Archive | April 21st, 2011

सुदीक्षा रवि कराटें में अव्वल

Posted on 21 April 2011 by admin

15लखनऊ शिटोरियो कराटें दो एसोशियेशन के तत्वाधान में सम्पन्न द्वितीय कलर बेल्ट टेस्ट तथा कांता चैम्पियनशिप में सुदीक्षा रवि ने सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये बेस्ट आॅफ दि बेस्ट के खिताब पर कब्जा किया । कलर बेल्ट टेस्ट तथा कांता चैम्पियनशिप के परिणाम इसप्रकार रहे -ग्रीन बेल्ट के लिये राहिम अहमद (प्रथम), अरनव अग्रवाल (द्वितीय) तथा प्रथम सुनड्ड (तृतीय ) रहे। स्टेप ग्रीन वर्ग में सुदीक्षा रवि (प्रथम), अक्षिता गौड़ (द्वितीय),प्रज्ञा त्रिपाठी तथा नवया मित्तल संयुक्त रूप् से तृतीय स्थान पर रहे । जूनियर ग्रीन के लिये अयान गर्ग ने कांता चैम्पियनशिप में (प्रथम) , सुधाशु कुमार (द्वितीय) श्रेष्ठ अग्रवाल एवं सुयश बंसल ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया । कांता चैम्पियनशिप आरेन्ज बेल्ट में अर्जुन मिततल प्रथम, अमोघ अग्रवाल (द्वितीय) तथा अन्जने तृतीय रहे । वही व्हाइट कलर ग्रुप में  श्री निकेतरवि प्रथम तथा अबीर बजाज द्वितीय स्थान पर रहे । जूनियर वर्ग में रिया माथुर प्रथम तथा आयुष श्रीवास्तव द्वितीय रहे । इस बेल्ट टेस्ट तथा कांता चैम्पियनशिप में 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया । प्रतियोगिता के निर्णायक ब्लैक बेल्ट आर्मी प्रशिक्षक महेन्द्र सिंह तथा एसोशियेशन के प्रदेश अध्यक्ष एम0अंसारी थे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ व्यापार मण्डल का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

Posted on 21 April 2011 by admin

ck-chhabraबनवारी लाल कंछल अध्यक्ष, राजेन्द्र अग्रवाल कार्यवाहक अध्यक्ष एवं अतुल जैन वरिष्ठ महामंत्री बने
छाबड़ा ने फिर संभाली महामंत्री मीडिया की कमान

लखनऊ व्यापार मण्डल के 17वें निर्वाचन में नव निर्वाचित एवं मनोनीत पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह चारबाग स्थित रवीन्द्रालय प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ। जिसमें पूर्व न्यायाधीश (उ.प्र. एवं कर्नाटक उच्च न्यायालय) हरिनाथ मोतीलाल तिलहरी ने पूर्व राज्यसभा सांसद बनवारी लाल कंछल को लखनऊ व्यापार मण्डल का अध्यक्ष एवं वरिष्ठ महामंत्री अतुल जैन सहित सभी 64 निर्वाचित एवं 155 मनोनीत पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी सदस्यों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।

