष्ठ का ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में सरकार पर प्रशासन के राजनीतिकरण का भी आरोप लगाया गया है और बसपा की निष्ठा वाले पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से बाहर करने की मांग की गई है। सरकार ने प्रशासन का राजनीतिकरण किया है। प्रमुख सचिव गृह जैसी उच्चतर संस्था पर विराजमान अधिकारी राजनैतिक बयानबाजी करते हैं। इस सरकार के अधीन निष्पक्ष निर्वाचन असंभव है। मांग की गई है कि बसपा से राजनैतिक रूप से प्रतिबद्ध अधिकारियों की पहचान कराते हुए उन्हें चुनाव प्रक्रिया से अलग करना चाहिए। मतदाता सूची की गड़बड़ी पर तमाम तथ्यपरक आपत्तियां भी प्रस्तुत की गईं। शाहजहांपुर के विधायक भाजपा विधानमण्डल दल के मुख्य सचेतक सुरेश खन्ना का नाम भी मतदाता सूची से हटाये जाने की गम्भीर शिकायत की गई। समूची मतदाता सूची के गहन पुनर्रिक्षीण की मांग की गई है। इसी तरह सूची में नाम जुड़वाने के लिये उम्र का प्रमाण पत्र अथवा शपथ पत्र मांगने को खर्चीला बताते हुए पार्टी ने सम्बन्धित आवेदन पत्र के सरलीकरण की मांग भी की है।

राजभवन के बाहर सम्वाददाताओं को सम्बोधित करते हुए श्री दीक्षित ने कहा कि पार्टी ने हजारों अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए मतदाताओं के नाम सूची से बाहर करने की मांग की है। आरोप लगाया कि सरकार को बांग्लादेशी घुसपैठियों की जानकारी भी है, लेकिन वोट बैंक के लोभ में सरकार इन पर कार्रवाई नहीं करती। सपा और कांग्रेस भी मौन साधे रहते हैं। पार्टी ने राज्य के पुलिस तंत्र को बसपा से प्रभावित बताते हुए केन्द्रीय पुलिस बल की मांग की है। पार्टी ने चुनाव अभियान के दौरान पुलिस द्वारा निर्दोषांे को तंग करने का प्रश्न भी गंभीरतापूर्वक उठाया है और कहा है कि सत्तादल से आतंकित राज्य पुलिस मतदाता उत्पीड़न में किसी भी सीमा तक जा सकती है। इस पर रोक लगाये जाने की भी मांग की गई। पार्टी ने मतदान केन्द्रों के बनाये जाने में सम्बन्धित गांव, मोहल्ले का ध्यान रखने, मतदान केन्द्रो के बाहर सभी दलों का कैम्प लगाये जाने, पोलिंग एजेंटो के बूथ के भीतर बैठने सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी मसलों का विस्तार से उल्लेख करते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।

श्री दीक्षित ने पत्रकारों को बताया कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा उठाये गये सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना है और उन पर यथाआवश्यक कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सपा विधायक उस्मानी को देखने अखिलेश व अहमद हसन लोहिया अस्पताल पहुंचे

Posted on 21 July 2011 by admin

मंसूरी समाज के सीनियर लीडर व समाजवादी पार्टी के लखीमपुर जिले से विधायक डाॅ0 आर.ए.उस्मानी मंसूरी को देखने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव व नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन लोहिया अस्पताल में पहंुचे। उन्होने श्री उस्मानी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।

आॅल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के प्रदेशिक महामंत्री हाजी सलीम अहमद मंसूरी ने बताया कि सपा विधायक डाॅ. आर.ए.उस्मानी को लखीमपुर खीरी जिले के निघासन क्षेत्र में उस समय एक जहरीले सांप द्वारा काट लिये जाने के बाद लोहिया अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया।

उन्होने बताया कि डाॅ0 आर.ए.उस्मानी को अस्पताल में देखने वालों का ताता लगा है। आज दोपहर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव व इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन डाॅ0 उस्मानी को देखने अस्पताल पहंुचे। श्री सलीम अहमद मंसूरी ने बताया कि डाॅक्टरों ने डाॅ0 उस्मानी की हालत खतरे से बाहर बतायी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उद्यान विभाग द्वारा कार्यान्वित कार्यक्रमों का मण्डलीय कृषक समिति द्वारा सत्यापन विषयक कार्यशाला सम्पन्न

