प्रख्यात गाॅधीवादी नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे व मैग्सैसे पुरस्कार प्राप्त अरविन्द केजरीवाल तीस अपै्रल को भ्रष्टाचार के खिलाफ जनपद में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए आजाद समाज सेवा समिति के महामंत्री शराफत खान ने बताया कि संस्था के संस्थापक संजय सिंह दिल्ली में जाकर भ्रष्टाचार मुहिम का जनपद की सामाजिक संस्थाओं व जन संगठनों की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाये जा रहे अन्ना हजारे की मांग का समर्थन करते हुए सुलतानपुर में जन सभा करने का अनुरोध किया। जिस पर श्री केजरीवाल ने सहमति प्रदान कर दी है। श्री खान ने बताया कि तेइस अपै्रल को शायं सात बजे जनपद की सभी सामाजिक संस्थाओं ,मजदूर संगठनों, किसान संगठनों, बुद्धिजीवियों की एक आवश्यक बैठक मिलन मैरिज लान कुड़वार नाका रोड पर बुलाई गयी है जिसमें सभा का को सफल बनाने की रणनीति तैयार की जायेगी और साथ आयोजन समिति भी घोषित की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com