Archive | May, 2011

बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

Posted on 23 May 2011 by admin

तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर महिला की मौत की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली है।

जनकारी के अनुसार तहसील जलालाबाद के ग्राम अफतियापुरर निवासी बावन वर्षीय छोटे लाल बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। शनिवार की शाम वह बैंक से काम निपटा कर वापस साइकिल से घर जा रहा था। रास्ते में सिकन्दरपुर गांव के पास तीव्र गति से आ रही बाइक ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसने देर रात जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। कर्मवीर सिंह निवासी सहुरापुर, थाना पचदेवरा, हरदोई बाइक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई शीशराम ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

वहीं हरदोई के शाहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम हसनपुर निवासी अवधेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 15 मई को दोपहर बारह बजे वह अपनी पत्नी धनदेवी व तीन वर्षीया पुत्री सरल व पुत्र अमन को लेकर बाइक से ग्राम बरेंडा बहन के घर जा रहा था। महुआ तिराहा के पास पीछ से ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी थी। जिससे उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। मृतका के पति ने चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डेढ़ वर्ष पूर्व अगवा किशोरी पिता को सौंपी

Posted on 23 May 2011 by admin

डेढ़ वर्ष पूर्व अगवा की गई किशोरी को न्यायिक दण्डाधिकारी द्वितीय अशोक कुमार दुबे की अदालत में पेश किया गया। सुपुर्दगी के लिये दोनों पक्षों ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये। अदालत ने सुनवाई के उपरान्त पीड़िता को नाबालिग पाते हुए पिता की सुपुर्दगी में दे दिया। मामले की अब सुनवाई 10 जून होगी।

जनपद के थाना मिर्जापुर के ग्राम मौजमपुर के हरसहाय पुत्र रामेश्वर की नाबालिग पुत्री का ग्राम के अजीत नत्थू, अखिलेश पुत्र रामनिवास प्रमोद पुत्र भगवानदास ने 19 नवम्बर 2009 को अपहरण कर लिया था। उसे विभिन्न स्थानों पर रखा। इस दौरान वह गर्भवती हो गई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसकी आयु इस समय छह माह है। उसका नाम अनुज कुमार है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 363, 366 में 26 नवम्बर 2009 को रिपोर्ट दर्ज की। किन्तु पुलिस ने किसी मुल्जिम की गिरफ्तारी नहीं की। पीड़िता के पिता ने स्थानीय स्तर से राजधानी तक खूब पैरवी की। विवेचनाधिकारी अनूप कुमार राठी ने 15 मई, 2011 को जरियनपुर तिराहे से पीड़िता को बरामद कर लिया और 19 मई, 11 को अदालत में पेश किया। पुलिस मुल्जिमों को अब तक नहीं गिरफ्तार कर सकी। जेएम श्री दुबे ने उभय पक्ष के वकीलों की बहस सुनी और आदेश किया कि पीड़िता नाबालिग है वह अपना अच्छा-बुरा नहीं सोच सकती है। ऐसे में उसे और उसके बच्चे अनुज कुमार को पिता की सुपुर्दगी में दिया जाये और सम्बन्धित थाना पुलिस उसके पिता के घर तक सुरक्षित पहुंचाये। सूत्रों के अनुसार पीड़िता ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सिक्किम मनिपाल विश्वविद्यालय - दूरस्थ शिक्षा द्वारा ग्रीष्मकालीन 2011 सत्र में नामांकन की घोषणा नए कला एवं मानविकी संकाय का आरंभ किया