Posted on 20 July 2011 by admin

उद्यान विभाग में कृषकों की सहभागिता सुनिश्चित हो -उद्यान मंत्री, नरायन सिंह

उत्तर प्रदेश के उद्यान मंत्री श्री नरायन सिंह ने कहा कि उद्यान विभाग में किसानों की सहभागिता सुनिश्चित की जाय ताकि किसानों के सुझाओं पर अमल किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह के सुझाव आने चाहिए कि कम लागत में अच्छा उत्पाद हो और किसानों को अधिक आर्थिक लाभ हो।

यह बात आज यहां श्री सिंह ने उद्यान निदेशालय  के सभागार में आयोजित ‘‘उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा कार्यान्वित कार्यक्रमों का मण्डलीय कृषक समिति द्वारा सत्यापन’’, विषयक कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने इस अवसर पर अमरूद (ललित प्रजाति) के पौधे किसानों को उनकी मांग के अनुसार वितरित किये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर जनपद में पांच-पांच किसानों का समूह बनाया जाये। उन्होंने इस तरह की कार्यशाला आयेाजित करते रहने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसान अपने क्षेत्र की जमीन की पैदावार अच्छी तरह जानते हैं। क्षेत्र विशेष के अनुसार ही कृषकों को उनके क्षेत्र में पौध, बीज, खाद देने की व्यवस्था की जाय। इसके साथ हीश्री नरायन ने कृषकों को जैविक खेती करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कृषकों को इस कार्यशाला में इसलिए आमंत्रित किया गया है कि वे अपना सुझाव भी सामने लायें। उन्होंने कहा कि पौध देने के पहले घेरवाड़ की व्यवस्था पहले से ही कर ली जाय ताकि पौधे सुरक्षित रह सकें।

श्री सिंह ने कहा कि औद्यानिक योजनाओं को समय से पूर्ण करें, क्योंकि कि हर फसल का अपना एक समय होता है। अगर समयसारिणी के अनुसार बीज, खाद, पौध आदि नहीं मिलेंगे तो उपज अच्छी नहीं होगी। उन्होंने कहा

कि अच्छा उत्पादन करने वाले उत्पादक आगे आयें और अपने अनुभव से छोटे किसानों को भी लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि कृषकों को कृषि वैज्ञानिक  औद्यानिक फसलों के बेहतर उत्पादन हेतु क्षेत्रवार सुझाव भी दें। उन्होंने  अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमंत्रित किसानों को यहां के साथ-साथ जनपद तथा ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाली गोष्ठियों में आने पर मानदेय भी दिया जाये।

इस अवसर पर सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, श्री मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य किसानों तक योजनाओं को पहंुुचाना है। विभाग की मंशा है कि अधिकारी विभागीय योजनाओं के बारे में बतायें कि कृषकों को किस योजना में कितना अनुदान देय है और उनके जनपद में कौन-कौन से योजनाओं चल रही हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को अन्य प्रदेशों में तकनीकी प्रशिक्षण व जानकारी प्राप्त करने के लिए भेजे जाने से औद्यानिक विकास में अच्छे परिणाम मिल सकेंगे।।

निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण श्री दिनेश चन्द्र ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि केला, लीची, टमाटर, आम, अमरूद आदि की खेती कर रहे प्रगतिशील किसान गुणवत्ता बनायें रखें। इस अवसर पर प्रदेश में क्रियान्वित प्रमुख औद्यानिक विकास कार्यक्रमों, उपलब्ध सुविधाओं व खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की सम्भावनाओं एवं प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना हेतु प्रदेश सरकार व भारत सरकार द्वारा अनुमन्य सुविधाओं की जानकारी अधिकारियेां द्वारा दी गयीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरकार घोटालों से सरावोर है