शपथ ग्रहण समारोह में उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय संयुक्त महामंत्री, अवध चैम्बर आॅफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री के सचिव एवं उ.प्र. सरकार के पूर्व व्यापार कर सलाहकार चन्द्र कुमार छाबड़ा को लखनऊ व्यापार मण्डल के महामंत्री मीडिया पद की शपथ दिलायी गयी। श्री छाबड़ा ने शपथ ग्रहण के बाद कहा कि उनका यह प्रयास रहेगा कि व्यापार मण्डल की नीतियों का अनुसरण करते हुए व्यापारिक समस्याओं के समाधान के लिए किये गये कार्यों को व्यापारियों व जन साधारण के मध्य पहले से अधिक प्रभावी रूप से न केवल पहुंचाए बल्कि व्यापारियों एवं मीडिया के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करें।         सभी पदाधिकारियों तथा उपस्थित व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए श्री कंछल ने कहा कि इस बार संगठन में चालीस प्रतिशत से अधिक नये व्यापारियों को स्थान दिया गया है, नई टीम अपने कार्यकाल में व्यापारिक समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेगी तथा संगठन के प्रति प्रतिबद्धता उसका प्रथम कर्तव्य होगा।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में पूर्व न्यायाधीश श्री तिलहरी ने कहा कि देश की आजादी में व्यापारियों का बड़ा योगदान रहा है, समय-समय पर देश के भामाशाहों ने देश आने वाली तमाम विपदाओं का सामना करने मे अपना अमूल्य योगदान दिया है। आज मुझे बड़ी प्रसन्नता हुई कि आपने इस कार्यक्रम में मुझे आमंत्रित किया है इसके लिए मैं आपका हृदय से आभारी हूं। व्यापार मण्डल की नयी टीम केवल व्यापारी समाज ही नहीं वरन लखनऊ जनपद एवं प्रदेश के विकास व उत्थान में अपना भरपूर सहयोग देगी।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से संरक्षक महेश गर्ग, चेयरमैन लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, पूर्व उप नगर प्रमुख अभय सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल बजाज, विजय अरोड़ा, अशोक मिश्रा, प्रवीण निगम, महामंत्री जिला सिराज अहमद, वरिष्ठ महामंत्री अतुल जैन, युवा नगर अध्यक्ष अकरम अंसारी, संसदीय महामंत्री पराग गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन चन्द बम्बानी, अशोक मोतियानी आदि व्यापारी नेता मौजूद थे तथा कार्यक्रम का संचालन कार्यवाहक अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

‘पृथ्वी दिवस’ के उपलक्ष्य में सी.एम.एस. छात्रों की रैली आज

Posted on 21 April 2011 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर कैम्पस के लगभग 1000 नन्हें-मुन्हें छात्र ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ के उपलक्ष्य में कल 21 अप्रैल, वृहस्पतिवार को विशाल रैली निकाल रहे हैं, जिसका उद्देश्य विश्व वसुन्धरा के संरक्षण हेतु जन-जागरूकता फैलाना है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्रों की यह विशाल रैली प्रातः 10.00 बजे सी.एम.एस. गोमती नगर कैम्पस से प्रारम्भ होकर चिड़ियाघर तक जायेगी। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्र पोस्टर, बैनर आदि के
माध्यम से प्यारी धरती को बचाने, पर्यावरण एवं वन्य जीवन के संरक्षण एवं प्राकृतिक संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग की पुरजोर अपील करेंगे। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्र अपने विद्यालय कैम्पस को ‘नो पाॅलीथीन जोन’ घोषित करेंगे एवं पाॅलीथीन का उपयोग न करने का संकल्प लेंगे।

श्री शर्मा ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग की विश्वव्यापी समस्याओं को देखते हुए सी0एम0एस0 अपने छात्रों को पर्यावरण का सजग प्रहरी बनाने को कृतसंकल्पित है। पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक जागरूकता अभियानों एवं प्रतियोगिताओं में विद्यालय के छात्र बढ-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। यही कारण है कि सी0एम0एस0 छात्रों ने पढ़ाई में सर्वोच्च कीर्तिमान बनाने के साथ ही साथ सामाजिक जागरूकता की भी अनूठी मिसाल प्रस्तुत की है। इसके अलावा सी0एम0एस0 स्वयं भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर पूरे विश्व में ‘पर्यावरण संरक्षण’ हेतु छात्रों व युवाओं को जागरूक कर रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