Posted on 23 May 2011 by admin

ऽ    कला एवं मानविकी में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम का आरंभ
ऽ    पूरे साल नामांकन की सुविधा
ऽ    प्रबंधन एवं वाणिज्य, सूचना तकनीकी, व्यावसायिक विज्ञान, आतिथ्य एवं पर्यटन, समवर्गी स्वास्थ्य, कला एवं मानविकी के स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नामांकन
ऽ    देश के 310 शहरों के 710 से अधिक शिक्षण केंद्रों पर आवेदन प्रपत्र उपलब्ध
ऽ    एसएमयू-डीइ अध्ययन के लिए स्व-शिक्षण सामग्री, शिक्षण केंद्रों और एडुनेक्स्ट (इंटरनेट के माध्यम से अगली पीढ़ी तकनीक से लैश शिक्षण व्यवस्था) समेत लचीला प्रबंध मुहैया करता है
ऽ    एसएमयू-डीइ अध्ययन डीइसी द्वारा स्वीकृत, यूजीसी द्वारा मान्य और आइएसओ 9001ः2008 प्रमाणित है
ऽ    विस्तृज जानकारी के लिए http: www.smude.edu.in पर लाॅग-औन करें या संपर्क करें 1800-266-7878 (निःषुल्क) नंबर पर या एसएमस करें, लिखें “SMUDE” <your name> और भेज दें 5607002 पर। आप हमारे इ-मेल enquiry@smude.edu.in पते पर लिख भी सकते हैं

भारत में दूरस्थ शिक्षा प्रदान करने वाली बड़ी संस्था, एसएमयू-डीइ ने ग्रीष्मकालीन सत्र 2011 में नामांकन आरंभ होने की घोषणा कर दी है। विभिन्न अध्ययनों के लिए देश भर के 310 शहरों में 710+ एसएमयू-डीइ शिक्षण केन्द्रों पर आवेदन उपलब्ध हैं। विस्तृत जानकारी के लिए http://www.smude.edu.in पर लाॅग-आॅन करें या संपर्क करें 1800-266-7878 (निःषुल्क) नंबर पर या एसएमस करें, लिखें “SMUDE” <your name> और भेज दें 5607002 पर। आप इ-मेल enquiry@smude.edu.in पते पर लिख भी सकते हैं।

कैरियर 360 पत्रिका द्वारा परिणाम और निपुणता के लिए सर्वश्रेष्ठ घोषित एसएमयू-डीइ में आइटी, टेलीकाॅम टेक्नोलौजी, मैनेजमेंट, आट्र्स, काॅमर्स, जर्नलिज्म एवं मास कम्यूनिकेषन, एपेरेल एवं फैशन डिजाइन, होस्पीटेलिटि एवं टूरिज्म, सेफ्टी एवं फायर, आप्लाइड हेल्थ साइंसेज, बायोटेक्नोलौजी एवं बायोइन्फाॅर्मेटिक्स, इकोलाॅजी एवं एन्वायरमेंटल साइंस समेत 12 विषयों के 51 कोर्सेस के रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम उपलब्ध है। ये रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर डिप्लोमा एवं मास्टर्स डिग्री स्तर तक पढ़ाए जाते हैं। ‘उच्च गुणवत्ता’ के मूल मंत्र के साथ एसएमयू-डीइ व्यापक अनुसंधान से तैयार पाठ्यक्रम और औद्योगिक संदर्भ के सिद्धान्तों एवं कार्यों को मिलाकर ऐसा शिक्षण प्रदान करता है जिससे छात्रों को सैद्धान्तिक और कार्यात्मक ज्ञान का अनूठा लाभ हासिल होता है।

अभिलाषियों के लाभ के लिए अब एसएमयू-डीइ ने कला और मानविकी संकाय के चार नए पाठ्यक्रम आरंभ किए है जो इतिहास और राजनीति विज्ञान में बी.ए., बी.काॅम. तथा इतिहास और राजनीति विज्ञान में एम.ए., एम.काॅम. की डिग्रियां हैं।