Posted on 20 July 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरद्वार दुबे ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में हुए घोटाले पर लखनऊ पीठ इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा रिपोर्ट तलब किए जाने पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मायावती सरकार घोटालों से सरावोर है। मायावती के मुख्यमंत्री पद पर रहते किसी भी जांच की निष्पक्षता पर सवाल उठाया है।  श्री दुबे ने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री व उसके तमाम मंत्री आकण्ठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं यहां तक की मुख्यमंत्री मायावती पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय में आय से अधिक की सम्पत्ति का मामला चल रहा है और वह निर्णायक स्थिति में पहुंच चुका है। केन्द्र की यूपीए सरकार इस मामले में  पिछले चार वर्षो से प्रदेश सरकार से मौल भाव कर रही है तथा सी0बी0आई0 का जमकर दुरूपयोग कर रही है। कांगे्रस पार्टी के रहमोकरम पर भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारी फलफूल रहे हैं। कांगे्रस, बसपा व सपा जनता के धन को लूटने में एक जैसे हैं।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन को मिलने वाली 3 हजार करोड़ की धनराशि स्वास्थ्य मिशन के बजाय बंदरबाॅंट की भेंट चढ़ गई है। परिवार कल्याण विभाग में हुए करोड़ों रूपयों के गोलमाल तथा फर्जी भुगतान आदि के कारण दो सी0एम0ओ0 तथा एक डिप्टी सी0एम0ओ0 की हत्या हो चुकी है। इस मामले में मुख्यमंत्री के अति निकट पूर्व मंत्रियों, सांसद-विधायक पर आरोप लग रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री उनको बचाने में लगी है क्योंकि इस षडयंत्र में उनकी भूमिका भी संलिप्तता प्रतीत होती है। प्रदेश के थानों से लेकर अन्य विभागों के पदों को रिश्वत लेकर बेचा जाता है और इस अवैध कमाई को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाता है। भट्टा परसौल में किसानों पर हुए जुल्मों की जांच हो अथवा डा0 सचान हत्याकाण्ड की जांच हो या अन्य जाचें जो चल रही हैं मुख्यमंत्री मायावती के पद पर रहते उनकी निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगा रहेगा ।

श्री दुबे ने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत एम्बुलेन्स तथा अन्य ठेकों के आवंटन में जिस तरह बिना टेन्डर के ठेके लिए गए और हजारों करोड़ की धनराशि का अग्रिम भुगतान कियागया यह अत्यन्त गम्भीर विषय है। श्री दुबे ने  कहा केवल लखनऊ की 11 सड़के खतरनाक घोषित की गई हैं। समुचे प्रदेश की सड़के खस्ताहाल हैं। प्रदेश में हुए सड़क निर्माण पर व्यय और उनकी गुणवत्ता तथा हालात की भी जांच किसी विशेष सैल से कराकर जनता के धन को लूटने वालों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। भ्रष्टाचार ने प्रदेश की सड़कांे को ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश को खोखला कर दिया है। भाजपा सत्ता में आने के बाद सभी क्षेत्रों में हुए अवैध कार्यो की जाॅंच कराएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एचडीएफसी बैंक लिमिटेड-वित्तीय परिणाम (भारतीय जीएएपी), अप्रैल-जून 2011

Posted on 20 July 2011 by admin

paresh-sukhtankar1एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के निदेशकांें के बोर्ड ने 19 जुलाई, 2011 को मुम्बई में आयोजित अपनी बैठक में बैंक के (भारतीय जीएएपी) लेखा को 30 जून, 2011 को समाप्त तिमाही के लिये अनुमोदित कर दिया है। हालांकि इन वित्तीय परिणामों को बैंक के अंकेक्षकों द्वारा अनुमोदन प्राप्त होना बाकी है।

वित्तीय परिणामः
लाभ तथा हानि का लेखाः 30 जून, 2011 को समाप्त तिमाही के लिए 30 जून, 2011 को समाप्त तिमाही के लिए बंैंक ने 7,098.0 करोड़ रूपये की कुल आमदनी अर्जित की, जबकि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक को 5,410.6 करोड़ रूपये की आमदनी हुई थी। इस मद में 31.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। 30 जून, 2011 को समाप्त तिमाही में शुद्ध राजस्व (शुद्ध ब्याज आय में अन्य आय जोड़कर) 3,968.0 करोड़ रूपये रहा जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में बैंक को 3,391.6 करोड़ रूपये का शुद्ध राजस्व प्राप्त हुआ था।  30 जून 2011 को समाप्त तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (अर्जित ब्याज में से विस्तारित ब्याज को घटाकर) में 18.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 2,848.0 करोड़ रूपये रहा। संपत्ति में वृद्धि के अनुपात में शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.2 प्रतिशत रहा।

