Archive | May 29th, 2011

आम आदमी का सरकार पर से विश्वास उठ गया है

Posted on 29 May 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व चुनाव अभियान समिति के संयोजक कलराज मिश्र ने कहा कि बुंदेलखंड में आत्महत्याओं एवं हत्याओं ने जनमानस को झकझोर दिया है। उ0प्र0 में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। आम आदमी का सरकार पर से विश्वास उठ गया है।

श्री मिश्र अपने बंुदेलखंड प्रवास के दौरान आज झांसी के मउरानीपुर में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। कालपी में पुलिस चैकी से 100 कदम की दूरी पर डकैतों द्वारा राम किशोर गुप्ता की हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना में उनका लड़का भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। पूरे प्रदेश में अपराधों की बाढ़ आ गई है। इस सरकार के कार्यकाल में अपराधियों के जहां हौसलें बुलन्द हैं वहीं पुलिस भी निरंकुश हो गई है। केन्द्र सरकार जहां घोटालों में घिरी हुई है वहीं उ0प्र0 सरकार भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई है। बुंदेलखंड में सूखे का नतीजा है कि कर्ज में डूबा किसान आत्महत्या करने का मजबूर है। अनाज की खरीद में घटतौली हो रही है, जन कल्याणकारी योजनाओं का पैसा पत्थरों में लगाया जा रहा है। फैजाबाद के शशि हत्याकाण्ड के प्रकरण पर बसपा सुप्रीमो मायावती जहां आनन्द सेन को सजा के मामले में अपनी पीठ खुद थपथपा रही हैं वहीं बांदा के शीलू निषाद काण्ड में लचर पैरवी के कारण एक अभियुक्त की जमानत पर छूट जाने के कारण पर मौन क्यों है ?

श्री मिश्र ने कहा कि केन्द्र सरकार भगवा आतंकवाद के नाम पर देश का बांटने की साजिश कर रही है। कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह आतंकवाद को प्रोत्साहित कर रहे हैं उनके घर जाकर चाय पीते हैं जिससे आतंकवादियों के हौसले बुलंन्दियों पर हैं। बुंदेलखंड को केन्द्र सरकार के पैकेज का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है। अभी हाल में कर्ज में डुबे मौदहा के किसान भूपत ने आत्महत्या कर ली। किसान भूख एवं प्यास से मर रहा है। केन्द्र व प्रदेश सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। श्री मिश्र ने आरोप लगाया कि एनआरएचएम घोटाले तथा बंुदेलखंड के विकास के मामले में बसपा और कांगे्रस नूरा कुश्ती कर प्रदेश की जनता को भ्रमित कर रहे हैं।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि संगठन को सबल एवं प्रभावी बनाने में जुट जाइए। कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ आम आदमी में विश्वास पैदा करना चाहिए। नेतृत्व ने जो तय कर दिया उसे ही हम लोगों को मानना चाहिए और कार्यकर्ताओं को उसी दिशा में काम करना चाहिए। अयोध्या की रामजन्म भूमि की चर्चा करते हुए कहा कि ये हमारी एवं देश की आस्था से जुड़ा प्रश्न है। भाजपा पूर्व की भांति इस पर अमल करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश की कानून-व्यवस्था दिन प्रतिदिन नियन्त्रण के बाहर होती जा रही है

Posted on 29 May 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने प्रदेश की ध्वस्त एवं बदहाल कानून व्यवस्था की जमकर धज्जियाॅं उड़ाईं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है। अतः इस सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए।