एसएमयू-डीइ के सभी छात्रगण इस संस्थान के द्वारा आरंभ किए गए तकनीकी सवंर्द्धित शिक्षण व्यवस्था, ‘एडुनेक्स्ट’ की सुविधा प्रदान करता है जिसके तहत इंटरनेट के माध्यम से वे कहीं भी और कभी भी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। सारतत्व, सहयोग, संचार और संगणना जैसे 4-स एडुनेक्स्ट के विकास का आधार है जो शिक्षा को व्यापक आयाम प्रदान करता है। एडुनेक्स्ट के माध्यम से छात्रों को आॅन-लाइन परीक्षा देने और प्रश्नों को हल करने, लेखों को पढ़ने, ब्लाॅग लिखने, बहसों में भाग लेने और लगभग 10 लाख पुस्तकों और पत्रिकाओं का अवलोकन करने की सुविधा के साथ ‘पोर्टेबल कैंपस’ एवं मागदर्शकों के साथ होने का अहसास प्रदान करता है। एसएमयू-डीइ की शिक्षा व्यवस्था के अंतर्गत एडुनेक्स्ट एवं अकादमिक श्रम और व्यक्तिगत शिक्षण वातावरण का मिश्रण प्रस्तुत किया जाता है जो लचीली, सुविधाजनक एवं पहुंच के नजरिए से सहज है। इन खूबियों के कारण भारत में शिक्षण वातावरण के मामले में यह ‘अपनी तरह की पहली’ प्रणाली है जसे कभी भी और कहीं भी शिक्षा हासिल करने की आसान सुविधा प्रदान करती है।

छात्रों को धारदार बनाने के अपने अभियान में, एसएमयू-डीइ ने पिछले साल प्रो-डिग्री कार्यक्रम आरंभ किया है जो एक अभिनव व्यवस्था है है एवं जिसे कोर्स पूरा होने तक छात्रों को प्रत्येक डिप्लोमाा और सर्टिफिकेट के सहारे साल-दर-साल रोजगार दिलाने वाले डिग्री पाठ्यक्रम के रूप में तैयार किया गया है।
एसएमयू व डीई के विषय में
सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय, सिक्किम सरकार और मणिपाल एजूकेशन के मध्य एक अनूठी सार्वजनिक-निजी भागीदारी हैं, एसएमयू, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रमाणित एक राज्यीय विश्वविद्यालय है और भारतीय विश्वविद्यालयों की एसोशिएशन की सदस्य है। दूरस्थ शिक्षा परिषद ने एसएमयू (सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय) के प्राधिकार में प्रस्तुत सभी दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों को मान्यता प्रदान की है। एसएमयू का दूरस्थ शिक्षा निदेशालय आईएसओ 9001ः2008 प्रमाणित है।

बीते वर्षों में एसएमयू-डीई ने दूरस्थ शिक्षा के मानदंडों को उच्च बनाने के लिये निरंतर प्रयासरत रहा है। इस संस्था को मिले प्रशस्ति में निम्नलिखित शामिल हैं:
ऽ    कॅरियर 360 पत्रिका द्वारा सक्षमता में पहला स्थान एवं प्रशिक्षण अनुभव में दूसरा स्थान। कॅरियर 360 द्वारा दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में किया गया यह पहला सर्वेक्षण है और इस सर्वेक्षण में एसएमयू-डीई को भारत के 3 सर्वश्रेष्ठ दूरस्थ शिक्षा संस्थानों में शामिल किया गया है।
ऽ    सर्वश्रेष्ठ दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम के लिये देवांग मेहता बिजनेस स्कूल अवार्ड्स
ऽ    दूरस्थ शिचा के क्षेत्र में प्रबंधन शिक्षण प्रक्रिया में तकनीकी के उपयोग के लिये डीएनए-बेस्ट बी-स्कूल का अवार्ड
ऽ    दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन प्रशिक्षण के लिये स्टार न्यूज अवार्ड
ऽ    डिजिटल लर्निंग आईसीटी सन्निहित यूनिवर्सिटी आॅफ द ईयर का ई-इंडिया एवं ई-राजस्थान अवार्ड्स

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

टी. जाॅन ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूषन ने बीसीए व एमसीए के अंतिम वर्ष के छात्रों को विषेष आईटी प्रषिक्षण प्रदान करने के लिए आईबीएम के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए!