अन्य आय (गैर ब्याज आय) जो कि 30 जून, 2011 को समाप्त तिमाही में 1,120.0 करोड़ रूपये रहा। आलोच्य तिमाही में अन्य आय के मद में सबसे ज्यादा योगदान फीस और कमीशन का रहा जो पिछले साल की समान तिमाही से 15.9 फीसदी बढ़कर 922.7 करोड़ रूपये रहा जबकि बीते वर्ष की पहली तिमाही में यह 796.3 करोड़ रूपये था। अन्य आय के अन्य दो प्रमुख तत्व रहे विदेशी मुद्रा विनिमय/डेरिवेटिव रेवेन्यूज, जो कि 230.1 करोड़ रूपये (30 जून 2010 को समाप्त तिमाही की तुलना में 33.9 फीसदी अधिक; उक्त तिमाही में इस मद में 171.8 करोड़ रूपये की आय हुई थी)। निवेशों के पुनर्मूल्यांकन/बिक्री से लाभ/(हानि) में गिरावट दर्ज की गई और यह 41.3 करोड़ रूपये रही जबकि बीते वर्ष की समान अवधि में इस मद में 21.5 करोड़ रूपये की आय हुई थी। 30 जून 2011 को समाप्त तिमाही में परिचालन खर्च में 17.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 1,934.6 करोड़ रूपये रहा। आमदनी की तुलना में खर्च का अनुपात 48.3 प्रतिशत रहा, जबकि जून 2010 के अंत में यह 48.7 प्रतिशत था। संपत्ति की गुणवत्ता में वृद्धि, प्रावधानों एवं आपातकालीन परिस्थितियों के लिये किया गया प्रावधान पिछले वर्ष 30 जून 2010 के 555.0 करोड़ रूपये से घटकर 30 जून 2011 को 443.7 करोड़ रूपये रहा। 30 जून 2011 को समाप्त तिमाही में एचडीएफसी बैंक को हुये कर पश्चात लाभ में 30 जून 2010 को समाप्त तिमाही की तुलना में 33.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और यह 1,589.7 करोड़ रूपये रहा। कर के मद में 504.7 करोड़ रुपये का प्रावधान करने के बाद बैंक को 1,085.0 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। 30 जून 2010 को समाप्त तिमाही की तुलना में इसमें 33.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

30 जून 2011 को बैलेंस शीटः
बैंक के बैंलेंस शीट के आकार में 22.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और 30 जून 2011 को यह 285,942 करोड़ रूपये रहा। बैंक द्वारा प्रदत्त सकल अग्रिम 176,964 करोड़ रूपये के स्तर पर पहुंच गया-वर्ष-दर-वर्ष के आधार पर इसमें 29.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। 30 जून 2010 को लंबित अग्रिम को एक ही बार में एडजस्ट किया गया और तिमाही-दर-तिमाही के आधार पर 31 मार्च 2011 की तुलना में इसमें 9.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। जून 2010 की तुलना में खुदरा ऋण में 28.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और यह 83,863 करोड़ रूपये रहा। कुल जमा राशियां भी 28,118 करोड़ रूपये से बढ़कर 211,151 करोड़ रूपये पहुंच गई हैं। आलोच्य तिमाही में बैंक ने अपर टायर 2 बाॅण्ड जारी कर 3,650 करोड़ रूपये की टायर 2 पूंजी जुटाई है। बचत खाता जमा 64,785 करोड़ रूपये रहा तथा चालू खाता जमा 38,811 करोड़ रूपये रहा। 30 जून 2011 को सीएएसए मिक्स 49.1 प्रतिशत रहा।

पूंजी पर्याप्तता
30 जून 2011 को बैंक का सीएआर (बेसल 2 की गणना के आधार पर) 16.9 फीसदी रहा। वैधानिक रूप से इसे कम से कम 9 प्रतिशत होना चाहिये। टायर-1सीएआर 30 जून 2011 को 11.4 फीसदी रहा।

नेटवर्क:
30 जून 2011 को समाप्त तिमाही में बैंक ने 125 नये शाखा कार्यालयों की स्थापना की। इस प्रकार बैंक के नेटवर्क में 1,111 शहरों में शाखा कार्यालयों की संख्या बढ़कर 2,111 तथा 5,998 एटीएम हो गये हैं। 30 जून 2010 को 780 शहरों में 1725 शाखा कार्यालय तथा 4,393 एटीएम थे।

संपत्ति की गुणवत्ता:
30 जून 2011 को बैंक की संपत्ति की गुणवत्तीय स्थिति काफी सुदृढ़ थी। सकल गैर निष्पादित संपत्तियों का स्तर 1.04 प्रतिशत था। शुद्ध अग्रिम के आधार पर गैर निष्पादित संपत्तियां 0.18 प्रतिशत थीं। (30 जून 2010 को सकल एनपीए 1.21 प्रतिशत तथा शुद्ध एनपीए 0.28 प्रतिशत था)। बैंक का ऋण घाटा प्रावधान का तरीका वैधानिक मानदंडों की तुलना में काफी उच्च है। 30 जून 2011 को एनपीए प्रोविजन कवरेज रेशियो (कर्ज माफी, तकनीकी एवं अन्य कारणों से) 83 प्रतिशत रहा। 30 जून 2011 को बैंक की सकल पुनगर्ठित संपत्ति बैंक द्वारा प्रदत्त सकल अग्रिम का 0.4 प्रतिशत था। स्टैंडर्ड एसेट्स के आधार पर बैंक द्वारा प्रदत्त सकल अग्रिम का 0.2 प्रतिशत था।

