जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कीर्ति प्रकाश अवस्थी ने आज कांगे्रेस कैम्प कार्यालय पर एक मासिक मीटिंग में कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पार्टी के सभी आपसी मतभेदों को भुलाकर हमारा लक्ष्य केवल एक ही होना चाहिए। इन जाति पात धर्म आडंबर, भाषा, क्षेत्रीयता की राजनीति करने वालों को सत्ता से समाज से अलग थलग करके इनकी पोल खोलकर गंदगी को राजनीति से जनता को छुटकारा दिलाएं। और यह तभी संभव है जब हम छोटे मोटें भेदभाव भुलाकर केवल पार्टी हित में ही काम करें पद की लालसा हेतु चाटुकारिता को तिलाजंलि दे। जिसे हम गलत समझते है उसे पार्टी की मींिटंग में जोरदार ढंग से उठाकर विरोध करे। परंतु पार्टी में मंच के बाहर कुछ न कहे यही सच्चे कांग्रेसी की पहचान हैं पूर्व अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ के अशोक सिंह लालू ने कहा कि इस पाषाण युग में जीने वाली सरकार को जनता के बीच कथनी और करनी भेद जनता के बीच में स्पष्ट जनजागरण करना होगा। कांगे्रेस नेता श्यामलाल ने मनरेगा में मजदूरों की मजूदरी शौचालयों की धांधली कोटेदारों की मनमानी के विषय में विस्तार से बताया तो वरिष्ठ कांग्रेसी रामप्रकाश अग्रवाल ने दूसरी बरसात आने के पहले ही संपर्क मार्गों का यातायात कैसे चालू होगा। जब अभी तक शुरू ही नही हुआ। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष उमेंश जी ने सभी उपस्थित नेताओं को जिलाधिकारी द्वारा की गई वार्ता का ब्यौरा देकर बताया कि डीएम साहब ने शीघ्र कार्ययोजना लागू की हैं। परिणाम आप सभी के सामने होगा। बैठक में सर्वश्रीमती सरला सक्सेना, घनश्याम श्रीवास्तव, कुंवर पाल आदि मोैजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com