श्री शाही ने सहारनपुर के सर्राफ परिवार के पाॅंच लोगों की एवं कालपी के सर्राफ की नृशंस हत्या की घोर निन्दा करते हुए प्रदेश की बसपा सरकार की खूब लानत-मलामत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था दिन प्रतिदिन नियन्त्रण के बाहर होती जा रही हैे। अपराधी बेलगाम हो गए तथा पुलिस बसपाइयों की पहरेदार बनकर असहाय हो गई है। कुछ अधिकारियों के तबादले या निलम्बन से प्रदेश की जनता को सकून नहीं मिलेगा बल्कि जनता बसपा सरकार की रवानगी से चैन की नींद लेगी। प्रदेश की जनता अपने को असुरक्षित एवं भयग्र्र्र्र्र्र्र्रस्त महसूस कर रही है। श्री शाही ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर आक्रोश जताते हुए कहा कि प्रदेश में व्यापारी सबसे ज्यादा असुरक्षित हो गया है। प्रदेश में दिन दहाड़े हत्याऐं हो रही है। सहारनपुर की घटना को प्रदेश सरकार की बदहाल कानून व्यवस्था का आइना बताया।

प्रदेश अध्यक्ष ने मात्र दो दिनों की प्रमुख घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कांशीराम नगर के ठेेकेदार को मारकर जमीन में गाड़ दिया, महिला से डेड़ लाख लूटकर चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, आगरा में ढाबे पर 4 लोगों की हत्या खुलेआम कर दी गई, हरदोई में छात्र का शव भूसे में दबाने जैसी घटनाएं प्रदेश की खस्ताहाल कानून व्यवस्था का जीता जागता प्रमाण है तथा प्रदेश में जंगल राज की अभिव्यक्ति। प्रदेश सरकार तथा अधिकारी वसूली में व्यस्त हैं। पुलिस निरंकुश हो गई है, माफियाओं का राज चल रहा है तथा जनता बेचारी होकर सरकार के जाने के दिन गिन रही है।

श्री शाही ने मानवाधिकार आयोग के आकड़े बताते हुए कहा कि वर्ष 2010-11 में आयोग को सर्वाधिक 8768 शिकायतें उ0प्र0 से मिली तथा इस वर्ष 25 अपै्रल तक देशभर में सर्वाधिक मानवाधिकार हनन की 619 शिकायतें उ0प्र0 की दर्ज हुई हैं। श्री शाही ने कहा कि कानून व्यवस्था के खराब सेहत का जायजा लेने के लिए विभिन्न कमेटियों की रिपोर्ट को भाजपा सार्वजनिक कर बसपा सरकार को बेनकाब करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चैपट हो गई है

Posted on 29 May 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने बसपा सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चैपट हो गई है। सरकार लगातार बी0एड0 कोर्स की फीस में बढ़ोत्तरी करती जा रही है तथा बी0एड0 की शिक्षा स्तरहीन होती जा रही है। अब बी0एड0 कोर्स के लिए अलग-अलग तरह की फीस व्यवस्था से छात्रों में बैचेनी है। प्रदेश की शिक्षा पूरी तरह अस्त व्यस्त है तथा शेैक्षिक अराजकता ने प्रदेश की शिक्षा का स्तर गिरा दिया है। डा0 मिश्र ने आरोप लगाया कि शिक्षा माफियाओं एवं विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से शिक्षा की शुचिता समाप्त हो गई है। बी0एड0 की प्रवेश परीक्षा से लेकर परिणाम आने तक छात्रों/छात्राओं का शोषण विभिन्न स्तरों पर हो रहा है।

डा0 मिश्र ने कहा कि पूरी की पूरी शिक्षा व्यवस्था संदिग्ध हो गई है। हर स्तर पर भ्रष्टाचार के कारण एक तरह प्रदेश की शिक्षा का स्तर गिर रहा है वहीं दूसरी तरफ सरकार लगातार फीस बढ़ाती जा रही है। गरीबों के लिए प्रदेश के उच्च स्तरीय शिक्षा एक सपना बनती जा रही है। प्रदेश के अन्दर प्रवेश परीक्षाओं में मुन्ना भाइयों को दबदबा बढ़ता जा रहा है। शिक्षा एक मजाक बनकर रह गई है। इस पर भी विभिन्न विश्व विद्यालय तथा बसपा सरकार लगातार फीस बढ़ाते ही जा रहे हैं। जिससे शिक्षा गरीब और कजोर लोगों से दूर होती जा रही है। डा0 मिश्र ने कहा कि सरकार की इस खराब तथा दुर्गन्धपूर्ण शिक्षा व्यवस्था के कारण छात्र हताश हैं और अपने भविष्य को लेकर बेचैन हे। सर्व शिक्षा अभियान में भी 6-14 वर्षो के बच्चों को मुफ्त शिक्षा न दिला पाने के लिए प्रदेश सरकार को घेरा।

