Categorized | Companies, लखनऊ.

सिक्किम मनिपाल विश्वविद्यालय - दूरस्थ शिक्षा द्वारा ग्रीष्मकालीन 2011 सत्र में नामांकन की घोषणा नए कला एवं मानविकी संकाय का आरंभ किया

Posted on 23 May 2011 by admin

ऽ    कला एवं मानविकी में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम का आरंभ
ऽ    पूरे साल नामांकन की सुविधा
ऽ    प्रबंधन एवं वाणिज्य, सूचना तकनीकी, व्यावसायिक विज्ञान, आतिथ्य एवं पर्यटन, समवर्गी स्वास्थ्य, कला एवं मानविकी के स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नामांकन
ऽ    देश के 310 शहरों के 710 से अधिक शिक्षण केंद्रों पर आवेदन प्रपत्र उपलब्ध
ऽ    एसएमयू-डीइ अध्ययन के लिए स्व-शिक्षण सामग्री, शिक्षण केंद्रों और एडुनेक्स्ट (इंटरनेट के माध्यम से अगली पीढ़ी तकनीक से लैश शिक्षण व्यवस्था) समेत लचीला प्रबंध मुहैया करता है
ऽ    एसएमयू-डीइ अध्ययन डीइसी द्वारा स्वीकृत, यूजीसी द्वारा मान्य और आइएसओ 9001ः2008 प्रमाणित है
ऽ    विस्तृज जानकारी के लिए http: www.smude.edu.in पर लाॅग-औन करें या संपर्क करें 1800-266-7878 (निःषुल्क) नंबर पर या एसएमस करें, लिखें “SMUDE” <your name> और भेज दें 5607002 पर। आप हमारे इ-मेल enquiry@smude.edu.in पते पर लिख भी सकते हैं

भारत में दूरस्थ शिक्षा प्रदान करने वाली बड़ी संस्था, एसएमयू-डीइ ने ग्रीष्मकालीन सत्र 2011 में नामांकन आरंभ होने की घोषणा कर दी है। विभिन्न अध्ययनों के लिए देश भर के 310 शहरों में 710+ एसएमयू-डीइ शिक्षण केन्द्रों पर आवेदन उपलब्ध हैं। विस्तृत जानकारी के लिए http://www.smude.edu.in पर लाॅग-आॅन करें या संपर्क करें 1800-266-7878 (निःषुल्क) नंबर पर या एसएमस करें, लिखें “SMUDE” <your name> और भेज दें 5607002 पर। आप इ-मेल enquiry@smude.edu.in पते पर लिख भी सकते हैं।

कैरियर 360 पत्रिका द्वारा परिणाम और निपुणता के लिए सर्वश्रेष्ठ घोषित एसएमयू-डीइ में आइटी, टेलीकाॅम टेक्नोलौजी, मैनेजमेंट, आट्र्स, काॅमर्स, जर्नलिज्म एवं मास कम्यूनिकेषन, एपेरेल एवं फैशन डिजाइन, होस्पीटेलिटि एवं टूरिज्म, सेफ्टी एवं फायर, आप्लाइड हेल्थ साइंसेज, बायोटेक्नोलौजी एवं बायोइन्फाॅर्मेटिक्स, इकोलाॅजी एवं एन्वायरमेंटल साइंस समेत 12 विषयों के 51 कोर्सेस के रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम उपलब्ध है। ये रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर डिप्लोमा एवं मास्टर्स डिग्री स्तर तक पढ़ाए जाते हैं। ‘उच्च गुणवत्ता’ के मूल मंत्र के साथ एसएमयू-डीइ व्यापक अनुसंधान से तैयार पाठ्यक्रम और औद्योगिक संदर्भ के सिद्धान्तों एवं कार्यों को मिलाकर ऐसा शिक्षण प्रदान करता है जिससे छात्रों को सैद्धान्तिक और कार्यात्मक ज्ञान का अनूठा लाभ हासिल होता है।

अभिलाषियों के लाभ के लिए अब एसएमयू-डीइ ने कला और मानविकी संकाय के चार नए पाठ्यक्रम आरंभ किए है जो इतिहास और राजनीति विज्ञान में बी.ए., बी.काॅम. तथा इतिहास और राजनीति विज्ञान में एम.ए., एम.काॅम. की डिग्रियां हैं।