Posted on 23 May 2011 by admin

बैंगलुरू में स्थित देष के प्रमुख षिक्षा संस्थान में से एक टी.जाॅन ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूषन जो इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, होटल मैनेजमेंट, नर्सिंग आदि के पाठ्यक्रम उपलब्ध करा रहा है ने बीसीए व एमसीए के अंतिम वर्ष के छात्रों को आईटी का विषेष पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने आईबीएम के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए। समझौते के तहत, टी.जाॅन ग्रुप के छात्रों को विभिन्न मान्यता प्राप्त कार्यक्रमों जैसे साफ्टवेयर टेस्टिंग, एप्लीकेषन डेवलेपमेंट, डेटाबेस एडमीनिसट्रेषन में विषेषज्ञता प्राप्त करने का अवसर दिया जाएगा। यह समझौता टी.जाॅन ग्रुप के छात्रों को जाॅब मार्केट में षुरूवाती बढ़त प्रदान करेगा और संगठन ऐसे छात्रों को जो जाॅब के लिए तैयार है काम पर रखना चाहेगा।
टी जाॅन ग्रुप के छात्र परिसर में कुषल, सुरक्षित और विष्वसनीय आईटी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं क्योंकि इस संघ की भागीदारी एचपी लैब के साथ है। इस संस्थान को सम्मानित आईएसओ 9001ः2008 का प्रमाणन प्राप्त है, जो गुणवत्ता और योग्यता का मानक है, दुनिया के विभिन्न मान्यता प्राप्त संस्थानों को षामिल होने व अंतराष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता प्रबंधन मानक को मान्यता दी।

अधिक जानकारी के लिए, लाॅग आॅन करेः

www.tjohncollege.com

टी.जाॅन गु्रप आॅफ इन्स्टीट्यूषन के बारे मेंः
टी.जाॅन ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूषन संस्थापक श्री टी. जाॅन के बेटे डा. थाॅमस पी. जाॅन (अध्यक्ष) के साथ एक षासकीय बोर्ड द्वारा संचालित है। हाई-प्रोफाइल इंडस्ट्रीयलिस्टि, फाइनेन्सर, उद्योगपति व विख्यात षिक्षाविद् बोर्ड के अन्य सदस्यो में से हैं। कार्य के संचालन में कैंपस के र्निदेषक विंग कमांडर सांबासिवन और प्रिंसीपल डाॅ. जाॅर्ज ऐसा व वाइस प्रिंसीपल डाॅ. बिनी थाॅमस है।
टी.जाॅन ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूषन (पहले माॅरोगेन एजुकेषन फाउंडेषन के नाम से जाना जाने वाले) की स्थापना 1988 में कर्नाटक के भूतपूर्व स्टेट फाॅर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट एण्ड एविऐषन श्री टी.जाॅन द्वारा की गई थी। उनके बेटे डाॅ. टी जाॅन, ने एमएस रामाइया से एमबीबीएस पूरा करने के बाद 1993 में काॅलेज के संचालन का निर्णय लिया। वह संस्थान के वर्तमान अध्यक्ष हैं। टी.जाॅन ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूषन विभिन्न प्रकार के षैक्षिक, प्रबंधकीय व व्यवसायिक पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है। इसके पास एनएएसी की मान्यता व आईएसओ प्रमाणन है।
‘वैष्विक परिप्रेक्ष्य के साथ गुणात्मक षिक्षा’ टी जाॅन ग्रुप के संचालन का मुख्य मंत्र है जिससे आदर्ष व भविष्य के लिए व्यक्तियों का निर्माण किया जाता है, जो भारत व विदेषों में अच्छे करियर के लिए तैयार रहते हैं।

छात्रों के पास पाठ्यक्रम में से चयन की विस्तृत श्रंृखला होती है जिसमें फैषन, आर्ट, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट व जर्नलिज्म कुछ नाम है। इस समय 25 एकड़ के बेनर्रघटा रोड कैंपस में 3000 छात्र षिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

नियुक्तियों को देखते हुए इस ग्रुप के सभी संस्थानों का रिकार्ड बेहद सफल है और यह उद्योगों के भरोसे का बड़ा संकेत है, खासकर भारतीय टी जाॅन ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूषन पर ज्यादा विष्वास करते हैं। इसका श्रेय यहां के होनहार छात्रों को भी जाता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तीन सूत्रीय मांग काकेमऊ प्रकरण पर हो कार्रवाई - संदीप पाण्डेय