डा0 मिश्र ने मांग की कि फीस बढ़ाने से पहले प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा की उपलब्धता सरकार सुनिश्चित कराए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

‘एशियन नोबेल प्राइज’ से सम्मानित होंगे सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी

Posted on 29 May 2011 by admin

jagdish-gandhi1सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी को एशियन नोबेल प्राइज कहे जाने वाले फिलीपीन्स के अत्यन्त प्रतिष्ठित सम्मान ‘‘गुसी पीस प्राइज’’ से नवाजा जायेगा। फिलीपीन्स के राष्ट्रपति महामहिम श्री बेनीगनो एस. एक्युनो-तृतीय आगामी 24 नवम्बर को यह अत्यन्त प्रतिष्ठित सम्मान डा. गाँधी को प्रदान कर सम्मानित करेंगे। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि फिलीपीन्स सरकार द्वारा 24 नवम्बर को ‘‘गुसी डे आॅफ इण्टरनेशनल फ्रेण्डशिप’’ के रूप में मनाया जा रहा है एवं इस दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है। श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित अवार्ड के माध्यम से प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी द्वारा बच्चों के अधिकारों व विश्व एकता व शांति हेतु पिछले 52 वर्षों से किये जा रहे अथक प्रयासों को विश्व स्तर पर एक और सम्मान से नवाजा गया है, जो कि प्रदेश व देश के लिए गौरव की बात है। डा. गाँधी का सम्पूर्ण जीवन बच्चों के लिए समर्पित है अतः यह सम्मान उनके द्वारा विश्व के दो अरब से अधिक बच्चों हेतु सुरक्षित व शान्तिपूर्ण विश्व व्यवस्था की स्थापना को और गति प्रदान करेगा।

श्री शर्मा ने बताया कि सम्मान समारोह के एक दिन पूर्व 23 नवम्बर को डा. जगदीश गाँधी रिजल मेमोरियल जाकर फिलीपीन्स के उन योद्धाओं के प्रति अपना सम्मान प्रगट करेंगे जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान  की इम्पीरियल आर्मी के विरूद्ध युद्ध लड़ा था। इसके पश्चात डा. गाँधी फिलीपीन्स के महामहिम राष्ट्रपति के साथ लंच में शामिल होने के लिए मनीला स्थित राष्ट्रपति भवन जायेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि गुसी पीस प्राइज फाउण्डेशन के तत्वावधान में ‘‘गुसी पीस प्राइज’’ फिलीपीन्स के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कैप्टन गुसी के नाम से दिया जाता है जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान फिलीपीन्स पर जापान द्वारा कब्जा करने के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के पश्चात कैप्टन गुसी ने मानवाधिकार के मामलों के प्रसिद्ध एडवोकेट के रूप में अपनी पहचान बनायी साथ ही आपने ब्युनाविस्टा नगर के मेयर का दायित्व भी बखुबी निभाया। कैप्टन गुसी फिलीपीन्स वासियों के जीवन को शिक्षित, शान्तिप्रिय, समृद्ध तथा आनन्दपूर्ण बनाने के लिए जीवन पर्यन्त पूरी तरह से समर्पित रहे।

