उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने आज उत्तराखण्ड राज्य के भ्रमण हेतु प्रस्थान करने से पूर्व, यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च, स्तरीय बैठक में पिछलें दिनों प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आये आंधी-तूफान एवं चक्रवाती हवाओं के प्रकोप से उत्पन्न स्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने दैवीय आपदा से हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए प्राकृतिक आपदा में मारे गये लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने प्रत्येक दिवंगत व्यक्तियों के परिवारों को, एक-एक लाख रूपये राज्य अनुग्रह सहायता देने के निर्देश दिये है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को आंधी-तूफान से घायल सभी व्यक्तियों को समुचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि घायलों के इलाज में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि इस प्राकृतिक आपदा में जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गये है, उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को तत्काल सुचारू बनाने के निर्देश भी दिये।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने प्रभावित व्यक्तियों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2011-12 में आपदा राहत के लिए 25 करोड़ रूपये की धनराशि समस्त जिलाधिकारियों को पूर्व मंे ही अवमुक्त कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर जनपदों को अतिरिक्त धनराशि तत्काल उपलब्ध कराई जाय।
गौरतलब है कि विगत दिवस आये आंधी-तूफान से जनपद बरेली, शाहजहांपुर, हमीरपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, लखीमपुर-खीरी तथा बदायंू में 45 लोगों की मृत्यु हो गई थी तथा 85 व्यक्तियों के घायल होने की सूचना मिली थी इसके अलावा इस आपदा में 12 पशु भी मारे गये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com