Posted on 23 May 2011 by admin

विकास खंड ग्राम पंचायत काकेमऊ में मनरेगा के तहत विकास कार्यो पर हुए कार्यो पर गोलमाल प्रकरण की वजह से 25 मई से आमरण अनशन की घोशणा करने की चेतावनी देने वाले मैग्सेसे पुरस्कार विजेता डा. संदीप पाण्डेय ने प्रशासन के सन्मुख तीन सूत्रीय मांग पत्र रखा है। जो एडीएम को जांच रिपोर्ट सौपी गई उसमें पहली जांच जिलाधिकारी द्वारा दूसरी जांच शासन स्तर से अपर आयुक्त ग्राम विकास के स्तर से निश्चित की गई है। संदीप पाण्डेय ने कहा कि डीडीओ जनसूचना अधिकारी द्वारा पूर्व में तीन सदस्यीय अधिकारियों की कमेटी जांच रिपोर्ट दे दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर 6,90,400 रूपए का भुगतान मजदूरांे पर बिना बैंक के खातों द्वारा लिया गया है। जब कि मस्टररोल में 2,24,500 रूपए के संलग्नक भी लगाए गए हैं। इसी आधार पर शेष धनराशि पर 4,65,900 का प्रमाण भी दिया गया है। रविवार को आशा आश्रम मनरेगा के मजदूरों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ग्राम विकास आयुक्त के निर्देश पर जिलास्तर से आए तकनीकी सहायक महेश तिवारी धर्मेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि संपर्क मार्गो से निर्माण कार्य 12.5 प्रतिशत का टालरेंश है। जबकि ड्रेन और तालाबों को कोई टालरेंश नहीं है। पूर्व की जांच में काकेमऊ मनरेगा मंे 6 लाख रूपए से अधिक का गोलमाल मिला। जबकि 56,059 रूपए ही दिखाया गया जिससे व्यय राशि 5.1 प्रतिशत होने से गबन की श्रेणी से पृथक कर दिया गया काकेमऊ में संपर्क मार्ग पर 83,000 संपर्क मार्ग के अलावा शेष करीब 11 लाख से अधिक की धनराशि ड्रेन की खुदाई पर बताई जा रही हैं इसलिए संदीप पाण्डेय ने मनरेगा के गोलमाल को सार्वजनिक करने की मांग उठाई। तथा तीसरी मांग में काकेमऊ प्रकरण जांच गैर सरकारी सदस्यों को शामिल किया जाए।जिससे लोगों में विश्वसनीयता कायम हो। गैरसरकारी सदस्यों में हरदोई के राधेश्याम कपूर, पूर्व एसपी अवकाश प्राप्त नसीम,पूर्व आईजी एसआर दानापुरी, सर्तकता विभाग पोष्ट आफिस के देवेद्र दीक्षित तथा विद्युत विभाग के अवकाश प्राप्त इंजीनियर टीपी सिंह का नाम भी इनमें शामिल किया जाएं।इधर केंद्र सरकार से ग्राम विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमिता श्रीवास्तव के पत्र पर प्रदेश की प्रमुख सचिव ग्राम विकास की तरफ से अपर आयुक्त एनके अग्निहोत्री को काकेमऊ प्रकरण की जांच सौपी गई। शासन और प्रशासन दोनों में जांच पक्षकारों अधिकारियों के बयान लेने में तेजी लाने की बात संदीप पाण्डेय ने स्वीकार की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शादी की फिर फंासी लगाई सास ससुर समेत छह पर रिपोर्ट दर्ज