श्री शर्मा ने बताया कि विश्वविख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी पिछले 5 दशकांे से शिक्षा के
माध्यम से विश्व में एकता व शांति की स्थापना के लिए अथक प्रयास करते आ रहे हैं। डा. गाँधी पूरी निष्ठा एवं दृढ़ता से सिर्फ सी.एम.एस. के ही नहीं अपितु पूरे देश व विश्व के बच्चों में जीवन मूल्य, मानव कल्याण, विश्व बन्धुत्व एवं ईश्वर भक्ति के उच्च आदर्शों को समावेश करने में संलग्न हैं। आप ही के अथक प्रयासों का प्रतिफल है कि विश्वविख्यात सिटी मोन्टेसरी स्कूल ने गिनीज़ बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया है एवं वर्ष 2002 में सी.एम.एस. को यूनेस्को द्वारा ‘शांति शिक्षा पुरस्कार’ से नवाजा गया। श्री शर्मा ने कहा कि श्री गाँधी को अब तक देश व विश्व स्तर पर अनेकों प्रतिष्ठित पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है तथापि अब गुसी पीस प्राइज फाउण्डेशन द्वारा उन्हें ‘एशियन नोबेल प्राइज - गुसी पीस प्राइज’ प्रदान करने की घोषणा ने विश्व समाज की सेवा हेतु उनके कार्यो को और अधिक मान्यता प्रदान कर दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ से बाॅलीवुड नगरी तक का सफर

Posted on 29 May 2011 by admin

फिल्म भिन्डी बाज़ार की पटकथा मुम्बई स्थित एक बहु-चर्चित स्थान भिन्डी बाज़ार पर आधारित है। इस फिल्म में बड़े ही खूबसूरती के साथ कैसे एक भिन्डी बाज़ार नाम के इलाके में जेब-कतरो की ज़िदगी, उनके दिन-प्रतिदिन बढती ख्वाइशों एवं उसके अंज़ाम को निर्देशक ने बडे़ ही सटीकता एवं प्रत्यक्षता के साथ दर्शाया है।

फिल्म भिन्डी बाज़ार के कलाकार एवं सदस्य:- फिल्म भिन्डी बाज़ार के निर्देशक अंकुश भट्ट है जिन्होनें अपनी पहली फिल्म से ही बाॅलीवुड जगत को अपनी ओर आकर्षित किया है। वैसे तो जेब कतरो पर पहले भी कई फिल्म बनी है लेकिन इस फिल्म में जेब कतरो के मैकेनिज्म को दिखाया गया है कि किस तरह जेब कतरे चोरी को अंजाम देते है और इसके 100 से भी ज्यादा तरीके फिल्म में दिखाये गये है। इस फिल्म के निर्माता करन अरोरा है जोकि लंदन के रहने वाले है मगर हिन्दुस्तान की मिट्टी से पूरी तरह जुडे है। शायद इसीलिए जल्द ही हाॅलीवुड अभिनेत्री/गयिका शकीरा को लेकर बाॅलीवुड में एक फिल्म काली का निर्माण करने वाले है। फिल्म भिन्डी बाज़ार के लेखक ग़ालिब असद़ भोपाली है जो कि अपने समय के बड़े ही मशहूर लेखक ज़नाब असद़ भोपाली जी के पुत्र है।

फिल्म भिन्डी बाज़ार के मुख्य पात्रों में के.के. मेनन, प्रशान्त नारायनन, जैकी श्राफ, दीप्ति नवल, पवन मल्होत्रा, पीयूष मिश्रा, चक दे गर्ल शिल्पा शुक्ला, श्वेता वर्मा (शाहरूख ख़ान के करीबी रिश्तेदार) है। इस फिल्म में हाॅलीवुड अभिनेत्री/गायिका जेनिफर लोपेज़ की बहन कैटरीना लोपेज़ ने एक हाॅट गाने ’‘तान के सीना हो जा कमीना‘’ से बालीवुड में अपनी दस्तक दी है जो कि अभी से सभी के जुबान पर छा चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

संदीप-सूर्या का लखनऊ से बाॅलीवुड नगरी तक का सफर

Posted on 29 May 2011 by admin

नवाबों के शहर लखनऊ की सरज़मी से ताल्लुक रखने वाले संदीप-सूर्या का अपने शुरूआती दिनों में लखनऊ के भातखण्ड़े संस्थान एवं कई अन्य संगीत संस्थानों से काफी जुड़ाव रहा। लगभग 06 साल पहले बाॅलीवुड नगरी की ओर रूख़ करने वाले संदीप-सूर्या ने बाॅलीवुड में एक सफल संगीतकार बनने का लक्ष्य तय किया लेकिन शुरू-शुरू में संदीप-सूर्या को बाॅलीवुड नगरी उस तरह रास नहीं आई जैसा उन्होनें चाहा था मगर अथक प्रयासो, कठिन परिश्रम एवं अपने जुझारूपन के साथ-साथ हार न मानने का जज्ब़ा उन्हें बाॅलीबुड नगरी में अपनी पहली मंज़िल जल्द ही पाने में मद्दगार साबित हुई।