Posted on 21 April 2011 by admin

अभूतपूर्व प्रतिभा प्रदर्शित कर अभिभावकों का दिल जीता छात्रों ने

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) द्वारा ‘‘ओपेन डे समारोह’’ का भव्य आयोजन आज उल्लासपूर्ण माहौल में विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में हुआ जिसमें विद्यालय के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया। इस ओपेन डे समारोह में कविता पाठ, गायन, चित्रकला इत्यादि अनेक कार्यक्रमों द्वारा छात्रों ने अपनी प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन कर अभिभावकों का मन जीत लिया। समारोह में छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा द्वारा स्कूल के मिशन ”प्रत्येक बालक धरती का प्रकाश है“ को बड़े ही अनूठे ढंग से प्रस्तुत किया। इसके अलावा विद्यालय के छात्रों ने आर्ट-क्राफ्ट व साइंस माडल्स का प्रदर्शन कर विद्यालय की गतिविधियों से परिचित कराया।

समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना से हुआ जिसके माध्यम से विश्व एकता व विश्व शान्ति का संदेश सारी दुनिया में प्रवाहित हुआ। इसके बाद समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही आकर्षक स्वनिर्मित माॅडल एवं विभिन्न प्रकार की हस्तनिर्मित वस्तुओं का सजीव प्रदर्शन देखकर अभिभावक गद्गद हो गये। ‘ओपेन डे समारोह’ में पधारे दर्शकों एवं अभिभावकों ने बच्चों से उनकी कलाकृतियों के बारे में रोचक प्रश्न पूछकर उनके मनमोहक उत्तरों का खूब आनन्द लिया। बच्चों ने बड़े ही आत्मविश्वास एवं प्रभावशाली ढंग से अभिभावकों के प्रश्नों के उत्तर दिये। बच्चों द्वारा अंग्रेजी में धाराप्रवाह ढंग से अभिव्यक्ति की क्षमता ने सभी को काफी आश्चर्यचकित किया।

इस अवसर पर सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा शर्मा ने सभी अभिभावकों व बच्चों का स्वागत किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि सी.एम.एस. शिक्षा प्रणाली में वसुधैव कुटुम्बकम के महान आदर्श को ध्यान में रखते हुए विश्व एकता व विश्व शान्ति की शिक्षा दी जाती है। सभी विषयों में उत्कृष्टता व मानव जाति की सेवा करना यहां सिखाया जाता है। इन नन्हें-मुन्हों में गजब का उत्साह और कला छिपी है। हमारा प्रयास है कि हम बच्चों को हर सम्भव मौका दें कि वे अपने अन्दर छिपी कला कला का पूर्ण रूप से विकसित हो सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अन्ना व केजरीवाल के आने की तैयारी को लेकर बैठक तेइस को

Posted on 21 April 2011 by admin

प्रख्यात गाॅधीवादी नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे व मैग्सैसे पुरस्कार प्राप्त अरविन्द केजरीवाल तीस अपै्रल को भ्रष्टाचार के खिलाफ जनपद में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए आजाद समाज सेवा समिति के महामंत्री शराफत खान ने बताया कि संस्था के संस्थापक संजय सिंह दिल्ली में जाकर भ्रष्टाचार मुहिम का जनपद की सामाजिक संस्थाओं व जन संगठनों की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाये जा रहे अन्ना हजारे की मांग का समर्थन करते हुए सुलतानपुर में जन सभा करने का अनुरोध किया। जिस पर श्री केजरीवाल ने सहमति प्रदान कर दी है। श्री खान ने बताया कि तेइस अपै्रल को शायं सात बजे जनपद की सभी सामाजिक संस्थाओं ,मजदूर संगठनों, किसान संगठनों, बुद्धिजीवियों की एक आवश्यक बैठक  मिलन मैरिज लान कुड़वार नाका रोड पर बुलाई गयी है जिसमें सभा का को सफल बनाने  की रणनीति तैयार की जायेगी और साथ आयोजन समिति भी घोषित की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रधान व पंचायत अधिकारी लाखों डकारे