Posted on 23 May 2011 by admin

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का मोहल्ला प्रगतिनगर आजकल शहर हरदोई के निवासियों के बीच काफी चर्चा में हो रहा है। क्योंकि यहां कई घटनाएं ऐसी हो चुकी है जो समाचार पत्रों की सुर्खियां बन चुकी है। ताजी घटना मोहल्ला प्रगतिनगर निवासी रामनरेश की पुत्री रीना(19) वर्ष की शादी 17 मई को जनपद के लखनऊ रोड पर स्थित बघौली थाना क्षेत्र के गोपार निवासी रामासरें के पुत्र सुनील कुमार के साथ हुई थी। सुनील कुमार पुलिस में कांस्टेबिल है और इस समय गाजियांबाद में तैनात है। 18 मई को रीना विदा होकर ससुराल गई 19 मई को रूककर 20 मई को चैथी की रस्म को पूरा करने हेतु वापस मायके आ गई। 22 मई को उसकी विदाई निश्चित थी। परंतु 20 मई की रात्रि को कमरे में जाकर के फांसी लगाकर जान दे दी। तथा ससुराल वालो पर सोसाइट नोट के द्वारा प्रताड़ना पिता को गांलिया देना फूल की थाली में उसके पति को खाना न देना आदि उलाहना से परेशान होकर वह उस कार्य को अंजाम दे रही है। ऐसा उसने अपने पत्र में लिखा है जो पुलिस को प्राप्त हुआ है। रीना के पिता रामनरेश की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति सुनील कुमार ससुर रामासरे, सास वीरमती, देवर आशुतोष मौसेरी सांस चंदीपुरवा निवासी सुखदेवी और उसके पुत्र राहुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने ससुर को उसी दिन हिरासत में ले लिया। पति ने थाने मंे समर्पण कर दिया। बाकी सब पर विधिक रूप से कार्यवाही चल रही है। विवेचना के बाद कार्रवाई तय मानी जा रही है। मुल्जिमों की गिरफ्तारी एक दो दिन में करने की बात पुलिस द्वारा बताई गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एक फांसी पर झूला तीन ने जहर खाया

Posted on 23 May 2011 by admin

जहर खाकर या फासी के सहारे जीवन समाप्त करने की स्थानीय घटनाओं में प्रथम घटना बघौली थाना क्षेत्र की बरखेरवा निवासी(45) घर में कुछ विवाद हुआ रविवार को गांव के बाहर जाकर फांसी लगा ली। लेकिन कुछ ग्रामीणों द्वारा देख लेने पर उन्हें बचा लिया गया। और उन्हंे उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरी घटना लोनार थाना क्षेत्र सरसैया निवासी गुड्डी (35) ने पति से विवाद होने पर जहर खा लिया। तीसरी घटना बघौली थाना क्षेत्र के चरागाह निवासी सतीराम (22) ने आपसी कहासुनी पर जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराकर परिजन उनका इलाज करवा रहे है। इसी प्रकार पाली थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी अखिलेश ने नाराज होकरके कोई जहरीली दवाई खाकर जान देने की कोशिश। परिजन फौरन जिलाअस्पताल लाकर उनकी दवाई करवा रहे है। सभी घटनाओं में केवल पारिवारिक विवाद ही बताया गया हैं। यह सभी बचा लिए गए है आज के युग मंे सबकुछ बर्दाश्त है अपने अपने ही अभिभावकों की बात को बर्दाश्त करने की क्षमता खो रही इस आधुनिक युग के प्राणियों में।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महावीर की चाल सपा और भाजपा मंे चुनावी विसात का टकराव

Posted on 23 May 2011 by admin

जनपद हरदोई की शियासत को दो दशक तक भाजपा की नैया के खेवनहार महावीर सिंह का हृदय परिवर्तन हुआ और वह सपा में शामिल हो गए। कुंवर महावीर सिंह 1991 व 93 मेें भाजपा के टिकट पर विधायक रहे। और एक बार फिर जिलाध्यक्ष की कमान भी संभाली। भाजपा हाईकमान के अति विश्वसनीय साथी कुंवर महावीर सिंह को पराजय के बावजूद 1996 में 2002 में विधानसभा के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे थे। और 2012 में उनकी उम्मीदवारी तय मानी जा रही थी। परंतु कुछ दिन पहले अचानक वह भाजपाई से टाटा करके सपाई बन गए। भाजपा को करारा झटका लगा। वह उबरने की कोशिश कर रही थी। इस हादसे से हालाकिं जिलाध्यक्ष भाजपा राजीव रंजन किसी भी प्रकार के नुकसान से इंकार कर रहे है। जिसकी भरपाई न हो सके। सपा की राजनीति करवट ले रही है लखनऊ से आई खबरों ने हलचल मचा दी। संडीला विधानसभा के सपाई दावेदार पूर्व एमएलसी अवध कुमार बागी एल्पसंख्यक नेता शराफत अली और कंुवर वीरेंद्र सिंह की दावेदारी सम्भावित खतरे की ओर इशारा कर रही है। रणनीतिकार इसे अच्छा नहीं मान रहे है। पूर्व एमएलसी अवध कुमार बागी 1989 में जनता के टिकट पर चुने गए थे वह भी भाजपा सपा और बसपा तीनों दलों की यात्रा कर चुके है। और अब फिर सपाई बनकर राजनीति को दिशा दे रहे है। हालाकिं मुलायम के दौरे पर अपने यहां कार्यालय का उद्घाटन करवाकर अपना दावा मजबूत बता रहे थे। परंतु अब शतरंज की बिसात पर कौन मोहरा कामयाब होगा यह संडीला विधानसभा की जनता तय करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस पार्टी भट्टा परसौल की घटना का इस्तेमाल अपने राजनैतिक इरादों के लिए कर रही है

