भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरद्वार दुबे ने पत्रकारों से वार्ता में आज कहा कि मायावती सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्हांेने कहा कि यमुना एक्सपे्रस वे, आर0एच0एन0एम0 घोटाला में अर्जित अरबों रूपये के बंटवारे को लेकर मायावती सरकार के अन्दर और बाहर दोनों तरफ घमासान मचा है। सरकार की स्थिति डावांडोल है। मुख्यमंत्री अपने ही कारनामों तथा अपने मंत्रियों-विधायकों के कारनामों से भयभीत है तथा इतना परेशान है कि मुख्यमंत्री ने जनता के बीच जाने का साहस खो दिया है। भ्रष्टाचार और कदाचार के मामले में बुरी तरह घिरी सरकार के बचने का अब कोई रास्ता नहीं बचा है। जमीन घोटाला, चीनी घोटाला, एन0आर0एच0एम0 घोटाला तो उजागर हो गया है। निर्माण कार्यो की लूट खसोट और घोटाले उजागर होना शेष है।
श्री दुबे ने कहा कि मा0उच्च न्यायालय द्वारा ग्रेटर नोयडा के छः हजार हेक्टेयर कृषि भूमि को अवैध रूप से औद्योगिक विकास के नाम पर अधिग्रहीत कर बिल्डरों से अरबों रूपये को लेकर आवंटित करने का आदेश तथा एन0आर0एच0एम0 घोटालों में तीन सी0एम0ओ0 की हत्या की सी0बी0आई0 जंाच तथा मंत्रीयों एवं बसपा नेताओं के नाम उजागर होने से मुख्यमंत्री सकते में आ गई है तथा सरकार जड़े हिल गई हैं।
श्री दुबे ने कहा कि बसपा, सपा और कांगे्रस तीनों भ्रष्टाचारी है तथा इनकी अन्दरूनी साठगांठ है। दिखाने के लिए उ0प्र0 में तीनों एक दूसरे के विरोध में बयानबाजी करते हैं तथा केन्द्र की भ्रष्टाचारी सरकार को मिलकर चलाते हैं। सपा व बसपा दोनों के प्रमुखों के विरूद्ध मा0 सर्वोच्च न्यायालय में आय से अधिक मामले विचाराधीन हैं तथा केन्द्र की कांगे्रस सरकार के भ्रष्टाचार के मामले जगजाहिर हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा बसपा सरकार ने जमीन अधिग्रहण तथा एन0आर0एच0एम0 की पूरी सी0बी0आई0 से कराने की मांग की तथा जनता बसपा और कांगे्रस की चार्जसीट बना चुकी है। सपा की चार्जसीट पहले ही बना चुकी है। भाजपा प्रदेश की बसपा सरकार और केन्द्र की कांगे्रस सरकार दोनों के खिलाफ जनता की अदालत में अभियोग दायर कर दिया है। आने वाले चुनावां में इस पर जनता अपना निर्णय सुनाएगी तब बसपा, सपा और कांगे्रस के नेताओं को जेल में अपनी जगह तलाशनी होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com