Posted on 21 April 2011 by admin

प्रदेश सरकार ग्रामीण स्वच्छता अभियान के तहत अवश्य पानी की तरह बहा रही हो परन्तु क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों ने अधिकारियों, कर्मचारियों की मिली भगत से लाखों रूप्ये बिना शौचालय का निर्माण कराये हजम कर गये। प्राप्त सूचना के अनुसार विकास खण्ड दूवेपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत गोड़वा में वित्तीय वर्ष 2009-2010 में प्रदेश सरकार ने ग्रामीण स्वच्छता अभियान के तहत शुलभ शौचालय के लिए लाखों रूप्ये ग्राम पंचायतों के लिए आवंटन किया गया। लेकिन ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों की मिली भगत से बिना शौचालय का निर्माण किए बैंकों से भुगतान करा दिया गया। क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा है कि फर्जी तरीके से शुलभ शौचालय का भुगतान कराने वाले ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों के विरूद्ध जाॅच करा कर कार्यवाही की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पुलिसिया कृत्य से क्षेत्रवासियों में रोष

Posted on 21 April 2011 by admin

लम्भुआ,तहसील प्रांगण में पूर्व ज्ञापन के आधार पर अहिंसात्मक गाॅधीवादी तरीके से भूख हड़ताल पर बैठे सुनील गुप्ता को 5 दिन बाद प्रशासन ने रात में जेल भिजवा दिया। प्रशासन की इस कृत्य से ब्रिटिश हुकूमत की याद पुनः ताजा हो गयी।  जिसमें सरकार के विरूद्ध आवाज उठाने वाले लोगों पर  अंग्रेजी सरकार  द्वारा दण्डात्मक कार्यवाही की जाती थी। स्थानीय लोगों के अनुसार रात लगभग 11 बजे स्थानीय पुलिस ने सुनील गुप्ता को जबरन धरना स्थल से उठाकर पुलिस वाहन से भेज दिया तथा  धरना स्थल पर लगे टेन्ट को भी हटवा दिया। बताना आवश्यक होगा कि श्री गुप्ता की लड़ाई विद्युत विभाग, हास्पिटल व स्थानीय तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध थी, जिसमें स्थानीय तहसील  बार एशोसिएशन ने अपना समर्थन दिया तथा कल चाॅदा क्षेत्र के पूर्व विधायकगण शिव नारायण मिश्र व अनिल पाण्डेय ने भी समर्थन की घोषणा की। जिस कारण बौखलाये प्रशासन के लोगों ने जबरन सुनील गुप्ता को धरना स्थल से हटाकर जेल भेज दिया। प्रशासन की इस निन्दनीय कार्य से क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

यूपी तों अपनी अब दिल्ली की बारी है - बसपा नेता महादीन गौतम

Posted on 21 April 2011 by admin

जनपद के मल्लावां कस्बें में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बसपा के जोनल कोआर्डिनेटर अनुसूचित जन जाति आयोग के उपाध्यक्ष महादीन गौतम ने मुख्य अतिथि के पद से बोलते हुूए कहा कि बसपा ने ही समाज वार्दी पार्टी के गुण्डे माफिया जेल भेजे। आतंक और गुण्डा राज को खत्म करके कानून का राज कायम किया। जिससे विरोधी सकपका गये। और उनके नेता अनर्गल प्रलाप कर रहे है। पार्टी एक बार पुनः यूपी में पूर्ण बहुमत के साथ आएगी। लखनऊ ही नही केंद्र की सत्ता पर अब काबिज होगी। कांग्रेस की महंगाई जनता कराह रही है भाजपा देश तोड़ रही हैं सपा गुण्डाराज से जनता त्रस्त हो चुकी है। एक मात्र बसपा ही ऐसी पार्टी ने जिसमें भ्रष्टाचार गुण्डा माफियाओं पर लगाम लगाई। बसपा ने ही सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय का नाम देकर उस अमल किया। जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार गौतम ने कहा कि हमारी पार्टी जिले की सभी सीटों पर जीत का एक रिकाॅर्ड फिर बनाएंगी। सम्मेलन मंे ब्रजकिशोर, मनोज, भैयालाल, खालिद आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