बैंक के इक्विटी शेयरों का विभाजन:
बैंक द्वारा 6 जुलाई 2011 को आयोजित आम सभा में शेयर धारकों ने शेयरों को विभाजित करने की अनुमति प्रदान कर दी। पहले बैंक के प्रत्येक शेयर का मूल्य प्रति शेयर 10 रूपये था। अब इसे पांच टुकड़ों में विभाजित कर दिया गया है और प्रत्येक शेयर का मूल्य अब 2 रूपये हो गया है। इसकी रिकाॅर्ड तिथि 16 जुलाई 2011 थी।

इस प्रकाशन सामग्री में जितनी सूचनाएं दी गई हैं एवं जिन सूचनाओं से भविष्य के अनुमान का आभास होता है, जोखिमपूर्ण एवं अनिश्चित है। वास्तविक परिणाम संभावित परिणाम से भिन्न हो सकता है। जोखिम एवं अनिश्चितताओं पर नियंत्रण नहीं होने के कारण भविष्य की योजनाओं पर भी असर पड़ सकता है। भविष्य के अनुत्पादक ऋण, विकास प्रक्रिया एवं व्यवसायिक विस्तार, तकनीक में परिवर्तन, बैंकिंग सेवाओं की मांग, निवेश से होने वाली आय आदि अनुमानों पर आधारित हैं।

इसके अतिरिक्त और भी कई ऐसे कारक हो सकते हैं जो बैंक के क्रियाकलापों को प्रभावित कर सकते हैं और उसके कार्य परिणामों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। इनमें भारत की राजनीतिक और आर्थिक स्थिति का प्रभाव पड़ सकता है एवं दूसरे देशों में होने वाली गतिविधियां भी इसे प्रभावित कर सकती हैं। भारत सरकार की मौद्रिक एवं ब्याज नीति, मुद्रास्फीति, ब्याज दरों में होने वाले उतार-चढ़ाव, भारत एवं विश्व स्तर पर वित्तीय बाजारों का क्रियाकलाप, भारत एवं दूसरे देशों में हुये कानूनी बदलाव जिसमें कर संबंधी नीतियां, बैंकिंग नियम आदि, का प्रभाव भी पड़ सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सोनी ने वित्त वर्श 2011 में वायो की बिक्री दोगुनी करने की योजना बनायी

Posted on 19 July 2011 by admin

वित्त वर्श 2011 में 5 लाख यूनिटें बेचने का लक्ष्य, पिछले वर्श की तुलना में  2.5 लाख की बढ़ोतरी
ऽ    वायो  ैएब्ए म् - ल् सीरीज़ करेगी अलग-अलग किस्म की लाइफस्टाइल जरूरतें पूरी
ऽ    वित्त वर्श 2011 में वितरण आउटलेट्स को बढ़ाकर 1500 और वायो फ्लैगषिप स्टोर्स की संख्या 50 तक करने की योजना
ऽ    करीना कपूर के साथ ’मोर कलर। मोर स्टाइल‘ अभियान पर 50 करोड़ रु के निवेष की योजना

image0231सोनी इंडिया ने आज यहां भारत में वायो की बिक्री दोगुनी करने की अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए वित्त वर्श 2011 में 5 लाख लैपटाॅप यूनिटों की बिक्री करने का लक्ष्य रखा। 100 फीसदी विकास दर्ज कराने वाली वायो भारत में पहले से ही सबसे तेजी से बढ़ने वाली लैपटाॅप ब्रांड है (आईडीसी रिपोर्ट 2010 के अनुसार) और अब इस ब्रांड के तहत् नए उत्पादों का लाॅन्च यह सुनिष्चित करेगा कि यह भारतीय ग्राहकों के और नज़दीक पहुंचे। वायो ैए ब्ए म् और ल् सीरीज़ ग्राहकों की अलग-अलग जीवनषैली के हिसाब से बनायी गई है, यानी हरेक के लिए लैपटाॅप बाजार में उपलब्ध होगा, चाहे वह बिज़नेस एग्ज़ीक्युटिव हो, स्टाइल के प्रति सतर्क युवा हो या फिर छात्र अथवा पीसी का नया प्रयोक्ता ग्राहक ही क्यों न हो।

