बैंगलुरू में स्थित देष के प्रमुख षिक्षा संस्थान में से एक टी.जाॅन ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूषन जो इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, होटल मैनेजमेंट, नर्सिंग आदि के पाठ्यक्रम उपलब्ध करा रहा है ने बीसीए व एमसीए के अंतिम वर्ष के छात्रों को आईटी का विषेष पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने आईबीएम के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए। समझौते के तहत, टी.जाॅन ग्रुप के छात्रों को विभिन्न मान्यता प्राप्त कार्यक्रमों जैसे साफ्टवेयर टेस्टिंग, एप्लीकेषन डेवलेपमेंट, डेटाबेस एडमीनिसट्रेषन में विषेषज्ञता प्राप्त करने का अवसर दिया जाएगा। यह समझौता टी.जाॅन ग्रुप के छात्रों को जाॅब मार्केट में षुरूवाती बढ़त प्रदान करेगा और संगठन ऐसे छात्रों को जो जाॅब के लिए तैयार है काम पर रखना चाहेगा।
टी जाॅन ग्रुप के छात्र परिसर में कुषल, सुरक्षित और विष्वसनीय आईटी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं क्योंकि इस संघ की भागीदारी एचपी लैब के साथ है। इस संस्थान को सम्मानित आईएसओ 9001ः2008 का प्रमाणन प्राप्त है, जो गुणवत्ता और योग्यता का मानक है, दुनिया के विभिन्न मान्यता प्राप्त संस्थानों को षामिल होने व अंतराष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता प्रबंधन मानक को मान्यता दी।
अधिक जानकारी के लिए, लाॅग आॅन करेः
टी.जाॅन गु्रप आॅफ इन्स्टीट्यूषन के बारे मेंः
टी.जाॅन ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूषन संस्थापक श्री टी. जाॅन के बेटे डा. थाॅमस पी. जाॅन (अध्यक्ष) के साथ एक षासकीय बोर्ड द्वारा संचालित है। हाई-प्रोफाइल इंडस्ट्रीयलिस्टि, फाइनेन्सर, उद्योगपति व विख्यात षिक्षाविद् बोर्ड के अन्य सदस्यो में से हैं। कार्य के संचालन में कैंपस के र्निदेषक विंग कमांडर सांबासिवन और प्रिंसीपल डाॅ. जाॅर्ज ऐसा व वाइस प्रिंसीपल डाॅ. बिनी थाॅमस है।
टी.जाॅन ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूषन (पहले माॅरोगेन एजुकेषन फाउंडेषन के नाम से जाना जाने वाले) की स्थापना 1988 में कर्नाटक के भूतपूर्व स्टेट फाॅर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट एण्ड एविऐषन श्री टी.जाॅन द्वारा की गई थी। उनके बेटे डाॅ. टी जाॅन, ने एमएस रामाइया से एमबीबीएस पूरा करने के बाद 1993 में काॅलेज के संचालन का निर्णय लिया। वह संस्थान के वर्तमान अध्यक्ष हैं। टी.जाॅन ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूषन विभिन्न प्रकार के षैक्षिक, प्रबंधकीय व व्यवसायिक पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है। इसके पास एनएएसी की मान्यता व आईएसओ प्रमाणन है।
‘वैष्विक परिप्रेक्ष्य के साथ गुणात्मक षिक्षा’ टी जाॅन ग्रुप के संचालन का मुख्य मंत्र है जिससे आदर्ष व भविष्य के लिए व्यक्तियों का निर्माण किया जाता है, जो भारत व विदेषों में अच्छे करियर के लिए तैयार रहते हैं।
छात्रों के पास पाठ्यक्रम में से चयन की विस्तृत श्रंृखला होती है जिसमें फैषन, आर्ट, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट व जर्नलिज्म कुछ नाम है। इस समय 25 एकड़ के बेनर्रघटा रोड कैंपस में 3000 छात्र षिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
नियुक्तियों को देखते हुए इस ग्रुप के सभी संस्थानों का रिकार्ड बेहद सफल है और यह उद्योगों के भरोसे का बड़ा संकेत है, खासकर भारतीय टी जाॅन ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूषन पर ज्यादा विष्वास करते हैं। इसका श्रेय यहां के होनहार छात्रों को भी जाता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com