शुरूआती दौर में ही संदीप-सूर्या ने देश की शीर्ष म्यूज़िक कम्पनी टी-सीरीज़, टाइम्स म्यूजिक और फ््रैकफिन म्यूज़िक के म्यूजिक एलबम के साथ अपने करीयर की शुरूआत की।

संदीप-सूर्या दोनों ही लखनऊ के एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते है। संदीप ने गायकी को अपना रास्ता चुनते हुए शास्त्रीय संगीत में शिक्षा प्राप्त की एवं सूर्या ने पाश्चात संगीत की ओर रूख किया। संदीप और सूर्या की मुलाकात म्यूजिक के सिलसिले में एक-दूसरे से हुई।

संदीप-सूर्या ने अलग-अलग संगीत कला में शिक्षा प्राप्त की जोकि फिल्म भिन्डी बाज़ार के संगीत में विविधता को परिलक्षित करती है फिल्म के सभी गाने पूर्णतया एक दूसरे से भिन्न है। संगीत में विभिन्नता के कारण फिल्म के गानों में भी, गायको की भी भिन्नता देखने को मिलती है जहाॅ अक्कड-बक्कड गाने को पश्चात संगीत को ध्यान में रखते हुए सूरज जगन ने अपनी आवाज दी है वही फिल्म के दूसरे गाने आ जा रे पिया को चर्चित सूफियाना गायक कैलाश खेर ने अपनी आवाज से संजोया है। इसके आलावा म्यूजिक के बाजार में आते ही लोगों में लोकप्रिय हो चुके गाना तान के सीना हो जा कमीना को शिवानी कश्यप ने अपनी आवाज दी है एवंम कितनी बातें है गाने को अपनी अलग आवाज के लिए मशहूर गायक रूप कुमार राठौर जी ने गाया है। वहीं दूसरी ओर सामाज़ में व्याप्त गरीबी और अमीरी के बीच के अंतर पर कटाक्ष करने वाले गाने मालदार की जेब गरीब की जिंदगी…को प्रतिभाशाली गायक तोची रैना ने अपनी आवाज़ दी है। संगीत में ट्विीस्ट देने के लिए संदीप-सूर्या ने फिल्म के मुख्य किरदार प्रशान्त नारायनन से भी गाना गवाया है और गायको की श्रेणी में संदीप गोस्वामी ने गायिका श्वेता पंडित के साथ एक ड्वेट गाना भी गाया है।

संदीप-सूर्या के संदीप गोस्वामी अब पूरी तरह से मुम्बई में रहते है लेकिन उनका लखनऊ से जुड़ाव होने का एक मुख्य कारण उनकी समाज सेवी संस्था पाॅम इण्डिया भी है। जिसको संदीप पिछले 03 वर्षो से लखनऊ से बडी ही उत्सुकता से संचालित कर रहे है। संदीप के अनुसार वो अपनी जिन्दगी के ख्वाबों को संगीत एवं इस संस्था के सहयोग से संजोना चाहते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बी0एस0पी0 को सत्ता में लाने के लिए हर सम्भव प्रयास करें

Posted on 29 May 2011 by admin

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री एवं बी0एस0पी0 की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी दिनांक 29 मई, 2011 को दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर-25 के रैली ग्राउन्ड मैदान में बी0एस0पी0 द्वारा आयोजित एक-दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगी। इस महासम्मेलन में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमांचल प्रदेश, तथा जम्मू कश्मीर के राज्य स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के लाखों कार्यकर्ता तथा छोटे-बड़े पदाधिकारी भाग ले रहे हंै।