श्री तादातो किमूरा, जनरल मैनेजर, मार्केटिंग, सोनी इंडिया ने कहा, ’’वायो सोनी इंडिया के राजस्व में 20 फीसदी का योगदान करती है, लिहाजा यह हमारे कारोबार का अहम हिस्सा है। इस साल हमारा मकसद यह सुनिष्चित करना है कि वायो हमारे हर ग्राहक की जीवनषैली की जरूरतों पर खरी हो। हमारे पास 62 माॅडलों की उत्पाद लाइन है और 1500 दुकानों का मजबूत वितरण नेटवर्क भी है। हमने वित्त वर्श 2011 में 5 लाख लैपटाॅप यूनिटों के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मार्केटिंग पर 50 करोड़ रुपये का निवेष किया है।‘‘ नए अभियान के बारे मंें चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, ’’मोर कलर, मोर स्टाइल‘ अभियान नई जीवन षैली का बयान करता है और इस अभियान के लिए सुश्री करीना कपूर के चेहरे के साथ हम अपने ग्राहकों को यह बात ठीक से समझा पााएंगे।‘‘

सोनी वायो लाइन-अप की बहुत व्यापक रेंज लिए हुए है और कंपनी का मकसद व्यवसाय से लेकर काॅलेज जाने वालों तक की जीवनषैली की जरूरतों को पूरा करना हैं वायो की कीमतें, ख्ूाबियां और आकर्शक रंग उत्पाद को बहुत खूबसूरत बनाते हैं। हर सीरीज का विवरण इस प्रकार हैः

ऽ    वायो एस: वायो एस प्रीमियम डिजाइन के साथ बहुत संतुलित मोबाइल पीसी है। यह स्लिम और फुल फ्लैट बाॅडी के साथ कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसकी लम्बी बैटरी लाइफ है और बिजनैस और आउटडोर मीटिंगों के लिए यह एकदम उपयुक्त है। यह पांच आकर्शका रंगों में 47,990 रु से लेकर 1,29,900 रु तक की रेंज में उपलब्ध है।

ऽ    वायो सीः यह ऊंचे दर्जे के फैषन से प्रेरित है। यह रोषनी वाले मैटेरियल से बना है जिससे आकर्शक रंगों के साथ इसमें और भी मोहक विजुअल पैदा होता है। देखने में यह एकदम अलग ही है। फुल एचडी स्क्रीन के साथ इसमें उच्च प्रदर्षन वाली ग्राफिक सुविधा है जिससे गेम्स और मूवी देखने का आनंद बढ़ जाता है और एकदम अलग ही अनुभव मिलता हैं यह छह रंगों में 54,990 रु से लेकर 69,990 रु की रेंज में उपलब्ध है।

ऽ    वायो ईः वायो ई रोजाना की जरूरतों के अनुकूल है और ईमेल, वेब ब्राउजिंग, संगीत सुनने या फोटो प्रबंधन के लिए अच्छा है। प्रोसेसरों और रंगों के चयन के साथ यह विभिन्न स्टाइलों में फिट है। ट्रस पैटर्न की खूबी के साथ यह छात्रों और युवा पेषेवरों की आवष्यकताओं पर केंद्रित है। यह चार रंगों में उपलब्ध है और इसकी कीमत 27,990 रु से षुरू होती है।

ऽ    वायो वाईः इस सीरीज की ख्ूाबी यह है कि यह हर किसी की जरूरतों पर खरा है और यह षुरूआती उपभोक्ताओं के लिए बेहद उपयुक्त है। यह चार रंगों में 24,990 रु की रेंज  में षुरू होता है लिहाजा बेहद किफायती है।

कुल 62 माॅडलों को 16 आकर्शक रंगों में उपलब्ध कराया गया है जिससे यह सुनिष्चित किया जा सके कि अलग अलग ग्राहक वर्गों के लिए अपने स्टाइल के अनुरूप पर्सनलाइज़्ड नोटबुक उपलबध हो।