व्यक्ति से समाज और समाज से राष्ट्र का निर्माण होता है - कीर्ति

Posted on 21 April 2011 by admin

जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कीर्ति प्रकाश अवस्थी ने आज कांगे्रेस कैम्प कार्यालय पर एक मासिक मीटिंग में कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पार्टी के सभी आपसी मतभेदों को भुलाकर हमारा लक्ष्य केवल एक ही होना चाहिए। इन जाति पात धर्म आडंबर, भाषा, क्षेत्रीयता की राजनीति करने वालों को सत्ता से समाज से अलग थलग करके इनकी पोल खोलकर गंदगी को राजनीति से जनता को छुटकारा दिलाएं। और यह तभी संभव है जब हम छोटे मोटें भेदभाव भुलाकर केवल पार्टी हित में ही काम करें पद की लालसा हेतु चाटुकारिता को तिलाजंलि दे। जिसे हम गलत समझते है उसे पार्टी की मींिटंग में जोरदार ढंग से उठाकर विरोध करे। परंतु पार्टी में मंच के बाहर कुछ न कहे यही सच्चे कांग्रेसी की पहचान हैं पूर्व अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ के अशोक सिंह लालू ने कहा कि इस पाषाण युग में जीने वाली सरकार को जनता के बीच कथनी और करनी भेद जनता के बीच में स्पष्ट जनजागरण करना होगा। कांगे्रेस नेता श्यामलाल ने मनरेगा में मजदूरों की मजूदरी शौचालयों की धांधली कोटेदारों की मनमानी के विषय में विस्तार से बताया तो वरिष्ठ कांग्रेसी रामप्रकाश अग्रवाल ने दूसरी बरसात आने के पहले ही संपर्क मार्गों का यातायात कैसे चालू होगा। जब अभी तक शुरू ही नही हुआ। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष उमेंश जी ने सभी उपस्थित नेताओं को जिलाधिकारी द्वारा की गई वार्ता का ब्यौरा देकर बताया कि डीएम साहब ने शीघ्र कार्ययोजना लागू की हैं। परिणाम आप सभी के सामने होगा। बैठक में सर्वश्रीमती सरला सक्सेना, घनश्याम श्रीवास्तव, कुंवर पाल आदि मोैजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ग्रांव वृंदावन समस्या का निदान नहीं, बिजली विभाग का तुगलकी फरमान

Posted on 21 April 2011 by admin

भरावन ब्लाॅक के वृंदावन गांव में जहां पर कुछ दिन पूर्व खेम में काम करते हुए एक मां और बेटी एचटी लाइन टूटने से धंू धंू जलकर मर गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को जर्जर तार की जगह पर नए तार डालने की मांग की। पुराने तारों का जोड़ने से मना किया। ज्ञातव्य है यह लाइन मलिहाबाद लखनऊ के उपकेंद्र से अतरौली हरदोई तक आती है। इस लाइन के रास्तें में वृंदावन, फत्तेपुर, पुवाया, इटौजा, पहाड़पुर, टिकरा आदि दर्जनों गांवों में कनेक्शन हैं। जिन्हंे विद्युत आपूर्ति होती हैं। कासिमाबाद कृषि फाॅर्म के पास दस फीट के लोहें के टुकड़े जोड़ जोड़ कर लाइन बिछाई गई। जिस पर ग्यारह हजार बोल्ट करेंट दौड़ाया जाता था। जिनकें टूटने से उपरोक्त हादसा हुआ। इसी को बदलने के लिए ग्रामीणों ने विरोध किया। तो विद्युत विभाग ने लाइन ले जाने का मार्ग ही बदल दिया। जेई मनोज कुमार मौर्य ने बताया कि अधिकारियों द्वारा अतरौली थाना क्षेत्र को दी जाने वाली लाइन अब संडीला उपकें्रद से लेनी होगी। लाइन कर्मचारियों द्वारा झांसा देने की बात देर शाम ग्रामीणों को पता चल गई। तब तक कर्मचारी तार उताकर जा चुके थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2011
M T W T F S S
« Mar   May »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in