माननीया मुख्यमंत्री जी इस सम्मेलन में चार राज्यों तथा चंडीगढ़ संघ क्षेत्र से आये कार्यकर्ताओं को बी0एस0पी0 की नीतियों, विचार धारा तथा कार्यक्रमों के आधार पर अनुसूचित जाति/जनजाति के साथ ही अन्य जातियों एवं सर्वसमाज को जोड़कर पार्टी का जनाधार बढ़ाने तथा संगठन को ग्रास-रूट लेविल पर मजबूत बनाने के लिए सन्देश देंगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकर्ताओं को यह भी बताएंगी कि यदि उत्तर प्रदेश की तरह बी0एस0पी0 को इन राज्यों में भी सत्ता में लाना है तो, सर्वसमाज को बी0एस0पी0 के साथ जोड़ना होगा, उनको साथ लेकर चलना होगा। इसके लिए कैडर के आधार पर संगठन को तैयार करना होगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्मेलन में पदाधिकारियों को यह भी सन्देश देंगी कि बी0एस0पी0 इस देश में गैर-बराबरी पर आधारित सामाजिक व्यवस्था में बदलाव लाकर समतामूलक समाज की स्थापना करना चाहती है। उत्तर प्रदेश में इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाये गये हैं। सर्वसमाज के लोगों को हर स्तर पर भागीदारी देकर उनका पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है। साथ ही उत्तर प्रदेश में विभिन्न व्यवसायों में लगे लोगों तथा सर्वसमाज के हितों में अनेक फैसले भी लिए गये है। इनकी बेहतरी के हिसाब से नीतियां बनाई गई है और सरकार चलायी जा रही है। माननीया मुख्यमंत्री जी यह भी बताएंगी कि इन राज्यों (छवतर्जी वदम) के लोग भी इसी तरह के सभी काम चाहते हैं। इसे ध्यान में रख कर पार्टी कार्यकर्ता इन राज्यों में भी बी0एस0पी0 को सत्ता में लाने के लिए हर सम्भव प्रयास करें।

माननीया मुख्यमंत्री जी इस सम्मेलन में यह भी निर्देश देंगी कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करके कार्यकर्ताओं को बी0एस0पी0 के बारे में बताया जाय तथा न बिकने वाला समाज बनाया जाय। इसके साथ ही विपक्षी पार्टियों की साजिशों से सवाधान रहने की भी हिदायत देंगी। वे यह भी बताएंगी कि विरोधी दल बी0एस0पी0 की लोकप्रियता और बढ़ते जनाधार को देखकर उसे कमजोर करने के लिए कोई भी साजिश रच सकते है। माननीया मुख्यमंत्री जी चुनाव से पहले तथा बाद में विपक्षी दलों के प्रलोभन से सावधान रहने के लिए भी कार्यकर्ताओं से कहेंगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष इस सम्मेेलन में यह भी बतायेंगी कि चंडीगढ़ संघ क्षेत्र तथा पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर तथा हिमांचल प्रदेश की जनता उत्तर प्रदेश की तरह अपने यहां भी बदलाव चाहती हैं तथा बी0एस0पी0 को विकल्प के रूप में देख रही है। इसलिए कार्यकर्ता बी0एस0पी0 कैडर को मजबूत करके बी0एस0पी0 को सत्ता में लाने के लिए पूरी ताकत से जुट जाएं।

उल्लेखनीय है कि हिमांचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब तथा जम्मू कश्मीर में बी0एस0पी0 तेजी से बढ़ रही है। पिछलें चुनावों में इन प्रदेशों में बी0एस0पी0 के जनाधार का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ा है। अनुसूचित जाति/जनजाति के साथ ही अन्य पिछड़़ा वर्ग, धार्मिक अल्पसंख्यकों सहित सर्वसमाज के सभी वर्गाें के लोगों द्वारा बड़ी तादाद में बी0एस0पी0 से जुड़ने के कारण इन राज्यों में माननीया मुख्यमंत्री जी की रैलियों/जनसभाओं में भारी संख्या में लोग आए हंै।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तकनीक व खुबसूरती का सही मिश्रण है जीरो बी एम्राल्ड!!