देषभर में आम जनता तक इन उत्पादों को पहुंचाने के मकसद से सोनी ने अपनी आक्रामक विस्तार योजना भी तैयार की है। कंपनी ने अपने वितरण नेटवर्क में आउटलेट्स की संख्या को 2011 में 700 की वृद्धि कर इसे 1500 तक पहुंचाने की योजना बनायी है जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 800 रहा था। कंपनी वित्त वर्श 2011 में 30 एक्सक्लुसिव वायो फ्लैगषिप स्टोर्स खोलेगी और इस तरह वायो चैनलों की संख्या बढ़कर 50 तक पहुंच जाएगी।

सोनी अपनी वायो ब्रांड के लिए ’मोर कलर्स ण्मोर स्टाइल‘ अभियान भी षुरू करेगी जिसमें कंपनी की लोकप्रिय ब्रांड एम्बैसडर करीना कपूर भी दिखायी देगी। इस नए अभियान से रोमांचित करीना कपूर ने कहा, ’’मैं एक बार फिर सोनी वायो से उनके नए प्रचार अभियान ’ मोर कलर्स ण्मोर स्टाइल ‘ से जुड़ते हुए खुषी महसूस कर रही हूं। वायो एकदम अलग है, जोरदार और अल्ट्रा स्टाइलिष है और यह षानदार लाइफस्टाइल स्टेटमेंट की तरह है, यही संदेष ब्रांड के नए अभियान से दिया जा रहा है। इस अभियान की खूबी इसका अनूठापन है, यही वजह है कि वायो हर स्टाइल और हर मूड के हिसाब से उपयुक्त है।‘‘

इस ब्रांड अभियान को प्रिंट तथा टेलीविजन विज्ञापनों, वेब, पीआर, सिनेमा तथा षाॅप-फ्रंट समेत एबव-द-लाइन और बिलो-द-लाइन गतिविधियों का समर्थन भी दिया जाएगा और इन पर कंपनी ने 50 करोड़ रु के निवेष की योजना भी बनायी है।

करीना के साथ सोनी के वायो अभियानों ने काफी लोकप्रियता बटोरी है। नवंबर-दिसंबर 2009 तथा जुलाई-अगस्त 2010 में षुरू किए गए सोनी के क्रमषः वायो ग् ’साइज़ जीरो‘ तथा वायो म् ’गो विविड‘  अभियानों के बाद वायो की बिक्री लगभग दोगुनी हो गई।

व्यावसायिक तथ्यों का संक्षिप्त ब्योरा:

ऽ    वित्त वर्श 2010 में, सोनी ने 2.5 लाख नोटबुकों की बिक्री की और यह आंकड़ा वित्त वर्श 2011 तक 5 लाख पहुंचने का अनुमान है। भारत में वित्त वर्श 2010 में कंज्यूमर नोटबुक मार्केट 17 लाख यूनिटों का था जो वित्त वर्श 2011 तक 25 लाख तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है।
ऽ    वायो श्रेणी में, सोनी ने वित्त वर्श 2011 में मार्केटिंग गतिविधियों पर 50 करोड़ रु के बजट का प्रावधान किया। इसमें से 25 करोड़ रु ’मोर कलर। मोर स्टाइल‘ अभियान के लिए आबंटित किया गया।
ऽ    वित्त वर्श 2010 में, सोनी ने 15 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी हासिल की, कंपनी ने वित्त वर्श 2011 में 20 फीसदी बाजार हिस्सेदारी का लक्ष्य रखा है।
ऽ    वित्त वर्श 2011 में 200 षहरों तक 1,500 काउंटरों का चैनल नेटवर्क कायम करने की योजना, वित्त वर्श 2010 सेल्स काउंटरों की संख्या 800 थी। 2011 में वायो फ्लैगषिप स्टोर्स की संख्या बढ़ाकर 50 करने की योजना, जबकि वित्त वर्श 2010 में यह आंकड़ा 30 तक था।

व्यावसायिक तथ्यों का संक्षिप्त ब्योरा (उत्तर प्रदेष)ः

ऽ    वित्त वर्श 2010 में, सोनी ने 10,000 वायो लैपटाॅप बेचे जबकि चालू वित्त वर्श में इस आंकड़ें को 20,000 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा।  उत्तर प्रदेष में वित्त वर्श 2010 में कंज्यूमर नोटबुक मार्केट 72,000 यूनिटों का था और वित्त वर्श 2011 तक इसके 95,000 यूनिटों तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है।
ऽ    चैनल नेटवर्क में विस्तार कर इसमें षामिल आउटलेट्स की संख्या को वित्त वर्श 2010 में 30 के मुकाबले चालू वित्त वर्श में 60 तक पहुंचाने की योजना।
ऽ    वायो श्रेणी में, सोनी ने वित्त वर्श 2011 में वायो ब्रांड अभियान ’मोर कलर, मोर स्टाइल‘ मार्केटिंग गतिविधियों पर 2 करोड़ रु के बजट का प्रावधान किया।
ऽ    वित्त वर्श 2010 में, सोनी ने उत्तर प्रदेष में 14 फीसदी बजार हिस्सेदारी हासिल की, 2011 में कंपनी ने राज्य में 21 फीसदी हिस्सेदारी का लक्ष्य रखा है।