Posted on 23 May 2011 by admin

बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता ने केन्द्र सरकार द्वारा भट्टा परसौल प्रकरण में आज घोषित किये गये मुआवजे को राजनीतिक ड्रामेबाजी बताया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इस कदम से अब यह बिल्कुल साफ हो गया है कि कांग्रेस पार्टी भट्टा परसौल की घटना का इस्तेमाल अपने राजनैतिक इरादों के लिए कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को यह बताना चाहिए कि उसे अगर मुआवजा ही देना था तो उसने इस प्रकरण में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के आश्रितों तथा घायल कर्मचारियों को नजर अंदाज क्यों किया.

प्रवक्ता ने कहा कि गत दिवस माननीया मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर को निर्देश दिये थे कि वे स्वयं भट्टा परसौल गांव जाकर गरीब किसानों का जो नुकसान हुआ हैए उसकी भरपाई के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठायें। इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देेश दिये थे कि गांव के जिन लोगों को आवश्यकता हैए उनके इलाज का तत्काल प्रबन्ध किया जाये। उन्होंने कहा कि माननीया मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी ने कल गांव का व्यापक भ्रमण कर माननीया मुख्यमंत्री जी को निर्देशों के अनुरूप तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की। उन्होंने कहा कि माननीया मुख्यमंत्री जी के निर्देश के बाद ही केन्द्र सरकार को भट्टा परसौल का खयाल आया।

प्रवक्ता ने कहा कि सभी जानते हैं कि भट्टा परसौल प्रकरण का भूमि अधिग्रहण अथवा मुआवजे से कोई लेना.देना नहीं है लेकिन कांग्रेस पार्टी के लोग लगातार इस मामले में जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि यह किसान आन्दोलन था तो इसमें अवैध हथियारों एवं कट्टे आदि का खुलकर प्रयोग कैसे हुआ। उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी अराजक तत्व के जरिये इस घटना की आड़ में पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था को खराब करना चाहते थे और ऐसे लोग अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए इस घटना को किसानों के मुआवजे से जोड़कर झूठा प्रचार कर रहे हैं। केन्द्र सरकार द्वारा आज लिया गया फैसला कांग्रेस पार्टी की इसी सोच का नवीनतम उदाहरण है।

प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को आल इण्डिया डेमोके्रेटिक वूमेन एसोसिएशन ;एडवाद्ध के निष्पक्ष नजरिये से सबक लेना चाहिए। संस्था ने इस बात से इन्कार किया है कि किसी महिला के साथ बलात्कार हुआ या कोई भी व्यक्ति गांव से लापता है। संस्था ने किसी को गांव में जलाये जाने से भी इन्कार किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस पार्टी की एजेन्सी के रूप में काम करते हुए भट्टा परसौल मामले में कांग्रेसी नेता द्वारा लगाये गये झूठे आरोपों की गलत ढंग से पुष्टि करने का काम किया थाए जो न केवल निन्दनीय है बल्कि महिलाओं की हितों की रक्षा के लिए जिम्मेदार संस्था द्वारा उनकी इज्जत से खिलवाड़ करने जैसा भी है। उन्होंने कहा कि आज उसी क्षेत्र में एडवा की पदाधिकारियों के भ्रमण करने पर गांव की सभी महिलाओं ने बलात्कार होने की बात से साफ इन्कार किया। इसके अलावा गांव वालों ने इस संस्था को यह भी बताया कि उनके गांव से कोई भी व्यक्ति लापता नहीं है। उन्होंने कहा कि भट्टा परसौल की महिलाओं द्वारा एडवा को दी गयी जानकारी से स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी इस प्रकरण में गलत बयानबाजी करके राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।