Posted on 29 May 2011 by admin

emerald-hi-rise-product-pic-copyआयन एक्सचेंज (इंडिया) लिमीटेड., भारत में रिवर्स आसमोसि (आरओ) जल षुद्धिकरण तकनीक की अग्रणी कंपनी है, इसने अपने ब्रांड पोर्टफोलियो में एक और उत्पाद जीरो बी एम्राल्ड जोडा ़है। जीरो बी एम्राल्ड दीवार पर लगने वाला जल षुद्धिकरण सिस्टम है। यह लाॅन्च एक नया स्टाइलिष वाॅटर प्युरीफाॅयर है जिसमें उन्नत डिजाइन व आधुनिक विषेषताएं हैं।

जीरो बी एम्राल्ड एक 7 स्तरीय आरओ है। यह षुद्धिकरण तकनीक के 7 स्तरों का प्रयोग करता है जिससे जल में मौजूद अघुलनषील खनिज, बैक्टीरिया, वायरस और अन्य दूषित तत्व निकल जाते हैं। इस तरह यह जल के प्राकृतिक स्वाद बनाए रखते हुए पूर्ण षुद्ध जल प्रदान करता है। जीरो बी एम्राल्ड एक स्टोरेज के साथ आॅनलाइन वाॅटर प्युरीफाॅयर है, जिसमें आप अपनी आवष्यकताओं के लिए सीधे पानी लेने के साथ साथ 6 लीटर पानी इसके पारदर्षी डिजाइनर टैंक में भविष्य के इस्तेमाल के लिए स्टोर कर सकते हैं। जीरो बी एम्राल्ड में आधुनिक जीपीडी मेम्बरेन है जो 6 लीटर के टैंक को 30 मिनट में भरना सुनिष्चित करता है। जीरो बी एम्राल्ड की अन्य स्मरणीय विषेषताओं में इसका आॅटो फ्लष टाइमर है जो समय समय पर मेम्बरेन पर जमा हुए नमक को साफ कर देता है जिससे इसके मेम्बरेन की लाइफ बढ़ जाती है।
जीरो बी एम्राल्ड दोहरे सुरक्षा प्यूरिफाॅयर के साथ आता है जो 100ः जीवाणु रहित सुरक्षा प्रदान करता है। जीरो बी एम्राल्ड में अनोखा 3 स्तरीय प्री फिल्टर भी है। जीरो बी एम्राल्ड में आधुनिक स्टाइल संक्षिप्त आकार व बेहतरीन प्रदर्षन का संगम है। जीरो बी एम्राल्ड आरओ एकमात्र वाॅटर प्यूरीफाॅयर है जोकि सिर्फ बैक्टीरिया व वायरस ही नही हटाता बल्कि कीटनाषक, हानिकारक रसायन, धातु व अघुलनषील नमक को भी समाप्त कर देता है।

आॅयन एक्सचेंज (इंडिया) लिमिटेड के वाइस चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजेष षर्मा ने कहा, ‘‘हम पानी को लेकर बेहद उत्साहित रहते हैं और  इस क्षेत्र में हम अग्रणी व आविष्कारक व प्रर्वतक रहना चाहते हैं। जल षुद्धिकरण हमारे व्यवसाय का केन्द्र है। पीनेवाले पानी में हम समाधान प्रदान करते रहेगें और आम आदमी की जीवनचर्या के स्तर को ऊंचा उठाएंगे।

अपने नये जीरो बी एम्राल्ड आरओ 7 स्तरीय फिल्ट्रेषन सिस्टम के साथ अब उपभोक्ता साफ, स्वास्थ्यप्रद, स्वाद में अच्छे पानी का प्रयोग कर सकते हैं जिसको लगाना और इस्तेमाल करना बेहद आसान है, और जो किफायती व उनकी जीवनचर्या के साथ मेल खाता है।

आॅयन एक्सचेंज (इंडिया) लिमिटेड के बारे मेंः
आॅयन एक्सचेंज (इंडिया) लिमिटेड भारत में पानी के षुद्धिकरण में अग्रणी है और आज देष की खास कंपनियों में से है जिसकी पहचान अंतराष्ट्रीय स्तर तक है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2011
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in