सोनी इंडिया प्रा लि के बारे में

सोनी इंडिया देष की जानी पहचान उपभोक्ता इलैक्ट्राॅनिक्स ब्रांड है जिसे नए दौर की टैक्नोलाॅजी, डिजिटल अवधारणाओं और षानदार सेवाओं के लिए जाना जाता है। सोनी ने देषभर के प्रुमख षहरों में 5000 डीलरों और डिस्ट्रिब्यूटरों, 270 एक्सक्लुसिव सोनी आउटलेट्स तथा 19 डायरेक्ट ब्रांच लोकेषनों के जरिए अपनी व्यापक मौजूदगी दर्ज करा ली है। सोनी इंडिया के पास मजबूत सर्विस तंत्र भी है जिसमें 20 कंपनी स्वामित्व वाले तथा 216 अधिकृत सर्विस सेंटर तथा 18 एक्सक्लुसिव डेमोन्सट्रेषन सेंटर षामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारी वेबसाइट www.sony.co.in देखें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तहसील दिवस के प्रकरणों को संवेदनशीलता के साथ समय से निस्तारित करें -सी0डी0ओ0

Posted on 19 July 2011 by admin

जन समस्याओं के त्वरित निदान हेतु आज तहसील मुख्यालयों पर तहसील दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव तथा अपर जिलाधिकारी (नगर ) अरूण प्रकाश ने सदर तहसील में जन समस्याओं की सुनवाई की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में प्राप्त पत्रों पर निर्धारित अवधि में संवेदनशीलता के साथ प्रभावी निस्तारण करें और निस्तारएण का विवरण भी बेब साइट पर अपडेट करायें। श्री श्रीवास्तव ने गत तहसील दिवस के लम्बित प्रकरणों की भी विभागवार समीक्षा की और निर्देश दिये कि अबिलम्व निस्तारण कर आवेदन कत्र्ता को भी अवगत करा दें ताकि शिकायत कत्र्ता को अनावश्यक चक्कर न लगाने पडे।

उन्होंने बताया कि सदर तहसील में आज 52 शिकायत/आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इनमें से राजस्व विभाग-9, पुलिस-15, विकास विभाग 4, जलनिगम-4, शिक्षा विभाग-5 आगरा विकास प्राधिकरण-1 तथा 26 अन्य विभागों से सम्बन्धित है सभी आवेदन पत्रों पर सुनवाई के दौरान विभागीय अधिकारियों के समक्ष आवेदन कत्र्ता ने अपना पक्ष प्रस्तुत किया।

उन्होंने निर्देश दिये कि राजस्व विभाग से सम्बन्धित प्रकरणों में तहसीलदार/वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करें और मौके पर ही स्थाई निदान करायें। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान विकास कार्यो का निरीक्षण कर अपनी टिप्पणी समय से भिजवाऐ। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण हेतु यह उपयुक्त समय है अतः विभागीय अधिकारी अपने वृक्षारोपण के लक्ष्यों को भी शतप्रतिशत पूर्ण करें।

कार्यक्रम का संचालन उप जिलाधिकारी (सदर) अनिल कुमार ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मंत्री ने किया बाढ़ का निरीक्षण

Posted on 19 July 2011 by admin

राज्यमंत्री अवधेश वर्मा ने सोमवार को बाढ़ की आशंका वाले इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ठोकरें बनवाने के निर्देश दिए।
श्री वर्मा एसडीएम सदर रामप्रकाश, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता बीके सिंह, बाढ़ प्रभारी उदयवीर सिंह आदि के साथ गर्रा नदी की चपेट में आने वाले अजीजगंज, रुद्रपुर आदि गांवों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बाढ़ से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने बोरियां भरकर रखी गयी रेत को भी चेक किया। निरीक्षण के दौरान ब्लाक प्रमुख अनीता वर्मा, प्रेम गुप्ता, मुकेश वर्मा, आदि मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2011
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in