प्रवक्ता ने कहा कि भट्टा परसौल में स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो गयी थी।  कहीं कोई समस्या नहीं थीए इसीलिए राज्य सरकार ने वहां से धारा.144 भी हटा लिया था। इसके बाद कांग्रेस पार्टी के नेता वहां जाकर वहां की स्थिति को खराब करने की कोशिश की। कांग्रेस के यही लोग पहले वहां 74 लोगों के मारे जाने की बात कहीए लेकिन राज्य सरकार द्वारा जांच कराने के बाद उनकी बात झूठ निकली। इन्हीं लोगों ने यहां की महिलाओं के साथ बलात्कार जैसे घिनौने आरोप भी लगाए लेकिन कांग्रेस के नेताओं के यह आरोप भी असत्य एवं झूठे पाये गय इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी इस घटना से राजनैतिक फायदा लेने के इरादे से बार.बार ऐसा कदम उठा रही हैए ताकि यह प्रकरण जिंदा रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के इन इरादों से साफ जाहिर है कि ये लोग अराजक तत्वों माफियाओं एवं गुण्डों को लाभ पहुंचा रहे हैं।

बी0एस0पी0 प्रवक्ता ने कहा कि भट्टा परसौल की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अराजक तत्वों द्वारा की गयी हिंसा व गोली बारी से दो पुलिसकर्मी मारे गये तथा काफी संख्या में पुलिसकर्मी घायल भी हुए। इसके अलावा जिलाधिकारी के पैर में गोली मारी गयी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी उपद्रवियों की हिंसा के शिकार हुए। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री जी द्वारा घोषित किये गये मुआवजे से अराजक तत्वों का मनोबल तो बढ़ेगाए लेकिन कर्तव्यनिष्ठ सरकारी अधिकारी व कर्मचारी हतोत्साहित होंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को अपना कार्य राजनीतिक पूर्वाग्रह से ग्रसित हुए बगैर करना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दैवीय आपदा से हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त

Posted on 23 May 2011 by admin

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने आज उत्तराखण्ड राज्य के भ्रमण हेतु प्रस्थान करने से पूर्व, यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च, स्तरीय बैठक में पिछलें दिनों प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आये आंधी-तूफान एवं चक्रवाती हवाओं के प्रकोप से उत्पन्न स्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने दैवीय आपदा से हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए प्राकृतिक आपदा में मारे गये लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने प्रत्येक दिवंगत व्यक्तियों के परिवारों को, एक-एक लाख रूपये राज्य अनुग्रह सहायता देने के निर्देश दिये है।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को आंधी-तूफान से घायल सभी व्यक्तियों को समुचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि घायलों के इलाज में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि इस प्राकृतिक आपदा में जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गये है, उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को तत्काल सुचारू बनाने के निर्देश भी दिये।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने प्रभावित व्यक्तियों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2011-12 में आपदा राहत के लिए 25 करोड़ रूपये की धनराशि समस्त जिलाधिकारियों को पूर्व मंे ही अवमुक्त कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर जनपदों को अतिरिक्त धनराशि तत्काल उपलब्ध कराई जाय।
गौरतलब है कि विगत दिवस आये आंधी-तूफान से जनपद बरेली, शाहजहांपुर, हमीरपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, लखीमपुर-खीरी तथा बदायंू में 45 लोगों की मृत्यु हो गई थी तथा 85 व्यक्तियों के घायल होने की सूचना मिली थी इसके अलावा इस आपदा में 12 पशु भी मारे गये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2011
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in