एसएमयू-डीइ के सभी छात्रगण इस संस्थान के द्वारा आरंभ किए गए तकनीकी सवंर्द्धित शिक्षण व्यवस्था, ‘एडुनेक्स्ट’ की सुविधा प्रदान करता है जिसके तहत इंटरनेट के माध्यम से वे कहीं भी और कभी भी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। सारतत्व, सहयोग, संचार और संगणना जैसे 4-स एडुनेक्स्ट के विकास का आधार है जो शिक्षा को व्यापक आयाम प्रदान करता है। एडुनेक्स्ट के माध्यम से छात्रों को आॅन-लाइन परीक्षा देने और प्रश्नों को हल करने, लेखों को पढ़ने, ब्लाॅग लिखने, बहसों में भाग लेने और लगभग 10 लाख पुस्तकों और पत्रिकाओं का अवलोकन करने की सुविधा के साथ ‘पोर्टेबल कैंपस’ एवं मागदर्शकों के साथ होने का अहसास प्रदान करता है। एसएमयू-डीइ की शिक्षा व्यवस्था के अंतर्गत एडुनेक्स्ट एवं अकादमिक श्रम और व्यक्तिगत शिक्षण वातावरण का मिश्रण प्रस्तुत किया जाता है जो लचीली, सुविधाजनक एवं पहुंच के नजरिए से सहज है। इन खूबियों के कारण भारत में शिक्षण वातावरण के मामले में यह ‘अपनी तरह की पहली’ प्रणाली है जसे कभी भी और कहीं भी शिक्षा हासिल करने की आसान सुविधा प्रदान करती है।

छात्रों को धारदार बनाने के अपने अभियान में, एसएमयू-डीइ ने पिछले साल प्रो-डिग्री कार्यक्रम आरंभ किया है जो एक अभिनव व्यवस्था है है एवं जिसे कोर्स पूरा होने तक छात्रों को प्रत्येक डिप्लोमाा और सर्टिफिकेट के सहारे साल-दर-साल रोजगार दिलाने वाले डिग्री पाठ्यक्रम के रूप में तैयार किया गया है।
एसएमयू व डीई के विषय में
सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय, सिक्किम सरकार और मणिपाल एजूकेशन के मध्य एक अनूठी सार्वजनिक-निजी भागीदारी हैं, एसएमयू, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रमाणित एक राज्यीय विश्वविद्यालय है और भारतीय विश्वविद्यालयों की एसोशिएशन की सदस्य है। दूरस्थ शिक्षा परिषद ने एसएमयू (सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय) के प्राधिकार में प्रस्तुत सभी दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों को मान्यता प्रदान की है। एसएमयू का दूरस्थ शिक्षा निदेशालय आईएसओ 9001ः2008 प्रमाणित है।

बीते वर्षों में एसएमयू-डीई ने दूरस्थ शिक्षा के मानदंडों को उच्च बनाने के लिये निरंतर प्रयासरत रहा है। इस संस्था को मिले प्रशस्ति में निम्नलिखित शामिल हैं:
ऽ    कॅरियर 360 पत्रिका द्वारा सक्षमता में पहला स्थान एवं प्रशिक्षण अनुभव में दूसरा स्थान। कॅरियर 360 द्वारा दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में किया गया यह पहला सर्वेक्षण है और इस सर्वेक्षण में एसएमयू-डीई को भारत के 3 सर्वश्रेष्ठ दूरस्थ शिक्षा संस्थानों में शामिल किया गया है।
ऽ    सर्वश्रेष्ठ दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम के लिये देवांग मेहता बिजनेस स्कूल अवार्ड्स
ऽ    दूरस्थ शिचा के क्षेत्र में प्रबंधन शिक्षण प्रक्रिया में तकनीकी के उपयोग के लिये डीएनए-बेस्ट बी-स्कूल का अवार्ड
ऽ    दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन प्रशिक्षण के लिये स्टार न्यूज अवार्ड
ऽ    डिजिटल लर्निंग आईसीटी सन्निहित यूनिवर्सिटी आॅफ द ईयर का ई-इंडिया एवं ई-राजस्थान अवार्ड्स

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in